भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 15 जून 2020

जैसलमेर, विद्युत विभाग के कार्मिक भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हत्थे चढ़े,बीस हजार रिश्वत लेते धरे गए*

 जैसलमेर, विद्युत विभाग के कार्मिक भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हत्थे चढ़े,बीस हजार रिश्वत लेते धरे गए*

जैसलमेर विद्युत बिल में शुद्धिकरण के लिए बीस हजार की रिश्वत राशि लेते सोमवार को विद्युत विभाग जैसलमेर के दो कार्मिक भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए।।ब्यूरो के पुलिस उप अधीक्षक अनिल पुरोहित ने बताया कि आसकन्द्र निवासी नरपत सिंह ने शिकायत पेश की थी कि आसकन्द्र में उनका कृषि कनेक्शन है जिसका बिल अधिक आने पर अभियंता सुनील कुमार ,और आर ओ उमाशंकर से मिला तो उन्होंने बीस हजार की राशि रिश्वत में मांगी ।ये पैसे उमाशंकर को देने थे।उसके बाद बिल शुद्धिकरण का आश्वासन दिया।परिवादी द्वारा असज बीस हजार रुपये आर ओ उमाशंकर मीणा और लाइनमैन मनोज कुमार को देनी थी। तय अनुसार यह राशि परिवादी द्वारा दी गई।।मौके पर गई ब्यूरो टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते विद्युत विभाग नाचना कार्यालय में उन्हें गिरफ्तार कर लिया।।ब्यूरो टीम दोनो से पूछताछ कर रही है।।

गुरुवार, 10 अक्तूबर 2019

जैसलमेर पशु चिकित्सक दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार*

जैसलमेर पशु चिकित्सक दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार*

*जैसलमेर सीमावर्ती जेसलमेर जिले के रामदेवरा पशु चिकित्सालय के चिकित्सक को भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दो हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।।ब्यूरो के उप अधीक्षक अनिल पुरोहित ने बताया कि मोहन लाल पुत्र केवलराम रामदेवरा ने ब्यूरो में अवस्थित होकर बताया कि उसकी तीन बकरियां मर गई थी।जिसके बीमा क्लेम के लिए पशु चिकित्सक के पास गया तो उसने प्रति बकरी एक एक हजार कुल तीन हजार रुपये की मांग की।परिवादी ने डॉ पदम् भूषण को दो हजार रुपये पहले देने तय किये।जिसकी सूचना ब्यूरो को दी गई।आज दो हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।।