सी एस आर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सी एस आर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 12 सितंबर 2019

बाड़मेर सी एस आर के पैसे का हिसाब मांगो कलेक्टर साहब।।बंदरबांट को रोको ।।जनता को लाभ पहुंचाओ।।*

बाड़मेर सी एस आर के पैसे का हिसाब मांगो कलेक्टर साहब।।बंदरबांट को रोको ।।जनता को लाभ पहुंचाओ।।*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक चन्दन सिंह भाटी*
cairn india के लिए इमेज परिणाम
*बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में कार्यरत केयर्न इंडिया,वेदांता और राजवेस्ट पावर प्लांट परियोजनाओं में सी एस आर फंड की व्यवस्था है।जिसका उद्देश्य परियोजना के आसपास और प्रभावित गांवों का सामुदायिक संगठन से विकास करना जिसके लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित है जो अब तक कि सबसे नकारा कमिटी हैं क्योंकि सी एस आर का फंड कंपनी अधिकारी अपनी मनमर्जी से बंदरबांट करते हैं।जिसमे लेनदेन करने वाली संस्थाए खूब फल फूल रही हैं।इस मद में अब तक कम्पनियों ने करोड़ो रुपये व्यय करने का दावा कर रही हैं।मगर यह पैसा आज तक प्रभावित क्षेत्र और उनके रहवासियों को राहत नही दे सका।निरंकुश हो चुके अधिकारी अपनी गणित को ध्यान में रख चंद संगठनों के साथ सेटिंग रख उन्ही को बजट आवंटित करती हैं इन अधिकारियों को हिसाब पूछने वाला कोई नही।।यह मामला विधानसभा में भी उठा।इसके खिलाफ धरने प्रदर्शन भी हुए मगर इन कंपनियों के कानों पे जूं नही रेंगी।इनकी मनमर्जी अनवरत जारी हैं।क्योंकि इनका कहना है सूचना का अधिकार इन पे लागू नही हैं।आर टी आई लगाई तो उसका जवाब एक लाइन में देते है कि हम आपको सूचना राष्ट्रहित में नही दे सकते।।जिला कलेक्टर सी एस आर कमिटी के अध्यक्ष होने के बावजूद उन्हें पता नही की कितना बजट ये लोग सामुदायिक विकास के नाम ठग चुके हैं।।जिला कलेक्टर को चाहिए जिन जिन संस्थाओं को सी एस आर बजट आवंटन किया उनकी स्पेसल ऑडिट के साथ कार्यो का भौतिक सत्यापन कराया जाए।।उच्च स्तरीय एजेंसी से जांच कराई जाए।सूत्रों की माने तो सारा खेल कमीशन खोरी पे चलता हैं।।सी एस आर फंड से बाड़मेर और बाड़मेर के गांवों का विकास होना चाहिए।इस फंड के पैसे का सदुपयोग हो।इसके लिए जिला कलेक्टर को कड़े कदम उठाने होंगे साथ ही चापलूस किस्म की संस्थाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे।।*

*बाड़मेर की जनता को युवा और ऊर्जावान कलेक्टर से बड़ी उम्मीदें हैं।भ्रस्टाचार के इस खेल की कलाई भी आप ख़ौल सकते हैं। सी एआस आर फंड का आवंटन सी एस आर कमिटी के माध्यम से स्वीकृति के बाद हो ऐसी व्यवस्था की जाए।।ताकि बाड़मेर की जनता को इसका लाभ मिले।।*

गुरुवार, 10 मार्च 2016

बाड़मेर सी एस आर मुद्दे पर हस्ताक्षर अभियान को महिला शक्ति का समर्थन। दूसरे दिन अभियान जारी



बाड़मेर सी एस आर मुद्दे पर हस्ताक्षर अभियान को महिला शक्ति का समर्थन। दूसरे दिन अभियान जारी



बाड़मेर सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा आरम्भ किये हस्ताक्षर अभियान के दूसरे दिन महिलाओ ने बड़ी तादाद में हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन दिया।

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की केयर्न इंडिया ,राजवेस्ट ,आर एस एम एम द्वारा सी एस आर बजट की बंदर बाँट के खिलाफ जनसमर्थन के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया ,आज दूसरे दिन कलेक्टर कार्यालय के बाहर बड़ी तादाद में लोगो ने अभियान को समर्थन देते हुए हस्ताक्षर किये,आज हस्ताक्षर करने बड़ी तादाद में महिला शक्ति पहुंची ,महिलाओ ने ग्रुप की मांग का समर्थन करते हुए कहा की कंपनिया पैसा बाड़मेर से कमा रही हैं ,बाड़मेर के विकास में पैसा न लगाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं ,उन्होंने कहा की ग्रुप की मंशा जनहित की हैं उसके लिए हमारा पूरा समर्थन हैं ,कलेक्टर परिसर के बाहर बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधियों ,पार्षदो ,वकीलों ,सरकारी कर्मचारियों ,छात्रों और युवाओ ने ग्रुप के समर्थन में आगे आकर हस्ताक्षर किये ,इस अवसर पर इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अखेदान बारहट,रमेश सिंह इन्दा ,रमेश कड़वासरा ,स्वरुप सिंह भाटी ,मदन बारुपाल ,दिलीप सिंह गोगादेव , छोटू सिंह पंवार ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ,