जानलेवा हमला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जानलेवा हमला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 19 जुलाई 2020

जैसलमेर पुलिस थाना लाठी क्षेत्र में पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले 02 गिरफ्तार

जैसलमेर   पुलिस थाना लाठी क्षेत्र में पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले 02 गिरफ्तार


जैसलमेर   गत दिनों पोकरण के पत्रकार  सांवलदान रतनु पर हुए जानलेवा हमले के दो आरोपी लाठी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए।

पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने बताया की 14 जुलाई की देर शाम चाचा व ओढाणिया के बीच पत्रकार सांवलदान रतनु के साथ मारपीट कर जान लेवा हमला किया जिस पर पुलिस थाना लाठी में मारपीट एवं जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया । मामले को गंभीरता से लेते हुए  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश कुमार बैरवा तथा वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशन मे अलग- अलग टीम गठित कर मुल्जिमानो की तलाश शुरू की गई ।

दौराने तलाशी  मुख्य थानाधिकारी ओमप्रकाश उनि मय टीम कानि सुरेश कुमार,  रामसिह, पुखराज, रामनारायण चालक हाकमसिह ड्रा. द्वारा मुख्य मुल्जिम प्रधुमन पुत्र हरूदान व ओमदान पुत्र नखतदान जाति चारण(बारहठ) निवासी ओढाणिया को  दस्तयाब किया गया हैा उक्त मुल्जिमानो से घटना मे शरीक अन्य आरोपियान के बारे मे गहन पुछताछ जारी हैा अन्य मुल्जिमानो की तलाश जारी है।


फोटो हमले के आरोपी
-------------------------------------------------------------------


सोमवार, 11 मई 2020

बाड़मेर प्रेम विवाह करने वाले युवक और उसके परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला

 बाड़मेर प्रेम विवाह करने वाले युवक और उसके परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला


बाड़मेर प्रेम विवाह करने वाले युवक और उसके परिवार के लोगों पर 7 गाड़ियों में आए दूसरे पक्ष के 30-40 लोगों ने जानलेवा हमला कर लहुलुहान कर दिया। यह घटना चौहटन आगोर की है। युवती को भगा कर प्रेम विवाह करने से नाराज लोगों ने चौहटन आगोर पहुंच युवक के घर पर हमला कर दिया। लाठियों, कुल्हाड़ी और धारदार हथियारों से लैस होकर एक युवती और 2-3 अन्य लोगों के साथ मारपीट की और जेवरात लूट लिए। इसके अलावा मौके पर 2 कारें और 2 बाइक को आग लगा दी। करीब 20-25 मिनट तक दोनों पक्षों के बीच टकराव चला। इसके बाद हमलावर मौके से भाग गए। चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी मौके से भाग गए।
चौहटन आगोर केरनाडा निवासी एक जने ने चौहटन पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि रविवार को 2.30 बजे 7 गाड़ियों में सवार होकर आए हमलावरों ने उनके घर में घुस कर जानलेवा हमला बोल दिया। उसके बताया कि उसके भाई ने बाड़मेर के विष्णु कॉलोनी निवासी युवती से 23 अप्रैल को जोधपुर में शादी की थी। इसके बाद युवती के पिता सहित उनसे रंजिश रखने लगे। रविवार को 7 गाड़ियों में धारदार हथियार, कुल्हाड़ी और लाठियां लेकर चौहटन आगोर उनके घर में घुस गए। इस दौरान एक जने के हाथ में पिस्टल भी थी और फायर करने की धमकी दी। 7 बोलेरो गाड़ियों में कैलाश पुत्र मोहनलाल, शेराराम, हीराराम, किशनाराम, प्रहलादराम, राजेश पुत्र रतनाराम, धन्नाराम पुत्र भंवराराम, भंवराराम पुत्र प्रहलादराम, जयकिशन पुत्र प्रहलादराम, किशनराम, हरिराम, रायमल पुत्र वीरमाराम सहित 30-40 लोगों ने उनके घर पर हमला बोल दिया। रिपोर्टकर्ता, उसके भाई, मां और बहन के साथ गाली-गलौच किया। इस पर मना करने पर हमलावर घर में घुसे और मारपीट करने लगे। उसकी बहन को पकड़ उसके साथ मारपीट की। उसके भाई व मां के साथ भी मारपीट करने से गंभीर चोटें आई। बहन के भी शरीर पर जगह-जगह चोटें आई है। हमलावरों ने उसकी बहन से 25 तोला सोना लूट लिया। वहीं घर के बाहर खड़ी कार और दो बाइक को आग लगा दी। हमलावर केरोसीन भी साथ लेकर आए थे और गाड़ियों पर केरोसीन डाल आग लगा दी। इससे गाड़ियों के साथ घर के बाहर का छप्पर भी जलने लगा। इस दौरान आरोपी धन्नाराम ने खुद के बचने के लिए फेसबुक पर भी लाइव किया। घर के कैमरें, टीवी, दरवाजे, चक्की, कूलर, पंखे और घरेलू सामान तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। घटना की सूचना पर चौहटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चौहटन और रामसर थाना की दो टीमें गठित की गई।

इधर युवती के परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप

इधर विष्णु कॉलोनी निवासी युवती के परिजनों का आरोप है कि चौहटन आगोर निवासी युवक ने युवती को बहला-फुसला कर शादी के लिए झांसे में लिया और उसका अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद उसे जोधपुर ले गया। घटना के बाद जोधपुर में युवती को नारी निकेतन में रखा गया है। इसी घटनाक्रम के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ। इसको लेकर सदर थाने में अपहरण और अन्य धाराओं में मामला भी दर्ज है।

बुधवार, 15 अगस्त 2018

बाड़मेर। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी पर जानलेवा हमला ,पुलिस ने दो जनों को लिया हिरासत में

बाड़मेर। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी पर जानलेवा हमला ,पुलिस ने दो जनों को लिया हिरासत में 



बाड़मेर। सासंद कर्नल सोनाराम चौधरी पर कुछ बदमाशों ने बुधवार दोपहर को जानलेवा हमले का प्रयास किया। हालांकि इस घटना में सांसद सोनाराम सुरक्षित है। घटना सदर थाना क्षेत्र महाबार सरहद में हुई है। इस घटना में ड्राइवर को मामूली चोट आई है। मामले की एसपी, एएसपी सहित कई अधिकारी जांच में जुट गए है।
जानकारी के अनुसार कर्नल सोनाराम चौधरी एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। इस दौरान कुछ बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर हमला कर दिया। बदमाशों ने हॉकी से वार कर गाड़ी के कांच तोड़ दिए। घटना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी कराई। पुलिस ने दो जनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।




घटना के बाद सासंद सोनाराम चौधरी सदर थाना पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी दी। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई। समर्थकों ने जल्द से जल्द से कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। कर्नल ने समर्थको से संबोधित करते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने गलत किया हैं, पुलिस जांच कर रही हैं।