अल्पसंख्यक मामलात मंत्री लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 5 सितंबर 2021

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सेवा पुरी जी के धूणा परिसर में बा-बापू अमृत महोत्सव के तहत किया वृक्षारोपण,

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सेवा पुरी जी के धूणा परिसर

में बा-बापू अमृत महोत्सव के तहत किया वृक्षारोपण,

सेवा पुरी धुणे में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सभाभवन निर्माण के लिए 15 लाख विधायक मद से देने की घोषणा की,

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री का माली समाज द्वारा हार्दिक अभिनन्दन


 जैसलमेर  अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री ने शाले मोहम्मद ने कहा कि माली समाज का नगर पलिका क्षेत्र में सदैव प्रतिनिधित्व रहा है एवं उन्होंने शहर के विकास में हर संभव सहयोग दिया है। उन्होंने वार्ड संख्या 2 के पार्षद संतोष माली एवं वार्ड संख्या 3 के पार्षद मांगीलाल गहलोत के वार्डवासियों के लिए की जा रही जनसेवा एवं सहयोग की तारिफ की। उन्होंने कहा कि सेवापुरी धूणे में बा-बापू अमृत महोत्सव के तहत जो पौधारोपण किया है उन सभी पौधों की सार संभाल कर उनको वाटिका के रूप में विकसित करावें।

अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने सेवापुरी धुणे में माली समाज द्वारा रखे गए पौधोरोपण एवं सम्मान समारोह के दौरान जनसमुदाय को संबोधित करते हुए यह उदगार व्यक्त किए। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी राजेष कुमार, अधिषाषी अधिकारी तनुजा सौलंकी, जिला परिषद सदस्य कान भारती, पंचायत समिति सदस्य रसीद खां, पूर्व प्रधान वहीदुल्ला महर, समाजसेवी राजू पुरोहित, वार्ड पार्षद मांगीलाल गहलोत, संतोष माली, समाजसेवी, आईदान पंवार, सरपंच जगदीष भील उपस्थित थे।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने माली समाज द्वारा किए गए सम्मान के प्रति आभार जताया एवं कहा कि पोकरण क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए है। उन्होंने इस मौके पर सेवापुरी जी के घूणे परिसर में बड़े सभाभवन निर्माण के लिए विधायक मद से 15 लाख रूपये की घोषणा की वहीं स्वामी समाज के सामुदायिक भवन व पानी के टांके का निर्माण कराने का भी विधायक मद से स्वीकृति का विष्वास दिलाया एवं नगरपालिका अधिषाषी अधिकारी को इसका तखमीना बनाकर पेष करने के निर्देष दिए।

इस मौके पर पार्षद संतोष माली ने मंत्री जी का हार्दिक स्वागत किया एवं वार्ड में पेयजल की सुविधा के प्रति आभार जताया। समाजसेवी आईदान पंवार ने कहा कि सेवापुरी जी के पावन धुणे पर विधायक एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री द्वारा 15 लाख की घोषणा पर माली समाज की और से हार्दिक आभार जताया।

इस मौके पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने टीकमचंद माली द्वारा संचालित किए जा रहे वूषु संघ के तहत की जा रही गतिविधियों की तारीफ की एवं इसके लिए भी पूरा सहयोग देने का विष्वास दिलाया। उन्होंने इस खेल गतिविधियों के तहत प्राप्त किए गए गोल्ड, सिल्वर एवं कांस्य मेडल एवं प्रमाण पत्र विजेता खिलाड़ियों को प्रदान किए।

इस मौके पर पार्षद संतोष माली ने कोच टीकमचंद को इन खेलों के सहयोग के लिए अपनी ओर से पचास हजार रूपये एवं गौस्वामी समाज के  विकास के लिए हंसपुरी एवं तेज भारती को 1 लाख 50 हजार रूपये का चैक प्रदान किया। पार्षद मांगीलाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने बा-बापू अभियान के तहत धूणा परिसर में पौधारोपण किया एवं अधिक से अधिक पौधे लगाने का आहवान किया।

शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया सरहदी व नहरी ग्रामीण अंचलों का दौरा,

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया सरहदी व नहरी ग्रामीण अंचलों का दौरा,

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियों को अपनाने का आह्वान,

खुद भी बचें, औरों को भी बचाएं - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 03 जुलाई/ अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों से कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और सभी प्रकार की सावधानियों का पालन करें और स्वयं को, घर-परिवार तथा अपने गांव को कोरोना के संक्रमण से मुक्त रखें।

उन्हाेंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, अन लॉक होने के बाद हमारी जिम्मेदारियां अधिक बढ़ गई हैं इसलिए जिम्मेदार नागरिक की तरह खुद भी इससे बचें और दूसरों को भी संक्रमण से बचाने के लिए मददगार बनें। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोरोना जागरुकता अभियान की सराहना की और ग्रामीणों से कहा कि इस अभियान के संदेश को आत्मसात करें और अपने क्षेत्रों में सावधानियों के प्रचार-प्रसार तथा लोक जागरुकता में भागीदारी निभाते हुए इसे जन अभियान बनाएं।

बीएडीपी में सड़क निर्माण कार्यों का अवलोकन

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को जैसलमेर जिले के ग्रामीण अंचलों में विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया। केबिनेट मंत्री ने मोहनगढ़, घण्टियाली, ढाकलवाला, 207 आरडी चारणवाला ब्रांच, भारेवाला आदि नहरी क्षेत्रों का दौरा करते हुए ग्रामीणों से यह आह्वान किया। शाले मोहम्मद ने सरहदी ग्रामीण क्षेत्रों में सीमा क्षेत्र विकास प्रोजेक्ट (बीएडीपी) के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्यों का अवलोकन किया।

बेहतर सिंचाई प्रबन्धन के निर्देश

उन्होंने नहरी क्षेत्र में मूंगफली की बिजाई के मद्देनज़र ग्रामीण किसानों के लिए नहरी सिंचाई सुविधाओं का पूरा बन्दोबस्त करने के निर्देश दिए।  अल्पंसख्यक मामलात मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी-बिजली और अन्य ग्राम्य समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को इनके समाधान के लिए निर्देश दिए।

---000---

मंगलवार, 23 जून 2020

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिले का दौरा किया,

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिले का दौरा किया,

जागरुकता कार्यक्रमों में की शिरकत, वितरित किए मास्क और सेनेटाईजर,

सब रहें जागरुक, सभी को करें जागरुक, तभी रहेगी सेहत स्वस्थ  - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 23 जून/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री
शाले मोहम्मद ने कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे
विशेष जागरुकता अभियान को जन अभियान बनाने पर जोर दिया है और कहा है कि
मौजूदा परिस्थितियों में लोक स्वास्थ्य की रक्षा की दृष्टि से यह
प्राथमिक आवश्यकता है कि जन-जन तक यह संदेश पहुंचे कि बचाव ही इसका उपाय
है।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने मंगलवार को जैसलमेर जिले के दूरस्थ इलाकों
के दौरे में  मोहनगढ़, अवाय, चिन्नू, मदासर, बोड़ाना आदि विभिन्न गांवों
में आयोजित कार्यक्रमों और जन सुनवाई के दौरान यह बात कही। मंत्री ने
कोरोना से बचाव के लिए मास्क और हैण्ड सेनेटाईजर्स का वितरण किया और
ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए व्यापक जागरुकता संचार में भागीदारी
निभाने के लिए शपथ दिलायी। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न अधिकारी उपस्थित
थे।

मोहनगढ़ के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित कोरोना बचाव जागरुकता
अभियान के कार्यक्रम में उन्होंने मास्क वितरित किए और हरी झण्डी दिखाकर
कोरोना जागरुकता रथ को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से कहा
कि अभियान की बातों को आत्मसात करें, खुद जागरुक और सतर्क रहें, सभी
प्रकार की सावधानियां बरतें, मास्क पहनें, दूरी बनाए रखें और बार-बार हाथ
धोते रहने का अभ्यास डालें।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय इसके
संक्रमण से बचकर रहना ही है। इस बात को हम स्वयं भी अपनाएं, घर-परिवार और
परिचितों तथा क्षेत्र के ग्रामीणों तक सरकार के इस संदेश को पहुंचाएं और
अपने क्षेत्र को कोरोना से मुक्त रखें।

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान
इन्दिरा गांधी नहर परियेजना के अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि
किसानों के लिए सीजन में पानी की बारीबन्दी के प्रबन्धों को बेहतर स्वरूप
प्रदान करें ताकि काश्तकारों को कोई दिक्कत न हो।

उन्होंने बताया कि सरकार ने शहीद बीरबल शाखा(एसबीएस) की मरम्मत के लिए 5
करोड़ की धनराशि का प्रबन्ध किया है। उन्होंने निर्देश दिए कि इससे
संबंधित निविदा प्रक्रियाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करें ताकि समय पर सिंचाई
सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके।

इस दौरान किसानों ने पानी के सिंचाई शुल्क आबियाना को माफ कराने का आग्रह
किया । मुरब्बा की बकाया किश्तों के एक साथ भुगतान पर ब्याज सौ फीसदी छूट
की जानकारी देते हुए मंत्री ने किसानों से कहा कि सरकार की इस योजना का
लाभ उठाएं।

कोरोना से बचने के लिए जनता रहे जागरुक

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने अवाय, चिन्नू, मदासर, बोड़ाना आदि गांवों में
ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कोरोना से बचाव के लिए सरकार के जागरुकता
अभियान की चर्चा की और कहा कि इसमें जो भी संदेश दिए जा रहे हैं उनका
पालन करें, पूरी सावधानियां बरतें ताकि कोरोना से हम सभी का बचाव हो सके।

शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा समाधान का आश्वासन
दिया। इस दौरान विशेष तौर पर सामने आयी पानी-बिजली की समस्याओं के त्वरित
समाधान के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

जैसलमेर, कुंभकारों के विकास के लिए प्रोत्साहन जरूरी - शाले मोहम्मद अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने प्रशिक्षण शिविर समापन पर किए उपकरण वितरित

जैसलमेर,   कुंभकारों के विकास के लिए प्रोत्साहन जरूरी - शाले मोहम्मद

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने प्रशिक्षण शिविर समापन पर किए उपकरण वितरित

 जैसलमेर,   अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले
मोहम्मद ने कुंभकारों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए प्रभावी
प्रोत्साहन योजनाओं पर बल दिया है और खादी ग्रामोद्योग आयोग से कहा है कि
इस दिशा में बहुआयामी प्रयासों को सम्बल दिए जाने की आवश्यकता है।

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने जैसलमेर जिले के पोकरण में खादी
ग्रामोद्योग आयोग की ओर से कुंभकारों के लिए आयेाजित 11 दिवसीय प्रशिक्षण
शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि कुंभकारों की कला को नई पहचान देने के लिए संचालित
योजनाओं का का पूरा-पूरा लाभ जरूरतमन्दों को मिलना चाहिए। इस दिशा में
निःशुल्क चाक मशीनें उपलब्ध कराना अच्छा प्रयास है।

उन्होंने कहा कि पोकरण कुंभकारों के पोट्स की वजह  से विश्व में ख्याति
प्राप्त है तथा यहां के कुंभकार पूूर्व में ही प्रशिक्षित हैं। आयेाग
द्वारा नवीन आधुनिक उपकरणों को मुहैया कराने से उनके हुनर को नई दिशा
प्राप्त होगी तथा व्यवसाय को सम्बल मिलने के साथ ही नई पहचान बनेगी।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री द्वारा 80 प्रशिक्षणार्थियों को इस मौके पर चाक
मशीनें तथा कुंभकारों के 8 समूह को मिटट्ी गोंदने के लिए मशीने भेंट की
गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका पोकरण के अध्यक्ष आनंन्दीलाल
गुचिया ने की जबकि पूर्व प्रधान वहीदुल्ला मेहर व पार्षद लाखाराम विशेष
अतिथि थे।

केबिनेट मंत्री ने कोरोना संक्रमण जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत
उपस्थित लोगों को मास्क वितरित कर सोशल डिस्टेंशिंग का पालन सुनिश्चित
करने एवं हर समय अनिवार्य रूप से मास्क लगाने और सैनेटाईजर का उपयोग करने
का भी आह्वान किया।

मंत्री ने कुंभकारों के प्रोत्साहन एवं विकास के लिए जिला बाल कल्याण
समिति के अध्यक्ष अमीन खान के प्रयासों की सराहना की। समिति के अध्यक्ष
अमीन खान की ओर से पोकरण क्षेत्र के इन कुंभकारों से आवेदन लिये गये। जिस
पर आयोग की ओर से चाक की 80 मशीनें व मिटट्ी गोदने के लिए 8 मशीने उपलब्ध
करवाई गई। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खान ने इस योजना के बारें
में विस्तारपूूर्वक जानकारी प्रदान की।

 निदेशक ने दी जानकारी

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की ओर से स्थानीय कला केन्द्र पर खादी इण्डिया
एवं एमएसएमई मंत्रालय के अधीन 80 कुंभकारों को इलेक्ट्रोनिक चाक और ब्लचर
मशीनें उपलब्ध करवाई गई। इस दौरान कुंभकारों को नवीन प्रशिक्षण भी दिया
गया। इसके बाद आयोग के निदेशक बद्रीलाल मीणा ने प्रशिक्षणार्थियों को
सम्बोंधित करते हुए कहा कि कौशल विकास एवं सुक्ष्म एवं लघु उद्योगों के
माध्यम से प्रोत्साहन की दिशा में यह एक सराहनीय तथा अनुकरणीय कदम रहा।

उन्होंने आयोग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। इस मौके पर स्थानीय
थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार प्रजापति ने भी कुंभकारों की हौसला अफजाई
करते हुए मशीनें उपलब्ध करवाने व प्रशिक्षण देने के लिए आयोग का आभार
प्रकट किया।

सामुदायिक भवन एवं पार्क का किया लोकार्पण

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने पोकरण कस्बें में नगर पालिका की ओर से
निर्माण करवाये गये सामुदायिक भवन व विकसित किये जा रहे पार्क का
लोकार्पण किया। नगर पालिका की ओर से नामदेव छीपा समाज के लिए सामुदायिक
भवन व पुरोहितों के खेड़े में यह उद्यान विकसित किया गया है। लोकार्पण के
दौरान उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवनों से समाज के सामाजिक कार्यक्रमों
के आयोजन में काफी सुविधा मिलेगी तथा सामाजिक गतिविधियों का संचालन हो
सकेगा।

उन्होंने कहा कि पार्क के निर्माण व विकसित होने से वृद्धजन व आमजन भ्रमण
कर सकंेगे तथा योग एवं प्राणायाम की गतिविधियां संचालित हो सकेंगी, जिससे
यहां के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि नगरपालिका की ओर
से ऐसे सार्वजनिक महत्व के भवनों एवं उद्यानों पर धनराशि खर्च की जा रही
है यह नागरिक सुविधाओं की दृष्टि से अच्छा काम है। इससे समाज के लोगों को
निःसन्देह लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पोकरण नगरपालिका अध्यक्ष आनंन्दीलाल
गुचिया ने पालिका की ओर से निर्माण करवाये गये सामुदायिक भवनों, विश्राम
गृहों तथा उद्यानों के बारें में विस्तृत जानकारी दी और सभी का धन्यवाद
ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन मोतीलाल प्रजापत ने किया।

गुरुवार, 4 जून 2020

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किए लोकार्पण, पोकरण नगरपालिका के 14 नवनिर्मित भवनों का हुआ लोकार्पण नगरीय विकास के लिए सरकार भरसक प्रयासरत - शाले मोहम्मद

 जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किए लोकार्पण,

पोकरण नगरपालिका के 14 नवनिर्मित भवनों का हुआ लोकार्पण

नगरीय विकास के लिए सरकार भरसक प्रयासरत - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 03 जून/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि प्रदेश सरकार नगरीय विकास की दिशा में विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से सार्थक प्रयासों में जुटी हुई है और महानगरों से लेकर छोटे-छोटे शहरों तक में बुनियादी लोक सेवाओं और सामुदायिक सुविधाओं के विस्तार में नए आयाम स्थापित होंगे।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने बुधवार को पोकरण में आयोजित लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए। समारोह की अध्यक्षता पोकरण नगरपालिका के अध्यक्ष आनंन्दीलाल गुचिया ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका उपाध्यक्ष शिवप्रताप माली तथा अधिशाषी अधिकारी सुनिल कुमार बोडा उपस्थित थे।

केबिनेट मंत्री ने बुधवार को पोकरण नगरपालिका की ओर से शहर में नगरपालिका मद से निर्माण करवाये गये 14 भवनों का फीता काटकर व पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि पोकरण नगरपालिका द्वारा लाखों रुपये की धनराशि खर्च कर जो निर्माण और विकास कार्य कराए गए हैं उनसे पोकरण के नगरीय विकास को मजबूती मिली है तथा इन कार्यों का लाभ क्षेत्रवासियों की सुविधाओं के विस्तार के साथ ही सामुदायिक और आंचलिक गतिविधियों को सम्बल प्रदान करेगा।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा आम जन के कल्याण और क्षेत्रीय विकास के लिए संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी  दी और पूरी जागरुकता के साथ आगे आकर इनका लाभ पाने का आह्वान किया।

 इन भवनों का हुआ लोकार्पण

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने इस दौरान नगरपालिका पोकरण कार्यालय परिसर में नवनिर्मित कार्यालय कक्षों, राजकीय अस्पताल, केन्द्रीय बस स्टेण्ड व रामप्रोल में निर्मित शौचालयों, छीपा समाज, देशान्तरी समाज सामुदायिक भवन, सत्संग भवन, विभिन्न श्मशानों में विकास के कार्य, तथा व्यासों की बगेची, मेहरलाई तालाब पर सभाभवन का निर्माण कार्य, माली समाज श्मशान में प्याऊ व शौचालय निर्माण के साथ ही रामदेवरा रोड पर स्थित विश्रामगृह निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

---000---

गुरुवार, 7 मई 2020

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने मदासर अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया,

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने मदासर अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया,

विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा तथा समस्या समाधान का आश्वासन दिया,

ग्राम्यांचलों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए समर्पित दायित्व निभाएं - शाले मोहम्मद


जैसलमेर, 7 मई/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्राम्यांचलों में लोक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाए रखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए सभी संभव उपायों को बेहतर एवं पूर्ण क्षमता से अमल में लाने पर जोर दिया है और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत चिकित्सा एवं स्वास्थ्यकर्मियों से समर्पित होकर काम करने का आह्वान किया है।

अल्पसंख्यक मामलता मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को जैसलमेर जिले के मदासर स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्यकर्मियों से चर्चा करते हुए यह निर्देश दिए।

अल्पंख्यक मामलात मंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के जनरल वार्ड, ड्रैसिंग रूम, लैब, वैक्सीन व दवाइयों के भण्डारण कक्ष सहित सभी कक्षों एवं परिसरों का निरीक्षण किया और बेहतर व्यवस्थाओं के निर्देश देते हुए केन्द्र के प्रबन्धों पर संतोष व्यक्त किया।

केबिनेट मंत्री ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के ऎहतियाती उपायों एवं इससे जुड़ी गतिविधियों के लिए सुनिश्चित प्रबन्धों की जानकारी ली और इस दिशा में हर स्तर पर सतर्क रहने को कहा।

केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. जगदीश पटेल ने बताया कि कोरोना से संबंधित संदिग्धों की जानकारी सामने आने पर मेडिकल स्क्रीनिंग की व्यवस्था है। इसके अलावा ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग बरतने, कोरोना के लक्षणों व इससे बचाव के उपायों के बारे में आईईसी की जाती है।

केबिनेट मंत्री ने प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र स्टाफ की बैठक ली और अस्पताल की मांग, समस्याओं और कमियों के बारे में चर्चा की। इस दौरान डॉ. जगदीश पटेल, जीएनएम हुकुमसिंह एवं खेतसिंह, एलएचवी शारदा विश्नोई, डाटा आपरेटर राजाराम एवं विकास तथा क्षेत्रीय ग्रामीणों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए।

इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाईट्स, पंखों नहीं चलने की स्थिति में भवन की वायरिंग सुधरवाने, पानी की समस्या से मुक्ति दिलाकर आर.ओ. लगवाने तथा मरीजों एवं उनके साथ आने वाले लोगों के लिए परिसर के बाहर प्याऊ स्थापित करने, पेंशेंट परीक्षण कक्ष में एसी लगवाने, ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों की सुविधा के लिए 104 या 108 एम्बुलेंस उपलब्ध कराने,  अस्पताल में शैय्याओं की संख्या 3 से बढ़ाकर 10 किए जाने का आग्रह किया गया।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने आश्वासन दिया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रबन्धों को सुदृढ़ बनाने तथा आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

---000---

शुक्रवार, 27 मार्च 2020

जैसलमेर वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए आगे आया *फ़क़ीर परिवार*

जैसलमेर  वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए आगे आया *फ़क़ीर परिवार*

जैसलमेर। कोरोना के संकट से निपटने के लिए जैसलमेर जिले में अनेक भामाशाह
आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में  *अल्पसंख्यक मामलात मंत्री और पोकरण विधायक
शाले मोहम्मद* तथा उनके परिवार ने हाजी फतेह मोहम्मद डिग्री कॉलेज बाड़मेर
रोड का सम्पूर्ण भवन को आम जन हितार्थ आइसोलेशन केंद्र के लिए जिला
प्रशासन को उपलब्ध करवाया है।

 फतेह मोहम्मद डिग्री कालेज के *डायरेक्टर अमीन खां* ने बताया कि
आइसोलेशन वार्ड के लिए एच एफ एम डिग्री कालेज कालेज दिया जाएगा।
अमीन खां ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर बाड़मेर रॉड स्थित भवन को आइसोलेशन
वार्ड के लिए देने की बात कही है। संस्थान के अमीन खान ने बताया कि
वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण जगह जगह प्रशासन को आइसोलेशन वार्ड
बनाने के लिए भवनों की आवश्यकता पड़ रही है। ऐसे में हमारी संस्थान का भी
दायित्व बनता है कि प्रशासन का सहयोग किया जाए। भवन को आइसोलेशन वार्ड
बनाने से कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने
बताया कि *मंत्री शाले मोहम्मद* के निर्देशानुसार इस आइसोलेशन वार्ड की
सारी व्यवस्थाएं फकीर परिवार द्वारा की जाएगी।गौरतलब है कि *पूर्व जिला
प्रमुख स्व फतेह मोहम्मद जी* भी गरीबो के लिए सदा मशीहा साबित हुए है एवं
समाज सेवा में अग्रणी रहे है।

---000---

शुक्रवार, 20 मार्च 2020

अल्पसंख्यक मामलात विभाग के समस्त छात्रावास आगामी आदेश तक बंद*

अल्पसंख्यक मामलात विभाग के समस्त छात्रावास आगामी आदेश तक बंद*


जैसलमेर  20 मार्च।अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा संचालित विभाग के समस्त छात्रावासों को आगामी आदेश तक बंद रखा जाएगा ।
    अल्पसंख्यक मामलात मंत्री  शाले मोहम्मद की ओर से इस संबंध में एडवाइजरी जारी करने के विभाग को निर्देश दिए गए ।

छात्रावासों में आवास स्थल से  विद्यार्थियों को घर भिजवाने के लिए भी कहा गया है।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा एहतियात बरतते हुए कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए गुरूवार को कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इसी क्रम में विभाग ने यह निर्णय लिया है कि छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों में किसी प्रकार का संक्रमण नहीं हो इसके लिए एहतियात के तौर पर छात्रावासों को आगामी आदेश तक बंद रखा जाएगा और इस अवधि में कोई विद्यार्थी छात्रावास में नहीं रहेगा।
               &&&

शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिले के दर्जन भर गांवों का किया दौरा,

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने  जैसलमेर जिले के दर्जन भर गांवों का किया दौरा,

जन सुनवाई कर सुनी समस्याएं, दिया समाधान का आश्वासन

ग्राम्य सुविधाओं और सेवाओं का विस्तार सरकार की प्राथमिकता - शाले मोहम्मद



जैसलमेर, 21 फरवरी/ अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुख-सुविधाओं और लोक सेवाओं का विस्तार राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता पर है और इस दिशा में हर स्तर पर भरसक प्रयास जारी हैं। इनमें कहीं कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को जैसलमेर जिले के विभिन्न गांवों के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते हुए यह बात कही। उन्होंने जन सुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा इनके निराकरण के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें

शाले मोहम्मद ने नोख क्षेत्र अन्तर्गत रामनगर, गायणों की ढांणी, ढालेरी, तालरिया, बीठी का गांव, मदासर, नाचना, पांचे का तला आदि दर्जन भर गांवों का दौरा किया और व्यापक जनसम्पर्क करते हुए ग्रामीणों से चर्चा की, जन सुनवाई की और ग्रामीणों तथा क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। समस्याओं और शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को फोन पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

फसलों के लिए नहरी पानी मुहैया कराएं

मंत्री ने इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में पानी-बिजली, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खेती-बाड़ी आदि सभी सम सामयिक विषयों पर जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि फसल पकने का अंतिम दौर चल रहा है लेकिन नहरोें में पानी की कमी के कारण किसानों को दिक्कत हो रही है। इस पर मंत्री ने पर्याप्त पानी दिए जाने के निर्देश नहर परियोजना से संबंधित अधिकारियों को दिए।

विकास का लाभ लेने ग्रामीणों से किया आह्वान

केबिनेट मंत्री ने नोख क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए आंचलिक विकास गतिविधियों को देखा तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं और सामुदायिक विकास कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा ग्राम्य उत्थान की गतिविधियों में तेजी लाते हुए व्यापक उपलब्धियां सामने लाते हुए बहुआयामी विकास से क्षेत्रवासियों को लाभान्वित करने के लिए समपित प्रयासों का आह्वान सरकारी मशीनरी से जुड़े लोगों से किया। इसके साथ ही उन्होंने आम जन से इनका लाभ लेने के लिए सहभागिता निभाने की अपील ग्रामीणों से की।

ग्रामीणों ने अंतिम पारी का पानी समय पर एवं अंतिम छोर तक मुहैया कराने के लिए आग्रह किया। इस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की जरूरत के अनुसार नहरी पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

लिफ्ट सिंचाई योजना का लाभ दिलाने होंगे भरसक प्रयास

किसानों ने गुरु जम्भेश्वर लिफ्ट सिंचाई योजना(फलोदी लिफ्ट) वितरिकाओं से संबंधित सिंचित क्षेत्र में लिफ्ट खोलकर पानी मुहैया कराने तथा बेहतर सिस्टम बनाकर चक की योजना के अनुसार जरूरतमन्द क्षेत्रों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया और कहा कि इस लिफ्ट सिंचाई योजना का पूरा-पूरा लाभ क्षेत्र के सभी किसानों तक पहुंचाने के लिए सख्त प्रबन्ध किए जाएं।

इस पर केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस बारे में राज्य सरकार के स्तर पर पहल करते हुए समाधान ढूंढ़ा जाएगा।

       अल्पसंख्यक मामलात मंत्री का ग्रामीणों ने क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया और क्षेत्रीय विकास गतिविधियों में तेजी लाने के लिए आभार जताया। मंत्री ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया और इनका लाभ लेने का आह्वान किया।

---000---



अल्पसंख्यक मामलात मंत्री  शनिवार को गोमट, रविवार को सम दौरे पर

 जैसलमेर, 21 फरवरी/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद  22 फरवरी, शनिवार को प्रातः 11 बजे गोमट में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे। गोमट से दोपहर 1 बजे प्रस्थान कर 1.15 बजे पोकरण पहुंचेंगे तथा शाम 6 बजे जैसलमेर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

अगले दिन 23 फरवरी, रविवार को प्रातः 11 बजे सम पहुंचेंगे तथा पंचायत समिति सम के पंजीकृत मदरसों में कम्प्यूटर एवं खेल सामग्री वितरण समारोह में सम्मिलित होंगे। इसके बाद शाम 4 बजे जैसलमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

रविवार, 26 जनवरी 2020

गणतंत्र दिवस जैसलमेर में समारोहपूर्वक मनाया गया, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

गणतंत्र दिवस जैसलमेर में समारोहपूर्वक मनाया गया,

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया



जैसलमेर, 26 जनवरी/गणतंत्र दिवस जैसलमेर जिले भर में समारोहपूर्वक मनाया गया। जैसलमेर जिला मुख्यालय पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने ध्वजारोहण  किया।

मुख्य अतिथि शाले मोहम्मद ने परेड निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली और प्रतिभाओं को सम्मानित किया। राज्यपाल का संदेश वाचन अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने किया।

अपने उद्बोधन में केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने गणतांत्रिक परंपराओं को सुदृढ़ बनाने में समर्पित भागीदारी का आह्वान करते हुए प्रदेश एवं जैसलमेर जिले के समग्र विकास की उपलब्धियों एवं कार्यों पर जानकारी दी।

समारोह में जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग,  उप वन संरक्षक कपिल चन्द्रावत, नगर विकास न्यास सचिव अनुराग भार्गव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, उप निवेशन उपायुक्त देवाराम सुथार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां, समाजसेवी गोविन्द भार्गव,  पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार व्यास सहित जन प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। समारोह का संचालन हरिवल्लभ बोहरा, विजय कुमार बल्लाणी एवं आरती मिश्रा ने किया।

46 प्रतिभाओं का सम्मान

मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला प्रशासन द्वारा चयनित 46 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।

पद्मश्री के लिए चयनित लोक कलाकार अनवर खाँ बईया का सम्मान

केबिनेट मंत्री ने पद्मश्री के लिए चयनित जाने-माने लोक कलाकार अनवर खां बईया को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और पद्मश्री के लिए बधाई दी।

गौशाला सहित 6 आशा सहयोगिनियों को दिया गया पुरस्कार

समारोह में पशुपालन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए श्री चैन पब्लिक गौशाला, पोकरण को 11 हजार रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार राज्य सरकार के विशेष निर्देशों के अनुसार  क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही शहरी आशा सहयोगिनी श्रीमती सुनीता गर्ग, श्रीमती चम्पा गर्ग एवं कविता सोनी को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए क्रमशः 5 हजार, 3 हजार एवं 2 हजार रुपए की पुरस्कार राशि का चैक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही ग्रामीण आशा सहयोगिनी श्रीमती विजयलक्ष्मी, श्रीमती चन्दू एवं श्रीमती कमला कंवर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए क्रमशः 5 हजार, 3 हजार एवं 2 हजार रुपए की पुरस्कार राशि का चैक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

व्यायाम और पिरामिड प्रदर्शन ने पाई सराहना

इस दौरान सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन हुआ। शहर के 20 विद्यालयों के लगभग एक हजार विद्यार्थियों ने किया। स्काउट्स-गाइड्स समूहों ने पिरामिड्स निर्माण की साहसिक प्रस्तुति देकर मंत्र मुग्ध कर दिया।

साँस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा

समारोह में सेंट पॉल स्कूल, करणी बाल मन्दिर, एमानुअल मिशन स्कूल, स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय एवं किशनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति और लोक साँस्कृतिक परंपराओं की झलक दिखाने वाला साँस्कृतिक समूह नृत्य प्रस्तुत कर मन मोह लिया।

झाँकियाँ रही आकर्षण का केन्द्र

समारोह में विभिन्न विभागों और संस्थाओं की झांकियों ने खासा आकर्षण जगाया। कुल 21 झांकियों ने विकास, लोक चेतना, विभागीय गतिविधियों, मतदाता जागरुकता, योजनाओं, खेल, सामाजिक, राष्ट्रीय एवं स्थानीय सरोकारों का दिग्दर्शन कराया।

---000---

जैसलमेर - शहीद राजेन्द्रसिंह के परिवार को 45 लाख की सहायता राशि प्रदान,

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने किया चैक भेंट

जैसलमेर, 26 जनवरी/ मुख्यमंत्री सहायता कोष से जैसलमेर जिले के शहीद राजेन्द्रसिंह के परिवार को 45 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की गई। जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शहीद राजेन्द्रसिंह के भाई गोविन्द सिंह को शॉल ओढ़ायी तथा शहीद की पत्नी श्रीमती जमना कंवर के नाम देय 45 लाख रुपए धनराशि का चैक प्रदान किया।

उल्लेखनीय है कि जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ निवासी वीर सपूत राजेन्द्र सिंह नायक आतंकवादियाें के सर्च ऑपरेशन के दौरान जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए थे। राजस्थान सरकार की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में शहीद पैकेज के अन्तर्गत यह सहायता राशि प्रदान की गई है।

---000---

गणतंत्र दिवस समारोह विदेशी पर्यटकों के लिए रहा आकर्षण का केन्द्र

जैसलमेर, 26 जनवरी/ जैसलमेर के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का जिलास्तरीय समारोह विदेशी पर्यटकों को लुभाता रहा। दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आए विदेशी पर्यटकों ने समारोह में पूरे समय बैठकर सभी कार्यक्रमों का आनंद लिया। कई विदेशी पर्यटकों ने सभी कार्यक्रमों की जमकर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की और रंगारंग कार्यक्रमों की झलक को अपने कैमरों में कैद किया।

---000---

बुधवार, 25 दिसंबर 2019

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर के अमरसागर में बालिका उपवन का लोकार्पण किया

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर के अमरसागर में बालिका उपवन का लोकार्पण किया

सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए ग्रामीण जागरुक रहें - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 25 दिसम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने बुधवार को जैसलमेर शहर की समीपवर्ती अमरसागर ग्राम पंचायत में आदर्श उप स्वास्थ्य केन्द्र के पास निर्मित बालिका उपवन का लोकार्पण किया।  इस अवसर पर जैसलमेर विधायक रूपाराम, जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला कलक्टर नमित मेहता,  जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, प्रधान अमरदीन एवं उषा सुरेन्द्रसिंह भाटी, सभापति हरिवल्लभ कल्ला आदि उपस्थित थे।

अज्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सभी अतिथियों की मौजूदगी में फीता काटकर तथा पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया। आरंभ में अमरसागर पहुंचने पर देवकाराम माली, सरपंच लता माली, ग्राम विकास अधिकारी रामकिशोर शर्मा एवं ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत किया।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की योजनाआेंं और कार्यक्रमों की जानकारी दी और इनका लाभ पाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने हर स्तर पर व्यापक प्रयास किए हैं और समयबद्ध निस्तारण का बेहतर प्रबन्धन किया हुआ है। उन्होंने ग्रामीण विकास के लिए जरूरी कार्यों को पूरी प्राथमिकता से कराने का आश्वासन दिया।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने उपस्वास्थ्य केन्द्र से संबंधित गतिविधियों की जानकारी ली और ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी।

मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का अवलोकन,

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का अवलोकन,

चिकित्साकर्मी पूरी निष्ठा से निभाएं अपने सेवा फर्ज - शाले मोहम्मद



जैसलमेर, 24 दिसम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र लोक सेवा का सबसे बड़ा पुण्यदायी कार्य है और इसके माध्यम से की गई जनता की सेवा पीड़ित मानवता की सेवा में सर्वोपरि है। इस दिशा में आयुर्वेद चिकित्सा अपने आप में कारगर है।अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने मंगलवार को जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ में आयुर्वेद चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे 10 दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर के अवलोकन के दौरान आयुर्वेदकर्मियों से चर्चा करते हुए यह बात कही। उन्होंने आयुर्वेद चिकित्सा शिविर के आउट डोर के साथ ही इण्डोर में भर्ती मरीजों से चर्चा कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा शिविर के बारे में जानकारी ली।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने शिविर गतिविधियों व प्रबन्धन के बारे में आयुर्वेद विभागीय सहायक निदेशक डॉ. रोशनलाल शर्मा से जानकारी ली तथा जोधपुर से आयी शल्य चिकित्सकों की टीम से क्षार सूत्र पद्धति से चिकित्सा एवं अन्य बीमारियों के उपचार के बारे में पूछा।

शाले मोहम्मद ने ग्राम्यांचलों में इस प्रकार के शिविरों को अत्यन्त अधिक उपादेय बताया और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां हर साल आयोजित होनी चाहिएं ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपने आस-पास ही विशेषज्ञों की चिकित्सा सेवाएं प्राप्त हो सकें।

इस दौरान जैसलमेर विधायक रूपाराम, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, प्रधान अमरदीन, नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, ग्राम्य जन प्रतिनिधि आदि भी उपस्थित थे।



मिड डे मील का निरीक्षण किया

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद एवं विधायक रूपाराम ने राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में मिड डे मील का निरीक्षण किया और इसकी नियमित उपलब्धता, भण्डार एवं गुणवत्ता आदि के बारे में जानकारी ली।

सोमवार, 23 दिसंबर 2019

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर में स्वच्छता कार्यशाला का शुभारंभ किया राजस्थान में स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुन्दर बनाने में सहभागिता निभाएँ - शाले मोहम्मद

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर में स्वच्छता कार्यशाला का शुभारंभ किया

राजस्थान में स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुन्दर बनाने में सहभागिता निभाएँ - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 23 दिसम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने राजस्थान को स्वस्थ, स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में समर्पित भागीदारी निभाने का आह्वान किया है और कहा है कि इसके लिए सभी को मिलजुलकर प्रयास करने की आवश्यकता है।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सोमवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित डेजर्ट क्लब में सम पंचायत समिति की ओर से आयोजित स्वच्छता विषयक कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया।

कार्यशाला में जैसलमेर विधायक रूपाराम, जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर नमित मेहता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खाँ, समाजसेवी गोविन्द भार्गव, मुराद फकीर, प्रधान उषा सुरेन्द्रसिंह भाटी, प्रधान वहीदुला मेहर, विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई सहित पंचायतीराज जन प्रतिनिधि, अधिकारीगण, पंचायत समिति के कार्मिक और क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने निरोगी राजस्थान बनाने के लिए स्वच्छता और स्वास्थ्य को महत्वपूर्ण बताया और जन-जन का आह्वान किया कि इनसे जुड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में संचालित अभियानों, योजनाओं और गतिविधियों में पूरी-पूरी भागीदारी निभाएं और हर दृष्टि से स्वस्थ, सुन्दर तथा स्वच्छ प्रदेश का स्वप्न साकार करें।

जन सेवा को दें सर्वोच्च दर्जा

उन्होंने ग्राम्य जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे ग्रामीण अंचलों में जन सेवा के आयामों को और अधिक व्यापक बनाएं तथा जन सुनवाई एवं ग्राम्य सम्पर्क जैसी गतिविधियों से ग्रामीण जनता से आत्मीय संवाद एवं निरन्तर सम्पर्क कायम रखें, उनकी तकलीफों और समस्याओं को सुनें तथा जल्द से जल्द समाधान कर राहत दिलाएं।

उन्होंने बताया कि सरकार ने चौतरफा विकास के साथ ही जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए बेहतर प्रबन्धन किया है और अधिकारियों तथा कार्मिकों को स्पष्ट रूप से जवाबदेह बनाया जा रहा है।

पारस्परिक समन्वय से मिली विकास को गत

कार्यशाला में विधायक रूपाराम, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला कलक्टर नमित मेहता आदि अतिथियों ने स्वच्छता और विकास के क्षेत्र में जैसलमेर जिले खासकर सम पंचायत समिति क्षेत्र में बेहतर कार्यों का जिक्र करते हुए जन प्रतिनिधियों एवं राजकीय मशीनरी के मध्यम समन्वय को महत्वपूर्ण बताया।

विधायक एवं जिलाप्रमुख ने ग्रामीण जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे ग्राम्यांचलों में सतत जनसम्पर्क पर ध्यान दें और ग्रामीणों की भलाई के लिए कार्य करते हुए अपने हर कार्यकाल को यादगार बनाएं।

कार्यशाला में स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों पर चर्चा की गई तथा सम्पूर्ण स्वच्छता में ग्राम्य जन प्रतिनिधियों की भागीदारी के बारे में जानकारी दी गई। अतिथियों ने सम पंचायत समिति को प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय पुरस्कारों के लिए तारीफ की।

कार्यशाला में अतिथियों ने प्रधान, विकास अधिकारी, पंचायत समिति सदस्यों सहित ग्राम्य जन प्रतिनिधियों का भी सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई ने सम पंचायत समिति क्षेत्र में स्वच्छता कार्यक्रम की जानकारी दी।

---000---

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर में विकास कार्यों का लोकार्पण किया यादगार सेवाओं से ग्राम्य विकास का सुनहरा स्वरूप दिखाएँ - शाले मोहम्मद

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर में विकास कार्यों का लोकार्पण किया

यादगार सेवाओं से ग्राम्य विकास का सुनहरा स्वरूप दिखाएँ - शाले मोहम्मद


जैसलमेर, 23 दिसम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि ग्रामीणों के सर्वांगीण उत्थान एवं ग्रामीण विकास की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति तथा सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रदेश सरकार भरसक प्रयासों के माध्यम से ग्राम्य विकास का सुनहरा स्वरूप कायम करने में जुटी हुई है। प्रदेश के हर वर्ग और हर क्षेत्र का उत्थान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है और इस दिशा में कहीं कोई कमी बाकी नहीं रखी जाएगी।

अल्पसंख्यक मामलाल मंत्री शाले मोहम्मद ने सोमवार को जैसलमेर पंचायत समिति कार्यालय में नवनिर्माण, जीर्णोद्धार, सौन्दर्यीकरण, नवीनीकरण आदि कार्यों के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह बात कही।

समारोह की अध्यक्षता जैसलमेर विधायक रूपाराम ने की जबकि जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश,  वयोवृद्ध समाजसेवी गाजी फकीर, सम पंचायत समिति की प्रधान उषा सुरेन्द्रसिंह भाटी, साँकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर, समाजसेवी गोविन्द भार्गव, मुराद फकीर, पूर्व जिलाप्रमुख अब्दुल्ला फकीर, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खा आदि विशिष्ट अतिथि थे।

विकास कार्यों का लोकार्पण

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने इन सभी अतिथियों की मौजूदगी में फीता काट कर उद्घाटन किया तथा लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया और इन कार्यों का अवलोकन करते हुए प्रधान अमरदीन फकीर की सराहना की। सभी अतिथियों ने पंचायत समिति परिसर में पौधे लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की।

विकास पुस्तिकाओं का विमोचन

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद एवं अतिथियों ने जैसलमेर पंचायत समिति के विकास कार्यों व उपलब्धियों पर प्रकाशित पुस्तिका ‘अभ्युदय’ तथा अमरसागर ग्राम पंचायत द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका ‘अमर सन्देश’ का विमोचन किया।

स्वागत एवं अभिनंदन से अभिभूत हुए अतिथि और जन प्रतिनिध

समारोह में जैसलमेर पंचायत समिति की ओर से प्रधान अमरदीन एवं विकास अधिकारी हीरालाल कलबी ने सभी अतिथियों को पुष्पहार, शॉल एवं साफों से स्वागत करते हुए प्रतीक चिह्न भेंट कर अभिनन्दन किया गया। इसके साथ ही समारोह में उपस्थित ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज से संबंधित सभी श्रेणियों के जन प्रतिनिधियों  सहित पूर्व प्रधान मूलाराम, नागेश प्रजापत का भी अभिनन्दन किया गया। जैसलमेर पंचायत समिति क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास कार्यों के लिए प्रधान अमरदीन और विकास अधिकारी हीरालाल कलबी का पंचायत समिति के जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कार्मिकों की ओर से अभिनंदन किया गया। अतिथियों को पंचायत समिति की ओर से 21 किलो की माला पहनायी गई। सभी अतिथियों ने भव्य एवं स्तरीय आयोजन के लिए बधाई दी।

गांवों और गरीबों के कल्याण के लिए चौतरफा प्रयास जारी

अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीण विकास की गति को तीव्रतर करने तथा पंचायतीराज के व्यापक सशक्तिकरण के लिए राजस्थान सरकार द्वारा उठाए गए कदमों व निरन्तर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और कहा कि गांवों और गरीबों के कल्याण के लिए चौतरफा प्रयास जारी हैं।

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं

उन्होंने सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की बदौलत आ रहे सकारात्मक सामाजिक एवं आंचलिक बदलाव का जिक्र किया और राज्य सरकार द्वारा इनसे संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी और आम जन से कहा कि इनका लाभ उठाने के लिए आगे आएं।

निरोगी राजस्थान के लिए निभाएं भागीदारी

शाले मोहम्मद ने निरोगी राजस्थान के लिए हाल ही प्रदेश भर में संचालित कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से गरीबों और जरूरतमन्दों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के साथ ही निरोगी राजस्थान बनाने के लिए स्वास्थ्य जागरुकता का यह अभियान प्रदेशवासियों के लिए बहुत बड़ा अभियान है। उन्होंने लोगों से कहा कि पूरी जागरुकता के साथ सेहत रक्षा के प्रति गंभीर रहें और राजस्थान को स्वस्थ, स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में भागीदारी निभाएं।

कृषक कल्याण के समर्पित है सरकार

उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए सरकार समर्पित होकर काम कर रही है। जैसलमेर जिले में नहरी पानी की पर्याप्त पहुंच खेतों तक हो रही है, किसानों के लिए हितकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने टिड्डियों की वजह से हुए नुकसान की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार इस समस्या के प्रति गंभीर है तथा किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने जिला कलक्टर को विशेष सर्वे शीघ्र कराने के निर्देश दिए।

पंचायतीराज संस्थाओं का विस्तार बढ़िया कदम

उन्होंने कहा कि जैसलमेर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के विस्तार से जन प्रतिनिधियों का सेवा क्षेत्र बढ़ेगा, काम-काज के लिए दूरियां कम होंगी, इससे समय, श्रम और धन की बचत होगी तथा इससे जिले के विकास को सम्बल प्राप्त होगा। केबिनेट मंत्री ने जैसलमेर जिले में समग्र विकास और बेहतर कानून व्यवस्था के लिए जिला कलक्टर एवं एसपी की तारीफ की।

प्रदेश में अव्वल हैं जैसलमेर पंचायत समिति के कार्य

जैसलमेर विधायक रूपाराम ने जैसलमेर पंचायत समिति के बहुआयामी विकास कार्यों के लिए प्रधान अमरदीन की सराहना की और जैसलमेर पंचायत समिति को विकास के मामले में प्रदेश में अव्वल बताया। उन्होंने पंचायतीराज संस्थाओं के विस्तार, कार्यालयों के आधुनिकीकरण और स्वस्थ एवं सुकूनदायी माहौल के लिए किए गए कार्यों को यादगार बताया और कहा कि टीम भावना से काम करने वाला पंचायतीराज का पूरा परिवार इसके लिए बधाई का पात्र है।

ग्राम्य विकास की रीढ़ हैं पंचायतीराज जन प्रतिनिध

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जैसलमेर पंचायत समिति के आधुनिक विकास और नवाचारों की सराहना की और पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास से जुड़े जन प्रतिनिधियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए जैसलमेर जिले में विकास और कानून व्यवस्था के बेहतर स्वरूप का दिग्दर्शन कराने के साथ ही ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज की गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान व निर्देशन के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग की प्रशंसा की।

       बेहतर समन्वय से तेज हुआ विकास

जिला कलक्टर नमित मेहता ने जैसलमेर जिले के समग्र विकास में जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अमले के बीच प्रभावी समन्वय और त्वरित कार्यकुशलता का जिक्र किया और कहा कि इसी प्रकार के बेहतर सामन्जस्य का ही परिणाम है कि जिला विकास के मामले में अग्रणी पहचान बना रहा है।

प्रगतिकारी है जैसलमेर जिला

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने जैसलमेर के माहौल और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जन प्रतिनिधियों से मिले सहयोग की प्रशंसा की और कहा कि इन खासियतों की ही वजह से जैसलमेर जिला प्रगति के पथ की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

आरंभ में प्रधान अमरदीन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए पंचायत समिति द्वारा विगत 5 वर्ष में प्राप्त उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी। संचालन प्रधान अमरदीन एवं आनंद जगाणी ने किया। आभार प्रदर्शन विकास अधिकारी हीराराम कलबी ने किया।

---000---

शनिवार, 21 दिसंबर 2019

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने रामदेवरा में विकास कार्यों का लोकार्पण किया सामाजिक नवनिर्माण के लिए सरकार हरसंभव प्रयासरत - शाले मोहम्मद

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने रामदेवरा में विकास कार्यों का लोकार्पण किया

सामाजिक नवनिर्माण के लिए सरकार हरसंभव प्रयासरत - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 21 दिसम्बर/ अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि राज्य सरकार गरीबों और जरूरतमन्दों के सामाजिक नवनिर्माण एवं आर्थिक विकास के लिए भरसक प्रयासों में जुटी हुई है और इनमें कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके को विकास की मुख्य धारा में लाने तथा हर क्षेत्र को तरक्की से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से सकारात्मक बदलाव और व्यापक प्रगति लाने के लिए सरकार पूरे मन से जुटी हुई है।

अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को यह उद्गार जैसलमेर जिले के रामदेवरा में मेघवाल समाज सुधार एवं विकास समिति द्वारा नवनिर्मित भवन सुलभ काम्प्लेक्स, टांका एवं प्याऊ के लोकार्पण समारोह में व्यक्त किए।

इस अवसर विधायक रूपाराम धनदे, जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पूर्व विधायक मुल्तानाराम बारूपाल, साँकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदुल्लाह मेहर सहित समाज के पदाधिकारी रेंवताराम बारूपाल, भूराराम आदि ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर समाजजन तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समाज की ओर से अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद एवं विधायक रूपाराम ने सामाजिक गतिविधियों व क्षेत्र विकास के लिए पोकरण व रामदेवरा में भरपूर सहयोग की घोषणाएं की। अल्पसंख्यक मामलात ने हर साल 10-10 लाख दिए जाने की घोषणा की और कहा कि समाजजनों के विकास के लिए अपनी ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति 14 अप्रेल से पूर्व स्थापित कराने का आश्वासन दिया।

विधायक रूपाराम ने कहा कि समाज के विकास के लिए सभी जन प्रतिनिधि मिलकर खूब प्रयास करेंगे और समाज की उन्नति के लिए हर साल समाज सुधार के लिए मदद मुहैया कराएंगे।

इस दौरान सुरजानाराम, अलसाराम पंवार, राजूराम, धन्नाराम पंवार, दीपक जेमला, मलिक मोहम्मद सहित बड़ी संख्या में समाजजन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

---000---


---000---

रविवार को ग्राम पंचायत स्तर पर होंगे विभिन्न आयोजन

जैसलमेर, 21 दिसम्बर/राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में जैसलमेर जिले में रविवार को ग्राम्यांचलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीन दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन 22 दिसम्बर, रविवार को जिले भर में ग्राम पंचायतस्तरीय कार्यक्रम होंगे। इनमें प्रातः 9 बजे ‘रन फोर निरोगी राजस्थान’ प्रभातफेरी का आयोजन होगा। इसमें स्कूली बालक-बालिकाएं एवं आम ग्रामीणजन हिस्सा लेंगे। यह प्रभात फेरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/उपस्वास्थ्य केन्द्र से शुरू होगी।

इसके बाद प्रातः 10 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/उप स्वास्थ्य केन्द्र पर निरोगी राजस्थान जागरुकता कार्यशाला का आयोजन होगा। इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक भाग लेंगे। कार्यशाला में विकास अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा निरोगी राजस्थान के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस दौरान निरोगी राजस्थान विषयक प्रदर्शनी भी लगेगी।

---000---

जैसलमेर - ग्राम्य विकास के 85 कार्यों पर 454.55 लाख की वित्तीय स्वीकृतियाँ जारी

       जैसलमेर, 21 दिसम्बर/ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना अन्तर्गत जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर नमित मेहता ने जैसलमेर जिले की 3 पंचायत समितियों में

सिक्योर सॉफ्टवेयर के माध्यम से कुल 85 कार्यों पर 454.55 लाख धनराशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की हैं। इनमें व्यक्तिगत लाभार्थियों के 48 कार्यों के लिए 89.01 लाख , जल संरक्षण तथा श्रम नियोजन के 18 कार्यों के लिए 249.80 लाख, आबादी क्षेत्रों में इण्टरलोकिंग/खरंजा निर्माण तथा गा्रमीण संयोजकता के 19 कार्यों के लिए 115.74 लाख की स्वीकृतियाँ शामिल हैं।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जिले मेें अब तक सिक्योर सॉफ्टवेयर के माध्यम से महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 559 कार्यों पर 3236.61 लाख की राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं। इनमें पंचायत समिति जैसलमेर में 264 कार्यों पर 1404.22 राशि , पंचायत समिति सम में 178 कार्यों पर 1010.62 लाख एवं पंचायत समिति सांकड़ा में 117 कार्यों पर 821.77 लाख की स्वीकृतियां सम्मिलित हैं।

इसी तरह सिक्योर सॉफ्ट के अतिरिक्त वन विभाग के 11 कार्यों पर 92.56 लाख एवं जल संसाधन विभाग के 03 कार्यों पर 2.80 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतो में रोजगार एवं गांमीण क्षेत्र के विकास की आवश्यकताओं के मद्देनज़र विकास अधिकारियों के माध्यम से और अधिक कार्याें के प्रस्ताव भी मंगवाये जा रहे हैं ताकि जरूरत के अनुसार अधिकाधिक स्वीकृतियां जारी की जा सकें।

---000---

पांचवी व आठवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर तक बढ़ी

जैसलमेर, 21 दिसम्बर/प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा आठवीं बोर्ड तथा प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा 5 के आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर तक बढ़ा दी गई है।

डाइट उपप्रधानाचार्य महेश बिस्सा ने बताया कि निदेशक प्रारंभिक शिक्षा द्वारा कक्षा 8 व कक्षा 5 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर मध्यरात्रि तक बढ़ा दी गई है।

उन्होंने जिले के समस्त पीईईओ को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्र के कक्षा आठवीं तथा कक्षा पांचवी के समस्त छात्रों के आवेदन शाला दर्पण पर ऑनलाइन कर एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखें। यह बात अच्छी तरह सुनिश्चित हो कि परीक्षा से कोई छात्र वंचित नहीं रहना चाहिए।

---000---


पोकरण में एनएसएफडीसी योजनान्तर्गत

जागरूकता शिविर सोमवार को

       जैसलमेर ,21 दिसम्बर/ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड दिल्ली एवं राजस्थान अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर के सौजन्य से एवं प्रबंधक  निदेशक, राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त विकास निगम लिमिटेड जयपुर के निर्देशानुसार 23 दिसम्बर ,सोमवार को प्रातः 9ः30 बजे से दोपहर 2 बजे तक पोकरण स्थित नगरपालिका परिसर में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए जागरुकता एवं निःशुल्क  स्वास्थ्य परीक्षण , दवा चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा ।

       परियोजना प्रबंधक  अनुजा निगम, हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि इस शिविर के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा शिविर में भाग लेने वाले लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की जाएगी तथा अनुसूचित जाति से सम्बन्धित विविध योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने  संबंधित वर्ग के लोगों से विशेष आग्रह किया है कि वे अधिकाधिक संख्या में जागरुकता शिविर में नियत समय पर पहुंच कर इसका पूरा-पूरा लाभ प्राप्त करें।

                                              -----000-----

वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेश शिविर हुआ

       जैसलमेर ,21 दिसम्बर/ मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में संचालित किये जा रहे वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन शिविर आयोजन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बोड़ाना में भारतीय स्टेट बैंक नोख ,ग्राम पंचायत मोढ़ा में इण्डियन बैंक जैसलमेर और ग्राम पंचायत बलाड़ में  राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंंक भीखोड़ाई द्वारा अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाये गये।

       अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि शिविर में  जनधन खातों के लिये 26 आवेदन-पत्र प्राप्त हुए।  जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 259 आवेदकों के नामांकन ,प्रधानमंत्री जीवन ज्यौति बीमा में 42 जरुरतमंदों से प्राप्त आवेदनों के साथ ही  अटल पेंशन योजना में 42 आवेदकों के नामांकन  की  कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि 24 दिसम्बर मंगलवार को शक्तिनगर ,मण्डाई एवं स्वामीजी की ढांणी में वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन होगा।

---000--


मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण में किया मरुगंधा परियोजना का शुभारंभ,

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण में किया मरुगंधा परियोजना का शुभारंभ,

एचडीएफसी बैंक और उरमूल ट्रस्ट बीकानेर के सहयोग से 14 गांवों में हुआ सूत्रपात,

अर्थोपार्जन गतिविधियों से जोड़कर ग्रामीणों की तकदीर सँवारें - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 10 दिसम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने आम जन के उत्थान और सामुदायिक खुशहाली के लिए इको टूरिज्म क्षेत्र में आजीविका संवर्धन से जुड़ी गतिविधियों के व्यापक क्रियान्वयन पर बल दिया है और कहा है कि इस दिशा में अपार संभावनाओं को आकार दिया जाना जरूरी है।

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने मंगलवार को एचडीएफसी बैंक और उरमूल ट्रस्ट बीकानेर के सहयोग से जैसलमेर जिले के पोकरण में मरुगंधा परियोजना के शुभारंभ अवसर पर उरमूल केम्पस में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए। इसके अन्तर्गत पोकरण क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों के 14 गांवों में मरुगंधा परियोजना की गतिविधियों का सूत्रपात होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता साँकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदूल्ला मेहर ने की। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, पोकरण नगरपालिका अध्यक्ष आनन्दीलाल गुचिया, रेवतराम पंवार, सुरजनराम पंवार, रमेश सारण, एचडीएफसी बैंक के बैंकिंग हैड जसमीत सिंह आनन्द, एचडीएफसी बैंक के सीएसआर प्रतिनिधि गजेन्द्र दीक्षित, उरमूल सचिव अरविन्द ओझा आदि ने विचार व्यक्त किये।

मरुधरा को स्वर्ग बनाने आगे आएं

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने परिवर्तन योजना के अन्तर्गत पोकरण जैसे विषम परिस्थितियों और चुनौतियों भरे क्षेत्र का चयन करने के लिए एचडीएफसी बैंक और उरमूल की सराहना की और कहा कि आजीविका सवंद्र्धन के लिये इको ट्यूरिज्म की संभावनाओं से भरा-पूरा यह कार्यक्षेत्र पोकरण के लिये वरदान साबित होगा क्योंकि पोकरण के आस-पास के क्षेत्रों में बुनकरी और कटाई के कार्य के कारण इको ट्यूरिज्म की व्यापक संभावनाएं विद्यमान हैं, जिन्हें आकार दिया जाकर आंचलिक खुशहाली और तरक्की को मूर्त रूप दिया जा सकता है।

इको टूरिज्म को मिले सुनहरा आकार

केबिनेट मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन विकास की अनन्त संभावनाओं और अनुकूलताओं के मद्देनज़र उनकी दिली इच्छा है कि पर्यटन विकास को और अधिक व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करते हुए मरु महोत्सव का आगाज पोकरण से हो। इस बारे में पर्यटन मंत्री से चर्चा की जाएगी।

कैमल मिल्क हाउस के लिए मिलेगा हरसंभव सहयोग

उन्होने ऊँट संरक्षण सहित दूध के विक्रय के लिये उरमूल के प्रयासों की सराहना की और जल्द लगने वाले कैमल मिल्क हाउस के लिये हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने परियोजना से जुड़े संस्थानों और कर्ताधर्ताओं से कहा कि वे जरूरतमन्दों और गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ दिलाकर उनकी तकदीर सँवारें तथा इलाके की तस्वीर को खूबसूरती देने में भागीदारी निभाएं।

स्थानीय युवाओं के लिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

एचडीएफसी बैंक के बैंकिंग हैड जसमीत सिंह आनन्द ने अगले वित्तीय वर्ष में पोकरण में अपनी ब्रांच खोलने के साथ ही विश्वास दिलाया कि स्थानीय युवकों को बैंक में प्राथमिकता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे।

उन्होंने ग्राम स्तर पर आजीविका के साधनों में अभिवृद्धि को लेकर आरंभ की गई परिवर्तन योजना में उरमूल के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस परियोजना के तहत जल संरक्षण को लेकर जो कार्य किया जा रहा हैं उससे आम जन में जल के महत्व को लेकर जागरूकता का संचार होगा। उन्होंने बताया कि एचडीएफसी बैंक आगामी जनवरी माह में अपनी 200वीं शाखा खोलने जा रही है।

दक्षताओं का फायदा मिलेगा जैसलमेर को

समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बैंक और उरमूल के प्रयासों को क्षेत्र तथा क्षेत्रवासियों के लिए सुखद संकेत बताया और विश्वास व्यक्त किया कि पश्चिमी राजस्थान से संबंधित विशेषज्ञता और बहुआयामी दक्षताओं का लाभ पोकरण एवं आस-पास के इलाकों को मिलेगा और खासकर ऊँट संरक्षण को सम्बल प्राप्त होगा। उन्होंने ऊँटनी के दूध के संग्रहण और बिक्री के लिए हेतु बाजार उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

ग्राम्य जनता होगी लाभान्वित

एचडीएफसी बैंक के सीएसआर प्रतिनिधि गजेन्द्र दीक्षित ने कहा कि बैंक द्वारा पोकरण के 14 गांवों सहित 1300 गांवों और राजस्थान के 82 गांवों में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि परिवर्तन परियोजना से पोकरण की ग्रामीण जनता को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त होगा।

जागृतिपरक कठपुतली नाटक ने दिया संदेश

कार्यक्रम के दौरान उरमूल गाँवणियार टीम के ज्ञानी बाबा ने गांव में रोजगार को लेकर उरमूल के प्रयासों जैसे टांका निर्माण, नाड़ी खुदाई, बागवानी, और विशेष रूप से इको ट्यूरिज्म पर जागृति संदेशपरक कठपुतली नाटक पेश किया।

सामुदायिक विकास गतिविधियों का बेहतर क्रियान्वयन

उरमूल सचिव अरविन्द ओझा ने परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि एचडीएफसी बैंक और उरमूल ने पिछले 10 माह में परियोजना क्षेत्र में विभिन्न नाड़ियों की खुदाई, टांकाें का पुनरूद्धार, बुनाई, कटाई प्रशिक्षण, स्वयं सहायता समूह का विकास, बागवानी प्रशिक्षण के साथ किशोरी बालिकाओं के लिये विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण और सेनेटरी नेपकीन डिस्पेसर मशीन लगाने जैसे बहुपयोगी कार्य किये हैं। इनके साथ ही विद्यालयों से वंचित रह गए बच्चों को ब्रिज कोर्स के माध्यम से अध्ययन करवाकर विद्यालय में जोड़ने, दूरस्थ क्षेत्र की बालिकाओं को विद्यालय में प्रवेश दिलवाने आदि के कार्य भी किए गए हैं।

सोमवार, 2 दिसंबर 2019

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिले में ग्राम्यांचलों का किया दौरा,

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिले में ग्राम्यांचलों का किया दौरा,

भणियाणा पंचायत समिति व नई ग्राम पंचायतों के लिए केबिनेट मंत्री का किया अभिनन्दन,

ग्रामीणों का उत्थान व ग्राम्य विकास सरकार की प्राथमिकता में - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 02 दिसम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोेग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि ग्रामीणों का उत्थान तथा समग्र ग्राम्य विकास प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शुमार है और इस दिशा में विभिन्न स्तरों पर बहुआयामी सार्थक एवं ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सोमवार को जैसलमेर जिले के फलसूण्ड क्षेत्र के विभिन्न ग्राम्यांचलों का दौरा किया और विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणाेंं से चर्चा करते हुए यह बात कही।

भणियाणा को पंचायत समिति बनवाने तथा फलसूण्ड क्षेत्र में नई ग्राम पंचायतों के बनने पर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने अल्पसंख्यक मामलात मंत्री का अभिनंदन किया और इसके लिए आभार जताया। ग्रामीणों ने कहा कहा कि केबिनेट मंत्री की पहल पर बनी इन नवीन संस्थाओं से ग्रामीण विकास और पंचायतीराज क्षेत्र और अधिक मजबूत होगा तथा ग्रामीणों को विकास के नए आयाम प्राप्त होंगे।

ग्राम्य विकास में नहीं आएगी कोई कमी

अपने अभिनंदन के उत्तर में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुख-सुविधाओं के विकास एवं विस्तार, संसाधनों में बढ़ोतरी तथा ग्रामीणों के उन्नयन के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से अनथक प्रयासों में जुटी हुई है और ग्राम्य विकास के मामले में कहीं कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

सँवारें अपनी तकदीर और गांव की तस्वीर

उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न सामुदायिक विकास एवं वैयक्तिक लाभ की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि वे पूरी जागरुकता के साथ इनका फायदा लेने के लिए आगे आएं और अपनी तकदीर तथा क्षेत्र की तस्वीर सँवारने में भागीदारी निभाएं।

ग्रामीणों ने दिल खोलकर किया स्वागत

शाले मोहम्मद ने कहा कि हाल के समय में गांवों के विकास के लिए सरकार कई नवीन संकल्पों के साथ समर्पित भाव से जुटी हुई है और जन विश्वास तथा आकांक्षाओं पर खरे उतरने के लिए बेहतर प्रयासों में जुटी हुई है। ग्राम्यांचलों में दौरे में सभी स्थानों पर ग्रामीणों ने केबिनेट मंत्री का दिल खोलकर स्वागत किया।

ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, समाधान का आश्वासन दिया

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान ग्रामीण विकास की गतिविधियों का अवलोकन किया तथा विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा इनके निराकरण के लिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को देते हुए ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा और इसके साथ ही ग्रामीण विकास की नवीन गतिविधियों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।

---000---

रविवार, 29 सितंबर 2019

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्रामीण क्षै़त्रों का भ्रमण कर ग्रामीण की सुनी परिवेदनाएॅ

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्रामीण क्षै़त्रों का भ्रमण कर ग्रामीण की सुनी परिवेदनाएॅ

टिड्डी दल से हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने का दिलाया विष्वास

      जैसलमेर, 29 सितम्बर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शालेह मोहम्मद ने ग्रामपंचायत चेलक ,नगराजा ,भू आदि गांॅवों का भ्रमण कर वहां पर जनसुनवाई की एवं ग्रामीणजनों की जनसमस्याओं की परिवेदनाएॅॅं सुनी। उन्होंने क्षेत्र की पेयजल ,विधुत आपूर्ति तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में ग्रामीणों से फीडबैक लिया एवं जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित के लिये काम कर रही है।

      अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए कर संम्भव कटिबद्ध है और उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। यहां पर ग्रामीणों ने टिड्डी दल से हुए फसल खराबे व नुकसान का मुआवजा दिलाने के संबंध में मांग की। मंत्री ने कहा कि उनके फसल नुकसान का आकलन पटवारियों एवं कृषि विभाग के पर्यवेक्षकों से करवाया जाएगा। उन्होंने यह भी विष्वास दिलाया कि राज्य सरकार स्तर पर भी उनको मुआवजा दिलाने की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान चेलक सरपंच खींवराजसिंह साथ में थे।

----000----


गुरुवार, 19 सितंबर 2019

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद आज व कल तीन दिवसीय पोकरण व जैसलमेर दौरे पर

 जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद आज व कल तीन दिवसीय पोकरण व जैसलमेर दौरे पर

जैसलमेर, 19 सितम्बर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद आज शुक्रवार व कल शनिवार को पोकरण और जैसलमेर में तीन दिवसीय यात्रा पर पधार रहे है।

यात्रा कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद 20 सितम्बर शुक्रवार को राजधानी जयपुर से प्रातः 10 बजे राजकीय कार द्वारा प्रस्थान कर सायंकाल 5 बजेः पोकरण पहुंचेगें। इसके बाद वे सायं 6 बजे पोकरण स्थित मदरसा इस्लामिया दारुल उलूम में आयोजित पैरामिल्ट्री के कार्यक्रम में षिरकत करेगें। मंत्री   पोकरण से रात्रि 7 बजे रवाना होकर रात्रि 10 बज जैसलमेर शहर आएगें तथा वे रात्रि विश्राम यहां करेगें।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद शनिवार 21 सितम्बर को दूसरे दिवस स्वर्ण नगरी जैसलमेर में शहीद पूनमसिंह स्टेडियम मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शामिल होगें और इसके पष्चात वे जैसलमेर से प्रातः 11 बजे सड़क मार्ग से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपकर 12ः30 बजे पोकरण पधारेगें जहां वे पोकरण में ही महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयाोजित पोषण कार्यक्रम मेला में सम्मिलित होगें। वे पोकरण से सायं 6 बजे रवाना होकर रात्रि 9 बजे जोधपुर जाएगें व रात्रि प्रवास जोधपुर रहेगा।

इसी प्रकार मंत्री श्री मोहम्मद 22 सितम्बर रविवार को जोधपुर से प्रातः 8 बजे कार से रवाना होकर प्रातः 11 बजेः जैतारण जाएगें। इसके बाद वे जैतारण से अपरान्ह 3 बजे प्रस्थान कर सायं 7 बजे पोकरण पहुंचेगें। वे रात्रि विश्राम पोकरण में करेगें। अल्पसंख्यक मंत्री श्री मोहम्मद रविवार को पोकरण से प्रातः 10 बजे रवाना होकर प्रातः10ः30 पर ग्राम मांगोलाई पधारेगें वे यहां सिलाई मषीन वितरण कार्यक्रम में षिरकत करेगें। इसके बाद वे ग्राम मांगोलाई से पोकरण होते हुए रात्रि बजेः पोकरण से जयपुर के लिये प्रस्थान कर जाएगें।

रविवार, 8 सितंबर 2019

जैसलमेर ,गहलोत का सपना जेसलमेर मॉडर्न हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित हो,हम सपना पूरा करेंगे*:---साले मोहम्मद

जैसलमेर ,गहलोत का सपना जेसलमेर मॉडर्न हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित हो,हम सपना पूरा करेंगे*:---साले मोहम्मद

*मेडिकल कॉलेज के प्रयास सफल रहे*

*मदरसों के आधुनिकरण योजना का जिला मुख्यालय पर हुआ शुभारंभ*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए चन्दन सिंह भाटी*







जैसलमेर  पंचायत समिति जेसलमेर परिसर में आज राज्य की महत्वकांक्षी मदरसा आधुनिकरण योजना का अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद ने भव्य समारोह में शुभारंभ किया।इस अवसर पर विधायक रूपाराम धनदे,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,प्रधान अमरदीन फकीर,उषा सुरेंद्र सिंह,पूर्व अध्यक्ष सुमार खान,छोटू खान कन्धारी,पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी और कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद भार्गव अतिथि के रूप में उपस्थित थे।।समारोह में साले मोहम्मद और विधायक रूपाराम धनदे ने मदरसों में कम्प्यूटर सेट भेंट किया।बाद में मदरसों के पंजीयन प्रमाण पत्र वितरित किये। इस दौरान जेसलमेर के पंजीकृत मदरसों में फर्नीचर भी भेंट कर योजना को मूर्त रूप दिया।।समारोह को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार ने अल्प समय मे मदरसों के आधुनिकरण की योजना को मूर्त रूप दिया।।उन्होंने कहा कि राज्य भर के पंजीकृत मदरसे इस योजना से जोड़े जाएंगे सभी मदरसों में छात्रों की संख्त के अनुपात में कम्प्यूटर,फर्नीचर और खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी ताकि अल्पसंख्यक छात्रों को दीनी तालीम के साथ साथ सरकारी पाठ्यक्रम का भी लाभ मिले उच्च शिक्षा ग्रहण करे।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सपना है कि जेसलमेर मॉडर्न हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित हो। इसके लिए हम मिलकर प्रयास करेंगे।।उन्होंने कहा कि प्रथम प्रयासो में मेडिकल कॉलेज जेसलमेर को मिला।।मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि आवंटन चिन्हीकरण का कार्य शुरू हो गया।शीघ्र राज्य सरकार केंद्र सरकार को ओरस्तव भिजवाएगी। उन्होंने कहा कि जेसलमेर के लिए कई योजनाए बनाई है इनके धरातल पर उतरने के बाद जेसलमेर का कायाकल्प होगा।।उन्होंने कहा की अल्पसंनखय बाहुल्य क्षेत्रो में आवासीय छात्रावास खोले जा रहे है।साथ ही जेसलमेर मुख्यालय में कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना की जा रही है जिसका बजट आवंटन हो चुका है।।उन्होंने जेसलमेर वासियो को शिक्षा के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया।।इस अवसर पर विधायक रूपाराम धनदे ने कहा कि जेसलमेर में पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान के लिए योजनाए लाई गई हैं। शहरी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई में काफी सुधार आया है।उन्होंने कहा कि जिले के पिछड़े,अनुसूचित जाति और सल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कार्य प्राथमिकता से किये जा रहे है।।उन्होंने कहा कि एक समय मे सभी के कार्य करना सम्भव नही।पांच साल सरकार है तो सबके काम होंगे। जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि जिले में आज भी अल्पसंख्यक समुदाय में शिक्षा की स्थति चिंताजनक है।खासकर बालिका शिक्षा में हम बहुत पिछड़े है। राज्य सरकार की इन प्रभावी योजनाओं का जिले वासियो को लाभ उठाना चाहिए।उन्होंने कहा कि मदरसों के आधुनिकरण योजना से जिले में शिक्षा की क्रांति आएगी।।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जनहित के कार्यो को प्राथमिकता दे रही हैं।।इस अवसर पर प्रधान अमरदीन फकीर ने भी संबोधित किया।।अल्पसंख्यक अधिकारी ने आभार जताया। इस दौरान अतिथियों ने मदरसों के आधुनिक रण के लिए आये मॉडर्न फर्नीचर का अवलोकन किया।।इस अवसर पर विकास अधिकारी हीरालाल कलबी,सेवादल अध्यक्ष खट्टन खान,प्रवक्ता कांग्रेस अमीन खान,चन्द्र शेखर पुरोहित,सहित ग्रामीण क्षेत्रो से आये मदरसा संचालक और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।