जीप सफारी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जीप सफारी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 14 अक्तूबर 2019

जैसलमेर सप्ताह भर पहले जीप सफारी पर रोक लगाई जिला कलेक्टर ने,रोक बेअसर,दर्जन भर जीप दौड़ रही सम के सुनहरे धोरों पर*

जैसलमेर सप्ताह भर पहले जीप सफारी पर रोक लगाई जिला कलेक्टर ने,रोक बेअसर,दर्जन भर जीप दौड़ रही सम के सुनहरे धोरों पर*

*सेकड़ो लोगो के बीच जीप चालको की लगी होड़,कभी भी हो सकता हादसा*


*जैसलमेर गत सप्ताह ही जिला कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंधु की उपस्थिति में सेंड ड्यून विकास समिति की बैठक में आदेश दिया था कि सम के धोरों के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ छेड़छाड़ करने वाली जीप सफारी बन्द की जाए।कोई भी वाहन धोरों पे सफारी नही कराएगा।इस आदेश की सम में सरे आम धज्जियां उड़ाई जा रही है।।आज रविवार है सेकड़ो पर्यटक सम का सौंदर्य निहारने पहुंचे।।सम के धोरों पे पर्यटन माफिया जीप चालक बेख़ौफ़ होकर गति सीमा से कही अधिक स्पीड में दर्जन भर से अधिक जीप दौड़ा रहे है। इस वक्त सेकड़ो लोगो की भीड़ जमा है उनके बीच जीप सफारी चालक अपनी ज
जीपों को दौड़ाकर न केवल धोरों का प्राकृतिक सौंदर्य तहस नहस कर रहे वरन पर्यटकों की सुरक्षा का भी कोई ख्याल नहीं रख रहे। सेकड़ो पर्यटकों के बीच तेज गति से अपने वाहन बेख़ौफ़ होकर चला रहे है।जबकि इस वक़्त सेकड़ो लोग ऊंट सफारी का भी धोरों पे आनंद ले रहे है।खुदा न खास्ता बाडमेर की तर्ज कोई हादसा हो गया तो जिम्मेदार कौन होगा।।समिति में निर्णय के बावजूद जीप संचालक धोरों का सौंदर्य तो खराब कर ही रहे है बल्कि पर्यटकों की जिन्दगि के साथ भी खिलवाड़ कर रहे है।जबकि सम पुलिस मूकदर्शक बनी तमाशा देख रही है।।