पाक नागरिक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पाक नागरिक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 11 सितंबर 2019

बाड़मेर आई एस आई ने भेजा पश्चिमी सरहद पर सेना की टोह लेने नाबालिग को ,पूछताछ में खुलासा

बाड़मेर आई एस आई ने भेजा पश्चिमी सरहद पर सेना की टोह लेने नाबालिग को ,पूछताछ में खुलासा 

बाड़मेर। अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुसे पाक नागरिक ने बड़ा खुलासा किया है। जानकारी मिली है कि पाक नागरिक भारतीय छावनियां और सैनिकों की तैनाती पता करने भारतीय सीमा में घुसा था।


उससे  पूछताछ के बाद पुलिस को सौंप दिया है। सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पकड़े गए पाक नागरिक भागचंद को पूछताछ के बाद बीएसएफ ने मंगलवार शाम गडरारोड पुलिस को सौंपा, जहां आज उसे बाड़मेर लाया गया हैं । बाड़मेर में भारतीय सुरक्षा एंजेसियां नागरिक से संयुक्त पूछताछ करेगी।


अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पाक नागरिक पूरी तैयारी के साथ भारतीय सरहद में चौकसी करने के लिए ही आया था। पाक युवक ने गहरे हरे रंग की सलवार कमीज पहनकर योजनाबद्ध तरीके सीमा में घुसपैठ की। तारबंदी के पास उगी हरी घास का और गहरे हरे रंग के कपड़ों की आड़ लेकर सुबह के समय भारतीय सरहद में घुसा। लेकिन बीएसएफ के जवानों की नजरों से नही बच सका। जवानों के ललकारने पर वह वहां से तुरंत भाग गया। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से संदिग्ध युवक को पकड़ा गया।


थानाधिकारी अमरसिंह ने बताया कि अभी यह पूरी जांच का विषय है। फिलहाल की गई पूछताछ में युवक ने सही जानकारी नहीं दे रहा है। अभी तक हुई पूछताछ में युवक ने बताया कि सलीमखान पठान नाम के व्यक्ति ने इसे पता लगाने भेजा था कि भारतीय सरहद में कितनी छावनियां हैं, और कितने आदमी तैनात हैं। यह पाकिस्तान के गांव पीरकोट ,तहसील छोर जिला अमरकोट, सिंध का रहने वाला है।



 

रविवार, 23 जून 2019

बाडमेर। थार लिंक एक्सप्रेस से भारत आये पाक नागरिको से सोना बरामद

बाडमेर।  थार लिंक एक्सप्रेस  से भारत आये पाक नागरिको से सोना बरामद 



बाडमेर।  मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर कस्टम अधिकारियों ने शनिवार रात थार लिंक एक्सप्रेस  से पाकिस्तान से भारत आ रहे  पाक-नागरिक शब्बीर हुसैन से 50 ग्राम वजनी स्विस मार्का वाला एक सोने का बिस्कुट बरामद किया हैं जिसका बाजार मूल्य 1,65,000/- रुपए  आंका गया। बरामद शुदा बिस्कुट को विभाग ने जब्त कर लिया तथा यात्री से 15,000/- रुपए की पेनल्टी भी वसूल की गई। इसी तरह दो अन्य पाक नागरिकों से भी कस्टम अधिकारियों ने दो दो सोने की चूड़ियां बरामद की हैं, जिन्हें उन यात्रियों से नियमानुसार
कस्टम ड्यूटी, जुर्माना लेकर ही छोड़ा जाएगा। इस प्रकार कुल चार चूड़ियों, जिनमें शुद्ध सोने का वजन लगभग 80 ग्राम तथा कुल मूल्य 2,63,126/- हैं, पर लगभग 2 लाख रुपए की राशि वसूल की जाएगी।
कस्टम कमिश्नर सुभाष चंद्र अग्रवाल के निर्देशानुसार  असिस्टेंट कमिश्नर  एम एल शेरा के नेतृत्व में यह बरामदगी कस्टम अधीक्षक संजीव सिंघल एवं निरीक्षक अरुण कुमार द्वारा की गई। 
इ धर, पाकिस्तान से आते वाले यात्रियों के भारत आते समय, सामान, सोने तथा विदेशी मुद्रा लाए जाने के प्रावधानों के सम्बन्ध में जानकारी चाहे जाने पर
  मुनाबाव रेल्वे स्टेशन पर तैनात सहायक कस्टम कमिश्नर  एम.एल.शेरा ने बताया कि थार एक्सप्रेस से भारत मे आने वाला प्रत्येक भारतीय नागरिक अपनी दैनिक जरूरतों के सामान के अतिरिक्त 50,000/- रुपए मूल्य तक का अन्य सामान निःशुल्क ला सकता हैं, पाकिस्तानी नागरिक के लिए यह छूट सीमा 15,000/- रुपए की  हैं मगर  कोई भी यात्री अपने साथ प्रतिबंधित सामान अथवा सोना नही ला सकता हैं।
परन्तु पाकिस्तान में सोने के भाव तुलनात्मक रूप से कुछ कम होने के कारण थार एक्सप्रेस के यात्री लालच में आ जाते हैं और थोड़े से मुनाफे के चक्कर में अपना बड़ा नुकसान कर बैठते हैं। कुछ यात्री तो पाकिस्तान में अपना सब कुछ बेचकर भारत मे रहने के उद्देश्य से आते हैं और साथ मे डॉलर के स्थान पर सोना लेकर आ जाते हैं जो कि कस्टम विभाग के नियमानुसार स्वीकार्य नही होने के कारण पकड़े जाते हैं और विभाग उनका सोना जब्त कर लेता हैं।
उन्हों ने पूछे जाने पर बताया कि सोने के स्थान पर ये यात्री डॉलर ला सकते हैं, जिन पर कोई प्रतिबंध नही हैं।

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014

बाड़मेर सरहद सुरक्षा में सुराख। । फिर पकड़ा गया पाक नागरिक


बाड़मेर सरहद सुरक्षा में सुराख। । फिर पकड़ा गया पाक नागरिक

बाड़मेर भारत पाकिस्तान कि बाड़मेर जिले कि सरहद पर स्थित बी के डी सीमा चौकी पर गुरूवार को सीमा सुरक्स बल ने पाकिस्तानी सरहद पार कर भारतीय सीमा में घुसे एक पाक नागरिक को गिरफ्तार किया हें। सूत्रानुसार जिले के बाखासर थाना क्षेत्र के ब्रामणो कि ढ़ाणी सीमा चौकी के पास पाकिस्तान कि और से घुसपैठ कर भारतीय सीमा में आये एक पाकिस्तानी नागरिक को सीमा सुरक्स बल के जवानो ने पकड़ा हें। बल पाक नागरिक से पूछताछ कर रहे हें। सीमा सुरक्स बल स्थानीय पुलिस को पाक नागरिक को सुपुर्द करेगी ,समाचार लिखे जेन तक पाक नागरिक सीमा सुरक्स बल के पास था। उससे प्रारंभिक पूछताछ चल रही हें।

सोमवार, 19 अगस्त 2013

बाड़मेर सीमा पर पाक नागरिक की सेवा कर मानवता का परिचय दिया भारतियों ने


फिर भी दिल हें हिंदुस्तानी। ।घर में आये दुश्मन को भी पनाह 

पाक नागरिक की सेवा कर मानवता का परिचय दिया भारतियों ने
चन्दन सिंह भाटी
बाड़मेर सीमा पर आये दिन भले ही पाकिस्तान अपनी घटिया हरकतों से बाज़ नहीं आये और वो भारत के जवानो को बेदर्दी से मारता हो लेकिन भारत की और से पाकिस्तान के नागरिको को मानवीयता के नाते हर तकलीफ से साथ रह कर उन्हें सहूलियत देने का प्रयास कर रहा हैं. भारत की दयालुता का उदाहरण देखने को मिला। आप यकीन मानिए कि अब्दुल वाहिद का कहना है कि इस तकलीफ की घड़ी में जो भारत के अधिकारिए ने मेरी जो खिदमत और ख्याल रखा है उसे में अब पूरी जिन्दगी नहीं भूल सकता हु

इस वक्त सीमा पर तनाव है दोनों मुल्क के रिश्ते दिनों ब दिन बिगड़ते जा रहे है लेकिन जो कुछ रविवार को मुनाबाव अंतराष्टीय स्टेशन पर हुआ उसे सुनकर और देखकर शायद पाकिस्तान को अपने आप पर शर्म आ जाए वो सेनिको के सर काटने जेसी घटनाओ को दुबारा न करे भारत पाक सीमा पर स्थित मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर थार एक्सप्रेस से भारत आ रहे एक पाकिस्तानी नागरिक की तबियत बेहद खराब हो गई और उसको सीने में जबरदस्त दर्द के चलते मानवीयता के नाते भारत सरकार ने मुनाबाव से बाड़मेर अस्पताल भिजवाया जबकि नियम के मुताबिक थार एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले हर नागरिक को जोधपुर जाना पड़ता हैं और वो बीच में कहीं पर भी नहीं उतर सकता। पाकिस्तान के इस नागरिक को बाड़मेर अस्पताल में आईसीयू वार्ड में गम्भीर अवस्था के चलते भर्ती करवाया गया हैं. 

इस पाक नागरिक का नाम अब्दुल वाहिद पुत्र जहूर अहमद निवासी गुल बहार कराची हैं. इसके साथ उसकी पत्नी हुस्ना बानो , पुत्र मुहम्मद हसनैन, मुहम्मद कुनैन साथ थे जिनमे उसकी पत्नी को जोधपुर भिजवाया गया हैं जबकि दोनों पुत्रो को बाड़मेर साथ ले आया गया हैं. मुनाबाव में इसको प्राथमिक उपचार दे दिया गया था लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. ऐसे में इस पाकिस्तानी नागरिक को बाड़मेर लाया गया.मुनाबाव में ही इस पाकिस्तानी नागरिक को एम्बुलैंस की सुविधा मय चिकित्सक उपलब्द्ध करवाई गई.इस पाकिस्तानी नागरिक अब्दुल वाहिद के अनुसार जब वो पकिस्तान से बेठे तो सब ठीक था लेकिन गर्मी की वजह से अचनाक ही मुनाबाव ने हार्ड दर्द करने लग गया जब मेने मुनाबाव में भारत के अधिकारियो को बताया तो उन्होंने मुझे और मेरे बेटे को बाड़मेर के बड़े अस्पताल में मेरा इलाज शरू कराया अब मेरी तबियत एक दम सही है में जयपुर में अपने रिस्तेदारे से मिलने परिवार के साथ आया हु मेरी इन अधिकारियो ने जो खिदमत की है वो यकीनन काबिले तारीफ है इस बात को कभी भूल नहीं पाउगा बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं भारत की और से दी गई हैं और निशुल्क एम्बुलैंस उसको जोधपुर तक छोड़ कर आएगी ये भी वो नहीं भूल सकता।
 
 अचनाक ही मुनाबाव ने हार्ड दर्द करने लग गया जब मेने मुनाबाव में भारत के अधिकारियो को बताया तो उन्होंने मुझे और मेरे बेटे को बाड़मेर के बड़े अस्पताल में मेरा इलाज शरू कराया अब मेरी तबियत एक दम सही है में जयपुर में अपने रिस्तेदारे से मिलने परिवार के साथ आया हु मेरी इन अधिकारियो ने जो खिदमत की है वो यकीनन काबिले तारीफ है इस बात को कभी भूल नहीं पाउगा
भारत के कई अधिकारी और जवान पूरी रात इस पाकिस्तानी नागरिक को अच्छी चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए अस्पताल में बैठे रहे. सीआईडी सीबी के सब इन्स्पेटर दलपत सिंह चौधरी के अनुसार उन्होंने मानवीयता के नाते हर सुविधा पाकिस्तानी नागरिक को उपलब्ध करवाई हैं और इस नागरिक के स्वास्थ्य में काफी सुधर हुआ हैं.अब इससे जोधपुर इलाज के लिए भेजा जा रहा है जिसके लिए नि :शुल्क एम्बुलैंस में जोधपुर भेजा जा रहा है

उन्होंने मानवीयता के नाते हर सुविधा पाकिस्तानी नागरिक को उपलब्ध करवाई हैं और इस नागरिक के स्वास्थ्य में काफी सुधर हुआ हैं.अब इससे जोधपुर इलाज के लिए भेजा जा रहा है जिसके लिए नि :शुल्क एम्बुलैंस में जोधपुर भेजा जा रहा है

शायद यह मानवीयता है जो भारत को पकिस्तान को जुदा बनाती है एक तरफ तो हम मानवीयता के नाते इंसान कोई फर्क नहीं समझते है और तकलीफ में हम पाकिस्तानी नागरिक की भी नियमो के विरुद्ध जाकर मदद करते है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान है जो कि मानवीयता की सारी हदे पार कर हमारे जाबाज जवानो के सर काट कर ले जाता है और शर्म तक नहीं आती पाकिस्तान को बहरहाल जो भी हो शायद इसलिए कहते है इट्स हैपन ओनली इन इंडिया

मंगलवार, 24 मई 2011

शातिर अपराधी है नियाज शेख,नशीले पदार्थो का तस्कर


शातिर अपराधी है नियाज शेख,नशीले पदार्थो का तस्कर हैं

बाडमेर भारत पाकिस्तान की पश्चिमी सरहद पर पिछले पविवार को सरहद पार कर भारतीय सीमा में पकडा गया पाक नागरिक

 नियाज शेख सक्खर जिले का शातिर अपराधी हैं।उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।अस पर महिलाओं के शोषण के भी आरोप और मुकदमें दर्ज हैं।नियाज शेख के बारे में संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार नियाज शेख हुसैन चौक पुराना सक्खर का निवासी हैं।वह सक्खर बार कौंसिल का सदस्य रहा हैं।आठ साल पहले उसकी बार कौंसिल सदस्यता निरस्त कर दी थी।नियाज ने तीन निकाह किऐ थे।पहली पत्नी पर वह निरन्तर अत्याचार करता था।अपनी बीन के माध्यम से अपनी पत्नी को प्रताडित करता था।जिसके कारण सदमें से पत्नी की मृत्यू हो गइ्र।पहली पत्नी से दसकी एक पुत्री हैं।नियाज ने कभी पुत्री का ख्याल नही रखा।नियाज की पुत्री ने कई मर्तबा दपने पिता द्धारा किऐ जा रहे अत्याचारों के खिलाफ मीउिया में आवाज उठाई हैं।सूत्रों ने बताया कि नियाज की दूसरी पत्नी शबाना नें भी पति की हरकतों से परेशान होकर सक्खर के नामी वकील सरदार अली शाह इनका मुकदमा लउ रहा हैं।सूत्रो के अनुसार नियाज शेख पर साथी महिला वकीलों के साथ छेडछाड और योन शोषण के भी आरोप हैं।नियाज द्धारा एक महिला साथी वकील को कचरिी परिसर में प्रेम पत्र देने के प्रयास में साथी वकीलो द्धारा जमकर धुनाई कर दी थी साथ ही इस घटना के बाद उसका बार सदस्यता समाप्त कर दी गर्द थी।सदस्यता समाप्त होने के बाद नियाज नशीले पदार्थों की छोटी मोटी तसकरी भी करने लगा था।इधर पलिस थाना अधिकारी गउरा रोड लक्ष्मीनारायण केवलिया नें बताया कि नियाज स ेअब तक की पूछताछ में स्पष्ट हैं कि नियाज संदिग्ध हैं।अभी पूछताछ की जा रही  हैं।पूदताछ के बाद उसे जयपुर पूछताछ के लिऐ भेजा जाऐगा।