पीलिया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पीलिया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 2 मई 2020

जैसलमेर - जिला कलक्टर ने पीलिया प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर सर्वे के निर्देश दिए

जैसलमेर - जिला कलक्टर ने पीलिया प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर सर्वे के निर्देश दिए

जैसलमेर, 2  मई/ सीमावर्ती पर्यटन नगरी जैसलमेर कोरोना संक्रमण से सरंक्षण के लिए लॉक डाउन के बावजूद पीलिया की जद में आ जाने से हड़कंप मच गया ,पिछले दस दिनों से कोई पांच सौ से अधिक पीलिया के रोगी सामने आ गए ,चूँकि सरकारी अस्पतालों में कोरोना के आलावा किसी अन्य बीमारी के मरीजों को नहीं देखा जा रहा ,मगर निजी अस्पतालों में प्रतिन्दी पीलिया के मरीज पहुँच रहे हैं ,पीलिया के तेज़ी से फैलाव का कारन दूषित पानी की आपूर्ति मानी जा रही हैं। शहर के चैन पूरा ,मैनपुरा ,गाँधी चौक ,लोहार बस्ती ,गफ्फूर भट्टा सहित कई इलाको में पीलिया तेज़ी से पाँवपसार रहा हे ,स्वास्थ्य विभाग को कोरोना के अलाव कुछ सूझ नहीं रहा,जलदाय विभाग अपना पल्ला यह कह कर झाड़ रहा हे की जो पानी आपूर्ति की जा रही हे वो तीन बार फ़िल्टर होता हैं जबकि हकीकत  सूली डूंगर स्थित पानी के हेड टैंक की दशकों से सफाई नहीं हुई ,होज़ आधी टूटी हे ,ऊपर से खुला हैं ,पानी बदबू मर रहा हैं पानी में काई जम गयी हैं ,सामान्य आदमी इसे देख लो तो वैसे ही बीमार पड़ जाये ,इधर जिला कलक्टर नमित मेहता ने शहर में पीलिया की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभावित क्षेत्रों मेें घर-घर व्यापक सर्वे करने के निर्देश दिए हैं।

जिला कलक्टर ने बताया कि इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता और नगर परिषद आयुक्त को व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैंं। इसके अनुसार घर-घर स्वास्थ्य जाँच, पानी के टेंकों व जलस्रोतों के नमूने लेकर जांच कराने तथा हरसंभव उपाय सुनिश्चित करने को कहा गया है।जिला कलक्टर ने इन अधिकारियों से कहा है कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी संभव उपाय सुनिश्चित किए जाएं।

-----------------------------------------------------------------------------------