जैसलमेर सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतू एनएचएआई की टीम व पुलिस का संयुक्त निरीक्षण
जैसलमेर राजस्थान पुलिस प्राथमिकता 2019 के तहत सड़क दुर्घटनाओं व मृतकों की संख्या में कमी लाने के लिये पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर किरण कंग के निर्देशानुसार दिनांक 11.06.2019 को थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी नेमाराम उप निरीक्षण एवं एनएचएआई की टीम 1 श्री सतीश शर्मा टीम लीडर इंजिनियरिंग सर्विस, 2 श्री संजयसिंह सर्वेयर इंजिनियरिंग सर्विस, 3 श्री जगतसिंह प्रोजेक्ट मेनेजर जी.आर. इन्फ्रा लिमिटेड द्वारा थाना हाजा हल्का में सरहद चाचा से भौजका तक हाईवे रोड़ का बारीकी से संयुक्त निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि अधीकतर सड़क दुर्घटना समतल सड़क पर होना पाया गया है। जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग पर खेतोलाई से धौलिया तक पशु विचरण अधिक होने के कारण संभावित दुर्घटना को रोकने के लिये वाहन चालकों को सतर्क करने के लिये दुर्घटना संभावित स्थल के बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया। सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण वाहन को निर्धारित गतिसीमा से तेज चलाने व वाहन चलाते समय चालक का ध्यान कहीं ओर होना पाया गया है। खेतोलाई, धौलिया, लाठी, भादरिया गांव के लोगों को अपने पशु खुले में नहीं छोड़ने की भी हिदायत दी गई।
जैसलमेर राजस्थान पुलिस प्राथमिकता 2019 के तहत सड़क दुर्घटनाओं व मृतकों की संख्या में कमी लाने के लिये पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर किरण कंग के निर्देशानुसार दिनांक 11.06.2019 को थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी नेमाराम उप निरीक्षण एवं एनएचएआई की टीम 1 श्री सतीश शर्मा टीम लीडर इंजिनियरिंग सर्विस, 2 श्री संजयसिंह सर्वेयर इंजिनियरिंग सर्विस, 3 श्री जगतसिंह प्रोजेक्ट मेनेजर जी.आर. इन्फ्रा लिमिटेड द्वारा थाना हाजा हल्का में सरहद चाचा से भौजका तक हाईवे रोड़ का बारीकी से संयुक्त निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि अधीकतर सड़क दुर्घटना समतल सड़क पर होना पाया गया है। जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग पर खेतोलाई से धौलिया तक पशु विचरण अधिक होने के कारण संभावित दुर्घटना को रोकने के लिये वाहन चालकों को सतर्क करने के लिये दुर्घटना संभावित स्थल के बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया। सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण वाहन को निर्धारित गतिसीमा से तेज चलाने व वाहन चलाते समय चालक का ध्यान कहीं ओर होना पाया गया है। खेतोलाई, धौलिया, लाठी, भादरिया गांव के लोगों को अपने पशु खुले में नहीं छोड़ने की भी हिदायत दी गई।