मधुसूदन शर्मा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मधुसूदन शर्मा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 8 अगस्त 2015

बाड़मेर कलेक्टर के विरोधी हुए सक्रीय ।।ओछी मानसिकता का दे रहे परिचय।।निजी स्वार्थो के चलते कलेक्टर को कर रहे बदनाम।।।

बाड़मेर कलेक्टर के विरोधी हुए सक्रीय ।।ओछी मानसिकता का दे रहे परिचय।।निजी स्वार्थो के चलते कलेक्टर को कर रहे बदनाम।।।




बाड़मेर जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा के पुत्र का आर्म एक्ट में गिरफ्तार होने के साथ कलेक्टर के विरोधी पूरी तरह सक्रीय हो गए।जिसमे बाड़मेर प्रशासन के कुछ अधिकारी और जनप्रतिनिधि अपने कुछ मिडिया कर्मियो के साथ कलेक्टर के विरुद्ध माहौल तैयार करने में लग गए।।एक प्रशासक के रूप में मधुसूदन शर्मा ने बाड़मेर के विकास के लिए बेहतर काम किया।गलती लड़के ने की उसके लिए कानून अपना काम कर रहा हैं।एक पिता को जानबूझ कर नीचा दिखाने और उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास करने में लगे कुछ लोग शायद मानवीयता और इंसानियत भूल गए।।बेटे की गलती को लएकर एक पिता को निशाना बनाना एक सोची समझी रणनीति के तहत किया जा रहा हैं।।कलेक्टर विरोधी लोग ग्रुप के जरिये अफवाहे फेला रह।।कलेक्टर को पुत्र कइ क्राइम से जोड़ना उचित प्रतीत नह होता।।उन्होंने एक पिता के रूप में कानूनी प्रक्रिया में कंही बाधा डालने या अपने प्रभाव् का इस्तेमाल नही किया।।पुलिस और कानून अपना काम कर रहा हैं।।।ऐसे में इस तरह की अफवाहे फेलाना कुछ ठीक नही।।वाक्य जयपुर का हइन ।जयपुर मिडिया अपना काम कर रही हैं।लोकल सतर पर कुछ मीडियाकर्मी निजी कारणों से कलेक्टर कई छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।।जैसे सरकार फ़ैज़ उनके कहने पर करती हैं।एक पिता कइ रुप में शर्मा अपना फर्ज निभा रहे हैं।।इसमें कुछ गलत नही हैं।विपरीत परिस्थितियों का शिकार हअर कोई होता हैं।दुःख की घडी में विरोधियो का सक्रीय होकर छवि कओ नुक्सान पहुँचाने कअ विफल प्रयास मानवता कई श्रेणी में तो नही आता।।।BNT।।।@##$

शनिवार, 1 नवंबर 2014

बाडमेर शर्मा ने जिला कलक्टर का पदभार संभाला



बाडमेर शर्मा ने जिला कलक्टर का पदभार संभाला

बाडमेर, 1 नवम्बर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने शनिवार को  कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट के पद का पदभा
जिलार संभाला।



हाल ही में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर शर्मा को राजस्थान वित्त निगम के प्रबन्ध निदेशक के पद से जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट बाडमेर के पद पर पदस्थापित किया है। आदेश की अनुपालना में शर्मा ने शनिवार प्रातः 12.15 बजे अपना कार्यभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के पश्चात् शर्मा ने बताया कि उनकी प्राथमिकता स्वच्छ व पारदर्शी प्रशासन प्रदान करना होगी। साथ ही राजस्थान सरकार की प्राथमिकताओं के अनुसार कार्य किया जाएगा तथा जिले में कानून का राज स्थापित किया जाएगा।

नव नियुक्त जिला कलेक्टर मधुसुदन शर्मा ने कहा की आम जनता को राहत मिले इसके लिए सभी का सहयोग लिया जायेगा। शर्मा पदभार ग्रहण करने के बाद खबरनवीसो से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा की राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओ को प्राथमिकता से लागू करना ध्येय हे अंतिम व्यक्ति को इसका लाभ मिले सुनिश्चिंत किया जायेगा। उन्होंने बाड़मेर में औद्योगिक विकास की सम्भावनाए तलाश करने की बात कही वाही अभावग्रस्त क्षेत्रो में पशु शिविर विधिवत रूप से खोलने के प्रयास होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया की बाड़मेर की जनता की पूर्ण सुनवाई होगी। उन्हें राहत प्रदान की जाएगी।

शर्मा ने बताया कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता आम आदमी के दुख दर्द निवारण की रहेगी। साथ ही जिले में बेहतर प्रशासन के लिए मीडिया, जन प्रतिनिधियों, एनजीओ, तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ टीम वर्क के रूप में कार्य किया जाएगा।