जल शक्ति अभियान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जल शक्ति अभियान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 5 सितंबर 2019

जैसलमेर,जिला कलक्टर ने शहर के आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चो को दिया पोषाहार

 जैसलमेर,जल शक्ति अभियान में जिले के विद्यालयों में षिक्षक दिवस पर 50 हजार पोधे लगाये

केन्द्रीय जिला प्रभारी पंत, जिला कलक्टर व जिला प्रमुख ने रुपसी में पौध रोपण कर किया आगाज



जैसलमेर, 05 सितम्बर । जल शक्ति अभियान के तहत जिला प्रषासन के तत्वावधान में  षिक्षक दिवस के अवसर पर कक्षा 6 से 12 तक के विधार्थियों द्वारा जिलें के विद्यालयों में एक साथ 50 हजार पौधे लगाकर एक नया आयाम स्थापित किया वहीं आमजन कों जल संरक्षण में पोधों का बहुत महत्व है इसका संदेष दिया। जिला स्तरीय पौधा रोपण का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रुपसी में किया गया । इस मौके पर जल शक्ति अभियान के केन्द्रीय जिला प्रभारी एवं संयुक्त शासन सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सुधांष पंत, जिला कलक्टर नमित मेहता जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने पौधे लगाकर इस अभियान का आगाज किया।

जिला प्रभारी पंत ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा की जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत पोधारोपण का बहुत ही अधिक महत्व हैं इससे जहां वर्षाती जल संरक्षण होगा वहीं पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम में संबंल मिलेगा। उन्होने इस अभियान के तहत जिला प्रषासन के द्वारा विद्यालयोें में षिक्षक दिवस पर एक साथ पच्चास हजार पौधे लगाकर अनूठी पहल की है जो वास्तव सराहनीय है एवं इससे लोगों का जुडाव भी जल शक्ति अभियान होगा । उन्होने विद्यालयों में  लगाये गये पौधो के रखरखाव पर ध्यान देने की आवष्यकता जताई।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा की जिलें में जल शक्ति अभियान को गति प्रदान करने के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है इसी कड़ी में षिक्षक दिवस को पौधा रोपण के लिये चुनकर जिलें के विद्यालयों में एक साथ पच्चास हजार पौधे लगाये गये है। उन्होने लोगों को संदेष दिया की वे पानी के महत्व को समझे एवं वर्षाती जल का अधिक से अधिक संग्रहण एवं संरक्षण करें तभी हम आने वाली पीढी के लिये पानी को बचा पायेंगें।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा की जल शक्ति अभियान वर्षाती जल संरक्षण के क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है एवं यह जन आन्दोलन का रुप ले रहा है। उन्होने का कि जीवन में पोधे का बहुत ही अधिक महत्व है एवं इससे जहां पर्यावरण शुद्ध होगा वहीं वर्षाती जल संग्रहण को बढाव मिलेगा।

इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् ओमप्रकाष ने अतिथियों को स्वागत करते हुए जिले में संचालित जल शक्ति अभियान की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी । इस मौके पर उन्होने स्वंय साथ अन्य अधिकारियों एवं गुरुजनों व विद्यार्थियों ने पौधारोपण कर जिला स्तरीय अभियान की शुरुआत की। इसके साथ ही जिलें में पौधारोपण का बहुत ही अनूठा कार्यक्रम रहा। इस मौके पर विकास अधिकारी हीरालाल कलबी ने सभी का आभार जताया इस अवसर पर मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र व्यास, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक नवल गोयल, मुख्य चिक्तिसा एवं स्वा. अधिकारी डाॅ बी.के बारुपाल ने भी पौधे लगाये ।

---000---


रविवार, 28 जुलाई 2019

जैसलमेर के युवाओ ने जल सरंक्षण साईकिल रैली के जरिये जागरूकता का रचा इतिहास ,

जैसलमेर के युवाओ ने जल सरंक्षण साईकिल रैली के जरिये जागरूकता का रचा इतिहास ,

जिला प्रशासन और ग्रुप फॉर पीपल की साईकिल रैली में युवाओ का उत्साह चरम  पर रहा





जैसलमेर जल शक्ति अभियान के तहत रविवार प्रातः छह बजे गड़ीसर तालाब   जिला प्रशासन और ग्रुप  फॉर पीपल द्वारा आयोजित ऐतिहासिक  द्वितीय साईकिल जागरूकता रैली का साक्षी बना ,रात हुई तेज़ बारिश के बावजूद सेकड़ो की तादाद में साइक्लिस्ट रैली में भाग लेने पहुंचे ,रैली में महिला शक्ति ने भी बड़ी तादाद में अपनी भागीदारी निभाई ,यह पहला अवसर था जब पांच सौ से अधिक साइक्लिस्ट रैली में भाग ले रहे थे ,रविवार सुबह केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहता ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ  विश्नोई ,अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा ,सभापति कविता कैलाश खत्री ,जैसलमेर पंचायत समिति प्रधान अमरदीन फकीर ,सम प्रधान उषा सुरेंद्र सिंह ,श्रीमती विनीता मेहता ,सीमा सुरक्षा बल ११९ बटालियन के सीईओ रविंद्र कुमार जिला खेल अधिकारी  लक्ष्मण सिंह तंवर ,प्रशिक्षक राकेश विश्नोई ,बास्केटबॉल प्रशिक्षक मनीष तंवर ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास ,ग्रुप फॉर पीपल संयोजक चंदन सिंह भाटी ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,फूटबाल संघ के मांगीलाल सोलंकी ,राजेंद्र सिंह चौहान ,युथ आइकॉन युवराज चैतन्य राज सिंह ,सेव वाटर ब्रांड अम्बेसेडर पारुल भाटीपूर्व मिस्टर डेजर्ट जीतेन्द्र कुमार खत्री ,विजय बल्लाणी ,  मुकेश बीरा ,मान सिंह देवड़ा ,महावीर सिंह चौहान ,जैसलमेर साइक्लिंग क्लुब के अध्यक्ष कंवराज सिंह , सचिव डॉ हितेश चौधरी ,आदित्य शर्मा ,प्रदीप गौड़ ,करुणा केला   , अभिलाषा तंवर ,श्रीमती मोनिका ,सहित कई मोजिज लोगो ने शिरकत की ,रैली को महिला शक्ति जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,सभापति कविता कैलाश खत्री ,प्रधान सम उषा सुरेंद्र सिंह ,श्रीमती मोनिका ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ,रैली गड़ीसर तालाब से एयर फोर्स चौराहा ,मंगल सिंह पार्क चौराहा ,हनुमान सर्किल ,विजय स्तम्भ सर्किल ,इनडोर स्टेडिया होते हुए अमर सागर तालाब पहुंची,रैली के साथ जैसलमेर बास्केटबाल अकेडमी के खिलाडी मेराथन करते साथ दौड़ जल सरंक्षण का सन्देश दिया। रैली का माइक संचालन आसाराम सिंधी द्वारा किया गया

रैली का ढोल थाली पुष्पवर्षा से स्वागत

विशाल सायकिल रैली का शहर के विभिन चौराहो पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया हनुमान चौराहे प् हनुमान ट्रेवल्स द्वारा रैली का स्वागत किया गया ,इनडोर स्टेडिया के बाहर जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ,बास्केटबॉल प्रशिक्षक राकेश विश्नोई ,मनीष तंवर के नेतृत्व में अकेडमी के खिलाड़ियों ने रैली का जोरदार स्वागत किया रैली के अम्र सागर पहुंचने पर ग्राम पंचायत अम्र सागर द्वारा ढोल थाली के साथ स्वागत कर हौसला अफ़ज़ाई की,

रैली में   सरहद के सिपाहियों ने निभाया सामाजिक सरोकार

जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित साईकिल रैली में सीमा सुरक्षा बल के सरहद के सिपाहियों ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए भाग किया ,119 बटालियन के सीईओ रविंद्र कुमार के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने जल सरंक्षण का सन्देश दिया

अमर सागर तालाब में नीम महोत्सव और श्रमदान

रैली के अमर सागर पहुंचने पर मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ,जिला कलेक्टर सहित सभी अतिथियों और प्रतिभागियों ने नीम महोतसव के तहत नीम के पौधे रोपित किये ,पौधरोपण के पश्चात् सभी ने तालाब के केचमेंट एरिया में शर्मदं कर सफाई की ,केबिनेट मंत्री और जिला कलेक्टर सहित सभी ने श्रमदान क्र अपनी भागीदारी निभायी

जैसलमेर की परम्परागत जल सरंक्षण की पद्धति को पुनर्जीवित  करने की जरुरत साले मोहम्मद

अमर सागर तालाब में प्राकृतिक माहौल में रैली का समापन समारोह विधिवत रूप से आयोजित किया गया ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकश मेहरा ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ विश्नोई ,जैसलमेर प्रधान अमरदीन फ़क़ीर ,सम प्रधान उषा सुरेंद्र सिंह राठोड ,सभापति कविता कैलाश खत्री ,श्रीमती विनीता मेहता ,अमर सागर सरपंच लता माली के आतिथ्य में आयोजित किया ,ग्राम पंचायत द्वारा अतिथियों का समाजसेवी देवकाराम माली ,मेघराज परिहार ,भगवानाराम परिहार ने साफा पहनाकर और महिला शक्ति का  ,श्रीमती नेणीदेवी ,सरपंच लता माली ने शॉल  शॉल ओढ़ाकर बहुमान किया ,अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए ,

समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने कहा की देश भर में जल सरंक्षण का जैसलमेर रोल मोडल रहा हैं ,जैसलमेर की जल सरंक्षण की परम्परागत पद्धति को भुला रहे हे जो ठीक नहीं हैं,उन्होंने कहा की हमे पारम्परिक पेयजल स्रोतों की देखभाल कर उन्हें पुनर्जीवित करना होगा ,उन्होंने कहा की जल सरंक्षण समय की मांग हे,हम पारम्परिक पेयजल स्रोतों का रखरखाव और सार संभल करे ताकि हम जल क्षेत्र में आत्म निर्भर बन सके ,साले मोहम्मद ने ग्रुप फॉर पीपल के जल सरंक्षण के जागरूकता के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की हमे ग्राम पंचायत स्तर पर ऐसे जन जागरण के प्रभावी कार्यक्रम आयोजित करने होंगे ,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख अंजना मेघवाल में कहा की हम अपनी संस्कृति और परम्पराओं को जब से भूले हे हमे पेयजल संकट का सामना तब से करना पद रहा हैं ,उन्होंने कहा की जल सरंक्षण के ऐसे सार्थक प्रयास निरंतर होने चाहिए ,उन्होंर कहा की हमारे पूर्वज जल सरंक्षण के प्रति जवाबदेह थे हमने अपनी जिम्मेदारियाँ नहीं निभाई ,जिला कलेक्टर नामित मेहता ने कहा की अमर सागर तालाब को विकसित कर  देश भर में इसे मॉडल तालाब बनाने का प्रयास करेंगे ,उन्होंने कहा की आज जो उत्साह दिखा उसके बाद से कह सकता हूँ की जल सरंक्षण में हम बहुत बेहतर करने जा रहे हैं ,उन्होंने कहा की ग्रुप फॉर पीपल ने सूंदर और सार्थक कार्यक्रम क्र समाज में जल सरंक्षण का सशक्त सन्देश दिया ,जैसलमेर के पारम्परिक पेयजल स्रोतों का विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी ,उन्होंने कहा की ऐसे सार्थक जाग्रुकत कार्यक्रमों से हम गांव गांव जल सरंक्षण का सन्देश देने का प्रयास करेंगे ,कार्यक्रम में गर्म पंचायत सरपंच लता माली ने अमर सागर तालाब के कैच मेन्ट एरिया में हो रहे अतिक्रमणो की समस्या बट्टे हुए कहा की तालाब के चारो और अतिक्रमण होने से तालाब में बरसात के पानी की आवक रुक गयी हैं ,उन्होंने जिला कलेक्टर से अतिक्रमण  की समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया,ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चंदन सिंह भाटी ने संचालन करते हुए कहा की जल सरंक्षण के सबसे बड़े उद्धरण हमारे खड़ींन  हैं ,खड़ीन पद्धति की उत्पति ही जैसलमेर के पालीवाल ब्राह्मणो द्वारा हुई ,उन्होंने कहा की पारम्परिक पेयजल स्रोतों को दुरुस्त कर दिया जाए तो काफी हद तक पेयजल की समस्या से निजात मिल जाएगी ,अंत में रैली संयोजक मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया




जल सरंक्षण की अनूठी पहल*

केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने साईकिल चलाकर दिया जल सरंक्षण का सन्देश

राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने जल सरंक्षण के तहत आयोजित विशाल साईकिल रैली में खुद ने साईकिल चलकर जल सरंक्षण जागरूकता का सन्देश दिया ,यह पहला मौका था जैसलमेर के लिए राज्य के केबिनेट मंत्री ने साईकिल चलाकर आम जन को परम्परागत जल स्रोतों के सरंक्षण के प्रति प्रोत्साहित किया

युवा कलेक्टर परिवार ने साइकिल चलाकर दिया  जल सरंक्षण जागरूकता का संदेश*

जैसलमेर जिला प्रशासन और ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा रविवार अट्ठाइस जुलाई को जेसलमेर साइकलिंग क्लब,हनुमान ट्रेवल्स और ग्राम पंचायत अमर सागर के सहयोग से जल शक्ति अभियान के ऐतिहासिक गाडिसाल तालाब से   आयोजितगयी  साइकिल रैली में जिला कलेक्टर नमित मेहता और उनकी धर्मपत्नी विनीता मेहता ,मेहता के पांच वर्षीय पुत्र रुद्रवीर मेहता ने गड़ीसर से अमर सागर तक  साइकिल चलाकर आमजन को जल सरंक्षण का संदेश दिया ।।जिला कलेक्टर परिवार  की यह अनूठी पहल  राजस्थान भर में प्रेरणा का काम करेगी ।




शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

जैसलमेर जल सरंक्षण की अनूठी पहल* *युवा कलेक्टर दम्पति साइकिल चलाकर देंगे जल सरंक्षण का संदेश*

जैसलमेर जल सरंक्षण की अनूठी पहल*

*युवा कलेक्टर दम्पति साइकिल चलाकर देंगे जल सरंक्षण का संदेश*

*जैसलमेर जिला प्रशासन और ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा रविवार अट्ठाइस जुलाई को जेसलमेर साइकलिंग क्लब,हनुमान ट्रेवल्स और ग्राम पंचायत अमर सागर के सहयोग से जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित हो रही साइकिल रैली में जिला कलेक्टर नमित मेहता और उनकी धर्मपत्नी विनीता मेहता  साइकिल चलाकर आमजन को जल सरंक्षण का संदेश देंगे।।जिला कलेक्टर दम्पति की यह अनूठी पहल जेसलमेर जिले से आरंभ हो रही है।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि समय की जरूरत है जल सरंक्षण।।जागरूकता कार्यक्रमो के जरिये आम जन को जल सरंक्षण के प्रति जागरूक करने की ग्रुप फ़ॉर पीपल का सराहनीय प्रयास है।इनके प्रयासो में जिला प्रशासन पूरे मनोयोग से साथ है।।उन्होंने बताया कि जल के दुरुपयोग और व्यर्थ बहाव को रोकने के साथ जल सुरक्षित रखने के उपाय करना जरूरी है खासकर रेगिस्तानी जिलो में।।उन्होंने बताया कि आमजन को खासकर महिला शक्ति को जल सरंक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हम जोड़े से स्किल चलाकर एक सार्थक संदेश समाज को देना चाहते है।।मेहता की धर्मपत्नी विनीता मेहता ने बताया को जल सरंक्षण की सबसे बड़ी जिम्मेदारी महिला शक्ति की होती है।क्योंकि रात दिन के कार्यो में पानी का उपयोग और दुरुपयोग उनके द्वारा ही होता है ।।महिलाओ को जल सरंक्षण के लिए जागरूक होकर आगे आये।

जैसलमेर, जल शक्ति अभियान - साईकिल जागरुकता रैली में अधिकाधिक भागीदार बनें

जैसलमेर, जल शक्ति अभियान - साईकिल जागरुकता रैली में अधिकाधिक भागीदार बनें

       जैसलमेर, 26 जुलाई। जल शक्ति अभियान के सफल क्रियान्विति के लिए 28 जुलाई, रविवार को प्रातः 6 बजे जिला प्रषासन एवं ग्रुप फाॅर पीपुल्स के संयुक्त तत्वाधान में साईकिल जागरुकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्रेस काॅन्फें्रस के दौरान बताया कि जल शक्ति अभियान के संबंध में वर्षाती जल के संरक्षण एवं संचय के लिये विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें एवं इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिष्चित की जाएगी एवं इसको जन-जन का अभियान का रुप प्रदान किया जाएगा।

       जिला कलक्टर ने बताया कि इसी कड़ी में साईकिल जागरुकता रैली का आयोजन रखा गया है। उन्होंने बताया कि यह रैली गडीसर गेट से रवाना होकर अमरसागर तालाब तक अन्तिम पडाव रहेगा तथा रैली के बाद अमरसाबर तालाब पर श्रमदान एवं पौधारोपण किया जायेगा। इस कार्यक्रम के अन्त में उद्बोधन एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जायेगंे।

       उन्होंने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्धेष्य बरसाती जल कर संचय करना है एवं आमजन को पानी के महत्व एवं उसके उपयोग के बारे में सन्देष देना है। उन्होंने अधिकाधिक लोगों से आह्वान किया कि वे इस साईकिल रैली में शामिल होकर जलषक्ति अभियान के सहभागी बने। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित होने वाले जागरुकता कार्यक्रमों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।

----000----

बुधवार, 24 जुलाई 2019

जैसलमेर श्रमदान और नीम महोत्सव भी आयोजित होगा साइकिल रैली के दौरान

जैसलमेर श्रमदान और नीम महोत्सव भी आयोजित होगा साइकिल रैली के दौरान



जैसलमेर  जिला प्रशासन और ग्रुप फ़ॉर पीपल के तत्वाधान में जैसलमेर साइकलिंग क्लब ,हनुमान ट्रेवल्स,और ग्रामपंचायत अमर सागर के सहयोग से अट्ठाइस जुलाई रविवार को जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित होने वाली द्वितीय साइकिल रैली के समापन पर अमर सागर तालाब की आगोर में नीम महोत्सव के तहत पौधारोपण किया जाएगा साथ ही तालाब पर श्रमदान भी आयोजित होगा। समारोह में ग्राम पंचायत अमर सागर के स्थानीय निवासी भी शिरकत करेंगे इसके लिए सरपंच लता माली,भगवानाराम परिहार,मेघराज परिहार,द्वारकराम माली जन सम्पर्क में लगे है।इधर ग्रुप फ़ॉर पीपल के कार्यकार्रता विभिन संगठनों से संपर्क साध रहे।सीमा सुरक्षा बल के जवान रैली में शिरकत करेंगे।रैली के संयोजक मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा से आज अमर सागर सरपंच ने मुलाकात कर साइकिल रैली के सम्बंध में व्यापक चर्चा की। ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी पूर्व सभापति अशौक तँवर,देवेंद्र परिहार,जितेंद्र खत्री ,राजेन्द्र सिंह चौहान, ने रैली के सफल आयोजन को लेकर अनेक खेल संघों के पदधिकारियो से चर्चा की।।प्रतिभागियों को जिला प्रशासन से मिलेगा प्रमाण पत्र जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित होने वाली साइकिल रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को जिला कलेक्टर की और से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। रैली में भाग लेने में युवाओ जोश और उत्साह देखा जा रहा है।ऑनलाइन पंजीयन के जरिये अपना पंजीयन कर सकते है।

शनिवार, 20 जुलाई 2019

जैसलमेर जल शक्ति अभियान तहत २८ जुलाई को होने वाली साईकिल रैली के पोस्टर का विमोचन

जैसलमेर   जल शक्ति अभियान  तहत २८ जुलाई को होने वाली साईकिल रैली के पोस्टर का विमोचन 

पानी का व्यर्थ बहाव रोकने और सरंक्षण आज की प्राथमिता में शामिल करे मेहता 


जैसलमेर जिला प्रशासन और ग्रुप फॉर पीपल द्वारा जैसलमेर साइक्लिंग क्लब ,ग्राम पंचायत अमर  सागर ,और हनुमान ट्रेवल्स के सहयोग से अट्ठाईस जुलाई को गड़ीसर से अमर सागर तालाब तक आयोजित होने वाली साइकिल रैली के बैनर का विमोचन विधिवत जिला कलेक्टर मेहता ,मुख्या कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा द्वारा कलेक्टर कार्यालय में किया गया ,इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,भंवर सिंह साधना ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,दलवीर सिंह भाटी ,देवेंद्र परिहार ,खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ,मनीष तंवर ,जैसलमेर साइक्लिंग क्लब के कंवराज सिंह चौहान ,डॉ हितेश चौधरी ,समाज सेवी द्वारकादास परिहार ,गजेंद्र शर्मा ,राजेंद्र सिंह चौहान ,रवि टिलवानी ,पूर्व मिस्टर डेजर्ट जीतेन्द्र खत्री ,सत्यजीत खत्री ,शरद भाटिया ,सनोफर अली ,मान सिंह देवड़ा ,संजय राहड़ ,प्रदीप गौड़ ,पंकज तंवर ,जितेंद्र सिंह भाटी ,डॉ निशांत भाटिया , आदित्य शर्मा ,दुष्यंत दहिया  सहित कई सदस्य उपस्थित  थे।

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने इस अवसर पर जैसलमेर वासियो को सन्देश  देते हुए कहा की जल शक्ति अभियान , जल के संरक्षण के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए सांकेतिक उपलक्ष्य है, परंतु यह तभी सार्थक हो सकता है जब हम जल के संरक्षण का असली महत्व समझकर उसे अपने जीवन में शामिल करें और उसके प्रति कृतज्ञ रहें।जल सरंक्षण को सभी अपनी प्राथमिकता में शामिल करे ,उन्होंने कहा की सायकिल रैली के माध्यम से जल सरंक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करने प्रयास सार्थक हे ,जैसलमेर के युवाओ का जोश और उत्साह रैली के प्रति काबिल ए  तारीफ हैं,उन्होंने कहा की साईकिल रैली में जैसलमेर वासी खासकर युवा वर्ग ,बालिकाए अधिक से अधिक शिरकत करे। इस अवसर पर मुख्य कार्यकरि अधिकारी ओमप्रकश मेहरा ने कहा की रैली को ऐतिहासिक बनाने के प्रयास किये जा रहे हे ,सरकारी महकमों के अलावा सीमा सुरक्षा बल ,आर्मी ,वायु सेना के जवानो को शामिल करने के प्रयास किया जा रहा हैं ,उन्होंने जिले के समस्त जन प्रतिनिधयों से आह्वान किया की साईकिल रैली में अधिक से अधिक जुड़े ,जिला कलेक्टर मेहता ने अभियान से जुड़े सभी का आभार जताते हुए रैली में अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने का आग्रह किया ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ने जैसलमेर वासियो से गत वर्ष की भांति जोश और उत्साह के साथ साईकिल रैली को सफल बनाने का आह्वान किया ,ग्रुप फॉर पीपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने सभी का आभार जताया       

बुधवार, 17 जुलाई 2019

जैसलमेर जल शक्ति अभियान के तहत साईकल एक्सपीडिशन 28 जुलाई को ,जेसलमेर से अमर सागर तक ,सीईओ संयोजक नियुक्त

जैसलमेर जल शक्ति अभियान के तहत साईकल एक्सपीडिशन 28 जुलाई को

जेसलमेर से अमर सागर तक ,सीईओ संयोजक नियुक्त 

जैसलमेर जल शक्ति अभियान के तहत जिला प्रशाशन और ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर के सयुंक्त तत्वाधान में अट्ठाइस जुलाई को साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत आम जन को जल सरंक्षण के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ग्रुप फ़ॉर पीपल के तत्वाधान में जेसलमेर से अमर सागर तालाब तक सायकिल रैली का आयोजन करने जा रहा है।।उन्होंने बताया कि इस रैली को लेकर युवाओ में खासा उत्साह है वृहद स्तर पर रैली आयोजीत की जा रही है।।

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने रैली के सफल आयोजन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा को संयोजक नियुक्त किया।।

ग्रुप फ़ॉर पीपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया कि रैली के आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर के साथ अहम बैठक में कार्यक्रम निर्धारण किया गया है।अट्ठाइस जुलाई रविवार को प्रातः साढ़े पांच बजे हनुमान सर्किल से रैली को रवाना किया जाएगा ।रैली में जिला कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारी,जेसलमेर साइकलिंग क्लब ,जेसलमेर की आमो अवाम भाग लेंगे।।उन्होंने बताया की रैली के अमर सागर तालाब पहुंचने पर श्रमदान और पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे।रैली में भाग लेने वालों को जिला कलेक्टर की और से प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे।।ग्रुप फ़ॉर पीपल ने बुधवार को रैली के आययोजन को अंतिम रूप देने के लिए बैठक का आयोजन किया जिसमें ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी, अशोक तंवर,डॉ हितेश चौधरी, राजेन्द्र सिंह चौहान,देवेंद्र सिंह परिहार,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,जितेंद्र खत्री,भँवर सिंह साधना,शरद भाटिया,स्नोफर अली,भगवानाराम परिहार,सहित कई ककार्यकर्ताओ ने सुझाव दिए।।रैली के प्रचार प्रसार के लिए शीघ्र शहर भर में बेनर पोस्टर लगाए जाएंगे।।रैली में सीमा सुरक्षा बल,जिला पुलिस,एन सी सी,महाविद्यालय के छात्र छात्राएं,उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राएं,युथ होस्टल,जिला बास्केटबॉल अकादमी और खेल संघों के खिलाड़ीयो को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।।इस आययोजन मे ग्राम पंचायत अमर सागर ,हनुमान ट्रेवल्स सहयोग करेंगे।।

मंगलवार, 16 जुलाई 2019

बाड़मेर,जल शक्ति अभियान से अधिकाधिक लोगांे को जोड़ेः यादव

बाड़मेर,जल शक्ति अभियान से अधिकाधिक लोगांे को जोड़ेः यादव


बाड़मेर,16 जुलाई। जल शक्ति अभियान मंे अधिकाधिक लोगांे को जोड़ते हुए उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाए। जल संरक्षण के इस अभियान मंे आमजन की महत्वपूर्ण भूमिका है। गडरारोड़ पंचायत समिति मुख्यालय पर सरपंचांे एवं अन्य जन प्रतिनिधियांे की बैठक के दौरान केन्द्रीय नोडल अधिकारी एवं संयुक्त सचिव भानुप्रताप यादव ने यह बात कही।
इस दौरान संयुक्त सचिव भानुप्रताप यादव ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे पानी को सहेजने की परंपरा सदियांे से रही है। इसको बरकरार रखते हुए जल संरक्षण गतिविधियांे के साथ वृहद स्तर पर पौधारोपण करने की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि जन प्रतिनिधि इस अभियान मंे आमजन को जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने जल शक्ति अभियान के बारे मंे जानकारी देते हुए जन प्रतिनिधियांे से इसमंे अपेक्षित सहयोग करने का अनुरोध किया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह, अधिशाषी अभियंता भेराराम विश्नोई, विकास अधिकारी गणपतलाल सुथार समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। संयुक्त सचिव भानुप्रताप यादव एवं केन्द्रीय टीम के अन्य सदस्यांे ने मुनाबाव रेलवे स्टेशन ,कांफ्रेस हाल ,तारबंदी का अवलोकन करने के साथ सुरक्षा प्रबंधन के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियांे के साथ जल संरक्षण एवं पौधारोपण के बारे मंे चर्चा करते हुए इस अभियान मंे सहयोग का अनुरोध किया। इसके उपरांत देताणी ग्राम पंचायत मंे तालाब एवं टांका निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक 25 को
बाड़मेर, 16 जुलाई। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में 25 जुलाई को सांय 5 बजे उनके बैठक कक्ष में आयोजित की जाएगी।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि इस बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

गौरव सेनानियों के लिए कल्याणपुर में समस्या समाधान शिविर 19 को
बाड़मेर, 16 जुलाई। पंचायत समिति परिसर कल्याणपुर में 19 जुलाई को सुबह 11 बजे से गौरव सेनानियों एवं आश्रितों के लिए समस्या समाधन शिविर को आयोजन किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस.गंगवार ने बताया कि इस शिविर में पूर्व सैनिकों की पेंशन समस्या समाधान, राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा जारी नये आदेशों की जानकारी, पूर्व सैनिकों के बच्चों के भाग दो आदेश, पी.पी.ओ. में पत्नि का नामांकन, पूर्व सैनिकों के बच्चों को छात्रवृति, योजना रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय पत्र बनाने संबंधित कार्य संपादित किये जाएंगे। उन्होने बतया कि इसके लिए गौरव सेनानियों एवं उनके आश्रितों को अपनी डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की फोटो प्रति एवं दो माह की बैंक से पेंशन पे स्लीप साथ लाना आवश्यक है।

जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 18 को 
बाड़मेर, 16 जुलाई। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक 18 जुलाई को अपराह्न 3 बजे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों कों आवश्यक सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।