अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 15 अगस्त 2019

स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया 73 वां स्वाधीनता दिवस समारोह

 स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया 73 वां स्वाधीनता दिवस समारोह

अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री शाले मोहम्मद ने किया ध्वजारोहण

सराहनीय सेवाओं के लिए 42 लोगों को दिए प्रशस्ति-पत्र



जैसलमेर, 15 अगस्त। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में 15 अगस्त, 2019 को 73 वां स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने सोनार दुर्ग की तलहटी पर स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित प्रातः कालीन जिला स्तरीय मुख्य समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित परेड का खुली जिप्सी में खडे होकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर परेड कमाण्डर एवं रिजर्व पुलिस सब इंसपेक्टर राजूराम के नेतृत्व में परेड में सीमा सुरक्षा बल की टूकड़ी के साथ ही राजस्थान पुलिस, अरबन होमगार्ड्स, एन.सी.सी. जूनियर, स्काउट, गल्र्स गाईड्स, एस.पी.एस., राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबला के छात्र-छात्राओं की टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया एवं मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए सलामी मंच के आगे से गुजरे।

       मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद एवं जिला कलक्टर नमित मेहता ने स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिये 42व्यक्तियों को प्रशंसा-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद की सभापति श्रीमती कविता खत्री, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी, डाॅ.जितेन्द्रसिंह, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, सम की प्रधान श्रीमती उषा राठौड, समाजसेवी गोविन्द भार्गव के साथ जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं अच्छी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था।

स्वाधीनता दिवस पर दी बधाई

       अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होेंने देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों के साथ ही महान् वीर सपूतों को शत्-शत् स्मरण करते हुए कहा कि उनके बलिदान के कारण देश को आजादी मिली। महान् सपूतों ने देष के संविधान का निर्माण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया उन्हें भी शत्-शत् नमन। उन्होंने वीर शहीदों की माताओं एवं वीरांगनाओं को भी नमन करते हुए राष्ट्र की रक्षा के लिए तैनात वीर जवानों के प्रति अपनी कृत्यज्ञता प्रकट की। उन्होंने देष की एकता व अखण्डता बनाएं रखने एवं कंधे से कंधा मिलाकर देष एवं प्रदेष के चहुंमुखी विकास के लिए सभी के सहयोग का संदेष दिया।

       प्रदेष का विकास प्रगति के पथ पर

       अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी राजस्थान सरकार हर दिशा में सार्थक कदम उठा रही है। समाज के हर वर्ग को जीवन में नई खुशहाली, रोजगार वृद्ध, बच्चों, नौजवानो की तरक्की, महिलाओं के लिए वृहद योजनाएं और सभी की मूलभूत आवश्यकताओं शिक्षा, चिकित्सा, पानी व बिजली के साथ ही हर दिशा में प्रभावशाली योजनाओं को गति दी गई है।       उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार आमजन के साथ किए गए वादांे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्व है। इसके लिए जन घोषणा पर को नीतिगत दस्तावेज के तौर पर स्वीकार किया गया है और इस घोषणा पत्र में किए गए कुल 503 वादों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 वादों को पूरा कर 116 वादांे को बजट घोषणा में शामिल किया है। हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस कार्यकाल के अल्प समय में कृषक, युवा कल्याण, महिला सशक्तिकरण, वृद्वजन कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, अल्पसंख्यक कल्याण के क्षेत्र में कई घोषणाएं की जाकर उनको राहत का पैगाम दिया गया।

       उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय ने पहला फैसला किसानांे के हित में करते हुए सहकारी बैंकों के समस्त ऋणी किसानों के 30 नवंबर 2018 तक बकाया 9 हजार 513 करोड रूपये के अल्पकालीन फसली ऋण पूरी तरह माफ किया। जिससे प्रदेश के 20 लाख 46 हजार किसानांे को ऋण से राहत मिली है। इसके साथ ही किसानांे को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही जगह पर आॅनलाईन दिए जाने के लिए किसान सेवा पोर्टल की एक अनूठी शुरूआत की जो भी प्रशंसनीय है। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार ने लघु एवं सीमान्त वृहद् जन कृषक सम्मान पेंशन योजना को लागू कर किसानों के हितों के प्रति अपनी प्रति कृतयज्ञता प्रकट की। इसमें 75 वर्ष से कम आयु से किसानों को 750 रूपये प्रतिमाह एवं 75 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के किसानों को 1 हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। राज्य सरकार ने युवाआंे के कल्याण को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री सम्बल योजना को लागू किया, जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवाओं का बेरोजगारी भत्ता 5 गुणा बढाया। इसमें युवतियों एवं विशेष योग्यजन को 3 हजार 5 सौ रूपये एवं युवको को 3 हजार रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण फैसले लिए है जिसमें विधवा, परित्यक्ता एवं तलाकशुदा 55 से 60 वर्ष की आयु की महिलाआंे को दी जाने वाली 500 रूपये की पेंशन की राशि को बढाकर 750 रूपये प्रतिमाह की गई। वहीं आंगनवाडी कार्यक्रताओं को भी तोहफा देकर उनका मानदेय 6 हजार से बढाकर 7 हजार 500 रूपये तथा मिनी आंगनवाडी कार्यक्रता का मानदेय 4 हजार 500 से बढाकर 5 हजार 750 रूपये एवं आंगनवाडी सहायिकाओं का मानदेय 3 हजार 500 रूपये से बढाकर 4250 रूपये किया गया।

       अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से जैसलमेर के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी एवं वहीं जैसलमेर में मेडिकल काॅलेज भी खोलना प्रस्तावित है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा नहरी क्षेत्र में किसानों के बकाया आबियानों शुल्क के ब्याज माफी का जो लाभ दिया है उसका किसान पूरा लाभ उठावंे।

     राज्यपाल सन्देश का पठन   

       स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने राज्यपाल के सन्देश का पठन किया। इस अवसर पर नगर की राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों के लगभग 800 से अधिक छात्र-छात्राओं ने पुलिस बैण्ड की मधूर धूनों पर सामुहिक व्यायाम एवं शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन कर शारीरिक संतुलन की बेहतर प्रस्तुत दी।

      स्काउटों ने किया पिरामिड का निर्माण, शानदान रही सांस्कृतिक प्रस्तुती

इस अवसर पर स्काउट के बालचरों एवं गल्र्स गाईड्स द्वारा अपने शारीरिक संतुलन तथा दमखम का अद्भुत प्रदर्शन प्रस्तुत करते हुए संजीव पिरामिड्स निर्माण का प्रस्तुतीकरण किया। समारोह में श्रीमती किशनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर की छात्राओं के साथ ही स्वामी विवेकानंद माॅडल उच्च माध्यमिक विद्यालय, सैन्टपाॅल, मिषन स्कूल, करणी बाल मन्दिर एवं आर.के.एस. यूरो किड्स की छात्राओं ने अनेकता में एकता सांस्कृतिक समागम के रुप में राजस्थानी लोक संस्कृतिक एवं अन्य लोक संस्कृति आधारित गीतों पर सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया जिसे सभी दर्षकों ने सराहा। यूरो किड्स के नन्हें मुन्हें बच्चों ने पूरे एक्षन के साथ लोक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी की वाहवाही लूटी।

लेजियम एवं डम्बलस का कार्यक्रम भी रहा आकर्षक

       स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर आदर्ष विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेजियम, डम्बलस एवं घोष वादन की प्रस्तुति की गई जो बहुत ही आकर्षक रही। समारोह के अन्त में सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत की प्रस्तुती हुई।

       ये थे उपस्थित

     समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, उपखण्ड अधिकारी अजय, कोषाधिकारी सुषील भाटिया, आयुक्त नगर परिषद सुखराम खोखर, सचिव नगर विकास न्यास चंचल वर्मा, तहसीलदार ताराचंद वैंकट के साथ ही जिलाधिकारी उपस्थित थें। पूरा मैदान दर्षको से खचाखच भरा था एवं सभी कार्यक्रमों को उन्होंने उत्साह के साथ देखा। इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुमारखां, अषोक तंवर, समाजसेवी राणजी चैधरी, अमीनखां, छोटूखां कंधारी, शंकरलाल माली, समाजसेविका श्रीमती जतनों धनदेव, जिला कलक्टर की धर्मपत्नी विनिता मेहता सहित जनप्रतिनिधिगण एवं वार्ड पार्षदगण उपस्थित थें।

---000---

उद्घोषकों ने स्वाधीनता दिवस समारोह का समा बान्धा

       जैसलमेर, 15 अगस्त। स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर प्रस्तुत किए गये कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अत्यन्त रौचक एवं आकर्षक शैली में कमैंन्ट्री कर उद्घौषकों ने समारोह में समा बान्ध दी। इस अवसर पर व्याख्याता एवं रंगकर्मी विजय बल्लाणी, आरती मिश्रा, हनवंत चारण, पूर्व व्याख्याता बराईदीन सांवरा ने औजस्वी वाणी में कमेन्ट्री।

---000---

  जिला कलक्टर मेहता ने किया कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण

       जैसलमेर, 15 अगस्त। जिला कलक्टर नमित मेहता ने स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय जैसलमेर पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस की सशस्त्र टूकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। जिला कलक्टर कसेरा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वाधीनता दिवस पर अपनी ओर से हार्दिक बधाई दी।

       ध्वजारोहण के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई, उपखंड अधिकारी अजय, तहसीलदार ताराचंद वैंकट, कोषाधिकारी सुषील भाटिया, सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीणा, सूचना आविज्ञान अधिकारी नवीन माथुर, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी ईष्वरदान कविया के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक कंग ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ध्वजारोहण

जैसलमेर, 15 अगस्त। स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस की सशस्त्र टूकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। 

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, पुलिस उप अधीक्षक गोपाल शर्मा सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थें।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जिला परिषद भवन पर किया ध्वजारोहण

       स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जिला परिषद कार्यालय पर ध्वजारोहण किया एवं सभी को हार्दिक बधाई दी। ध्वजारोहण समारोह के अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री श्री शाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, अधिषाषी अभिंयता जिला परिषद भैराराम के साथ ही जिला परिषद के अधिकारी एवं कार्मिकगण भी मौजूद थे।

सभापति श्रीमती कविता खत्री ने नगरपरिषद कार्यालय में किया ध्वजारोहण

      स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर नगरपरिषद कार्यालय में सभापति श्रीमती कविता खत्री ने ध्वजारोहण किया एवं सभी अधिकारियों व कर्मचारीयो को हार्दिक शुभ कामनाए दी।

      इस अवसर पर नगरपरिषद के आयुक्त सुखराम खोखर, पार्षदगण एवं नगरपालिका के कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

प्रशासक एवं जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास कार्यालय में किया ध्वजारोहण

      स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर नगर विकास न्यास के प्रषासक एवं जिला कलक्टर नमित मेहता ने नगर विकास न्यास कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर न्यास सचिव चंचल वर्मा, अधिषाषी अभियंता राजीव कष्यप, साहब राम जोषी सहित न्यास के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें।

----000----

गुरुवार, 4 जुलाई 2019

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने जनसुनवाई के दौरान लोगों की सुनी परिवेदनाएं

      जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने जनसुनवाई के दौरान लोगों की सुनी परिवेदनाएं

अधिकारियांे को प्राथमिकता से परिवेदनाएं निस्तारण करने के दिए निर्देष

पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में जनसुनवाई से मिली लोगों को राहत

       जैसलमेर, 04 जुलाई। अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ तथा जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने गुरूवार को पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान लोगों की परिवेदनाएं सुनी एवं उनके प्रार्थना पत्र प्राप्त कर मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारी को उनके निस्तारण करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्या के निराकरण के प्रति गंभीर है इसलिए अधिकारी उनके पास आने वाले व्यक्ति की समस्या धैर्य के साथ सुनकर उनका वहीं पर भी निराकरण करें ताकि लोगों को जिला एवं प्रदेष मुख्यालय पर समस्या के लिए नहीं आना पडें।

       अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री मोहम्मद ने विषेष रूप से आमजन से जुडें विभाग जैसे पानी, बिजली, चिकित्सा, षिक्षा, सामाजिक न्याय इत्यादि के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे उनके विभाग की कोई भी समस्या हो तो निम्न स्तर पर ही उसका हल करावें ऐसी परम्परा डाल दंे ताकि छोटी समस्या के लिए व्यक्ति को जिला स्तर पर नहीं आना पडें। उन्होंने कहा कि जितनी भी परिवेदनाएं जनुसनवाई के दौरान प्राप्त हुई है उनको सम्पर्क पोर्टल में डाली जाकर संबंधित विभाग को प्रेषित कर दी जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि जैसे ही पोर्टल से उनके पास समस्या आ जाये तो उसका समय सीमा में निस्तारण कर परिवादी को राहत पहुंचावें।

       जनसुनवाई के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाष, उपखण्ड अधिकारी अजय, प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन फकीर, समाजसेवी गोविन्द भार्गव, विकास व्यास के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं परिवादीगण उपस्थित थें। अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने अधिकारियों को विषेष हिदायत दी कि वे आमजन को राहत पहुंचाने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखंे। उन्होंने यह भी कहा कि जो अधिकारी पोर्टल में दर्ज प्रकरणांे का समय सीमा में निस्तारण नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि उपखण्ड स्तर पर समस्या का समाधान नहीं होने पर ही पीडित व्यक्ति को जिला एवं प्रदेष स्तर पर आना पडता है एवं इससे उसे आर्थिक नुकसान भी होता है इसलिए अधिकारी यह सुनिष्चित कर लंे कि अधिकांष समस्याएं उपखण्ड स्तर पर ही निपटा दी जावंे।

       जनसुनवाई के दौरान अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने परिवादियों के प्रार्थना पत्र को एक-एक देखा एवं दुर्ग के वासिंदो द्वारा पानी के संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्र के मामले में आयुक्त नगरपरिषद को कहा कि वे दुर्ग में पानी की आपूर्ति सुचारू करावंे। उन्होंने जेठवाई के लोगों द्वारा विद्यालय का परिणाम कमजोर रहने पर षिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे ऐसे षिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही करें एवं षिक्षण स्तर मंे सुधार लावंे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शक्तिनगर में एएनएम पद के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने, जलदाय विभाग के अधिकारियों को जावंध जूनी में पानी आपूर्ति सुचारू करानंे, मसूरडी का नलकूप चालू करने, हड्डा में कमाल की ढाणी में पानी आपूर्ति कराने के निर्देष दिए।

       जनसुनवाई के दौरान उन्होंने विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देष दिए कि वे खींया अनुसूचित जाति बस्ती में विद्युत की केबल शीघ्र ही लगवा दें। उन्होंने परिवादी सरपंच खींया के मामले में जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देष दिए कि वे पेयजल पाईप लाईन का कनेक्षन करवा दंे। इसी प्रकार मुबारकखां के मामले में जांवध के पास जीआरएल में पानी आपूर्ति करने के निर्देष दिए।

       अल्पसंख्यक मंत्री के समक्ष परिवादियों ने खुले मन से अपनी समस्या से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए एवं उनके निराकरण पर भी भरोसा किया। इस प्रकार मंत्री महोदय की जनसुनवाई लोगों के लिए काफी राहतदायी रही।

----000----