राज्यपाल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राज्यपाल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

जैसलमेर के मशहूर होटल में शिफ्ट हो सकते हैं आज कांग्रस के विधायक

जैसलमेर के मशहूर होटल में शिफ्ट हो सकते हैं आज कांग्रस के विधायक राजस्थान में सियासी संग्राम चरम स्तर पर है, इसी बीच खबर है कि होटल फेयरमोंट में ठहरे सभी विधायकों को निर्देश दिए गए हैं कि वो सभी आज अपनी आईडी तैयार रखें, सूत्रों के मुताबिक सभी कांग्रेस विधायकों को आज जैसलमेर के मैरियेट होटल या सूर्यगढ़ के रिसॉर्ट में शिफ्ट किया जा सकता है क्योंकि जैसलमेर में केवल मैरियट होटल ही एक ऐसा होटल है जहां 100 से अधिक कमरे हैं और इन विधायकों को चार्टर विमानों से ले जाने की तैयारी है।
जैसलमेर के होटल में शिफ्ट हो सकते हैं कांग्रस के विधायक
जबकि मंत्रियों को जयपुर में ही रूककर काम काज करने के निर्देश मिले हैं, सूत्रों का कहना है कि सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक के बाद बसों के जरिए विधायक एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, विधायकों की सुरक्षा के लिए पुलिस भी स्पेशल अलर्ट पर है। इससे पहले खबर आई थी कि सीएम गहलोत ने सभी विधायकों से कहा है कि इस बार ईद और राखी का त्योहार आप सभी बाड़ाबंदी में ही मनाएं, लोकतंत्र की रक्षा के लिए आपको 21 दिन यहां पर ही रहना होगा। राज्यपाल ने भले ही सत्र 21 दिन बाद बुलाया है मगर यह जीत आप लोगों की है। बैठक में संगठन महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि हमने कांग्रेस संगठन के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आप लोगों से पूछकर ही संगठन के पदाधिकारी बनाए जाएंगे।

14 अगस्त से विधानसभा का सत्र मालूम हो कि राज्यपाल ने 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए अनुमति दी है। बुधवार को तीसरी बार कैबिनेट का प्रस्ताव लौटा देने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने राज्यपाल से अलग-अलग मुलाकात की। जिसके बाद राज्यपाल ने सत्र की अनुमति दी। माना जा रहा है कि सत्र शुरू होने पर गहलोत बहुमत साबित कर देंगे और फिर विधायकों को घर जाने की अनुमति होगी। मालूम हो कि गहलोत खेमे के विधायक अभी जयपुर के होटल फेयरमोंट में ठहरे हैं तो वहीं पायलट गुट हरियाणा में एक होटल में हैं। दोनों ही खेमे के विधायकों को होटल से बाहर आने की इजाजत नहीं है।

बुधवार, 29 जुलाई 2020

राज्यपाल ने 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाने की अर्जी तीसरी बार लौटाई; मुख्यमंत्री गहलोत चौथी बार गवर्नर से मिलने पहुंचे

राज्यपाल ने 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाने की अर्जी तीसरी बार लौटाई; मुख्यमंत्री गहलोत चौथी बार गवर्नर से मिलने पहुंचे

राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा का सत्र 31 जुलाई से बुलाने की अर्जी लगातार तीसरी बार लौटा दी। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चौथी बार राज्यपाल से मिलने पहुंचे। दोनों की मुलाकात 15 मिनट चली। गवर्नर ने दूसरी बार अर्जी लौटाते वक्त शर्त रखी थी कि सत्र बुलाने के लिए 21 दिन का नोटिस दिया जाना चाहिए। सरकार ने राज्यपाल की आपत्तियों के जवाब के साथ मंगलवार को तीसरी बार प्रस्ताव भेजा था।

राज्यपाल का प्रेम पत्र मिला: गहलोत
गवर्नर की आपत्तियों वाली चिट्ठी पर गहलोत ने राजभवन जाने से पहले कहा कि प्रेम पत्र तो पहले ही आ चुका है, अब मिलकर पूछूंगा कि क्या चाहते हैं? नोटिस की शर्त को लेकर गहलोत ने कहा कि 21 दिन हों या 31 दिन, जीत हमारी होगी। 70 साल में पहली बार किसी गवर्नर ने इस तरह के सवाल किए हैं। आप समझ सकते हैं कि देश किधर जा रहा है?

राजभवन जाने से पहले गहलोत ने ये भी कहा था कि सरकार गिराने की साजिश की जा रही है, लेकिन हम मजबूत हैं। जिन्होंने धोखा दिया, वे चाहें तो पार्टी में लौटकर आ जाएं और सोनिया गांधी से माफी मांग लें। गहलोत ने गोविंद सिंह डोटासरा के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालने के कार्यक्रम में यह बयान दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। गहलोत ने कहा कि मोदी जी आप प्रधानमंत्री इसलिए बन पाए, क्योंकि कांग्रेस ने लोकतंत्र की जड़ें मजबूत कीं।

बसपा विधायकों के मामले में भाजपा की 2 पिटीशन

अदालत में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा और बसपा के दांवपेंच चल रहे हैं। यह मामला 9 महीने पहले बसपा के सभी 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने से जुड़ा है। भाजपा विधायक मदन दिलावर ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
सोमवार को दिलावर की पिटीशन खारिज हो गई थी, लेकिन मंगलवार को उन्होंने नए सिरे से 2 अर्जी लगा दीं। एक अर्जी बसपा विधायकों के कांग्रेस में जाने के खिलाफ है। दूसरी दलबदल के खिलाफ स्पीकर से शिकायत करने के बावजूद कार्यवाही नहीं होने और बिना वजह बताए शिकायत खारिज करने को लेकर है। दोनों पर आज सुनवाई की उम्मीद है।
दूसरी तरफ खुद बसपा ने भी बुधवार को हाईकोर्ट में पिटीशन फाइल कर दी। पार्टी प्रमुख मायावती ने मंगलवार को कहा था कि हमने राजस्थान में कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन दिया, लेकिन अशोक गहलोत ने बसपा को नुकसान पहुंचाने के लिए हमारे विधायकों को असंवैधानिक तरीके से कांग्रेस में शामिल करवा दिया। अब उन्हें सबक सिखाने का वक्त आ गया है।

बसपा के ये 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हुए थे
लखन सिंह (करौली), राजेन्द्र सिंह गुढ़ा (उदयपुरवाटी), दीपचंद खेड़िया (किशनगढ़ बास), जोगेन्दर सिंह अवाना (नदबई), संदीप कुमार (तिजारा) और वाजिब अली (नगर भरतपुर)।

अपडेट्स

सचिन पायलट ने ट्वीट कर विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को जन्मदिन की बधाई दी है। जोशी ने ही पायलट समेत 19 विधायकों को नोटिस देकर पूछा था कि क्यों ना आपके खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही की जाए। इस मामले में सरकार की तरफ से हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी जोशी ही पार्टी थे।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने 15 अगस्त को राजभवन में होने वाला ऐट होम कार्यक्रम रद्द कर दिया। इसकी वजह कोरोनावायरस का संक्रमण बताई जा रही है। दूसरी तरफ राजनीति के जानकारों का कहना है कि विधानसभा सत्र को लेकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच चल रही खींचतान भी इसकी वजह हो सकती है।
राजस्थान की महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि हम राज्यपाल से लोकतांत्रिक परंपराओं को शुद्ध रखने की अपील करना चाहते हैं। हमने कैबिनेट की मीटिंग के बाद तीसरी बार सत्र बुलाने का प्रस्ताव भेजा है। राज्यपाल के सवालों के आधार पर हम जवाब भेजते हैं, लेकिन हर बार कोई नया सवाल आ जाता है।
सियासी उठापटक के बीच गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाल लिया। सचिन पायलट के बागी होने की वजह से उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर डोटासरा को जिम्मेदारी दी गई थी।
पायलट गुट भी हाईकोर्ट पहुंचा, एसओजी जांच रद्द करने की मांग
सचिन पायलट खेमे के विधायक भंवरलाल शर्मा ने मंगलवार को हाईकोर्ट में अर्जी लगाई। उन्होंने अपील की है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले की जांच राजस्थान सरकार की एसओजी की जगह केंद्र की जांच एजेंसी एनआईए से करवाई जाए। एसओजी ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो क्लिप के आधार पर एफआईआर दर्ज की है, इसलिए जांच रद्द होनी चाहिए। भंवरलाल ने केंद्र और राज्य सरकार के साथ जांच अधिकारी को भी पक्षकार बनाया है।

मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

राज्यपाल ने जैसलमेर वार म्यूजियम और आर्मी एरिया का अवलोकन किया

 राज्यपाल ने जैसलमेर वार म्यूजियम और आर्मी एरिया का अवलोकन किया

पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

सैनिकों से बातचीत कर हौसला अफजाही की,

नए वर्ष की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी


जैसलमेर 31 दिसंबर/राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने जैसलमेर यात्रा के तीसरे दिन मंगलवार को भारतीय सेना के वार म्यूजियम का अवलोकन किया और सैनिकों का उत्साहवर्धन किया। राज्यपाल ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल को आर्मी की ओर से गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया और ब्रिगेडियर द्वारा आर्मी की कैप पहनाई गई।

राज्यपाल ने जवानों के बीच पहुंचकर उनसे बातचीत की और हालचाल जाने। राज्यपाल ने सैनिकों के मूल निवास स्थान प्रदेश और कामकाज की विधाओं के बारे में पूछा। आत्मीयता के साथ बातचीत कर राज्यपाल श्री मिश्र ने जवानों का दिल जीत लिया। राज्यपाल ने सैनिकों को अपनी ओर से मिठाई वितरित की और नव वर्ष की अग्रिम बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की।

 राज्यपाल ने सैनिकों से सैन्य अनुभव के बारे में पूछा तथा अनुभव जाने

राज्यपाल को जवानों ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण सैन्य अनुभव, टैंक संचालन और  विभिन्न तकनीकी पक्षों के बारे में अवगत कराया। खासकर अर्जुन टैंक सहित विभिन्न मोर्चो पर पराक्रम दिखाने वाले सैन्य उपकरण आदि से परिचित कराया और इनके संचालन से जुड़े अनुभवों के खास पहलुओं के बारे में जानकारी  दी।

 राज्यपाल ने सैनिकों के साथ अल्पाहार किया वह चाय ली

 राज्यपाल सैनिकों से अपनी समस्याओं और आवश्यकताओं के साथ ही सुझाव के बारे में पूछा। सैनिकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि राज्यपाल को अपने बीच पाकर सैनिक अत्यंत प्रफुल्लित एवं गदगद अनुभव कर रहे हैं। जवानों ने राज्यपाल से आग्रह किया की इसी तरह उनके बीच आकर हौसला बढ़ाते रहें। राज्यपाल के साथ सैनिकों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी उद्घोष लगाएं।

 राज्यपाल ने आर्मी एरिया का निरीक्षण किया। ब्रिगेडियर व सैन्य अधिकारियों ने राज्यपाल को जैसलमेर आर्मी एरिया से संबंधित गतिविधियों संसाधनों आदि के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

 राज्यपाल श्री मिश्र ने वार म्यूजियम की विजिटर बुक में भी अपनी ये टिप्पणी अंकित की-

‘‘ वाॅर म्यूजियम ‘‘ को बेहतरीन तरीेके से व्यवस्थित किया गया है। भारतीय सेना के इतिहास को रेखांकित करने वाले इस म्यूजियम की अवधारणा ऐतिहासिक है। हमारी भावी पीढियां इस गौरवशाली धरोहर से राष्ट्र रक्षा के इतिहास को जान सकेंगी। राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को मैं नमन करता हॅू। राष्ट्र सर्वोपरि है। भारत की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए सीमा पर तैनात भारतीय सेना के सैनिकों को मैं सलाम करता हूँ। भारतीय सेना ने देश की सुरक्षा के लिए मजबूत व्यवस्था कर रखी है।

     मैं भारतीय सेना के जवानों को नव वर्ष 2020 की बधाई देता हॅू। नया साल हमारे देश की सुरक्षा, समृद्धि और खुशहाली के लिए सुखद रहे, ऐसी मैं कामना करता हॅूॅ

----000----

रविवार, 29 दिसंबर 2019

जैसलमेर, राज्यपाल श्री कलराज मिश्र कुलधरा के पुरातन वैभव की झलक पाकर हुए अभिभूत

जैसलमेर, राज्यपाल श्री कलराज मिश्र कुलधरा के
पुरातन वैभव की झलक पाकर हुए अभिभूत



जैसलमेर, 29 दिसम्बर/ राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने सरहदी जिले जैसलमेर के प्राचीन पालीवालों की सभ्यता के प्रतीक कुलधरा गांव का दौरा किया और पुरातन लोक जीवन व संस्कृति से जुड़े अवशेषों तथा इनकी झलक दिखाने वाले भवनों को देखा तथा बेहद अभिभूत हो उठे।

राज्यपाल ने कुलधरा में पालीवाल संस्कृति और प्राचीन सभ्यता के अवशेषों को निहारते हुए इनके सभी पक्षों के बारे में जानकारी ली। राज्यपाल ने पालीवालों के प्राचीन गांव कुलधरा के मकानों के अवशेषों, पालीवाल सभ्यता की झलक, विकसित भवनों तथा अवशेषों आदि के साथ ही क्षेत्रा की भोगोलिक स्थितियों, रहन-सहन, भवन निर्माण कला ,लोकसंस्कृति तथा परिवेशीय विलक्षणताओं के बारे में जानकारी ली। कुलधरा की लोकसंस्कृति और परम्पराओं तथा पालीवालों की प्राचीन सभ्यता को देख कर राज्यपाल प्रभावित हुए

कुलधरा विकास से जुड़े जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्र प्रकाश व्यास और ़ऋषिदत्त  पालीवाल ने कुलधरा के प्राचीन इतिहास और पालीवालों से संबंधित पुरातन परम्पराओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

इस दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई के साथ ही पर्यटन विभाग के अघिकारी मौजूद थे। जिला कलक्टर ने कुलधरा में किये गये विकास कार्यो के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
इससे पूर्व कुलधरा पहुंचने पर राज्यपाल का भव्य स्वागत किया गया। कुलधरा में बड़ी संख्या में जमा पर्यटकों ने भी राज्यपाल का अभिवादन कर स्वागत किया। इसके प्रत्युत्तर में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी हाथ हिला कर अभिवादन स्वीकारा।

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र चार दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर पहुंचे, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत एवं अगवानी

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र चार दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर पहुंचे,

एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत एवं अगवानी




जैसलमेर, 29 दिसम्बर/राज्यपाल श्री कलराज मिश्र अपनी चार दिवसीय यात्रा पर रविवार को राजकीय वायुयान से मध्याह्न 12ः30 बजे जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट पर पहुंचे।

एयरपोर्ट पर राज्यपाल श्री मिश्र की अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रूपाराम धणदै, जैसलमेर नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अगवानी की।

राज्यपाल को अल्पसंख्यक मामलात मंत्री एवं जैसलमेर विधायक राज्यपाल को साफा पहनाया और शॉल ओढ़ा कर उनका स्वागत किया। राज्यपाल का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत करने वालों में पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक आनन्द त्रिपाठी, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, सहायक निदेशक (लोक सेवाएँ) भारत भूषण गोयल, जैसलमेर एयरपोर्ट निदेशक बी.एस. मीणा, उपनिदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप, पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम सहित अन्य अधिकारी प्रमुख हैं। राज्यपाल परिवार सहित 1 जनवरी मध्याह्न पूर्व तक जैसलमेर प्रवास पर रहेंगे।

शनिवार, 28 दिसंबर 2019

राज्यपाल की जैसलमेर यात्रा के मद्देनज़र विभिन्न प्रबन्धों के लिए जारी हुए दिशा निर्देश, जिला कलक्टर ने अघिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

राज्यपाल की जैसलमेर यात्रा के मद्देनज़र विभिन्न प्रबन्धों के लिए जारी हुए दिशा निर्देश,जिला कलक्टर ने अघिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

जैसलमेर, 28 दिसम्बर/राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की 29 दिसम्बर से 1 जनवरी तक निर्धारित चार दिवसीय जैसलमेर यात्रा के मद्देनज़र जिला कलक्टर नमित मेहता ने विभिन्न विभागों को प्रबन्धों के लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं और अघिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

राज्यपाल के भ्रमण स्थलों व मार्गों के साथ ही प्रत्येक कार्यक्रम के बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं।  राज्यपाल यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों से तैयारियों के बारे में चर्चा कर समीक्षा की।

जिला कलक्टर ने सुरक्षा प्रबन्धों, डीएनपी भ्रमण, कुलधरा, खाभा, दुर्ग, फॉसिल पार्क, तनोट, वार म्यूजियम, सर्किट हाउस, सोनार दुर्ग, पटवा हवेली आदि स्थलों से संबंधित आवागमन एवं यातायात व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि हरेक बिन्दु पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और सभी प्रबन्धों को बेहतर ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

सोमवार, 23 दिसंबर 2019

जैसलमेर - राज्यपाल 29 दिसम्बर को तीन दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर में, यात्रा की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा जिला कलक्टर ने दिए निर्देश, सभी व्यवस्थाएं हाें बेहतर

जैसलमेर - राज्यपाल 29 दिसम्बर को तीन दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर में,यात्रा की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा,जिला कलक्टर ने दिए निर्देश, सभी व्यवस्थाएं हाें बेहतर

जैसलमेर, 23 दिसम्बर/राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की तीन दिवसीय जैसलमेर यात्रा 29 से 31 जनवरी प्रस्तावित है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने राज्यपाल की यात्रा के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली एवं निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से समय पर सम्पन्न करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के संबंध में सौंपे गए कार्य एवं दायित्व पूर्ण सजगता के साथ संपादित करें।

जिला कलक्टर ने यात्रा के लिए विभागवार व्यवस्थाओं के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था आदि की विस्तार से चर्चा की  निर्देश दिए। उन्होंने सर्किट हाउस की सभी व्यवस्थाओं में सुधार लाने व वीआईपी आवास व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने,  मेडिकल टीम की समय रहते व्यवस्था करने आदि के लिए कहा।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ. पी. विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, यूआईटी सचिव चंचल वर्मा, उपायुक्त उप निवेशन देवाराम सुथार, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारत भूषण गोयल के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बुधवार, 18 दिसंबर 2019

राज्यपाल तीन दिवसीय यात्रा पर जेसलमेर आएंगे*

kalraj mishra governor के लिए इमेज परिणाम

राज्यपाल तीन दिवसीय यात्रा पर जेसलमेर आएंगे*

*जैसलमेर सूबे के राज्यपाल कलराज मिश्र नव वर्ष स्वर्ण नगरी में मनाएंगे।।सूत्रानुसार राज्यपाल तीन दिवसीय यात्रा पर जेसलमेर आ रहे है।।नव वर्ष राज्यपाल जेसलमेर में मनाएंगे। राज्यपाल के 29 से 31 दिसम्बर तक जेसलमेर रहने की संभावना है।*

मंगलवार, 18 सितंबर 2012

राजस्थान की राजनीति में बड़े फेरबदल की संभावना

राजस्थान के राज्यपाल को दिल्ली से सोनिया गाँधी का बुलावा


राजस्थान की राजनीति में बड़े फेरबदल की संभावना

बाड़मेर राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस में सत्ता और संगठन के बीच सब कुछ ठीक नहीं चलने के बीच आज कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी ने राजस्थान की राज्यपाल को दिल्ली बुलाया हें ,अत्यंत गोपनीय सूत्रों ने बताया की गत दिनों जयपुर में हुई अतिवृष्टि मामले में जब राज्य सरकार के मंत्री और सरकारी कारिंदे हाथ पर हाथ धरे बैठे थे तब राज्यपाल मारग्रेट अलवा ने सक्रियता दिखाते हुए जिला कलेक्टरों से सीधे अतिवृष्टि की रिपोर्ट मांगे थी जिसके कारण राज्य सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की खासी किरकिरी हुई तथा विपक्ष हावी हो गया तब मुखिया अशोक गहलोत ने राज्यपाल के बारे में सोनिया गांधी को बाड़मेर यात्रा के दौरान इसकी जानकारी दी थी ,सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी ने राज्यपाल को दिल्ली बुलाया जिससे राजनितिक हलको में चर्चाए गरमा गई हें ,पिछले दिनों से आलाकमान द्वारा तीन प्रदेशो के मुख्यमंत्री सहित केन्द्रीय मंत्री मंडल में फेरबदल की चर्चाए बड़ी तेज़ी से चल रही थी ,ऐसे में सोनिया गांधी द्वारा राजस्थान मकी राज्यपाल को दिल्ली बुलाने से राजस्थान की राजनीति में बड़े फेरबदल की संभावनाओ को बल मिला हें .सूत्रों की माने तो राज्यपाल से राजस्थान के हालातो पर फीड बेक लिया जाना हें ,राजस्थान की राजनीति में भूचाल आना तय माना जा रहा हें ,