स्वच्छता सैनिक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्वच्छता सैनिक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 4 अप्रैल 2020

जैसलमेर स्वच्छता सैनिक श्रीमती कांता देवी का सम्मान कर अनुकरणीय पहल की जैसाण वसीयोंने

जैसलमेर   स्वच्छता सैनिक श्रीमती कांता देवी का सम्मान कर अनुकरणीय पहल की जैसाण वसीयोंने ,
जैसलमेर कोरोना महामारी के खिलाफ जंग हमारे स्वच्छता सैनिक और सैनिटाइजेशन टीम नगर   परिषद के सदस्य शहर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने और स्वच्छता सेवाएं निर्बाध रूप से प्रदान करने के लिए जुटे हुए हैं। स्वच्छता सैनिकों की कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए जैसलमेर शहर के वार्ड 12  के नागरिक अपने-अपने तरीके से इन कर्मवीरों का धन्यवाद कर रहे हैं।पार्षद नारायण सिंह हज़ूरी ने बताया की शहर के वार्ड नंबर 12 में शनिवार प्रातः सफाई सैनिक श्रीमती कांता देवी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया l  सम्मान समारोह में सोशल डिस्टेंस  का पूरा ध्यान रखा गया l छड़ीदार पाड़ा  नुक्कड़ में वहां के नागरिकों द्वारा दीनदयाल तवर वरिष्ठ नागरिक पत्रकार की अध्यक्षता में सफाई व्यवस्था हेतु इस  कोराना काल में असाधारण कार्य करने पर वार्ड नंबर 12 की सफाई कर्मचारी श्रीमती कांता देवी को सफाई सैनिक के रूप में सम्मानित किया गया l उन्हें माला पहनाकर श्रीफल भैंट किया, स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया  तथा महिलाओं द्वारा शॉल एवं ड्रेसें  देकर सम्मानित किया गया l समारोह में श्रीमती अमका देवी, दुर्गा देवी, रामेश्वरी पुरोहित, सीमा ओझा, परमेश्वरी देवी, जसोदा देवी, मालती तवर, रेखा तवर, मीना तवर, प्रिया पुरोहित, सीमा भाटी आदि ने भाग लिया लिया lशनिवार को स्वच्छता सैनिक  श्रीमती कांता देवी जैसे ही छड़ीदार मोहल्ले में पहुंची , नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।  नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा की गई और तालियां बजाकर स्वच्छता महिला सैनिक का आभार जताया। स्वच्छता सैनिकों द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने और स्वच्छता सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार स्ट्रीट लाइट, पेयजल आपूर्ति, सीवरेज और सफाई जैसी आवश्यक सेवाएं बिना किसी अवरोध के प्रदान की जा रही हैं।

===============================