इंटरनेट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
इंटरनेट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 30 जून 2016

चुतर सिंह प्रकरण। बाड़मेर जैसलमेर में इंटरनेट सेवाएं बंद ,धारा 144 लागू

चुतर सिंह प्रकरण। बाड़मेर जैसलमेर में इंटरनेट सेवाएं बंद ,धारा  144 लागू 

बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले के मोकळा गांव में एक युवक की पुलिस की गोली से मौत के बाद मचे राजपूत समाज में बवाल और आक्रोश के चलते जिला कलेक्टर बाड़मेर जैसलमेर ने अपने अपने जिलों में आगामी अड़तालीस घंटो के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश जारी किये वहीँ  में द्वारा 144 तत्काल प्रभाव से लागू की गयी हैं ,जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा द्वारा जारी आदेश में लिखा हे की गत दिनों जैसलमेर में घटित घटना के बाद असमाजिक तत्व सोसल मीडिया पर जातिगत एवं सांप्रदायिक सद्भावना बिगड़ने का प्रयास कर रहे हैं ,जिससे जिले की शांति व्यवस्था ,सामाजिक सदभाव  और कानून व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ने की आशंका के चलते जिले की समस्त इंटरनेट सुविधाए 4g ,3g ,2g ,फेसबुक ,ट्विटर ,व्हाट्सप्प पर द्वारा १९७३ की द्वारा 144 की प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए अगले अड़तालीस घंटो के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी ,जो निषेधाज्ञा उल्लंघन करेगा उनके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्यवाही अम्ल में लायी जाएगी 

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2013

अब आ गया मुस्लिमों के लिये खास 'हलाल कट' कंडोम



टर्की। टर्की में एक ऑनलाइन शापिंग वेबसाइट लांच की गई है जो मुस्लिमों के लिये कंडोम, मसाज ऑयल और परफ्यूम बेच रही है। इस ऑनलाइन इस्‍लामिक सेक्‍स शॉप का नाम 'हलाल सेक्‍स शॉप' है जो किसी भी मुस्‍लिम देश में खोले जाने वाला पहला दुकान है। 
अब आ गया मुस्लिमों के लिये खास 'हलाल कट' कंडोम


इस शॉप ने दावा किया है कि उनके उत्‍पाद पूरी तरह से सुरक्षित सेक्‍स को ध्‍यान में रखकर और इस्‍लाम के नीयम कानून के अनुपालन के तहत है। इस वेबसाइट को वीजिट करने वाले इंटरनेट यूजर्स जैसे ही साइट को लॉगइन करेंगे उन्‍हें महिला और पुरूष के रूप में दो सेक्‍शन मिलेगा। यूजर्स आसानी से अपना सेक्‍शन चुनकर इस शॉप से शॉपिंग कर सकते हैं। इसके अलावा इस वेबसाइट में एक और सेक्‍शन है जिसके माध्‍यम से वो यौन संबंधों से जुड़े भ्रांतियों पर बहस कर सकते हैं। इस सेक्‍शन में कुछ हेडिंग जैसे इस्‍लाम के अनुसार ओरल सेक्‍स, इस्‍लाम धर्म में यौन संबंधों का तरीका और इस्‍लाम धर्म में सेक्‍स होंगे। इस ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट का विरोध शुरु हो गया है। हालांकि इसके फाउंडर का कहना है कि इस वेबसाइट के माध्‍यम से हर उन चीजों के बारे में आसानी से जाना जा सकता है जो यौन संबंधों के दौरान सेक्‍स के दौरान इस्‍लाम धर्म को हानि पहुंचाते हैं। वेबसाइट के फाउंडर का कहना है कि इस शॉप को इस्‍लाम धर्म के नियम कानून को ध्‍यान में रखकर लॉच किया गया है। मालूम हो कि टर्की की गलियों में इस तरह के कई शॉप आसानी से देखे जा सकते हैं। वहीं इस्‍लाम अनुवाईयों का कहना है कि इस दुकान का नाम बदलकर 'लव शॉप' कर देना चाहिए।