पुलिस उप अधीक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पुलिस उप अधीक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 15 सितंबर 2013

विदाई एक और जांबाज़ ऑफिसर नाजिम अली खान की



विदाई एक और जांबाज़ ऑफिसर नाजिम अली खान की


अपराधियों की आँखों में  खौफ नज़र आया नाजिम का पहली बार 



बाड़मेर अधिकारी आते जाते रहते हें। सरहदी जिले बाड़मेर में कई बेहतरीन अधिकारी पुलिस और प्रशासन में आये ,तो कुछ ऐसे भी आये जिनके नाम भी लोगो को याद नहीं। मगर पुलिस उप अधीक्षक पद पर मेरी पत्रकारिता की पचीस साल के अनुभव में इस पद पर पहले हनुमान प्रसाद मीणा आये थे ,करीब दस ग्यारह साल पहले ,जिन्होंने अपनी कार्यशैली से लोगो को प्रभावित किया था। उनके काम करने का अंदाज़ बड़ा जुदा था ,मीना जी इस वक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा हें शायद ,आज बाड़मेर की क़ानून व्यवस्था को नया आयाम देने वाले पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान का स्थानान्तरण कोटा हो गया ,बाड़मेर जैसे जिले से कोटा लगाना अधिकारी के लिए सम्मान की बात हें। मगर नाजिम अली ने बाड़मेर की कानून व्यवस्था में जो अपना योगदान दिया उसे बाड़मेर की जनता कभी भूल नहीं पाएगी। अधिकारी पुलिस का हो तो आरोप लगने तय होते हें। नाजिम अली ने अपने उच्च अधिकारियो के भरोसे को हमेशा कायम रखा ,अपराधियों तक कैसे पहुंचा जाता हें यह नए पुलिस अधिकारियो को उनसे सीखना चाहिए ,बाड़मेर में गत चार सालो से नए तरह के अपराधो का सिलसिला चल पडा था तो जनता ने कानून व्यबस्था भंग करने के नए तरीके इज्जाद कर लिए। कंपनियों के आने के बाद शवो के सौदे होना आम बात हो गयी। शवो को सड़को या अस्पतालों में रखकर उनके सौदे करना भी। इन हालातो से नाजिम अली बेहतर तरीके से निपटे ,शायद दूसरा अधिकारी इससे अछे इन मामलो को निपटा नहीं सकता ,हुदंग मचने वालो को भी जब तक नाजिम मौके पर नहीं पहुंचाते मौका। मिलता हा,मने अपनी आँखों से कई बार देखा की हुड़दंगी जैसे नाजिम मौके पर आते एकदम शांत हो जाते ,बाड़मेर में हाई लूट की वारदातों में अप्रत्यासित वृद्धि हुई ,इन मामलो की जड़ तक भी नाजिम ही पहुंचे ,बाड़मेर में गंग रेप की संवेदनशील घटाने भी बहुत हुई ,कई बार हालत बिगड़ने के आसरा भी बने मगर उन्हें भी सही सुझबुझ से निपटाया। सरकारी भर्तियो में बाड़मेर हज़ारो अभ्यर्थी परीक्षा देने आये ,कानून व्यवस्था जैसी चक चौबंद रही सलाम हें इस अधिकारी को। नाजिम अली और राहुल बारहट निवर्तमान पुलिस अधीक्षक की जोड़ी ने बाड़मेर में अमन और शांति की जो मिशाल कायम की इतिहास बनेगी ,नाजिम अली ने अपने दो साल के कार्यकाल में आम जन हितार्थ काम करने में कोई कसार नहीं छोड़ी ,उनके उज्जवल भविष्य की कामनाए ,वे जन्हा जाये देश और राज्य की सेवा इसी तरह करते रहे ,बाड़मेर की जनता का दिल से सलाम 


--