बाड़मेर पाइजन गैंग के आंतक से परेशान तेल कम्पनियो के कार्मिक
बाड़मेर बाड़मेर जिले के नागाणा एम पी टी में कार्यरत निजी तेल गैस कम्पनियो के अधिकारी कार्मिक स्थानीय युवको द्वारा गठित पाइजन गैंग के आंतक से दुखी हैं ,लम्बे समय से माडपुरा बरवाला क्षेत्र में पाइजन गैंग के सदस्य कंपनी कार्मिको को डरा धमका कर हफ्ता वसूली के साथ आये दिन मारपीट करते हे। इसके बावजूद बाड़मेर पुलिस द्वारा इस और कोई ठोस कदम सुरक्षा के लिहाज़ न उठाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं
जानकारी के अनुसार कवास के पास पोइजन गेंग का आतंक
जिस गाड़ी के पीछे पोइजन लिखा है व् पोइजन गेंग का है
पोइजन का अर्थ होता है जहर
पोइजन गेंग के आगे पुलिस भी है बेबस
तेल क्षेत्र में कोई भी नई कंपनी आती है तो सबसे पहले पोइजन गेंग को हफ्ता देना पड़ता है
पाइजन गैंग को घर बेठे पहुँचते है हफ्ते
हफ्ता नहीं दिया तो करते है मारपीट
कवास के आस पास रात में आमजन का निकलना भी हुआ दूभर
रोड पर यदि कर दिया पेशाब तो देने पड़ेंगे रूपये
कंपनी के अधिकारियो के साथ राह चलते लोग भी हमले मारपीट लूट का होते है शिकार
जिस प्रकार राजस्थान में एक जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कोबरा सहित कई नामों से टीमे बनाई उनका उद्देश्य था की मारपीट लूट करने वालो के खिलाफ ये टीमे काम करेंगी। क्या बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक तेल क्षेत्र कवास के आस पास व्यापत डर को दूर करने के लिए ऐसी पोइजन नाम गेंग के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाएंगे