टाइगर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
टाइगर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 9 अगस्त 2020

जैसलमेर,टाइगर द्वारा पुलिस लाइन में हरित क्रांति का आगाज़ ,५०० पौधे रोप

जैसलमेर,टाइगर द्वारा पुलिस लाइन में हरित क्रांति का आगाज़ ,५०० पौधे रोप 


पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा पुलिस लाईन में किया गया पौधारोपण,पेड़-पौधों के महत्व को बताते हुए सभी को पौधारोपण करने की कही बात

पुलिस लाईन में जवानों द्वारा 500 पौधे लगाए,जिले के समस्त थानों में भी किया गया पौधारोपण

जैसलमेर  जिले में बारिश के मौसम को देखते हुए पुलिस लाईन जैसलमेर को हराभरा रखने के लिए एवं पर्यावरण के महत्व को बताते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ.अजयसिह द्वारा आज दिनांक 08-08-2020 को पुलिस लाईन जैसलमेर में पौधारोपण किया गया। इसके साथ-साथ जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला मुख्यालय एवं जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित पुलिस बल को अपने-अपने कार्यलयों एवं थानो में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के निर्देश दिए गए। पुलिस लाईन में पौधारोपण के दौरान आर.आई. पुलिस लाईन जैसलमेर अरुण कुमार व हवलदार मेजर डॉ जालमसिंह एवं पुलिस के जवान उपस्थित रहे तथा पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस लाईन में पदस्थापित पुलिस कर्मियों द्वारा 500 पौधे लगाए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा आर आई पुलिस लाईन को समस्त पौघों की देखरेख रखने एवं समय पर आवश्यक जलापूर्ति करने के निर्देश दिए।


जिले के समस्त थानों में भी किया गया पौधारोपण

     मौसम को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशानुसार थानों एवं कार्यालयो को हराभरा रखने हेतु समस्त थानों पर पदस्थापित पोलिस के जवानों द्वारा भी पौधारोपण किया गया।---------------------------------------------


गुरुवार, 9 जुलाई 2020

जैसलमेर ,टाइगर अजय सिंह ने पदभार ग्रहण किया,रामदेवरा का जायजा लिया*

 जैसलमेर ,टाइगर अजय सिंह ने पदभार ग्रहण किया,रामदेवरा का जायजा लिया*

*

नव पदस्थापित जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिस अधीक्षक का पदभार बुधवार की शाम को संभाल लिया।।अब जिले में कानून व्यवस्था की कमान वरिष्ठ आईपीएस अजय सिंह के हाथ है।।उन्होंने पदभार ग्रहण के बाद बातचीत में बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखना प्राथमिकता रहेगी।।पीड़ितों के साथ न्याय के प्रयास होंगे।।आमजन में विश्वास अपराधियो में डर के साथ सामाजिक सरोकार के कार्यो में भागीदारी निश्चित करेंगे।उन्होंने कहा कि सरहदी जिला होने के कारण चुनोतिपूर्ण कार्य है।आमजन पुलिस को सहयोग करे ताकि हम बेहतर कर सके जिले के लिए।।उन्होंने कहा कि सरहद पर कार्य का अपना अनुभव होगा।अभी दो चार दिन में जिले का भ्रमण कर समझने का प्रयास करेंगे।।अपराधों पर अंकुश लगाने में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी।।अपराधियो के प्रति कोई रियायत नही ।।पुलिस और जनता के बीच आपसी समन्वय बेहतर बनाने की और जोर दिया जाएगा।

रामदेवरा में लिया जायज

पदभार ग्रहण करने से पहले पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह लोक देवता बाबा रामदेव की कर्मस्थली पहुंचे।।रामदेवरा में उन्होंने धार्मिक स्थलों का जायजा लिया।।इस अवसर पर रामदेवरा सेवा समिति द्वारा टाइगर का अभिनन्दन किया गया।।