बाडमेर सुसाइड रेलवे पॉइंट चिन्हित , लगेंगे संकेत बोर्ड, ग्रुप फ़ॉर पीपल लगाएगा*
*बाडमेर जिला प्रशासन द्वारा जिले में आत्महत्याओ के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से आरंभ किया जीवन अनमोल है में सहयोग करते हुए ग्रुप फ़ॉर पीपल बाडमेर बाडमेर शहर के सुसाइड पॉइंट्स पर संकेत साईंन बोर्ड लगाएगा।।। ग्रुप फ़ॉर पीपल बाडमेर जेसलमेर संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि बाड़मेर जिले में आत्महत्या के बढ़ते मामलो में कमी लाने और जिंदगी के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से ग्रुप फॉर पीपल ने जिला प्रशासन का सहयोग करने का निर्णय लिया ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की बाडमेर शहर में रेल लाइन सीमा जन कल्याण छात्रावास ,जसदेर तालाब रेलवे पटरियों के समीप ,पुराना जाटावास फाटक से आगे ,चोहटन की चिपल नाड़ी के पास ,बालोतरा रेलवे फाटक सहित ऐसे पॉइंट \चिन्हित किये हे जंहा सर्वाधिक आत्महत्याए होती हे वहां यह संकेत बोर्ड लगाए जाएंगे।।ग्रुप फ़ॉर पीपल की प्रेरणा से समाज सेवी धन सिंह मौसेरी के सहयोग से यह कार्य किया जाएगा।इस संबंध में जिला कलेक्टर श्री हिमांशु गुप्ता और सीईओ मोहनदान रतनु से ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य के डी चारण ने आज मुलाकात कर चर्चा की।।
*बाडमेर जिला प्रशासन द्वारा जिले में आत्महत्याओ के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से आरंभ किया जीवन अनमोल है में सहयोग करते हुए ग्रुप फ़ॉर पीपल बाडमेर बाडमेर शहर के सुसाइड पॉइंट्स पर संकेत साईंन बोर्ड लगाएगा।।। ग्रुप फ़ॉर पीपल बाडमेर जेसलमेर संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि बाड़मेर जिले में आत्महत्या के बढ़ते मामलो में कमी लाने और जिंदगी के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से ग्रुप फॉर पीपल ने जिला प्रशासन का सहयोग करने का निर्णय लिया ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की बाडमेर शहर में रेल लाइन सीमा जन कल्याण छात्रावास ,जसदेर तालाब रेलवे पटरियों के समीप ,पुराना जाटावास फाटक से आगे ,चोहटन की चिपल नाड़ी के पास ,बालोतरा रेलवे फाटक सहित ऐसे पॉइंट \चिन्हित किये हे जंहा सर्वाधिक आत्महत्याए होती हे वहां यह संकेत बोर्ड लगाए जाएंगे।।ग्रुप फ़ॉर पीपल की प्रेरणा से समाज सेवी धन सिंह मौसेरी के सहयोग से यह कार्य किया जाएगा।इस संबंध में जिला कलेक्टर श्री हिमांशु गुप्ता और सीईओ मोहनदान रतनु से ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य के डी चारण ने आज मुलाकात कर चर्चा की।।