बाड़मेर बीएसएफ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाड़मेर बीएसएफ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 10 जुलाई 2019

बाड़मेर बीएसएफ की इंटर सेक्टर फ्रंटियर लेवल जूडो व ताइक्वांडो चैंपियनशिप संपन्न

बाड़मेर बीएसएफ की इंटर सेक्टर फ्रंटियर लेवल जूडो व ताइक्वांडो चैंपियनशिप संपन्न 

 
बीएसएफ की इंटर सेक्टर फ्रंटियर लेवल जूडो व ताइक्वांडो चैंपियनशिप संपन्न 9 ओर 10 जुलाई को 115 बीएन बीएसएफ नेहरू नगर बाड़मेर में आयोजित हुई। कार्यक्रम प्रदीप कुमार कमांडेंट 115 बटालियन के अध्यक्षता में सम्पन हुआ। प्रदीप कुमार कमांडेंट ने सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्कर्ष खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेना एक महत्वपूर्ण होता हैं जिसका उदाहरण पेश करने के लिए में समस्त खिलाड़ियों ओर कोचेज की प्रशंशा करता हु।  आयोजित करवाने के इस दौरान जूडो के शो मैच का आयोजन धनंजय ओर शनी के मध्य हुआ। इसके अंतर्गत भुज,गांधी नगर, बाड़मेर की सेक्टर की टीमों ने भाग लिया। जिसमे जूडो का परिणाम इस प्रकार रहा। 60 किलो भार वर्ग में ई नगोनी, 66 किलो भार वर्ग में पाबूराम गांधी नगर, 73 किलो भार वर्ग में परविन्द्र कुमार भुज, 81 किलो भार वर्ग सनी कुमार गांधी नगर, 90 किलो भार वर्ग में नरेन्द्र कुमार बाड़मेर, 100 किलो भार वर्ग में धनंजय गांधी नगर, प्लस 100 किलो भार वर्ग में आदित्य गांधी नगर, ने प्रथम स्थान हासिल किया। जूडो में 18 अंको के साथ गांधी नगर सेक्टर चैंपियनशिप का विजेता रहा वही ताइक्वांडो में बाड़मेर सेक्टर विजेता रहा।   इसके साथ ताइक्वांडो में भी प्रतिभागियों ने स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप डिप्टी कमांडेंट अजयवीरसिंह,आर के शर्मा, हेड कानिस्टेबल सुरेन्द्र कुमार, मनी कुमार, जय भगवान, खेमाराम चौधरी भगराज चौधरी, माधव सियोल, तेजाराम हुडा ने भूमिका निभाई