श्री पुष्कर मेला -2016 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
श्री पुष्कर मेला -2016 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 8 नवंबर 2016

श्री पुष्कर मेला -2016 ध्वजारोहण के साथ पुष्कर मेले का शुभारम्भ समारोह में हुआ नगाड़ा वादन बालिकाओं ने जीवंत की राजस्थानी संस्कृति



ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ग्राम - 2016 कल से जयपुर में

अजमेर से भाग लेंगे 1121 किसान

अजमेर जिले में होगा कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट


अजमेर, 8 नवम्बर। जयपुर में 9 से 11 नवम्बर तक आयोजित होने वाली ग्लोबल राजस्थान एग्रोटेक मीट (ग्राम 2016) में जिले के 1121 किसान भाग लेंगे। इस मीट में किसानों को कृषि से संबंधित नवीनतम जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। कृषि एवं इससे सम्बद्ध क्षेत्रों में तकनीकी नवाचारों तथा उच्च उत्पादन की प्रेक्टिसेज पर केन्द्रित ग्राम 2016 के माध्यम से राज्य के किसानों के आर्थिक रूप से सशक्त करने में मदद मिलेगी तथा कृषि उत्पादों की बाजार तथा पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में कारगर कदम बढाये जायेंगे। राज्य के किसानों की आय को बढाने तथा नई तकनीकी एवं उन्नत बीजों की उपलब्धता को सुनिश्चित करके निरंतर कृषि विकास को बढावा देने के उद्देश्य से ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) 2016 कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के स्थानीय, राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय निवेशक व उद्यमी, नई तकनीक विकास कत्र्ता (शोधकर्ता) एवं कृषक भाग लेंगे। ग्राम का आयोजन जयपुर एग्जीबिशन एण्ड कनवेन्सन सेन्टर (जेईसीसी) सीतापुरा, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि इसमें नीदरलैंड, इजराइल, आॅस्ट्रेलिया, कनाडा समेत देश-विदेश के 50 हजार से अधिक किसान और उद्यमी भाग लेंगे। ग्राम के तहत् कृषि एवं संबद्ध क्षे़़़त्रा के किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने हेतु प्रसंस्करण, मूल्य संवर्द्धन संबन्धी उद्योगो, की स्थापना, तकनीकी हस्तान्तरण, नवाचारों का प्रदर्शन, कृषि आधारित अनुसंधान को प्रोत्साहन, किसानों, निवेशकों एवं शोधकर्ताओ के लिए साझा मंच, राज्य मंे राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय निवेश को आमंत्रित कर व्यवसाय एवं रोजगार के अवसरों में वृद्धि आदि पर प्रदर्शन एवं ज्ञान का हस्तांतरण होगा।

कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री वी.के.शर्मा ने बताया कि अजमेर जिले से 9, 10 एवं 11 नवम्बर को 1121 कृषकों को 23 बसों के माध्यम से भ्रमण हेतु ले जाया जायेगा। पहले दिन 9 नवम्बर को 421 कृषकों को 9 बसों द्वारा, 10 नवम्बर 2016 को 350 कृषकों को 7 बसों द्वारा तथा 11 नवम्बर को 350 कृषकों को 7 बसों द्वारा ग्राम में भ्रमण करवाया जायेगा। प्रत्येक बस के साथ एक सहायक कृषि अधिकारी एवं एक कृषि पर्यवेक्षक बतौर प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारी साथ रहेंगे।

सम्मनित होंगे जिले के दो किसान

श्री शर्मा ने बताया कि जिले से 10 किसान ग्राम-2016 में आयोजित होने वाली किसान काॅफे्रंस में भाग लेंगे। जिले में खेती, नवाचार एवं प्रसंस्करण आदि के क्षेत्रा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो कृषक श्री हनुमान प्रसाद सिंगोदिया गांव कोठी एवं श्री ज्ञानसिंह रावत गांव पाबूजी की ढाणी को दिनांक 10 नवम्बर को ग्राम-2016 के तहत सम्मानित किया जायेगा।



ग्राम 2016 के कार्यक्रम का होगा लाईव टेलीकास्ट

अजमेर, 8 नवम्बर। ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम-2016) का अधिक से अधिक कृषकों को लाभ पहुंचाने के लिये कार्यक्रम के दौरान आयोजित कृषक गोष्ठी, सेमीनार एवं सम्मेलन आदि का सजीव प्रसारण वेबकास्टिंग के माध्यम से बुधवार प्रातः 10.30 से एक बजे तक किया जाएगा।

संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाया मीना ने इस संबंध में सभी जिला कलक्टरों एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश जारी किए है कि राज्य के किसानों के हित के लिए आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम से बड़ी संख्या में कृषकों को फायदा होगा अतः इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि कार्यक्रम की वेबकास्टिंग सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा बजरंगगढ़ एवं कलेक्ट्रेट पर स्थापित वीडियो वाॅल तथा ब्लाॅक स्तर पर अटल सेवा केन्द्रों पर की जाएगी। अधिक से अधिक संख्या में कृषक वेबकास्टिंग के माध्यम से किये जा रहे सजीव प्रसारण का लाभ उठा सकते हैं। कार्यक्रम का प्रसारण वैबकास्टिंग के साथ-साथ डीडी राजस्थान/ईटीवी राजस्थान के माध्यम से किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने लाईव टेलीकास्ट एवं ग्राम-2016 की समस्त समस्याओं के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा कृषि विभाग के उप निदेशक को अधिकृत किया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय समस्त व्यवस्थाओं के लिए समन्वयक होंगे।




श्री पुष्कर मेला -2016

ध्वजारोहण के साथ पुष्कर मेले का शुभारम्भ

समारोह में हुआ नगाड़ा वादन

बालिकाओं ने जीवंत की राजस्थानी संस्कृति


अजमेर, 8 नवम्बर। संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, अजमेर प्राधिकरण अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना, जिला कलक्टर गौरव गोयल एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितिन दीप बल्लग्गन के द्वारा मंगलवार को मेला मैदान में ध्वजारोहण करके पुष्कर मेला 2016 का विधिवत शुभारम्भ किया गया।

मेले के शुभारम्भ समारोह में परम्परागत विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करके ध्वजारोहण किया गया। पूजा पण्डित कैलाशनाथ ने सम्पन्न करवायी। ध्वजारोहण के पश्चात अन्तर्राष्ट्रीय नगाड़ा वादक नाथूलाल सोलंकी के दल ने राजस्थानी लोक धुनों के साथ सूरीला नगाड़ा वादन किया। समारोह में परम्परागत राजस्थानी वेशभूषा से सजी 230 बालिकाओं ने राजस्थानी गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर राजस्थानी संस्कृति को साकार कर दिया।

मेले के दौरान व्यवस्थाओं को सुचारू तरीके से संचालित करने के लिए मेला मैदान के पास ही प्रशासन एवं पुलिस के कैम्प स्थापित किए गए है । मेला अवधि में तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों की सुरक्षा के लिए लगभग एक हजार 500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण करने के लिए प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्रा एवं सरोवर पर विशेष व्यवस्थाएं की गई है ।

प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्रा में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए है । ये कन्ट्रोल रूम सम्पूर्ण मेला अवधि के दौरान 24 घण्टे कार्यरत रहेंगे। पुलिस कन्ट्रोल रूम से 0145-2773517 पर, मेला मजिस्ट्रेट से 0145-2773518 पर तथा मेला अधिकारी से 0145-2773519 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार पुलिस थाने के लिए 100, 2772046 तथा यातायात व्यवस्था के लिए 0145-2623171 फोन नम्बर उपलब्ध रहेंगे। पशु पालक पशु अस्पताल के टेलिफोन नम्बर 0145-2772157 पर भी सम्पर्क कर सकते है। मेला अवधि के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा हैल्पलाइन स्थापित की गई है। ये हैल्पलाइन नगर पालिका पुष्कर के 0145-2772025, 2773035, जलदाय विभाग के 0145-2772205 तथा विद्युत विभाग के 0145-2772183, 2773028 नम्बरों पर उपलब्ध रहेगी। जहरखुरानी तथा ठगी के संबंध में किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर में आने की स्थिति में पुलिस कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क किया जा सकता है।

शुभारम्भ समारोह में जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया, पीसागंन प्रधान श्री दिलीप पचार, श्रीनगर प्रधान सुनिता रावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सूफियान चैहान, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय माथुर, तीर्थ गुरू पुष्कर संघ के अध्यक्ष श्रवण सास्वत उपस्थित थे।


माॅडल गल्र्स स्कूल में विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन

अजमेर, 8 नवम्बर। विधि सेवा सप्ताह के तहत राजकीय माॅडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती करूणा शर्मा, मीनाक्षी तिवारी एवं हेमलता जी द्वारा विद्यार्थियों को कानून की सामान्य जानकारी प्रदान की गई। प्रधानाचार्य श्रीमती बीनू मेहरा ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। छात्राओं ने अपनी समस्याएं उनके सम्मुख रखी। जिन पर उचित परामर्श दिया गया।


सरोवर के कुंडो में पहुंचा बीसलपुर का पानी

पुष्कर मेले में श्रद्धालूओं को मिलेगी सुविधा


अजमेर, 8 नवम्बर। पुष्कर मेले के दौरान श्रद्धालूओं को धार्मिक अनुष्ठानों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पुष्कर सरोवर में बीसलपुर का पानी मंगलवार को पहुंचाया गया।

अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेडा ने बताया कि पुष्कर क्षेत्रा में इस साल कम बरासात होने से सरोवर में पानी की आवक काफी कम हुई। पुष्कर मेले को देखते हुए बीसलपुर का पानी सरोवर में लाने की कार्य योजना बनाई गई। जिससे श्रृद्धालु पूजा अर्चना के साथ धार्मिक मौके पर स्नान भी कर सकें। पवित्रा पुष्कर सरोवर के कुंड़ो में मंगलवार को पहली बार बीसलपुर बांध का साफ पानी पहुंचा। अजमेर विकास प्राधिकरण ने 20 लाख रूपए का बजट स्वीकृत करते हुए इसका कार्य आरम्भ किया। सूखते सरोवर को देखते हुए यह काम युद्ध स्तर पर पुरा करते हुए धार्मिक मेले पर कुंड़ो में बीसलपुर की मुख्य पाईप लाईन से पानी डालना शुरू किया।

मंगलवार को पुष्कर मेले के शुभारम्भ के पश्चात अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, स्थानीय पार्षद, जिला कलक्टर गौरव गोयल, पुलिस अधीक्ष नितिन दीप बल्लग्गन ने पाईप लाईन का वाल्व घूमाकर पुष्कर सरोवार के कुंड़ों में बीसलपुर के पानी को डालने का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने अजमेर विकास प्राधिकरण को श्रृद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराने पर बधाई भी दी। मौके पर प्राधिकरण अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ने एडीए के इंजीनियर और विभाग के परिश्रम को सराहनीय बताया। प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता एम.पी वर्मा और उनकी मनीष मिर्धा के नेतृत्व में कार्यरत टीम ने दिन-रात काम करके मंगलवार सुबह यह काम पूरा किया। सरोवर के कुंडो की सफाई कराई गई, जिससे श्रृद्धालुओं को साफ पानी धार्मिक क्रियाकलापों के लिए मिल सकेगा।


मेला क्षेत्रा को किया झोलाछाप चिकित्सकों से मुक्त

चमत्कारी दवाओं से ईलाज करने वालों पर भी की कार्यवाही

अजमेर, 8 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देशानुसार पुष्कर मेला क्षेत्रा को झोलाछाप चिकित्सकों से मुक्त करने के लिए कार्यवाही की गई।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लाल थदानी ने बताया कि चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग एवं प्रशासन के संयुक्त कार्यदल ने कार्यवाही करते हुए मेला क्षेत्रा में आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप चिकित्सकों को चिन्हित करके कार्यवाही की गई। इन फर्जी दंत चिकित्सकों के पास किसी प्रकार की वैध डिग्री नहीं पायी गई। इनके ऊपर कार्यवाही करते हुए मेला क्षेत्रा से बेदखल किया गया तथा भविष्य में चिकित्सा नहीं करने के लिए पाबंद किया गया। इसी प्रकार मेला क्षेत्रा में तंत्रामंत्रा और चमत्कारी दवाओं से ईलाज करने का दावा करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई।