जिला कलेक्टर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जिला कलेक्टर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 12 सितंबर 2020

जैसलमेर जिला कलेक्टर की अनूठी और प्रेरक पहल पिता के जन्मदिन पर इंदिरा रसोई में दीन दयालों को दो वक़्त का भोजन कराया

जैसलमेर जिला कलेक्टर की अनूठी और प्रेरक पहल

पिता के जन्मदिन पर इंदिरा रसोई में दीन दयालों को दो वक़्त का भोजन कराया




*जेसलमेर  जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने अनूठी और प्रेरक पहल करते हुए जैसलमेर में नगर परिषद द्वारा तीन स्थानों पर संचालित इंदिरा रसोई योजना में अपने पिता जी के जन्मदिन  वक़्त के भोजन के माकूल व्यवस्था की ,जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने सपत्नीक हनुमान सर्किल पर संचालित इंदिरा रसोई योजना पहुंच जरुरतमंदो को अपने हाथों से भोजन करवा कर नेक कार्य की शुरुआत की ,आशीष मोदी के पिताश्री का आज जन्मदिन है।।मोदी द्वारा पिता जी के जन्मदिन पर तीनों स्थानों हनुमान सर्किल ,रेलवे स्टेशन ,और गफ्फूर भट्टा पर जरूरतमंदों के भोजन (लंच) और शाम के भोजन डिनर की व्यवस्था खुद जिला कलेक्टर द्वारा की गई है। आज लंच मीनू में दाल चावल,आलू सब्जी,अचार,रोटी और हलवा का खास परोसा गया ,जिला कलेक्टर ने दो वक के खाने का प्रबंध किया हैं ,चूँकि इंदिरा रसोई योजना जरुरतमंदो को आठ रूपये में भोजन उपलब्ध करवाता हैं ,आज  खाने का खर्च जिला कलेलकर ने वहन किया मोदी ने अच्छी शुरुआत कर अपने पिता के जन्मदिन को यादगार बनाते हुए इंदिरा रसोई में ही सबके खाने की व्यवस्था कर दी ,मोदी ने सपत्नीक  रसोई में जरुरतमंदो को अपने  खाना परोस  कर जजमानी का दायित्व निभाया , पर यु आई  टी सचिव अनुराग भार्गव ,आयुक्त फतेह सिंह मीणा ,आर ओ श्रीमती तनूजा सोलंकी उपस्थित रहे ,

दुसरो को भी आगे आना चाहिए मोदी

मेरे पिताजी का जन्मदिन हैं आज ,इसके लिए नेक कार्य की शुरुआत इंदिरा रसोई से करी ,  उपलक्ष में  खाने वालो को भोजन करवाया गया , योजना में अन्य लोग भी अपने प्रियजनों के जन्मदिन या अन्य अवसर पर इंदिरा रसोई में खाने की व्यवस्था कर सकते हैं ,लोगों को आगे आना चाहिए ,आशीष मोदी जिला कलेक्टर




रविवार, 3 मई 2020

जैसलमेर ,ये होती है कलेक्टरी, आहत को हाथों हाथ राहत* *जयपुर में आईएएस की तैयारी कर रही जैसाण की बेटी को जेसलमेर आने की हाथों हाथ दी परमिशन*

जैसलमेर ,ये होती है कलेक्टरी, आहत को हाथों हाथ राहत*

*जयपुर में आईएएस की तैयारी कर रही जैसाण की बेटी को जेसलमेर आने की हाथों हाथ दी परमिशन*

जैसलमेर कोरोना संक्रमण से सुरक्षा और लॉक डाउन की पालना में जिला प्रशासन ने जो धरातल पर कार्य कर आमजन से वाह वाही लूटी है तो इसके पीछे एक किरदार है नमित मेहता।।जिला कलेक्टर जेसलमेर।।वर्त्तमान में जेसलमेर का हर व्यक्ति मेहता की कार्यशैली का मुरीद है। प्रशासनिक कार्यकुशलता के साथ मानवीय संवेदनाएं उनके कूट कूट कर भरी है।।लॉक डाउन की स्थति में जेसलमेर के छात्र छात्राओं को कोटा से लाने का मामला हो या प्रवासियों को उनके गृह स्थान भेजने का कुशल प्रबंधन का परिचय दिया।।ऐसे ही रविवार को एक व्यक्ति जिला कलेक्टर के पास पहुंचता है तथा उनकी बेटी जो जयपुर में आईएएस की तैयारी कर रही है को जेसलमेर लाने के लिए स्वीकृति का निवेदन किया।जिला कलेक्टर ने एक क्षण लगाए बिना बच्ची के पिता को स्वीकृति देने की प्रक्रिया शुरू कर एक घण्टे में परमिशन दे दी।।बात कर रहे कि जैसलमेर के व्यवसायी सोनी मदन  लायचा की।। सोनी मदन लायचा की बेटी गायत्री सोनी लायचा जयपुर में यू पी एस सी की तैयारी कर रही है।पिछले छह माह से जेसलमेर नहीं आई।।आईएएस की तैयारी कर रही गायत्री पिछले माह मार्च में जेसलमेर आना चाहती थी मगर इसी बीच लॉक डाउन लग जाने से घर वापसी नही हो पाई।।गायत्री के माता पिता ने खूब धैर्य रखा।।लेकिन जैसे लॉक डाउन 3 की घोषण हुई उनका और बेटी का धैर्य जवाब देने लग गया।।बेटी को जयपुर से लाना बड़ी चिंता का कारण बन गया।।फिर सोनी मदन लायचा ने इधर उधर प्रयास किये की बेटी को लाने की परमिशन मिल जाये मगर निराशा हाथ लगी। किसी व्यक्ति से सलाह मशविरा किया तो सोनी मदन लायचा को बिना किसी सिफारिश के सीधे जिला कलेक्टर नमित मेहता से मिलने का सुझाव दिया।।रविवार  को साधारण पेज पर अर्जी लिख मदन लाल जिला कलेक्टर से मिले।वस्तु स्थति बताई।।जिला कलेक्टर ने जैसाण की बेटी की घर वापसी चंद क्षणों में तय कर मदन लाल को जयपुर जाकर बेटी को लाने की परमिशन देकर मानवता का परिचय दिया।मदन लाल की खुशी का कोई ठिकाना नही।।कलेक्टर को दुआएं देते हुए रविवार शाम को बेटी गायत्री सोनी लायचा को घर लाने के लिए जयपुर रवाना हो रहे।।जिला कलेक्टर ने मदन लाल को जयपुर से बेटी के आने पर लॉक डाउन की पालना,स्क्रीनिंग और होम आइसोलेशन की हिदायतें दी।।


मेरे लिए जिला कलेक्टर नमित मेहता देवदूत से कम नहीं।।मेरी बेटी जयपुर में आईएएस की तैयारी कर रही जे।पिछले डेढ़ माह के लॉक डाउन में काफी परेशानियां झेलनी पड़ी।बेटी को जेसलमेर लाना था।परमिशन चाहिए थी।जिला कलेक्टर ने बिना कोई समय गंवाए परमिशन दे दी।।कलेक्टर साब ने मानवीय संवेदना का परिचय दिया वो बहुत कम अद्धिकारियो में होता।।सलाम करता हूँ ऐसे कर्मवीर अधिकारी को। मदन लाल लायचा जैसलमेर 

शनिवार, 28 मार्च 2020

जैसलमेर*फिर मानवीय संवेदना और कर्तव्य परायणता का परिचय दिया नमित मेहता



जैसलमेर*फिर मानवीय संवेदना और कर्तव्य परायणता का परिचय दिया नमित मेहता ने,*



*चन्दन सिंह भाटी*


जैसलमेर जैसलमेर जिला कलेक्टर ने नमित मेहता आज फिर उन ग्यारह लोगो के लिए भगवन का अवतार बन कर सामने आये जिनको खेत के मालिक ने मजदूरी से निकाल कर बेसहारा मोहनगढ़ छोड़ गया ,ने मेहता ने एक बार फिर मानवीय संवेदना के साथ कर्तव्य परायणता का परिचय दिया ,मोहनगढ़ क्षेत्र के किसी खेत मालिक के वहां उत्तराखंड के ग्यारह जने जिसमे चार पुरुष ,छह महिलाए खेत पर मजदूरी का कार्य कर रहे थे ,ये लोग यहाँ लम्बे समय से मजदूरी करते थे ,कोरोना वायरस सके चलते लॉक डाउन के दौरान आज खेत मालिक ने इन्हे मजदूरी से निकाल ट्रेक्टर ट्रॉली में बिठाकर मोहनगढ़ बेसहारा छोड़ गए ,इनके एक मासूम बच्चा भी हैं ,ये लोग सुबह से भूखे प्यासे थे कोई मददगार इन्हे नसीब नहीं हुआ ,इन्होने अपने परिचित को उत्तराखंड मदद के लिए गुहार की ,उत्तराखंड के कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को मदद की गुहार की।उपाध्याय ने नमित मेहता से इस संबंध में मदद के लिए बात की।वही अलवर से प्रदीप पंचोली ने भी इस मामले में सहयोग का आग्रह किया।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मानवीय संवेदना और कर्तव्य परायण दिखाते हुए पीड़ितों को मोहनगढ़ में चिन्हित किया।तथा उनके लिए खाने और रहने का तुरंत प्रभाव से वतावस्था की।।इन लोगो ने जिला कलेक्टर को भगवान का दूत बताते हुए जमकर तारीफ की।कलेक्टर को दुआएं दी।।जिला कलेक्टर नमित मेहता की मानवीय संवेदनाओं से भरी कार्यशैली का शुक्रगुजार किया।।इधर उत्तराखण्ड के किशोर उपाध्याय ने भी ट्विटर पर ट्वीट कर जिला कलेक्टर नमित मेहता का तत्काल पीड़ितों को राहत देने का आभार जताया।।उपाध्याय ने धर्मेंद्र राठौड़,सुनील दत्तात्रेय,प्रदीप पंचोली,चन्दन सिंह भाटी का भी आभार जताया।।

सोमवार, 14 अक्टूबर 2019

जैसलमेर सप्ताह भर पहले जीप सफारी पर रोक लगाई जिला कलेक्टर ने,रोक बेअसर,दर्जन भर जीप दौड़ रही सम के सुनहरे धोरों पर*

जैसलमेर सप्ताह भर पहले जीप सफारी पर रोक लगाई जिला कलेक्टर ने,रोक बेअसर,दर्जन भर जीप दौड़ रही सम के सुनहरे धोरों पर*

*सेकड़ो लोगो के बीच जीप चालको की लगी होड़,कभी भी हो सकता हादसा*


*जैसलमेर गत सप्ताह ही जिला कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंधु की उपस्थिति में सेंड ड्यून विकास समिति की बैठक में आदेश दिया था कि सम के धोरों के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ छेड़छाड़ करने वाली जीप सफारी बन्द की जाए।कोई भी वाहन धोरों पे सफारी नही कराएगा।इस आदेश की सम में सरे आम धज्जियां उड़ाई जा रही है।।आज रविवार है सेकड़ो पर्यटक सम का सौंदर्य निहारने पहुंचे।।सम के धोरों पे पर्यटन माफिया जीप चालक बेख़ौफ़ होकर गति सीमा से कही अधिक स्पीड में दर्जन भर से अधिक जीप दौड़ा रहे है। इस वक्त सेकड़ो लोगो की भीड़ जमा है उनके बीच जीप सफारी चालक अपनी ज
जीपों को दौड़ाकर न केवल धोरों का प्राकृतिक सौंदर्य तहस नहस कर रहे वरन पर्यटकों की सुरक्षा का भी कोई ख्याल नहीं रख रहे। सेकड़ो पर्यटकों के बीच तेज गति से अपने वाहन बेख़ौफ़ होकर चला रहे है।जबकि इस वक़्त सेकड़ो लोग ऊंट सफारी का भी धोरों पे आनंद ले रहे है।खुदा न खास्ता बाडमेर की तर्ज कोई हादसा हो गया तो जिम्मेदार कौन होगा।।समिति में निर्णय के बावजूद जीप संचालक धोरों का सौंदर्य तो खराब कर ही रहे है बल्कि पर्यटकों की जिन्दगि के साथ भी खिलवाड़ कर रहे है।जबकि सम पुलिस मूकदर्शक बनी तमाशा देख रही है।।

रविवार, 22 सितंबर 2019

बाड़मेर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक एपीओ

बाड़मेर के समदड़ी थाना क्षेत्र में कार रैली से हुई दुर्घटना

बाड़मेर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक एपीओ

जयपुर, 22 सितंबर । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार को कार रेसिंग के दौरान हुई दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत की घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया है।  प्रकरण में जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को एपीओ कर दिया गया है तथा संभागीय आयुक्त को इस मामले की विस्तृत जांच कर 7 दिन में गृह विभाग को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

शनिवार को बाड़मेर के समदड़ी थाना क्षेत्र में एफएमएससीआई इंडियन नेशनल रैली चैंपियनशिप के दौरान स्पीड से दौड़ रही कार की टक्कर से हुए दुखांतिका में बाइक सवार तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी।  प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस रैली के लिए न तो अनुमति दी गई थी और ना ही रैली के आयोजन के लिए सुरक्षा की कोई व्यवस्था की गई थी । इन बातों को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर बाड़मेर हिमांशु गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर शिवराज मीणा को एपीओ कर दिया गया है ।

बुधवार, 13 जुलाई 2016

जैसलमेर कलेक्टर को नियमविरुद्ध चार्ज लेने पर कार्मिक विभाग ने गम्भीरता से लिया , चिट्ठी लिख पदभार ग्रहण को बताया राज्य सेवा नियमों के विरुद्ध


जैसलमेर कलेक्टर को नियमविरुद्ध चार्ज लेने पर कार्मिक विभाग ने गम्भीरता से लिया ,
चिट्ठी लिख पदभार ग्रहण को बताया राज्य सेवा नियमों के विरुद्ध 


जैसलमेर जैसलमेर के जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा को जिला कलेक्टर जैसलमेर का पदभार ग्रहण करने में जल्दबाज़ी करने को लेकर कार्मिक विभाग ने नाराजगी जताते हुए उनके पदभार ग्रहण को राज्य सेवा नियमों के विरुद्ध बताते हुए भविष्य में अनुचित जल्दबाज़ी से बचने की सलाह दी हैं ,

जैसलमेर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने मुख्य  सचिव की अनुमति से  एक दिन के आकस्मिक अवकाश पर थे ,इस दउिरन विश्व मोहन शर्मा ने नव नियुक्त जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा को तेईस जून के पूर्वाह्न को कार्यभार हस्तांतरित करने का अनुरोध किया था ,मगर नव नियुक्त जिला कलेक्टर ने विश्व मोहन शर्मा के इस अनुरोध को अनदेखा कर एक दिन पहले बाईस जून को ही अपना पद भर ग्रहण कर लिया जिसे कार्मिक विभाग ने पर्थ अनुचित मानते हुए जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा को पांच जुलाई  को पत्र लिखकर उनके द्वारा पदभार ग्रहण में दिखाई जल्दबाज़ी पर नाराजगी जताई ,

कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव अभिमन्यु कुमार ने इस सम्बन्ध में जिला कलेकटर मातादीन शर्मा को पत्र लिख नाराजगी जताई ,उन्होंने लिखा की जब वर्त्तमान जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा मुख्य सचिव की अनुमति से एक दिन के आकस्मिक अवकास पर थे ,उन्होंने आपको इस तथ्य से अवगत करते हुए तेईस जून के पूर्वाह्न को कार्यभार हस्तांतरण का अनुरोध  किया था जिसे अनदेखा कर आप द्वारा बिना कोई विशेष परिस्थितियां होते हुए भी उनके लौटने का इंतज़ार किये बगैर उनकी अनुपस्थिति में पदभार ग्रहण किया जो राजकीय सेवाओं के विरुद्ध और उचित नहीं हैं ,

संयुक्त सचिव अभिमन्यु कुमार ने जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा को भविष्य में अनुचित जल्दबाज़ी से बचने और सेवा नियमों की स्वस्थ परम्पराओ के पालन की सलाह दी जाती हैं ,

इधर इस सम्बन्ध में विशेषगया का मनना हैं की इस तरह की जल्दबाज़ी अनुचित हैं ,जब एक आईएएस अधिकारी ने पूर्व में अवकाश  की सूचना दे दी तो उनके जल्दबाज़ी नहीं दिखनी चाहिए ,जिला कलेक्टर के अवकाश पर होने के दौरान किसी अन्य से पदभार ग्रहण करना अनुचित हैं और न्यायलय में चुनौती योग्य हैं ,उनके पदभार को संवैधानिक नहीं माना  जा सकता ,



शनिवार, 23 जनवरी 2016

जालोर भामाशाह परिहार ने वितरित किये चरण पादुकाए

जालोर भामाशाह परिहार ने वितरित किये चरण पादुकाए


--भामाशाह महेन्द्र परिहार ने कलेक्टर के अभियान की मेंगलवा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय में की शरुआत
-- कलेक्टर के की अगुआई में भामाशाह दे रहे भरपूर सहयोग
--प्रधान,एसडीएम सहित ग्रामीण रहे उपस्थित
गरीब बच्चों को जूते पहनाए भामाशाह ने


जेताराम परिहार तालियाना


जीवाणा । मेंगलवा के युवा व एल एस ए महेन्द्र कुमार ने जिला कलेक्टर डॉक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी से पर्रेणा लेकर अपने खुद के ग्राम के विधालय आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में शनिवार सुबह मेहन्द्र कुमार परिहार ने उपखंड के अधिकारियो और जन प्रतिनिधियो की उपस्थति में विधालय के कमजोर तबको को छात्रों को चरण पादुकाए वितरित कर कलेक्टर के अभियान का सायला क्षेत्र से आगाज किया ! इस दौरान परिहार द्वारा विधालय के 200 छात्र- छात्रोंओ को कलक्टर के द्वारा चलाये जा रहे चरण पादुकाए वितरित की गयी ! इस दौरान सायला प्रधान जबर सिंह तुरा, अध्यक्षता के नाते सायला उपखंड अधिकारी संजय वासू, वही विशिस्थ अतिथि के नाते सरपंच अर्जुन डांगी,प्रधनाचार्य,एसएमसी अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल, मोहित राजपुरोहित , हीराराम पंचाल, राणाराम परिहार, मोमताराम,सहित ग्राम के प्रबुद्जन सहित अनेको लोग उपस्थित थे ! 

अभियान एक नजर ----

सर्दी में सरकारी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को नंगे पांव ठिठुरते एक आईएएस अधिकारी को सहन नहीं हुआ और उन्हें अपने साथ ले जाकर बाजार से जूते दिला दिए ! सिलसिला यहां खत्म नहीं हुआ बल्कि शुरू हुआ और आज ये शख्स 25,000 जरूरतमंद स्कूली बच्चों को जूते पहनाने जा रहा है. वो भी बिना सरकारी मदद और बिना कोई टैक्स लगाये !
जी हां, हम बात कर रहे हैं राजस्थान के जालोर जिले की और ये जिम्मा उठाने वाले शख्स हैं यहां के जिला कलेक्टर डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी. गणतंत्र दिवस से पहले-पहले जिलेभर के 25 हजार गरीब बच्चों को जूते उपलब्ध कराने की ठान चुके हैं. यही नहीं सोनी की इस कोशिश में दानदाता और बहुत से शिक्षक भी जुट गए हैं और अपने स्कूल, कस्बे और शहर के ऐसे बच्चों के लिए खुलकर आर्थिक सहयोग दे रहे हैं.

ऐसे हुई शुरुआत:

पिछले साल दिसंबर में कलेक्टर सामान्य दौरे पर एक सरकारी स्कूल पहुंचे थे. वहां कुछ बच्चों को नंगे पांव ठिठरते देखा तो उन्होंने वहीं से जूते खरीद उन्हें पहना दिए. लेकिन इसी के साथ उन्होंने ऐसे अन्य स्कूली बच्चों के बारे में सोचा और एक अभियान की रूपरेखा तैयार की ! उन्होंने जालोर जिले के तमाम सरकारी स्कूलों का हाल जानना चाहा और फिर मदद के लिए भी तैयार लोगों का भी सहयोग मांगा !

तैयार हुई 'चरण पादुका योजना'
कलेक्टर सोनी ने जिले की 274 ग्राम पंचायतें और तीन नगर पालिकाओं के तमाम सरकारी स्कूलों से ऐसे गरीब बच्चों की जानकारी मांगी जो बिना जूते स्कूल आते हैं. जल्द ही आंकड़ा सामने था, जिले में 25 हजार बच्चे ऐसे हालात में मिले जिनके लिए कलेक्टर ने चरण पादुका योजना तैयार की ! इसके तहत उन्होंने दानदाताओं और संस्थाओं को मदद के लिए आमंत्रित किया और नतीजतन नंगे पांवों तक जूत पहुंचने लगे !

गणतंत्र दिवस तक सभी बच्चों तक जूते:-
सोनी के अनुसार उन्होंने गणतंत्र दिवस से पहले-पहले सभी जरूरतमंद बच्चों तक जूते पहुंचाने का लक्ष्य रखा है ! यह काम तेजी से हो रहा है. और उम्मीद है इस गणतंत्र दिवस पर कोई गरीब बच्चा सर्दी में नंगे पांव ठिठुरता हुआ स्कूल नहीं पहुंचेगा ! 

बुधवार, 12 अगस्त 2015

जालोर जिला प्रशासन ने बनाई एक अनूठी ‘‘सबसे अच्छा भाई‘‘ उपहार योजना



रक्षा बन्धन पर भाई देगा बहिना को शौचालय का उपहार

जालोर जिला प्रशासन ने बनाई एक अनूठी ‘‘सबसे अच्छा भाई‘‘ उपहार योजना

जालोर 12 अगस्त - रक्षा बन्धन जैसे पवित्रा त्यौहार पर बहिन अपने भाई की कलाई पर रक्षा का सूत्रा बांधती है तो भाई भी अपनी बहिना को स्नेहवश अपनी क्षमता के अनुसार उपहार प्रदान कर इस पवित्रा त्यौहार को खुशियों व उमंग के साथ मनाते है लेकिन इस बार जालोर जिला प्रशासन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक अनूठी पहल करते हुए ‘‘सबसे अच्छा भाई‘‘ उपहार प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसमें रक्षा बन्धन के पवित्रा त्यौहार पर भाई अपनी बहिना के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए शौचालय का उपहार प्रदान कर उसके खुले में शौच करने से मुक्ति दिलानें में अपनी अहम् भूमिका निभायेगा।

जालोर जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला स्वच्छता मिशन के तत्वावधान में यह एक अनूठी एवं अभिनव ‘‘सबसे अच्छा भाई‘‘ शौचालय उपहार योजना बनाई है जिसमें रक्षा बन्धन पर भाई अपनी अविवाहित बहन को अपने घर पर तथा विवाहित बहिना को उसके ससुराल में शौचालय बनाकर देगा। योजना के तहत बकायदा जिला प्रशासन द्वारा प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले तीन भाईयों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा वही शेष सभी पंजीकृत भाईयों को भी प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया जायेगा ।

----000---

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भाई 29 अगस्त तक कर सकेगे आवेदन

जालोर 12 अगस्त - सबसे अच्छा भाई उपहार योजना के तहत जिन बहिनों के घर व ससुराल में शौचालय नही है तथा बहिनें खुले में शौच जाने के लिए मजबूर है वे भाई आगामी 29 नवम्बर तक जिला कलेक्टर कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय, उपखण्ड कार्यालय एवं पंचायत समिति कार्यालय में सादे कागज पर अपनी बहिना को उपहार दिए जाने का प्रार्थना पत्रा मय जानकारी के प्रस्तुत कर सकेगें तथा ऐसे भाईयों को आगामी 15 सितम्बर, 2015 तक शौचालय का अनिवार्य रूप से निर्माण करवाना होगा ।

सबसे अच्छा भाई उपहार योजना के तहत इच्छुक भाई उक्त स्थानों के अतिरिक्त वाटॅस्अप पर भी नम्बर 7597082993 पर अथवा ई-मेर्ल चरंसवतमऋदइं/ तमकपििउंपसण्बवउ पर भी आवेदन कर सकेगें। योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा 16 सितम्बर से 31 दिसम्बर, 2015 तक सत्यापन करवाया जायेगा तत्पश्चात प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीन भाईयों को जिला स्तर पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा।

----000---

जिला कलेक्टर ने शौचालय उपहार योजना के लिए किया आग्रह

जालोर 12 अगस्त - जालोर जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर जिले के ऐसे सभी भाईयों से विनम्रता पूर्वक आग्रह किया है इस बार के रक्षा बन्धन के पवित्रा त्यौहार पर अपनी बहिन के आत्म रक्षा के सम्मान के लिए वे उसे शौचालय का उपहार देकर स्वच्छ भारत अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर जिले के उन सभी भाईयों से जिनके घरों में अथवा बहिनों के सुसराल में शौचालय नही है उनसे आग्रह किया है कि वे इस योजना में भाग लेकर अपनी बहिन के खुले में शौच करने से उसकी मुक्ति दिलवाये जिससे न केवल बहिन का सम्मान बढेगा अपितु वह खुले में शौच के समय होने वाली शर्मिन्दगी से भी बच सकेगी। इसलिए भाई अपनी बहिना को इस बार यह अनूठा उपहार देने के लिए अवश्य ही इस प्रतियोगिता में भाग ले जिससे जिले में स्वच्छ भारत अभियान सार्थकता प्राप्त कर सकें।

शनिवार, 8 अगस्त 2015

बाड़मेर कलेक्टर के विरोधी हुए सक्रीय ।।ओछी मानसिकता का दे रहे परिचय।।निजी स्वार्थो के चलते कलेक्टर को कर रहे बदनाम।।।

बाड़मेर कलेक्टर के विरोधी हुए सक्रीय ।।ओछी मानसिकता का दे रहे परिचय।।निजी स्वार्थो के चलते कलेक्टर को कर रहे बदनाम।।।




बाड़मेर जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा के पुत्र का आर्म एक्ट में गिरफ्तार होने के साथ कलेक्टर के विरोधी पूरी तरह सक्रीय हो गए।जिसमे बाड़मेर प्रशासन के कुछ अधिकारी और जनप्रतिनिधि अपने कुछ मिडिया कर्मियो के साथ कलेक्टर के विरुद्ध माहौल तैयार करने में लग गए।।एक प्रशासक के रूप में मधुसूदन शर्मा ने बाड़मेर के विकास के लिए बेहतर काम किया।गलती लड़के ने की उसके लिए कानून अपना काम कर रहा हैं।एक पिता को जानबूझ कर नीचा दिखाने और उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास करने में लगे कुछ लोग शायद मानवीयता और इंसानियत भूल गए।।बेटे की गलती को लएकर एक पिता को निशाना बनाना एक सोची समझी रणनीति के तहत किया जा रहा हैं।।कलेक्टर विरोधी लोग ग्रुप के जरिये अफवाहे फेला रह।।कलेक्टर को पुत्र कइ क्राइम से जोड़ना उचित प्रतीत नह होता।।उन्होंने एक पिता के रूप में कानूनी प्रक्रिया में कंही बाधा डालने या अपने प्रभाव् का इस्तेमाल नही किया।।पुलिस और कानून अपना काम कर रहा हैं।।।ऐसे में इस तरह की अफवाहे फेलाना कुछ ठीक नही।।वाक्य जयपुर का हइन ।जयपुर मिडिया अपना काम कर रही हैं।लोकल सतर पर कुछ मीडियाकर्मी निजी कारणों से कलेक्टर कई छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।।जैसे सरकार फ़ैज़ उनके कहने पर करती हैं।एक पिता कइ रुप में शर्मा अपना फर्ज निभा रहे हैं।।इसमें कुछ गलत नही हैं।विपरीत परिस्थितियों का शिकार हअर कोई होता हैं।दुःख की घडी में विरोधियो का सक्रीय होकर छवि कओ नुक्सान पहुँचाने कअ विफल प्रयास मानवता कई श्रेणी में तो नही आता।।।BNT।।।@##$

शनिवार, 4 जुलाई 2015

मुख्यमंत्री ने जालोर कलेटर डॉ सोनी को ई-शासन पुरस्कार घोषित किया

मुख्यमंत्री ने जालोर कलेटर डॉ सोनी को  ई-शासन पुरस्कार घोषित किया 


जयपुर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज जालोर जिला कलेक्टर डॉ जीतेन्द्र कुमार सोनी को ई -शासन पुरुस्कार देने की घोषणा की। . 
कलेक्टर, जालौर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी को जबरो जालौर मोबाइल निगरानी प्रणाली के लिए 'राज्य ई-शासन पुरस्कार' से सम्मानित किया जाएगा।
इस नवाचार जीपीएस और फोटो विभिन्न ग्रामीण विकास और नरेगा कार्यों की निगरानी टैगिंग से संबंधित है। एक मैं-पैड उसे करने के लिए दिया जाएगा।

गुरुवार, 30 अप्रैल 2015

जैसलमेर कलेक्टर शर्मा सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे

जैसलमेर कलेक्टर शर्मा सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे 


बाड़मेर जैसलमेर के नव नियुक्त जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा सोमवार को अपना नया पदभार ग्रहण करेंगे ,वर्तमान में शर्मा संयुक्त सचिव वित्त विभाग व्यय में हे ,उनका कल रात जैसलमेर कलेक्टर पद पर तबादला किया ,उन्होंने बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक को बताया की सोमवार को जैसलमेर कलेक्टर पद पर अपना कार्यभार ग्राणां करेंगे। 

रविवार, 29 जून 2014

बाड़मेर सिन्धासवां के राशन डीलर की बदमाशी के आगे प्रशासन लाचार ,ग्रामीण परेशान

बाड़मेर सिन्धासवां के राशन डीलर की बदमाशी के आगे प्रशासन लाचार ,ग्रामीण परेशान 
बाड़मेर राशन डीलर की बदमाशी से परेशान सिन्धासवां के नागिरिक ,तीन बार निलंबित हुआ डीलर फिर बहाल ,नकली नोट चलने के जुर्म में जेल जा चूका डीलर

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के गुड़ा मालानी क्षेत्र के सिधासवा हर्नियां के लोग राशन डीलर की दादागिरी से परेशान हैं ,जिला रषद अधिकारी से लेकर जिला कलेक्टर तक के दरवाजे न्याय की आस में खटखटाने के बावजूद राशन डीलर के खिलाफ कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गयी ,आदतन अपराधी किस्म के इस राशन डीलर को सत्ताधारी जान प्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त होने के कारन प्रशासनिक अमला कोई कार्यवाही नहीं कर रहा ,सिन्धासवां के ग्रामीणो का एक दल जिला कलेक्टर से मिलकर डीलर की मनमानी के बारे में विस्तृत जानकारी दी ,कलेक्टर ने आश्वासन भी दिया मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई ,ग्रामीणो ने बताया की सिन्धासवा स्थित राशन डीलर गंगाराम के पास लुम्भावास और जुडी के राशन धरियो को सामग्री देने का भी जिम्मा हैं। इस दुकान पर 786 उपभोक्ता पंजीबद्ध हे जिन्हे राशन सामग्री वितरित की जनि होती हैं ,मगर राशन डीलर की मनमानी और दादागिरी के चलते सामग्री से वंचित रखा जाता हैं ,ग्रामीणो द्वारा पूर्व में शिकायत करने पर डीलर दोषी पाया गया उसका लाइसेंस 2012 और 2013 में निलंबित किया गया मगर राजनितिक पहुँच के चलते फिर बहाल किया गया ,इस बार फिर इसे बहाल किया गया मगर इसके द्वारा ग्रामीणो को सामग्री का वितरण नहीं करने के कारन ग्रामीणो में रोष और आक्रोश हैं ,ग्रामीण इस दुकानदार को हटाने के लिए रसद अधिकारी , अधिकारी ,तहसीलदार ,और जिला कलेक्टर से गुहार कर चुके हैं मगर किसी भी स्तर पर ग्रामीणो की सुनवाई नहीं हो रही ,राशन डीलर अपराधी प्रवर्ति का हैं ,डीलर नकली नोट प्रकरण में जेल जा चुका हैं ,इसके बावजूद उसका लाइसेंस निलंबित नहीं किया गया।
ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया की यदि डीलर को तत्काल हटाया नहीं गया तो जान आंदोलन करेंगे ,धरना और प्रदर्शन किया जायेगा ,


--

शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2011

दीपावली तक बाडमेर को साफ तथा सुन्दर बनाने के निर्दो

दीपावली तक बाडमेर को साफ तथा सुन्दर बनाने के निर्दो
बाडमेर, 7 अक्टूबर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने नगर में आमजन को परोानी से बचाने तथा यातायात सुगम बनाने के लिए आवारा पाुओं की धडपकड के लिए अभियान चलाने के निर्दो दिए है। साथ ही पालतु पाुओं के पकडे जाने पर पाुपालकों पर जुर्माना राि लगाने की हिदायत दी।
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने भाुक्रवार को नगर पालिका की समीक्षा बैठक में इस व्यापक अभियान के लिए पुख्ता तैयारी के निर्दो दिए तथा हिदायत दी की अभियान के बाद में नगर में एक भी आवारा पाु पाए जाने पर नगर पालिका कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
सफाई व्यवस्था
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने नगर में अभियान चलाकर दीपावली तक पुख्ता सफाई कर भाहर को साफ सुथरा तथा सुन्दर बनाने के निर्दो दिए। उन्होने नगर पालिका बाडमेर में सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के लिए पिचहतर नये सफाई कर्मचारियों की 15 दिन में भर्ती करने के निर्देश दिए। उन्होने नगरपालिका के कार्यो तथा प्रगति की समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने कहा कि निर्माणाधीन विकास कार्यो की गति युद्धस्तर पर बाकर उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाए ताकि लोगों को असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े।
पुख्ता प्रकाश
जिला कलेक्टर ने सफाई तथा सार्वजनिक प्रकाश का कार्य बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होने सफाई के लिए वार्ड वाईज प्रभारी नियुक्त किए जाकर प्रतिदिन मोनिटरिंग के निर्दो दिए तथा सार्वजनिक प्रका व्यवस्था को भी ठीक करने को कहा। उन्होने विवेकानन्द चौराहे से सर्किट हाउस तक रोडलाईटों को चालू करने को कहा।
पोलिथीन की रोकथाम
जिला कलेक्टर ने पोलिथीन तथा प्लास्टिक गुटका पाउच के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने तथा पोलिथीन की रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने दीपावली पर त्यौहारी सीजन के मद्दे नजर विशेष टीम बनाकर पोलिथीन को जब्त करने के निर्देश दिए।
नया बस स्टेण्ड
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने शहर में नया बस स्टेण्ड बनाने के लिए शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने रोडवेज आगार में स्थित भूमि तथा नजदीक के कृषि मंडी की भूमि पर सम्मिलित प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। साथ ही 15 दिसम्बर तक निर्माणाधीन सडक कार्यो को पूर्ण करने के निर्दो दिए। भगवान महावीर टाउन हॉल के आधुनिकीकरण के कार्यो पर चर्चा की गई। बैठक में प्रासन भाहरों के संग अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई।
ये थे उपस्थित
बैठक में नगर पालिका बाडमेर तथा बालोतरा अध्यक्ष श्रीमती उशा जैन, महो बी चौहान आयुक्त कालू खां, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, भूमि अवाप्ति अधिकारी महेन्द्रसिंह, जनसम्पर्क अधिकारी श्रवण चौधरी के अलावा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
2-