BSF_IAF Joint Camel Expedition 2017 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
BSF_IAF Joint Camel Expedition 2017 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 22 अगस्त 2017

बाड़मेर,पश्चिमी सरहद के अंतिम गांव अकली पहुंचा बेटी बचाने का संदेश




बाड़मेर,पश्चिमी सरहद के अंतिम गांव अकली पहुंचा बेटी बचाने का संदेश

-बीएसएफ एवं वायुसेना की जवानांे के कैमल सफारी दल का ग्रामीणांे ने किया स्वागत
बाड़मेर, 21 अगस्त। सीमा सुरक्षा बल एवं वायुसेना के कैमल सफारी दल के सदस्यांे ने सोमवार को पश्चिमी सरहद के अंतिम गांव अकली मंे महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इस दौरान ग्रामीणांे ने कैमल सफारी दल का गर्मजोशी से स्वागत किया।

सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला अधिकारी तनुश्री पारीख एवं भारतीय वायु सेना की स्क्वाड्रन लीडर अनुष्का लोमस की अगुवाई मंे कैमल सफारी दल सोमवार प्रातः 9.30 बजे अकली गांव पहुंचा। अकली गांव मंे आयोजित कार्यक्रम मंे 151वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वितीय कमान अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, गडरारोड़ प्रधान तेजाराम मेघवाल, सरपंच श्रीमती इंद्रा देवी एवं गणमान्य लोगों ने महिला दल की अगवानी की। कैमल सफारी दल के विद्यालय प्रांगण मंे पहुंचने पर ग्रामीणों, स्कूली बच्चों ने पुष्प-वर्षा कर और छात्राओं ने तिलक लगा कर इन महिला जवानांे का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में राजकीय माध्यमिक विद्यालय अकली के साथ केन्द्रीय विद्यालय, जैसिंदर के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थीं।इस दौरान दल का नेतृत्व कर रही सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला अधिकारी तनुश्री पारीख एवं भारतीय वायु सेना की स्क्वाड्रन लीडर अनुष्का लोमस ने परिवार और समाज में लड़कियों को समान अधिकार और पुरुषों के बराबर का हक दिलाने के लिए स्त्री-शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उपस्थित अभिभावकों से बालिकाओं को किसी भी परिस्थिति में विद्यालय नहीं छुड़ाने की शपथ ली। इस कार्यक्रम के अंत में द्वितीय कमान अधिकारी रविन्द्र ठाकुर ने विद्यालय परिवार और ग्राम वासियों को सहयोग और इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।