धार्मिक भावना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
धार्मिक भावना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

बाड़मेर व्हाटस्अप पर पर धार्मिक भावना का विडियो वायरल करने पर पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार

बाड़मेर   व्हाटस्अप पर पर धार्मिक भावना का विडियो वायरल करने पर पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार
        
 
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 10.04.2020 को कोराना वायरस की महामारी के सम्बन्ध में सोषल मिडिया फेसबुक पर एक धर्म विषेष को लेकर विडियो वायरल होने पर जानकारी करने पर पुलिस थाना गुड़ामालानी के हल्का क्षैत्र का होना पाया जाने पर थानाधिकारी गुड़ामालानी को इस सम्बंध में जानकारी व मालुमात कर दोषी के विरूद्व तुरन्त कानुनी कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। जिस पर थानाधिकारी गुड़ामालानी द्वारा फेसबुक वायरल करने वाले व्यक्ति की तलाष व पतारसी की गयी तो उक्त व्यक्ति प्रकाष चंद्र विष्नोई निवासी बारूड़ी द्वारा अपनी फेसबुक आईडी धार्मिक भावना को भड़काने वाला विडियो फैलाना पाया गया। जिस पर प्रकाष चंद्र विष्नोई की तलाष पतारसी कर गैरसायल प्रकाश चंद्र पुनियां उर्फ पताराम पुत्र हरदानराम पुनियां जाति विष्नोई निवासी जम्भेष्वर मंदिर के पास बारूड़ी, सिंधासवा चैहान पुलिस थाना गुड़ामालानी को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया।
              पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि इस कठिन दौर में किसी प्रकार की गलत व भ्रामक अफवाह सोषल मीडिया या अन्य किसी भी साधन के माध्यम से नही फैलायी जावें। ऐसी गलत व भ्रामक अफवाह फैलाने पर पुलिस द्वारा कानून सम्मत सख्त कार्यवाही की जायेगी।
=======================================================