pakistan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
pakistan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019

*मोदी युद्ध करे सिंध के लोग भारतीय सेना का साथ देगी,पाक को सबक सिखाना जरूरी*

*मोदी युद्ध करे सिंध के लोग भारतीय सेना का साथ देगी,पाक को सबक सिखाना जरूरी*

*(1971 में पाक से आये चुतरो जी के साथ बातचीत)*

*चन्दन सिंह भाटी*

*जेसलमेर 1971 भारत पाक युद्ध के दौरान भारतीय सेना की मदद करते अपने परिवार के पत्नी,दो बेटों और एक बेटी के साथ भारत आये 76 वर्षीय चुतरो जी फिलहाल गफ्फूर भट्टा में अपने परिवार के साथ राह रहे है।।वो पाकिस्तान के थारपारकर जिले के जिंजर गांव में निवास करते थे।।पाक आतताइयों से परेशान होकर भारत आ गए।।बाडमेर जिले के निम्बला गांव में स्थापित किये शरणार्थी शिविर में पनाह ली।।भारत सरकार ने उनकी पूरी खैर खबर ली।।अब वो निम्बला से जेसलमेर शिफ्ट हो गए।।उन्हें उन्ही दिनों भारतीय नागरिकता मिली।।

चुतरो जी को जब पुलवामा हमले की जानकारी मिली तो उनका भी खून अन्य भारतीयों की तरह खोल उठा।पाक समर्थित आंतकवाद पर उन्होंने बताया कि पाक हमेशा उग्रवाद को बढ़ावा देते आये।।उन्होंने बताया जब वो सिंध में रहते थे हिन्दू बाहुल्य क्षेत्रो में किसी भी सूरत में गांवो में अन्य समुदाय के लोगो को रहने की इजाजत नही होती थी।।

उन्होंने कहा कि पाक को पुलवामा हमले के बाद नरेंद मोदी सरकार को हमला बोल देना चाहिए।।उन्होंने बताया कि पाकिस्तान युद्ध की भाषा ही समझता है।।सिंध के लोगों का भारत के साथ दिल से जुड़ाव है।।1971 के युद्ध मे भी भारतीय सेनाओं की अंदरूनी मदद की थी। आज भी सिंध के लोग पाक सरकार के रवैये से खफा है।हिंदुओ के साथ अत्याचार हो रहा है तो सिंधी मुस्लिमो को मुस्लिम निहि माना जाता।उन्हें आज भी मुहाजिर बोला जाता है।।सिंध में एम क्यू एम जैसे संगठन पाक से आज़ाद होने के लिए आंदोलन चला रहे है।ऐसे वक्त नरेंद्र मोदी को बिना समय गंवाए पश्चिमी सीमा से पाक पर हमला बोल देना चाहिए।।पाक युद्ध की भाषा ही समझता है।।सिंध के लोग आज़ादी चाहते है। इससे अच्छा मौका भारत को नही मिलेगा।।भारतीय सेना के जवानों पर आन्तकवादी आये दिन हमले करते है।।ये आंतकवादी पाकिस्तान के पाले हुए है।।उन्होंने बताया कि बाडमेर जेसलमेर सहित पश्चिमी सीमा से भारतीय सेना को पाकिस्तान पर हमला बोल देना चाहिए ।भारतीय सेना को सिंध के लोगो का समर्थन मिलेगा।।उन्होंने बताया की पाक से आये उन्हें 48 साल हो गए।मगर पाक वापस जाने की कभी इच्छा नही हुई।।चुतरो जी की संपत्ति आज भी सिंध के जिंजर गांव में है। चुतरो जी जैसे हज़ारो लोग है जो 1965 और 1971 में युद्ध के दौरान या बाद में पाकिस्तान छोड़ भारत आ गए।।ये लोग भी चाहते है कि पाकिस्तान पर बिना समय गंवाए हमला कर देना चाहिए।।

रविवार, 2 नवंबर 2014

खास खबर पाकिस्तान में दो बालिकाओ के साथ कट्टरपंथियों का अत्याचार

अंजलि मेघवार 

काजल भील 


खास खबर पाकिस्तान में दो  बालिकाओ के साथ कट्टरपंथियों का अत्याचार 


पिछले चंद एक दिनों में पाकिस्तान के सिंध सूबे से दो हिन्दू नाबालिग लड़कियोँ हरएक १२ वर्ष आयु की अंजलि मेघवाल तथा १२ वर्ष काजल भील को मकामी मुस्लमान लड़कों ने अपहरण करके जबरदस्ती मुस्लमान बनाकर शादी करली हे. सुचना के अनुसार दोनों को अदालत में फर्जी  आयु दिखाकर बालिग़ बताया गया हे जबकि लड़कियों के रिश्तेदारों ने आयु के सर्टिफिकेट पेश किये जिनमें वो १२ वर्ष की नाबालिग लड़कियां साबित होती हैं. इस के बावजूद काजल भील को इसलिए नहीं लौटाया जा रहा हे के उस को अपहरण करने वाला व्यक्ति  पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के किसी बड़े नेता का आशीर्वाद ले बैठा हे. जब कि अंजलि मेघवाल का तो कोर्ट ने भी माना के उस की आयु १२ वर्ष हे और कोर्ट में अंजलि मेघवाल ने ये भी बताया के उसे मौलवियों से डर हे वो कहीं उसे मार डालेंगे. 

इस के बावजूद कोर्ट ने अंजलि की कोई भी नही सुनी और उसे माता पिता को वापस करने के बजाए आज ही शेल्टर होम ये कह कर भेजने का आदेश दिया हे के उसे वापस माता पिता को देने से खून खराबा हो सकता हे. इस मामले पर टिपणी करते हुए सिंध के वरिष्ठ  मिनोरटी सोशल एक्टिविस्ट राज कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा हे के उन्हें शक हे शेल्टर होम भजने से अंजलि से भी रिंकल कुमारी जैसा वेहवार होगा. याद रहे के दो वर्ष पहले सिंध की रिंकल कुमारी ने भी पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में कहा था के उसे अपने मान के साथ जाना हे लेकन उसे पहले शेल्टर होम भेजा गया और बाद में लके छुपे उस को अपरहण करने वाले वेक्ति को सौंपा गया. राज कुमार ने ये भी लिखा हे के उससे संदेह हे के ये सारा कुछ देश के ताकतवर लोग भरचूनड़ी के पीरों के माद्यम से शायद इस लिये करवा रहे हैं ताके सिंध के हिन्दुओं को सिंध से भगाया जासके.

बुधवार, 15 अक्टूबर 2014

पाकिस्तान ब्रेकिंग।पाकिस्तान कस्टम विभाग ने भारतीय सीमा के नजदीक पांच हज़ार करोड़ की हशिस पकड़ी ,तीन गिरफ्तार

पाकिस्तान कस्टम विभाग ने भारतीय सीमा के नजदीक पांच हज़ार करोड़ की हशिस पकड़ी ,तीन गिरफ्तार 

 पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के सुक्कर तालुके के पास पाकिस्तानी कस्टम विभाग के दल ने 9900 किलोग्राम हशीश बरामद कर तीन जनों को गिरफ्तार किया। जिसकी मार्किट मुल्य पांच हज़ार करोड़ पाकिस्तानी रुपये आंकी गयी। यह हधिश बीस पहियों वाले कंटेनर की तलाशी के दौराम बरामद हुई,यह बरामदगी भारतीय सीमा के नजदीक सिंध प्रान्त के सुक्केर जिले की सरहद पर की गई। 

सोमवार, 13 अक्टूबर 2014

पाकिस्तान ब्रेकिंग। । कराची जेल से आंतकवादी को भागने की साज़िश का पर्दाफास तीन गिरफ्तार

पाकिस्तान ब्रेकिंग। । कराची जेल से आंतकवादी को भागने की साज़िश का  पर्दाफास  तीन गिरफ्तार 


पाकिस्तान पाकिस्तान के ह्रदय स्थल कराची की जेल में बंद कुख्यात आंतकवादी को भागने की साज़िश का पर्दाफास करते हुए इंडस रेंजर ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कराची की प्रमुख जेल में एक खुख्यात आंतकवादी बंद हे ,इस आंतकवादी को जेल से भागने के लिए जेल से थोड़ी दूर एक मकान के वाटर टेंक के अंडर ग्राउंड में से जेल की बैरक तक करीब पेंतालिस फ़ीट सुरन खोद डाली ,जेल से महज दस मीटर दूर तक इस सुरंग को पूरी तरह खोद दिया था ,इस सुरंग को उस बािरक तक ले जाय जाना था जिसमे आंतकवादी कैद था ,इंडस रेंजर को इसकी भनक लगते ही सोमवार शाम को इसका पर्दाफास करते हुए ,सुरंग खोदने के तीन आरोपियों को  गया 

बाड़मेर थार एक्सप्रेस से सतरह लाख का सोना आया

बाड़मेर थार  एक्सप्रेस से सतरह लाख का सोना आया 

चार आरोपियों में दो महिलाएं 


बाड़मेर  थारएक्सप्रेस में आए दो महिलाओं सहित पाक यात्रियों से मुनाबाव स्टेशन पर 17 लाख रुपए का सोना पकड़ा गया। कस्टम विभाग के अफसरों ने महिला शकीना बीबी से 253 ग्राम, नूरू निशा से 233 ग्राम, केदार हरिराम से 180 ग्राम सोना पकड़ा। सभी ने सोने के कड़ों पर रंग करवा रखा था और इस तरह का लुक दे रखा था, ताकि वे प्लास्टिक की चूड़ियां लगे। कस्टम के सहायक आयुक्त बसंत गढ़वाल ने बताया कि ट्रेन शनिवार रात मुनाबाव पहुंची थी। तभी तलाशी के दौरान यह सोना बरामद हुआ। पिछले सात दिनों में यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले एक व्यक्ति से 216 ग्राम सोने के कड़े जब्त किए गए थे। 

शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2014

पाकिस्तान के कोट गुलाम में ग्यारह वर्षीय हिन्दू बालिका का जबरन धर्म परिवर्तन के बाद यौन शोषण

पाकिस्तान के कोट गुलाम में ग्यारह वर्षीय हिन्दू बालिका का जबरन धर्म परिवर्तन के बाद यौन शोषण 

पुलिस आरोपियों को दे रही शाह ,पीड़िता की माँ को धमकाया 



बाड़मेर भारत पाकिस्तान की पश्चिमी सरहद से लगते सिंध सूबे के कोट गुलाम कसबे में ह्रदयविदारक घटना को अंजाम देते हुए दो कट्टरपंथियों में एक ग्यारह वर्षीय नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसका जबरन धर्म परिवर्तन करा एक माह तक बलात्कार करने का सनसनी खेज मामला सामने आया ,


किसी तरह कैद से आज़ाद होकर बालिका न्यायलय की शरण में गयी तो सिंध पुलिस ने पीड़िता की माँ को ठाणे में बुला कर डराया धमकाया ,बालिका को पुलिस ने फिर आरोपियों को सौंप दिया ,


पाकिस्तान में सिंध के शहर कोट ग़ुलाम मोहमंद में एक ११ साल की हिन्दू लड़की  नीलाँ को दो मुस्लिम व्यक्तियों  अकबर खोखर ओर्र जावेद खोखर ने जबरदस्ती अगवा कर के मीरपुरखास के एक मदरसे में जाकर इस्लाम धर्म क़बूल करवाया और उस के बाद उससे एक महीने तक कोट गुलाम मोहमद के एक घर में कैद कर के जबरदस्ती इस नाबालिग बची की इज्जत लूटते रहे ओर्र इस बालिका  पर बोहत तशद्दुद भी किया i ऐसा सब कुछ इस बालिका  ने मीरपुरखास की एक कोर्ट में तब बताया जब वो मौक़ा  मिलते कैद से भाग निकली और जब उसे कोर्ट में पेश किया गया। बच्ची के इस बियान पे कोर्ट ने तो बची को उस की माता सीता के हवाले किया लेकिन सिंध के वरिष्ठ पत्रकार  असद चांडियो ने अपने फेसबुक वाल पेशुक्रवार सुबह लिखा हे के कोट गुलाम मोहमंद पुलिस नेबालिका  और उस की माँ सीता  को पुलिस स्टेशन बुलाकर वहां माँ सीता को डरा धमका कर थाने से बाहर निकाल दिया और नाबालिग बालिका  को चार घंटे तक उन्हीं आरोपी  व्यक्तियों के साथ  बिठाए रखा ,जिन्होंने  ने इसबालिका  को जबरदस्ती मुसलमान बनाकर, शादी का ड्रामा कर की एक महीने तक इज्जत लूटी थी i चांडियो ने ये भी लिखा हे क इतला क अनुसार पुलिस ने इस नाबालिग बालिका  क साथ एक महीने तक बलात्कार करने वाले दोनों जवाबदारों को रिहा भी  कर दिया हे.

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014

""पाकिस्तान में महाशिवरात्रि""










""पाकिस्तान में महाशिवरात्रि""

पाकिस्तान का कटासराज मंदिर दशकों बाद श्रद्धालुओं के लिए खुला है. महाशिवरात्रि पर पाकिस्तान और भारत से यहां बहुत से श्रद्धालु पहुंचे.
चकवाल शहर में स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर कटासराज का पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में जीर्णोद्धार करवाया है.
महाशिवरात्रि पर पाकिस्तान के कई प्रांतों और भारत से पहुंचे श्रद्धालु बेहद भावविभोर नज़र आए.
महाशिवरात्रि पर तीन दिन तक कटासराज मंदिर में धार्मिक कार्य संपन्न किए गए.
बहुत से लोगों के लिए कटासराज का प्रसाद पाने का यह पहला मौका था.
भारत से आए कई श्रद्धालुओं ने इस मौके के लिए पाकिस्तान सरकार का धन्यवाद अदा किया.
पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी, नारोवाल, सादिक़ाबाद, सियालकोट सहित ख़ैबर-पख़्तूनख्वा और सिंध के भीतरी इलाक़ों से हिंदू श्रद्धालु कटासराज पहुंचे.
पाकिस्तान बनने के बाद पहली बार हिंदू श्रद्धालुओं को इस मंदिर में महाशिवरात्रि मनाने का मौका मिला.
मंदिर के तालाब को भी हाल ही में साफ़ कर फिर से भरा गया है.
कटासराज के शिव मंदिरों के प्रति सीमा के दोनों ओर हिंदुओं में काफ़ी श्रद्धा है.
पाकिस्तान, कटासराज, महाशिवरात्रिपाकिस्तान, कटासराज, महाशिवरात्रिलोगों ने अपने भगवान का इस मौके के लिए धन्यवाद किया.|

सोमवार, 17 फ़रवरी 2014

पाकिस्तान में हिंदुओं का हो रहा जबरन धर्मातरण

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में हिंदू समुदाय जबरन धर्मातरण की समस्या का सामना कर रहे हैं। यह मुद्दा कराची प्रेस क्लब में `पाकिस्तान में हिंदू-मुद्दे और समाधान` विषय पर आयोजित एक सेमिनार में उभर कर सामने आया। पाकिस्तान में हिंदुओं का हो रहा जबरन धर्मातरण
रविवार को आयोजित सेमिनार में एक हिंदू लड़की रिंकल कुमारी के चाचा राजकुमार ने सवाल किया, क्या आप अपनी बेटी की किसी हिंदू के साथ जबरन शादी को स्वीकार कर सकते हैं? एक स्‍थानीय समाचार पत्र में सोमवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक, मंच पर छह वर्ष की एक बच्ची जुमना की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह और उसकी 10 वर्ष की बहन का जबरन धर्म बदलवा दिया गया।

उन्होंने कहा कि जुमना और पूजा जैसी बच्चियां इस्लाम और अपने धर्म व जिस मकसद के लिए धर्मातरण हो रहा उसे जानकार क्या करेंगे? यह जुल्म की हद है। जुमना के माता-पिता ने कहा कि खिलौने बेचने के लिए निकली उनकी बेटी 4 फरवरी से अपने घर नहीं लौटी है। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ आवाज भी उठाई। यह पाया गया कि वह एक मुस्लिम के साथ रह रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस उन्हें एक मुस्लिम बच्ची की तरह अदालत लाई और माता-पिता को अपनी बेटियों को देखने नहीं दिया गया।

हिंदू अधिकार संगठन के अध्यक्ष किशन चंद परवानी ने कहा कि यह देख कर दुख होता है पाकिस्तान में अल्पसंख्यक जिस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं उससे उनकी संख्या बढ़ने की जगह घट रही है। परवानी ने कहा कि दुनिया में हर जगह अल्पसंख्यकों को कानूनी संरक्षण हासिल है, लेकिन पाकिस्तान में हिंदू समुदाय को हर स्तर पर प्रताड़ना झेलनी पड़ती है। लेखिका और शायर फातिमा रिआज ने सामने आकर अपनी समस्‍या उठाने के लिए हिंदू समुदाय को धन्यवाद दिया।

शनिवार, 7 दिसंबर 2013

पाकिस्तान में बेटी को जन्म देने वाली 56 महिलाओं की हत्या

लाहौर। पाकिस्तान ने दुनिया के सामने अपनी क्रूरता व असभ्य देश होने का एक और सुबूत पेश किया है। एक मानवाधिकार संगठन ने दावा किया है कि इस साल पाकिस्तान में बेटी को जन्म देने वाली 56 महिलाओं की हत्या कर दी गई। मानवाधिकार कार्यकर्ता और पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग के सदस्य आइए रहमान ने कहा कि एक ऐसा देश जहां बेटी को जन्म देने पर महिलाओं की हत्या कर दी जाती है, उसे सभ्य समाज नहीं कहा जा सकता।

आंकड़ों के अनुसार जनवरी, 2012 से सितंबर, 2013 तक महिलाओं पर तेजाब से हमले के 90 मामले सामने आए हैं, जबकि जलने के दूसरे तरीकों के 72 मामलों का पता चला है। इसी अवधि में घरेलू हिंसा के 491, सामूहिक दुष्कर्म के 344 और महिला हिंसा के 835 मामले दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि 56 महिलाओं को सिर्फ इसलिए कत्ल कर दिया गया, क्योंकि उन्होंने बेटे के बजाय बेटी को जन्म दिया था।

रहमान ने कहा कि पाकिस्तान में लड़कियों से दुष्कर्म किया जा रहा है और हम कुछ व्यावहारिक कदम उठाने के बजाय सिर्फ चिल्ला रहे हैं। उनका मानना है कि लड़के और लड़कियों को शिक्षा के मामले में बराबर का मौका देने के साथ ही गरीबों व अमीरों के लिए समान शिक्षा प्रणाली लाने से पाकिस्तान में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं। हमें सिर्फ यह कहने में 62 साल लग गए कि शिक्षा हमारा मौलिक अधिकार है। सत्तारूढ़ पीएमएल-एन की सांसद हिना परवेज ने बताया कि जल्द ही पंजाब विधानसभा महिलाओं को परिजनों की हिंसा से बचाने वाला विधेयक पारित करने वाली है।

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2013

कंगाल होने वाला है पाकिस्तान !

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी रूपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले लगातार लुढ़क रहा है और बढ़ती महंगाई से पूरा देश त्रस्त है और आर्थिक विशेषज्ञ इसे देश की माली हालत के लिए बेहद खतरनाक स्थिति बता रहे हैं।

पाकिस्तानी रूपए की गिरती सेहत ने पाकिस्तान के आर्थिक संकट को बढ़ा दिया है और देश कंगाली की ओर आगे बढ़ रहा है। हालांकि, पाकिस्तान ने इसी साल सितंबर में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से 6.68 अरब डॉलर सहायता के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, लेकिन इससे भी देश को कोई विशेष लाभ नहीं हुआ है।


इन सबके बीच पाकिस्तान में महंगाई भी आसमान छूने लगी है। 16 महीनों के अंतराल के बाद महंगाई की दर दोहरे अंक में प्रवेश कर गई है। नवंबर में महंगाई दर 10.9 प्रतिशत आंकी गई है। दरअसल पाकिस्तान की मौजूदा सरकार 11 मई को हुए चुनाव के बाद जब से सत्ता में आई है, उसे आर्थिक मोर्चे पर संकट का सामना करना पड़ रहा है। दिसंबर, 2012 में पाकिस्तान के पास उतना ही विदेशी मुद्रा भंडार था, जिससे वे दो से ज्यादा महीनों तक आयात कर सकते थे। लेकिन फरवरी, 2013 के आते-आते यह महज 13 अरब डॉलर तक रह गया।


मुश्किल में नवाज शरीफ

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की सहायता को नई सरकार बड़ी उम्मीदों के साथ देख रही है। आईएमएफ सरकार को आर्थिक संकट से उबरने के लिए 6.7 अरब डॉलर की मदद देने जा रही है। लेकिन यह पूरा पैसा तीन साल में मिलेगा, जिसमें पहली किस्त 540 मिलियन डॉलर के तौर पर जल्द मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस राहत से भी हालात में कोई खास सुधार नहीं आएगा।

मित्र देशों से मांगी मदद

आयात की जरूरतों के अलावा पाकिस्तान को आईएमएफ के कर्ज के रूप में इस महीने 300 मिलियन डॉलर चुकाने हैं। इसके बाद जून, 2014 तक करीब 1.2 अरब डॉलर चुकाने होंगे। विदेशी मुद्रा भंडार की कमी के अलावा लगातार बढ़ रही महंगाई दर भी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुश्किलों को बढ़ा रहा है। नवंबर में देश में महंगाई दर 10.9 प्रतिशत तक पहुंच गई। जून, 2013 में जब शरीफ प्रधानमंत्री बने तब महंगाई दर 5.9 फीसदी थी, जो पांच महीनों के भीतर लगभग दोगुनी हो गई है।

सोमवार, 19 अगस्त 2013

बाड़मेर सीमा पर पाक नागरिक की सेवा कर मानवता का परिचय दिया भारतियों ने


फिर भी दिल हें हिंदुस्तानी। ।घर में आये दुश्मन को भी पनाह 

पाक नागरिक की सेवा कर मानवता का परिचय दिया भारतियों ने
चन्दन सिंह भाटी
बाड़मेर सीमा पर आये दिन भले ही पाकिस्तान अपनी घटिया हरकतों से बाज़ नहीं आये और वो भारत के जवानो को बेदर्दी से मारता हो लेकिन भारत की और से पाकिस्तान के नागरिको को मानवीयता के नाते हर तकलीफ से साथ रह कर उन्हें सहूलियत देने का प्रयास कर रहा हैं. भारत की दयालुता का उदाहरण देखने को मिला। आप यकीन मानिए कि अब्दुल वाहिद का कहना है कि इस तकलीफ की घड़ी में जो भारत के अधिकारिए ने मेरी जो खिदमत और ख्याल रखा है उसे में अब पूरी जिन्दगी नहीं भूल सकता हु

इस वक्त सीमा पर तनाव है दोनों मुल्क के रिश्ते दिनों ब दिन बिगड़ते जा रहे है लेकिन जो कुछ रविवार को मुनाबाव अंतराष्टीय स्टेशन पर हुआ उसे सुनकर और देखकर शायद पाकिस्तान को अपने आप पर शर्म आ जाए वो सेनिको के सर काटने जेसी घटनाओ को दुबारा न करे भारत पाक सीमा पर स्थित मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर थार एक्सप्रेस से भारत आ रहे एक पाकिस्तानी नागरिक की तबियत बेहद खराब हो गई और उसको सीने में जबरदस्त दर्द के चलते मानवीयता के नाते भारत सरकार ने मुनाबाव से बाड़मेर अस्पताल भिजवाया जबकि नियम के मुताबिक थार एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले हर नागरिक को जोधपुर जाना पड़ता हैं और वो बीच में कहीं पर भी नहीं उतर सकता। पाकिस्तान के इस नागरिक को बाड़मेर अस्पताल में आईसीयू वार्ड में गम्भीर अवस्था के चलते भर्ती करवाया गया हैं. 

इस पाक नागरिक का नाम अब्दुल वाहिद पुत्र जहूर अहमद निवासी गुल बहार कराची हैं. इसके साथ उसकी पत्नी हुस्ना बानो , पुत्र मुहम्मद हसनैन, मुहम्मद कुनैन साथ थे जिनमे उसकी पत्नी को जोधपुर भिजवाया गया हैं जबकि दोनों पुत्रो को बाड़मेर साथ ले आया गया हैं. मुनाबाव में इसको प्राथमिक उपचार दे दिया गया था लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. ऐसे में इस पाकिस्तानी नागरिक को बाड़मेर लाया गया.मुनाबाव में ही इस पाकिस्तानी नागरिक को एम्बुलैंस की सुविधा मय चिकित्सक उपलब्द्ध करवाई गई.इस पाकिस्तानी नागरिक अब्दुल वाहिद के अनुसार जब वो पकिस्तान से बेठे तो सब ठीक था लेकिन गर्मी की वजह से अचनाक ही मुनाबाव ने हार्ड दर्द करने लग गया जब मेने मुनाबाव में भारत के अधिकारियो को बताया तो उन्होंने मुझे और मेरे बेटे को बाड़मेर के बड़े अस्पताल में मेरा इलाज शरू कराया अब मेरी तबियत एक दम सही है में जयपुर में अपने रिस्तेदारे से मिलने परिवार के साथ आया हु मेरी इन अधिकारियो ने जो खिदमत की है वो यकीनन काबिले तारीफ है इस बात को कभी भूल नहीं पाउगा बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं भारत की और से दी गई हैं और निशुल्क एम्बुलैंस उसको जोधपुर तक छोड़ कर आएगी ये भी वो नहीं भूल सकता।
 
 अचनाक ही मुनाबाव ने हार्ड दर्द करने लग गया जब मेने मुनाबाव में भारत के अधिकारियो को बताया तो उन्होंने मुझे और मेरे बेटे को बाड़मेर के बड़े अस्पताल में मेरा इलाज शरू कराया अब मेरी तबियत एक दम सही है में जयपुर में अपने रिस्तेदारे से मिलने परिवार के साथ आया हु मेरी इन अधिकारियो ने जो खिदमत की है वो यकीनन काबिले तारीफ है इस बात को कभी भूल नहीं पाउगा
भारत के कई अधिकारी और जवान पूरी रात इस पाकिस्तानी नागरिक को अच्छी चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए अस्पताल में बैठे रहे. सीआईडी सीबी के सब इन्स्पेटर दलपत सिंह चौधरी के अनुसार उन्होंने मानवीयता के नाते हर सुविधा पाकिस्तानी नागरिक को उपलब्ध करवाई हैं और इस नागरिक के स्वास्थ्य में काफी सुधर हुआ हैं.अब इससे जोधपुर इलाज के लिए भेजा जा रहा है जिसके लिए नि :शुल्क एम्बुलैंस में जोधपुर भेजा जा रहा है

उन्होंने मानवीयता के नाते हर सुविधा पाकिस्तानी नागरिक को उपलब्ध करवाई हैं और इस नागरिक के स्वास्थ्य में काफी सुधर हुआ हैं.अब इससे जोधपुर इलाज के लिए भेजा जा रहा है जिसके लिए नि :शुल्क एम्बुलैंस में जोधपुर भेजा जा रहा है

शायद यह मानवीयता है जो भारत को पकिस्तान को जुदा बनाती है एक तरफ तो हम मानवीयता के नाते इंसान कोई फर्क नहीं समझते है और तकलीफ में हम पाकिस्तानी नागरिक की भी नियमो के विरुद्ध जाकर मदद करते है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान है जो कि मानवीयता की सारी हदे पार कर हमारे जाबाज जवानो के सर काट कर ले जाता है और शर्म तक नहीं आती पाकिस्तान को बहरहाल जो भी हो शायद इसलिए कहते है इट्स हैपन ओनली इन इंडिया

रविवार, 11 सितंबर 2011

SINDH PAKISTAN BREAKING NEWS ......THAR TODAY

Police found the body of a fisherman in a gunny bag 

KARACHI, Sept 11: Police on Saturday found the body of a fisherman in a gunny bag at a garbage dump near the Lyari area.

They said the body bore multiple bullet wounds and signs of torture.

The gunny-bagged body was found near the ICI bridge neighbouring Lyari. It was later shifted to the Civil Hospital Karachi for medico-legal formalities.

The victim was identified by family members in the CHK.

“The victim was identified as 30-year-old Nazeem aka Juma,” said an official at the Baghdadi police station.

“He was a resident of Saifee Line in the Lyari area and a fisherman by profession. We believe that he was kidnapped before being tortured and killed.”

In the SITE area, a young industrial worker was shot dead while returning home from work.

Though the area police blamed personal enmity on the killing, they could not trace anyone behind it.

“The 25-year-old Usman Bakht Zada was employed with a hosiery industrial unit in the SITE area,” said an official at the SITE-A police station.

“He was returning home in Frontier Colony No 6 when someone attacked him. The attackers ran away but initial information gathered from the victim’s family suggested that they had personal enmity.”

Another young man was gunned down in Model Colony by armed riders.


CID arrests seven suspects

KARACHI, Sept 11: The crime investigation department of police on Saturday arrested seven suspects in the city.

The police also seized weapons in the raids conducted in different localities of the metropolis.

Sources said that the CID police raided places in Machhar Colony, Sir Syed town, Korangi and Gulistan-i-Jauhar. During the raids, they arrested seven suspects including the three said to be involved in targeted killings and those allegedly involved in extortion activities.

The police recovered two Kalashnikovs, seven pistols and a repeater during a raid.


Target killer arrested from New Karachi area: police


KARACHI: Police have claimed to arrest a target killer from the New Karachi area on Sunday, DawnNews reported.

Police also claimed to have recovered weapons and extortion slips from the suspect who is a member of a religious group.

According to SDPO Khwaja Ajmer Nagri’s DSP Altaf Hussain, the policemen from Sir Syed Town conducted a raid and arrested Nadir Shah Alias Nasir Aftab and recovered a TT pistol along with 50 extortion slips.

However, the suspect’s other accomplices, Shahab, Kashif and Amir escaped while firing on police.

According to police, the suspect confessed to killing six members of an opponent group in Godhra Muslim Society area.


शनिवार, 29 जनवरी 2011

पाकिसतानी पशुओं से तारबन्दी की सुरक्षा को खतरा


पाकिसतानी पशुओं से तारबन्दी की सुरक्षा को खतरा
 पशुओं की आड में घुसपैठ की सम्भावना सें इन्कार नही

बाडमेर भारत पाकिस्तान के मध्य होने वाली फ्लैग मीटिंगों में सीमा सुरक्षा बल द्घारा पाकिस्तानी रेंजरों के सामनें बार बार पाकिस्तानी सरहअ पर आवारा पशुओं  के विचरण का विरोध करने के बावजूद पाकिस्तानी सरहद पर सेकउो की तादाद में आवारा  पशुओं विचरण कर भारतीय सरहद में धुस जाते हैं।पाकिस्तानी रेंजरों पर भारत कें सख्त ऐतराज के बावजूद आवारा पशुओं  को रोकने के किसी प्रकार के इन्तजाम नही किऐं ।वहीं पाकिस्तानी खुफिया ऐजेंसी आई एस आई द्घारा पुशुओं की आड में घुसपैइ और तस्करी की सम्भावना सें इन्कार नही किया जा सकता। भारत पाकिस्तान सरहदी क्षैत्र केदौरे पर गयें संवाददाता नें पाकिस्तान की तरफ भारतीय तारबन्दी के पास पाकिस्तानी  पशुओं कों विचरण करते देख उन्हे कैमरें में कैद किया।भारत पाकिस्तान के मध्य सीमा सुरक्षा बल और पाक रेंजरों के मध्य नियमित रूप सें होने वाली फ्लैग मीटिंगों में सीमा सुरक्षा बल द्घारा पाकिस्तानी सीमा की और सें आवारा   पशुओंकें भारतीय सरहद में घुसनें का कई र्मतबा विरोध जताया गया।भारतीय विरोध के जवाब में पाकिस्तानी रेंजर अक्सर माफी मांग अगली बार गलती सुधारनें का वादा कर देते हैं।इसके बावजूद पाक रेंजर अपनी सरहद पर आवारा पुओं कों रोकने की बजाऐं भारतीय सीमा में खदेड देतें हैं।सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों नें बताया कि पाक की ओर सें सैकडों की तादाद में आवारा  पशु तारबन्दी पार कर भारतीय सरहद में घुस जाती हैं।पाकिस्तानी खुफिया ऐजेंसी आई एस आई द्घारा  पशुओं की आड में धुसपैठ सें इन्कार नही किया जा सकता वही बार बार पुओं कें तारबन्दी पार कर आनें से तारबन्दी को भी नुकसान पहुॅच रहा हैं।दन्होनें बताया कि सीमा सुरक्षा बल द्घारा मीटिंगों में कई बार विरोध दर्ज कराया गया।इसके बावजूद पाक सीमा सें पाक पशुओं  का आनें का क्रम थम नही रहा।इससें तारबन्दी की सुरक्षा कों खतरा होने के साथ ही धुसपैठ की सम्भावना भी रहती हैं।हालांकि सरहद पर सीमा सुरक्षा बल कें जवान मुश्तैदी सें सरहद की हिफाजत में चाक चौबन्द होकर चौकसी में जुटे हैं।फिर भी पाकिस्तान की इन हरकतों को नजर अन्दाज नहीं किया जा सकता।