बैंकों में उमड़े लोग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बैंकों में उमड़े लोग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 10 नवंबर 2016

पुराने नोट बदलने और नए नोट पाने के लिए सुबह से बैंकों में उमड़े लोग

 पुराने नोट बदलने और नए नोट पाने के लिए सुबह से बैंकों में उमड़े लोग

आज से आप बैंक जाकर अपने पुराने नोट बदल सकते है और नए नोट भी आप बैंक से प्राप्त कर सकते है। जिसके लिए सुबह से लोग लंबी कतारों मेंं खड़े हैं। आपको जानकारी दें कि शनिवार-रविवार को बैंक खुले रहेंगे। और ढाई लाख तक आप जमा कर सकते है जिस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। आपको जानकारी होगी कि कालेधन पर लगाम लगाने को लेकर केंद्र सरकार के 500 और 1000 के नोट बंद करने का फैसला ले लिया था। गुरुवार को सभी बैंक खुले रहेंगे। बैंकों में सुबह 8 बजे से रात के 8 बजे तक काम होगा। वहीं, 500 और 2000 के नए नोट आज मार्केट में आ जाएंगे। वित्त सचिव अशोक लवासा ने बुधवार को साफ किया है कि शुक्रवार से सभी बैंकों के एटीएम में 500 और 2000 रुपये के नए नोट उपलब्ध रहेंगे. बता दें, सरकार ने पहले मंगलवार को घोषणा की थी कि सभी एटीएम दो दिनों के लिए बंद रहेंगे. जब शुक्रवार को एटीएम खुलेंगे, तो एक व्यक्ति एक कार्ड के जरिए 18 नवंबर तक 2000 रुपये प्रतिदिन निकाल सकता है। बाद में इसकी लिमिट बढ़ाकर 4000 रुपये कर दी गई है। पीएम मोदी ने कहा था कि जिनके पास 500 और 1000 रुपये के नोट हैं वो 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक और प्रमुख डाकघरों में जमा कराकर उसके बदले में वैध रकम ले सकते हैं। पीएम ने अपने संबोधन में कहा था कि उन्होंने कहा कि ईमानदारी से पैसे कमाने वाले नागरिकों के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी।जो इस समय सीमा के अंदर नोट नहीं बदल पाएंगे,वो 31 मार्च 2017 तक बैंक से अपने नोट बदल सकेंगे। इसको लेकर लोगों को बैंक में पैन कार्ड और पहचान पत्र दिखाने होंगे।
सुबह से बैंकों में उमड़े लोग के लिए चित्र परिणाम