अलवर तेजस्वनी गौतम जिला पुलिस अधीक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अलवर तेजस्वनी गौतम जिला पुलिस अधीक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 27 जुलाई 2020

अलवर,20 जनवरी को ट्रांसपोर्ट नगर अंडरपास पर हुई लूट का पर्दाफाश।

20 जनवरी को ट्रांसपोर्ट नगर अंडरपास पर हुई लूट का पर्दाफाश।


अलवर तेजस्वनी गौतम जिला पुलिस अधीक्षक, अलवर द्वारा नकबजनी व लूट की वारदातो को गम्भीरता से लेते हुए श्री शिवलाल बैरवा अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अलवर एवं श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया आईपीएस वृत थानागाजी के निर्देशन श्री नरेश शर्मा वृताधिकारी वृत उत्तर अलवर के पर्यवेक्षण मंे पुलिस थाना एनईबी व जिला स्पशेल टीम (डीएसटी) अलवर टीम गठित की गई।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 20.07.2020 को श्री जहूर पुत्र श्री गरीबा जाति मेव उम्र 37 साल निवासी जटियाणा थाना सदर जिला अलवर ने एक रिपोर्ट दी कि मैं गांव जटियाणा से ट्राली के टायर लेने के लिए टांसपोर्ट नगर जा रहा था। ट्रांसपोर्ट नगर के अण्डर पास मे से आ रहा था। वहा पर मुलजिम बैठे थे जिन्होने मेरी मोटरसाईकिल रोकते ही मुझसे मारपीट कर मेरा मोबाईल फोन, मोटरसाईकिल व 7000 रूपये छिन कर भाग गये आदि पर मु0न0 364/20 धारा 323, 341, 382 आईपीसी मे दर्ज कर अनुसंधान किया गया।

गठित टीम द्वारा कार्यवाहीः- गठित टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा वारदात के सम्बन्ध मे साक्ष्य एकत्र किये गये। घटनास्थल के समीप तथा मुलजिमान के संभावित रास्तो पर सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर उनका विश्लेषण किया गया। घटना के खुलासे व मुलजिमान की पहचान एवं तलाश हेतु तकनीकी साधनो की सहायता ली गई एवं आसूचना तंत्र से प्राप्त सूचनाओ का विश्लेषण किया गया। तदोपरान्त गठित टीम द्वारा अनुसंधान मे मुलजिमान 1. टिण्डू पुत्र श्री भंवरदास जाति जाटव उम्र 21 साल निवासी तुलेडा थाना सदर जिला अलवर 2. मुश्ताक अली उर्फ काचवा पुत्र श्री नवाब खाॅ जाति मेव उम्र 22 साल निवासी तुलेडा थाना सदर जिला अलवर 3. योगेश उफै तुब्बर पुत्र श्री जयंिसंह जाटव उम्र 19 साल निवासी तुलेडा थाना सदर जिला अलवर के विरूद्व अपराध प्रमाणित पाये जाने पर उन्हे गिरफतार किया गया तथा लूटी गई मोटरसाईकिल भी बरामद की गई।

तरीका वारदातः-मुलजिमान ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे अंडरपास मे बैठे हुए थे तथा जैसे ही परिवादी वहाॅ से गुजर रहा था उसे रोककर उसके साथ मारपीट की तथा उससे मोबाईल, मोटरसाईकिल तथा नगदी लूट कर फरार हो गये।