पुलिस महानिरीक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पुलिस महानिरीक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

बाड़मेर कितनोरिया पहूंचे संभागीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक - कोरोना की रोकथाम के लिए होम आइसोलेशन को प्राथमिकता दें।

 बाड़मेर  कितनोरिया पहूंचे संभागीय आयुक्त एवं पुलिस  महानिरीक्षक 
-  कोरोना की रोकथाम के लिए होम आइसोलेशन  को प्राथमिकता दें। 


बाड़मेर,09 अप्रैल। बाड़मेर जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद संभागीय आयुक्त बाबूलाल कोठारी एवं पुलिस महानिरीक्षक नवज्योति गोगोई ने गुरुवार को कितनोरिया गांव का दौरा किया। उन्होंने कोरोना की रोकथाम संबंधित  गतिविधियों की जानकारी लेने के साथ ग्रामीणों की स्क्रीनिंग एवं लॉक डाउन के प्रावधानों की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त बाबूलाल कोठारी एवं पुलिस महानिरीक्षक नवज्योति गोगोई ने कितनोरिया में प्रशासनिक अधिकारियों एवं चिकित्सा विभाग के कार्मिकों से अब तक की स्थिति एवं आगामी कार्य योजना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कोरोना की रोकथाम के लिए बाहर से आए लोगों को होम आइसोलेशन की प्राथमिकता से पालना करवाने के निर्देश दिए। इससे पूर्व जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने भी गुरूवार सुबह  कितनोरिया पहुंचकर कोरोना की रोकथाम संबंधित गतिविधियों का जायजा लिया। जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने पोजिटिव मरीज के संपर्क मंे आए अन्य लोगांे की चिकित्सकीय जांच एवं होम आइसोलेशन के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने पूरे गांव को सेनेटाइजर करवाने के साथ संपर्क मंे आने वाले समस्त लोगांे की प्रभावी स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर मीणा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारियों को कितनोरिया के आसपास के गांवांे में भी एहतियात के तौर पर प्रभावी ढ़ग से स्क्रीनिंग करवाने के लिए कहा। जिला कलक्टर मीणा ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए लॉक डाउन की पालना करवाने के साथ किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाएं। उन्हांेने कोरोना की रोकथाम संबंधित गतिविधियांे के बारे मंे प्रशासनिक, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे से जानकारी लेने के साथ गुजरात एवं अन्य जिलांे से सटी सीमा पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान चौहटन उपखंड अधिकारी वीरमाराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इधर, जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कितनोरिया मंे कोरोना का पोजिटिव मरीज सामने आने के बाद कर्फ्यू लगाने के साथ लोगांे की आवाजाही पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है। भारी तादाद मंे पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। बाड़मेर जिले मंे किसी भी बाहरी व्यक्ति के बिना किसी ठोस आधार के प्रवेष पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है। उन्हांेने बताया कि कितनोरिया गांव मंे घर-घर स्क्रीनिंग करवाई जा रही है।

 जैसलमेर जिले से जुड़े कच्चे रास्ते बंद करवाएं
बाड़मेर, 09 अप्रैल। कोरोना की रोकथाम के जैसलमेर जिले से जुड़े हुए कच्चे रास्तों को बंद करवाया गया।
बायतु उपखंड मजिस्ट्रेट विवेक व्यास ,तहसीलदार शिवजी राम  एवं थानाधिकारी भंवरलाल की मौजूदगी में पोकरण से जुड़े कच्चे रास्ते बंद किए गए। इसके लिए खोखसर सरपंच चुनाराम जाखड़,  रतेऊ के भूराराम गोदारा एवं हीरा की ढाणी विरदाराम ने संसाधन
उपलब्ध कराए । राजबेरा के मनोहर सिंह भाटी ने बताया कि शिव में राजबेरा से केसुम्बला हरचन्द एव केसुम्बला पाना आने वाला रास्ता,उण्डू से हनुमानपूरा होकर केसुम्बला हरचन्द आने वाला कच्चा रास्ता दो स्थानों  पर बंद किया गया।

शनिवार, 21 दिसंबर 2019

जैसलमेर पुलिस महानिरीक्षक विपिन पांडेय ने जिले के दुर्घटना पॉइंट का अवलोकन किया* *लोगो को खुद जागरूक होना होगा,जान खुद की है*

जैसलमेर पुलिस महानिरीक्षक विपिन पांडेय ने जिले के दुर्घटना पॉइंट का अवलोकन किया*

*लोगो को खुद जागरूक होना होगा,जान खुद की है*

*जैसलमेर पुलिस महानिरीक्षक विपिन पांडेय ने जैसलमेर के दुर्घटना स्थलों का अवलोकन किया।।उन्होंने जिले में पर्यटन सीजन देखते हुए लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया।पांडेय ने एक खास मुलाकात में बताया कि जिले में रामदेवरा मेला और जेसलमेर में पर्यटन सीजन के दौरान खास रेलमपेल होती है।इस दौरान आने वाले लोग जल्दबाजी में रहते है नियमो की अनदेखी करते है।छोटी गलती के कारण सड़क हादसों का शिकार हो जाते है।उन्होंने बताया अनुमान लम्बी ड्राइव दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है ।।लगातार ड्राइव से थकान होना स्वाभाविक है।ऐसी स्थति में भी लोग ड्राइव करते है और हादसों का शिकार होते है।।उन्होंने कहा कि लम्बी दूरी की यात्रा पर दक्ष ड्राइवर रखना चाहिए।उन्होंने बताया कि लोगो को लगता है पुलिस बार बार यातायात नियमो की पालना के लिए जागरूकता की बात करता है तो लोगो को लगता है पुलिस अपने लिए कर रही है।लोगो को मानसिकता बदलनी होगी।लोगो को खुद जागरूक होना होगा।।लम्बी दूरी पे जाए तो आधा घण्टे अतिरिक्त निकाल के जाए।जल्दबाजी हादसों को न्योता देती है।।औपचारिक बातचीत में उन्होंने बताया कि जेसलमेर अन्य जिलो की अपेक्षा शांत है।।टूरिस्टों का बड़ी संख्या में आना सुखद है।।उन्होंने बताया की पर्यटन क्षेत्र के स्थानों पर लपकगिरी,पीटा एक्ट और ड्रग जैसे अपराध पनपते है।जजेसलमेर में इस तरह के अपराध नगण्य है।।फिर भी ऐसे अपराधों पर नजर रखनी होगी।।उन्होंने सड़क हादसों के चिन्हित पॉइंट पर विशेष निगरानी रखने की बात कही वही।सड़को पर पशुधन के आने से होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए मशवरा दिया कि पशुओं के सींगों पर रेडियम या रिफ्लेक्टर लगाने होंगे।।इससे हादसों में कमी आएगी।।