अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सेवा पुरी जी के धूणा परिसर
में बा-बापू अमृत महोत्सव के तहत किया वृक्षारोपण,
सेवा पुरी धुणे में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सभाभवन निर्माण के लिए 15 लाख विधायक मद से देने की घोषणा की,
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री का माली समाज द्वारा हार्दिक अभिनन्दन
जैसलमेर अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री ने शाले मोहम्मद ने कहा कि माली समाज का नगर पलिका क्षेत्र में सदैव प्रतिनिधित्व रहा है एवं उन्होंने शहर के विकास में हर संभव सहयोग दिया है। उन्होंने वार्ड संख्या 2 के पार्षद संतोष माली एवं वार्ड संख्या 3 के पार्षद मांगीलाल गहलोत के वार्डवासियों के लिए की जा रही जनसेवा एवं सहयोग की तारिफ की। उन्होंने कहा कि सेवापुरी धूणे में बा-बापू अमृत महोत्सव के तहत जो पौधारोपण किया है उन सभी पौधों की सार संभाल कर उनको वाटिका के रूप में विकसित करावें।
अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने सेवापुरी धुणे में माली समाज द्वारा रखे गए पौधोरोपण एवं सम्मान समारोह के दौरान जनसमुदाय को संबोधित करते हुए यह उदगार व्यक्त किए। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी राजेष कुमार, अधिषाषी अधिकारी तनुजा सौलंकी, जिला परिषद सदस्य कान भारती, पंचायत समिति सदस्य रसीद खां, पूर्व प्रधान वहीदुल्ला महर, समाजसेवी राजू पुरोहित, वार्ड पार्षद मांगीलाल गहलोत, संतोष माली, समाजसेवी, आईदान पंवार, सरपंच जगदीष भील उपस्थित थे।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने माली समाज द्वारा किए गए सम्मान के प्रति आभार जताया एवं कहा कि पोकरण क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए है। उन्होंने इस मौके पर सेवापुरी जी के घूणे परिसर में बड़े सभाभवन निर्माण के लिए विधायक मद से 15 लाख रूपये की घोषणा की वहीं स्वामी समाज के सामुदायिक भवन व पानी के टांके का निर्माण कराने का भी विधायक मद से स्वीकृति का विष्वास दिलाया एवं नगरपालिका अधिषाषी अधिकारी को इसका तखमीना बनाकर पेष करने के निर्देष दिए।
इस मौके पर पार्षद संतोष माली ने मंत्री जी का हार्दिक स्वागत किया एवं वार्ड में पेयजल की सुविधा के प्रति आभार जताया। समाजसेवी आईदान पंवार ने कहा कि सेवापुरी जी के पावन धुणे पर विधायक एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री द्वारा 15 लाख की घोषणा पर माली समाज की और से हार्दिक आभार जताया।
इस मौके पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने टीकमचंद माली द्वारा संचालित किए जा रहे वूषु संघ के तहत की जा रही गतिविधियों की तारीफ की एवं इसके लिए भी पूरा सहयोग देने का विष्वास दिलाया। उन्होंने इस खेल गतिविधियों के तहत प्राप्त किए गए गोल्ड, सिल्वर एवं कांस्य मेडल एवं प्रमाण पत्र विजेता खिलाड़ियों को प्रदान किए।
इस मौके पर पार्षद संतोष माली ने कोच टीकमचंद को इन खेलों के सहयोग के लिए अपनी ओर से पचास हजार रूपये एवं गौस्वामी समाज के विकास के लिए हंसपुरी एवं तेज भारती को 1 लाख 50 हजार रूपये का चैक प्रदान किया। पार्षद मांगीलाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने बा-बापू अभियान के तहत धूणा परिसर में पौधारोपण किया एवं अधिक से अधिक पौधे लगाने का आहवान किया।