कोविड-19 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कोविड-19 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 30 जुलाई 2020

जैसलमेर कोविड-19 की समीक्षा बैठक में हुई व्यापक चर्चा, जिला कलक्टर ने दिए अहम् निर्देश

 जैसलमेर कोविड-19 की समीक्षा बैठक में हुई व्यापक चर्चा, जिला कलक्टर ने दिए अहम् निर्देश

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बहुआयामी रणनीति अपनाएं - मोदी

जैसलमेर, 30 जुलाई/जिला कलक्टर आशीष मोदी ने गुरुवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में कोविड-19 के संदर्भ में अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली और जिले में संक्रमण की रोकथाम के उपायों तथा बचाव के बारे में व्यापक स्तर पर बहुआयामी रणनीति के साथ काम करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने की अपील

जिला कलक्टर ने कहा कि जिले भर में अब यही अच्छी तरह सुनिश्चित किया जाए कि जो लोग जिले के बाहर के किन्हीं अन्य क्षेत्रों से जिले में आ रहे हैं वे जैसलमेर जिले में प्रवेश के बाद कम से कम 3 दिन होम क्वारंटीन रहें और तीन-चार दिन में यदि कोरोना संक्रमण से संबंधित किसी भी प्रकार के आईएलआई लक्षण दिखें तो तो तुरन्त हैल्पलाईन नम्बर पर सूचित करें और अनिवार्य रूप से अपनी जांच कराएं।

जांच रिपोर्ट आने तक घर में ही रहें

उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों के सेम्पल लिए जाएं, उन्हें चाहिए कि वे अपने सेम्पल की जांच रिपोर्ट आने तक पूरी तरह होम क्वारंटीन रहें, किसी अन्य के सम्पर्क में न आएं ताकि किसी भी प्रकार से संक्रमण के प्रसार की संभावना न रहे।

तत्काल हैल्पलाईन पर सूचित करें

जिला कलक्टर ने जिले के जन प्रतिनिधियों, जागरुक लोगों और आम जन से यह भी अपील की है कि अपने पास-पड़ोस या क्षेत्र में बाहर से आए किसी व्यक्ति में आईएलआई लक्षणों की जानकारी सामने आए, तो इसके बारे में तत्काल हैल्पलाईन पर सूचित करें ताकि तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जा सके।

जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जन-जन की आत्मीय भागीदारी जरूरी है। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के उपायों के बारे में लोक जागरण के लिए संचालित गतिविधियों को तेजी दें, सावधानियों के बारे में हरेक व्यक्ति को जागृत करें और इन बातों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।

---000---




मंगलवार, 28 जुलाई 2020

पाली शहर मे कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस बार बकरा मंडी नही लगाई जाएगी

पाली शहर मे कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस बार बकरा मंडी नही लगाई जाएगी

पाली 28 जुलाई। पाली शहर मे कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस बार बकरा मंडी नही लगाई जाएगी।आई.ए.एस एवं उप जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने बताया कि ईदुलजुहा के अवसर पर पाली शहर में बकरा मंडी लगाई जाती है। बकरा मंडी मंे अत्यधिक संख्या में लोगों के भीड़ आने की संभावना रहती है। इस वर्ष कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए ईदुलजुहा के अवसर पर बकरा मंडी लगाया जाना उचित प्रतीत नहीं होता हैं। बकरा मंडी में अत्यधिक संख्या में लोगों की भीड़ लगने की संभावना रहती है तथा कोविड-19 के मद्देनजर राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होने की पूर्ण संभावना है। अत्यधिक भीड़ के कारण कोविड-19 के बढ¬़ते हुए संक्रमण से जन साधारण के स्वास्थ्य, आमजन के जीवन एवं लोक शांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। अतः इस वर्ष कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए ईदुलजुहा के अवसर पर पाली शहर में बकरा मंडी नहीं लगाई जाएगी।

शुक्रवार, 27 मार्च 2020

जैसलमेर,मुस्लिम मुसाफिर खाना जैसलमेर ने सौंपा 1 लाख 51 हजार का चैक,

कोविड-19 की आपदा की घड़ी में भामाशाह और संस्थाओं द्वारा सहयोग का सिलसिला जारी,

जैसलमेर,मुस्लिम मुसाफिर खाना जैसलमेर ने सौंपा 1 लाख 51 हजार का चैक,

पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष सुमार खान ने अपनी ओर से दिया 11 हजार का चैक

जैसलमेर, 27 मार्च/कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के उपायों के
अन्तर्गत लॉक डाउन की स्थिति में जरूरतमन्दों की सहायता के लिए जैसलमेर
के भामाशाह और संस्थाएं मदद के लिए पूरी उदारता के साथ आगे आ रही हैं।

शुक्रवार को मुस्लिम मुसाफिर खाना जैसलमेर के अध्यक्ष गाजी छोटू खान ने
मुसाफिर खाना की ओर से कोविड - 19 आपदा में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री
सहायता कोष के नाम 1 लाख 51 हजार रुपए का चैक जिला कलक्टर नमित मेहता को
भेंट किया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष सुमार खान एवं हाजी शमशेर
खान उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुसाफिर खाना जैसलमेर के अध्यक्ष गाजी छोटू खान ने जिला
कलक्टर को अवगत कराया कि मुसाफिर खाना की ओर से जैसलमेर शहर के वार्ड
संख्या 23 व 39 में जरूरतमन्दों के लिए आवश्यक राशन सामग्री के वितरण का
कार्य किया जा रहा है। मुसाफिर खाना में मुसाफिरों के लिए निःशुल्क भोजन
व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।

अध्यक्ष गाजी छोटू खान ने जिला कलक्टर से कहा कि आवश्यकता पड़ने पर
मुसाफिर खाना व ईदगाह बेरा रोड के हॉल व रूम की जब भी जरूरत हो, प्रशासन
इन्हें उपयोग में ले सकता है। इसके साथ ही आपदा की स्थिति में आवश्यकता
पड़ने पर हरसंभव सहयोग मुहैया कराया जाएगा।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने इस पर आभार जताया और कहा कि मौजूदा
परिस्थितियों में जहाँ जो कुछ मदद कर सकते हैं, करने के लिए आगे आना ही
मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।

सुमार खान ने सौंपा 11 हजार का चैक

पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष सुमार खान ने  कोविड-19 मुख्यमंत्री सहायता कोष के
लिए अपनी ओर से व्यक्तिगत तौर पर 11 हजार रुपए की धनराशि का चैक जिला
कलक्टर को सौंपा।