उदयपुर रेंज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उदयपुर रेंज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 10 अक्टूबर 2019

उदयपुर रेंज आईजी विनीता ठाकुर ने ली क्राइम मीटिंग*

उदयपुर रेंज आईजी विनीता ठाकुर ने ली क्राइम मीटिंग* 

  *अपराधों पर समीक्षा कर कानून व्यवस्था की जानकारी लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश* 

चित्तौड़गढ़। उदयपुर रेंज आईजी विनीता ठाकुर ने पुलिस लाईन के अन्वेषण भवन में जिला पुलिस अधीक्षक सहित जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक व थानाधिकारीयों की क्राइम मीटिंग ली और जिले में होने वाले अपराधों पर समीक्षा कर कानून व्यवस्था की जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा जिले में अपराध नियंत्रण, लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण एवं सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने के प्रयासों की भी गहन समीक्षा की।
     पुलिस महानिरीक्षक रेंज उदयपुर विनीता ठाकुर ने बताया कि उक्त अपराध गोष्ठी तीन प्रमुख उद्देश्यों को लेकर आयोजित की गई, जिसमें पुलिस महानिदेशक  राजस्थान के दिशा निर्देशों की पालना करना, आगामी प्रमुख त्योहारों पर कानून व्यवस्था एवं सामान्य अपराध शामिल हैं।
      अपराध गोष्ठी में आईजी द्वारा जिले के तथा थानों के टाॅप 10 सक्रिय व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने, स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी करने, स्थानीय एवं विशेष अधिनियम में अधिकाधिक कार्यवाही करने, थानों पर लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने, अवैध फायर आम्र्स व एम्युनिशन के जब्ती के अभियान जारी रखने, समस्त प्रकार की पेंडेंसी कम करने एवं न्यायालय के समन्वय से मालखाना के निस्तारण ज्यादा से ज्यादा करने एवं एनडीपीएस एक्ट के मालों का भौतिक सत्यापन करने के बारे में चर्चा की।
     उन्होनें सड़क सुरक्षा पर अधिक से अधिक ध्यान देने पर जोर दिया। जिसमें विशेषतः हेलमेट के लिए पहले समझाइश और बाद में कार्यवाही कर जिले भर में सभी दोपहिया वाहनों पर हेलमेट लगवाए जाने पर बल दिया। चोरी, नकबजनी की अन्ट्रेस्ड वारदातों के पता लगाने के लिए निर्देश दिए।
     इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा तृप्ति विजयवर्गीय, एएसपी आईजी ऑफिस उदयपुर स्वाति शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक चित्तौड़गढ़ कमल प्रसाद, गंगरार वृद्धि चंद गुर्जर, निम्बाहेड़ा जगराम मीना, कपासन दलपत सिंह, भदेसर अमर सिंह चम्पावत, बेगूं ऋषिकेश मीणा, रावतभाटा अशोक बुटोलिया, थानाधिकारी चित्तौड़गढ़ सुमेर सिंह, सदर चित्तौड़गढ़ विक्रम सिंह, महिला थाना सुशीला खोईवाल, कोतवाली निम्बाहेड़ा हिमांशु सिंह, सदर निम्बाहेड़ा फूलचंद, कपासन योगेश चौहान, गंगरार लाभूराम, बड़ीसादड़ी बाबूलाल, रावतभाटा रामरूप पुलिस निरीक्षक, अपराध सहायक शिवलाल एवं जिले के अन्य थानों के थानाधिकारी उपस्थित थे।