आयुक्त लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आयुक्त लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 22 जुलाई 2020

जैसलमेर नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 8800 रुपये वसूले

 जैसलमेर नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 8800  रुपये वसूले




जैसलमेर   जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ने के बाद एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर परिषद ने शहर में कोविड19 कई गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ आयुक्त फतेह सिंह मीणा के निर्देश पर संख्त कार्यवाही कर चालान काट जुर्माना वसूला ।।

नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा में बताया कि शहरी क्षेत्र में कोरोना की गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ नगर परिषद द्वारा नियमित अभियान चलाया जा रहा है।।उन्होंने बताया कि बुधवार को नगर परिषद की टीम राजस्व अधिकारी तनुजा सोलंकी,अतिक्रमण प्रभारी मनोज बैरवा और भगवान् दास   द्वारा शहर के मुख्य बाजार ,ग्रामीण बस  स्टेण्ड ,हनुमान चौराहा,गीता आश्रम और मुख्य मार्गो पर अभियान चला सख्त कार्यवाही कर बिना मास्क के  घूम रहे लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर चालान काट दौ हजार पांच सौ ,सोसल डिस्टेसिंग की पालना नही करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही कर एक हजार रूपये के चालान काटे गए।वही दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर सामान रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर पांच हजार तीन सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया।उन्होंने बताया कि बुधवार  को नगर परिषद की टीम द्वारा कुल आठ हजार आठ सौ  रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।।मीणा ने बताया कि नगर परिषद का अभियान  नियमित चलेगा।।उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोविड19 की गाइड लाइन की पालना कर घर से मास्क पहन कर निकले साथ ही सोसल डिस्टेसिंग रखे।इसमे सबका हित है।।उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि दुकान के बाहर सामान नही रखे।।सामान जब्त करने की कार्यवाहि अमल में लाई जाएगी।।




सोमवार, 20 जुलाई 2020

जैसलमेर कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने वालों और अतिक्रमियों पे आयुक्त हुए सख्त ,काटे चालान ,दी हिदायत

 जैसलमेर कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने वालों और अतिक्रमियों पे आयुक्त हुए सख्त ,काटे चालान ,दी हिदायत 


 जैसलमेर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो के चलते सोमवार को युवा  तुर्क आयुक्त खुद सडको पे उतरे ,कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने वालो के खिलाफ मुहीम छेड़ सख्त कार्यवाही की हिदायत के साथ चालान काटे ,नगर  परिषद जैसलमेर आयुक्त फ़तेह सिंह मीणा ,राजस्व अधिकारी श्रीमती तनुजा सोलंकी ने टीम के साथ शहर के मुख्य मार्गों ,बाज़ार में राउंड  पे रहे ,कोरोना गाइड लाइन की पालना  नहीं करने वालों के खिलफ कार्यवाही करते हुए चालान काटे ,आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बताया की शहहर में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं,ऐसे में आज राउंड लेकर लोगो को समझाईस की ,उन्होंने बताया की सोसल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालो के खिलाफ कारवाही कर चालान काट नो सौ रूपये   ,बिना मास्क वालो के खिलाफ कार्यवाही कर चालान पांच हजार  दौ सौ रूपये और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से दो हजार रूपये जुर्माना राशि वसूल की ,नगर परिषद  आठ हज़ार एक सौ रूपये  वसूल की गयी

अतिक्रमण करने वालो को चेतावनी ,काटे चालान

आयुक्त मीणा ने बाज़ार में दुकानदारों द्वारा किये अतिक्रमणो को गंभीरता से लेते हुए चेतावनी दी की अपनी दुकानों के आगे से अतिक्रमण तत्काल हटा ले ,नहीं तो सख्त कार्यवाही होगी ,दुकनकारों का दुकानों के आगे सामन सडको तक रख अतिक्रमण  था उनके परिषद द्वारा चालान  काट दो हजार रूपये वसूल किये

नियमित अभियान सतर्क रहे

आयुक्त ने बताया की नगर परिषद टीम द्वारा प्रतिदिन नियमित रूप से भ्रमण  किया जायेगा ,पहली चेतावनी के बाद सामान जब्त कर लिया जायेगा ऐसे में दुकानदार अपने अपने अतिक्रमण हटा ले ताकि कड़ी कार्यवाही का सामना न करना पड़े ,कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने वालो के खिलाफ भी मुहीम जारी रहेगी





शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

जेसलमेर नगर परिषद युवा तुर्क नव नियुक्त आयुक्त ने ने दिखाए तेवर ,कार्मिको पर शिकंजा कसा

जेसलमेर   नगर परिषद युवा तुर्क नव नियुक्त आयुक्त ने  ने दिखाए तेवर ,कार्मिको पर शिकंजा कसा

 जेसलमेर युवा तुर्क के रूप में अपनी खास पहचान बनाने वाले नगर परिषद के नव नियुक्त आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने नगर परिषद के कार्मिकों को कसना शुरु कर दिया।।कार्यालय समय मे कार्मिकों के इधर उधर जाने की आदतों पर लगाम कसते हुए कार्मिकों को कार्यालय समय मे बिना आयुक्त की स्वीकृति के बाहर जाने पर  कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है।मीणा ने कार्यालय समय मे किसी भी कार्मिक अधिकारी के बिना इजाजत के बाहर जाने को गम्भीरता से लिया।।अमूमन आम जन की शिकायत रहती है कि कार्यालय समय मे कई मर्तबा कार्मिक मिलते नही।।मीणा के इस निर्णय से आमजन को राहत मिलने की उमीद है।। आयुक्त ने आते ही कई बड़े निर्णय कर संकेत दे दिए ,

आयुक्त ने कार्मिकों की शाखाओं में किया बदलाव,*

 युवा तुर्क आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने पदभार ग्रहण करने के साथ अपने तीखे तेवर दिखाते हुए नगर परिषद में लम्बे समय से एक ही शाखा में जमे कार्मिकों को इधर उधर कर दिया।।मीणा ने बुधवार को आदेश जारी कर सचिव झबर सिंह को वर्तमान कार्यो के साथ भूमि और विधि शाखा का प्रभार दिया वही धर्मेंद्र यादव को वर्तमान कार्य के साथ जन स्वास्थ्य और सफाई निरीक्षक का प्रभार,सहायक अभियंता पुरखाराम वरन को वर्तमान कार्य के साथ स्टोर इंचार्ज,जुगल किशोर को भूमि और राजस्व शाखा,अनिल कुमार को जन्म मृत्यु और कच्ची बस्ती शाखा का प्रभार दिया।।आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बताया कि उनकी प्राथमिकता जनहित के कार्य है।इसमे किसी तरह की कोताही बर्दास्त नही की जाएगी ।नगर परिषद का ढांचा सुधारना उनकी प्राथमिकता है।।

 कार्यालय कार्य से जाने वालो का व्हाट्सअप लोकेशन ट्रेस कर सकते है आयुक्त 

 नव नियुक्त आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने कार्मिकों और अधिकारियों के बेवजह कार्यालय समय मे बाहर रहने की आदतों पर अंकुश लगाते हुए मूमेंट रजिस्टर का ईजाद किया।अब नगर परिषद का कोई भी अधिकारी ,कार्मिक कार्यालय कार्य से आयुक्त की अनुपस्थिति में बाहर जाएंगे तो वो इस मूमेंट रजिस्टर में बाहर जाने के कार्य का उल्लेख करेंगे साथ ही जाने और आने का समय दर्ज कर अपने हस्ताक्षर करेंगे। मीणा द्वारा जारी आदेश में स्पस्ट किया है कि कोई भी कार्मिक अधिकारी कार्यालय कार्य से जंहा भी बाहर जाएंगे उस कार्य की सत्यता कभी भी परखी जा सकती है।मौके से व्हाट्सअप लोकेशन मंगाई जा सकती है।इसीलिए कार्मिक अधिकारी बाहर जाने का कारण सही रूप से अंकित करे।।मीणा ने बताया कि कोई भी कार्मिक आदेशो की अवहेलना करेगा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।।आयुक्त के इस आदेश के बाद आमजन को नगर परिषद से निराश लौटना नही पड़ेगा।