ग्रुप फ़ॉर पीपल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ग्रुप फ़ॉर पीपल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

जैसलमेर यातायात सुरक्षा सप्ताह में सहयोग के लिए ग्रुप फ़ॉर पीपल का किया सम्मान*

जैसलमेर  यातायात सुरक्षा सप्ताह में सहयोग के लिए ग्रुप फ़ॉर पीपल का किया सम्मान*



*जैसलमेर यातायात सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिला परिवहन विभाग को सहयोग करने पर बुधवार को जिला परिवहन कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में  सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल तथा जैसलमेर साइकलिंग क्लब का जिला परिवहन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र और हेलमेट देकर सम्मानित किया। जिला परिवहन कार्यालय में जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़ ने ग्रुप फ़ॉर पिपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा और नवीन वाधवानी तथा जेसलमेर साइकलिंग क्लब के सचिव डॉ हितेश चौधरी और गजेंद्र शर्मा को प्रमाण पत्र और हेलमेट देकर सम्मानित किया।।ग्रुप फ़ॉर पीपल और साइकलिंग क्लब द्वारा पहली बार साइकिल जागरूकता हेलमेट रैली का आयोजन परिवहन विभाग के साथ यातायात सुरक्षा सप्ताह के दौरान किया था।जिसमे जिला कलेक्टर नमित मेहता सहित कई प्रशासनिक अद्धिकारियो ने शिरकत की थी।।साइकलिस्ट हेलमेट पहने यातायात सुरक्षा का संदेश दे रहे थे।

मंगलवार, 28 जनवरी 2020

जैसलमेर नमित मेहता का ग्रुप फ़ॉर पीपल टीम ने किया अभिनन्दन*

जैसलमेर  नमित मेहता का ग्रुप फ़ॉर पीपल टीम ने किया अभिनन्दन*

*सकारात्मक सहयोग से कार्य करने का होंसला बढ़ता है।।मेहता।।*






जैसलमेर राज्यपाल से गणतंत्र दिवस पर योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता का जैसलमेर लौटने पर मंगलवार को कॉन्फ्रेंस हॉल में सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर टीम द्वारा अभिनन्दन किया गया।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश ग़ज़्ज़ा,भँवर सिंह साधना,मनोज आर भाटिया,राजेन्द्र सिंह चौहान,मांगीलाल सोलंकी,नवीन भाटिया,जितेंद्र खत्री,गणपत सिंह सोलंकी,नवीन वाधवानी,प्रदीप गौड़,प्रदीप सिंह भाटी,मोहित वासु,पवन पंवार,सहित ग्रुप के सदस्यो ने नमित मेहता का साफा पहना,शॉल ओढ़ाकर बहुमान किया।।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि आप लोगो के सकारात्मक सहयोग से कार्य करने का हौसला बढ़ता है।।उन्होंने भावुक होकर कहा कि आप लोगो ने जो मान सम्मान दिया उससे मेरा दायित्व और बढ़ जाताहै जेसलमेर के बिकास के प्रति।।सभी सदस्यो ने जिला कलेक्टर का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया।।

रविवार, 19 जनवरी 2020

जैसलमेर शहर के मुख्य मार्गो पर जैसलमेर के शासकों की प्रतिमाएं लगाने के लिए आज देंगे ज्ञापन*

जैसलमेर शहर के मुख्य मार्गो पर जैसलमेर के शासकों की प्रतिमाएं लगाने के लिए आज देंगे ज्ञापन*


*जेसलमेर पश्चिमी सिंहद्वार ऐतिहासिक नगरी जैसलमेर के शासकों की शहर के मुख्य मार्गो और चौराहों पर प्रतिमाएं स्थापित करने की मांग को लेकर सोमवार दोपहर बारह बजे ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर जिला कलेक्टर नमित मेहता और नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला को ज्ञापन सुपुर्द किया जाएगा।।

ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया कि जैसलमेर के संस्थापक महारावल जैसलदेव, आधुनिक जैसलमेर के निर्माता महारावल जवाहर सिंह और देशप्रेमी महारावल श्री गिरधर सिंह जी की प्रतिमाएं शहर के मुख्य चौराहों और किले पर स्थापित करने को लेकर जैसलमेर वासियो की तरफ से पुरजोर मांग की जाएगी।।राजस्थान के प्रमुख ऐतिहासिक नगरों में संस्थापकों की प्रतिमाएं स्थापित है।मगर जैसलमेर में आज़ादी के बाद से एक भी शासक की प्रतिमा शहर में स्थापित न करना दुर्भाग्यपूर्ण है।।उन्होंने बताया कि सोमवार को जैसलमेर के शासकों की प्रतिमाएं स्थापित करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में जेसलमेर वासी जिला कलेक्टर और सभापति को ज्ञापन देंगे।।उन्होंने आमजन से अपील की है कि ज्ञापन देने अधिक से अधिक संख्या में सोमवार दोपहर 11 बजे हनुमान सर्किल गांधी दर्शन पहुंचे।।प्रतिमाएं स्थापित करने को लेकर कमिटी गठित की जाएगी जिसमें सर्व समाज के प्रबुद्ध नागरिकों को शामिल किया जाएगा।

रविवार, 27 अक्टूबर 2019

जैसलमेर जरूरतमन्दों को कपड़े और बच्चो को उपहार दे दीवाली मनाई ग्रुप फ़ॉर पीपल ने*

जैसलमेर  जरूरतमन्दों को कपड़े और बच्चो को उपहार दे दीवाली मनाई ग्रुप फ़ॉर पीपल ने*









*जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर के सदस्यो ने दीवाली की पूर्व संध्या पर सांसी कच्ची बस्ती और गफ्फूर भट्टा कच्ची बस्ती के जरूरतमंद परिवारों के साथ दीपोत्सव की खुशियां बांटी। ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,सरंक्षक पूर्व सभापति अशोक तंवर,अध्यक्ष मुकेश गज्जा, देवेंद्र सिंह परिहार,दलवीर सिंह भाटी,मांगीलाल सोलंकी,राजेन्द्र सिंह चौहान,पूर्व मिस्टर डेजर्ट जितेंद्र खत्री,मनीष तँवर, सनौफर अली ,श्रीमती किरण भाटी,सहित कई सदस्यो ने कच्ची बस्तियों में क्लॉथ बैंक में आये वस्त्र वितरित किये।साथ ही बच्चो को उपहार खाद्य सामग्री वितरित कर दीवाली पर इनके मासूम चेहरों पर खुशियों का नूर लाने के प्रयास किये।।ग्रुप फ़ॉर पीपल टीम ने प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी दीवाली पूर्व कच्ची बस्तियों में वस्त्र वितरण किये।।

जैसलमेर दीपमाला से रोशन हुआ तीन सौ साल पुराना रामकुंडा मन्दिर* *ग्रुप फ़ॉर पीपल और दैनिक भास्कर ने सजाई दीपमाला*

जैसलमेर दीपमाला से रोशन हुआ तीन सौ साल पुराना रामकुंडा मन्दिर*

*ग्रुप फ़ॉर पीपल और दैनिक भास्कर ने सजाई दीपमाला*






*जैसलमेर जिला मुख्यालय से 11 किलोमीटर दूर स्थित धार्मिक आस्था का केंद्र रामकुंडा में दीपावली के पर्व पर दैनिक भास्कर और ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर टीम के संयुक्त तैवधान में साढ़े तीन सौ साल पुराने वैष्णव मन्दिर दीपमाला की रोशनी से नहा उठा।।रामकुंडा महारावल अमर सिंह द्वारा 1699 ईसवी में बनाया गया था।महारावल ने यह मंदिर महारानी सोढ़ी मानसुखदे के लिए बनाया था।।ग्रुप फ़ॉर पीपल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,देवेंद्र सिंह परिहार,मांगीलाल सोलंकी,राजेन्द्र सिंह चौहान,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,नविन भाटिया,प्रदीप गौड़,प्रदीप सिंह भाटी ,महेंद्र कुमार भाटी,और दैनिक भास्कर टीम ने इस प्राचीन और ऐतिहासिक धार्मिक मन्दिर पर 1001 दीपो जला कर आकर्षक दीपमाला सजाई।।दीपो की जगमगाहट से प्राचीन दीवार सुनहरी आभा से नहा उठी।।

शनिवार, 26 अक्टूबर 2019

जैसलमेर दीपमाला की रौशनी से गुलज़ार हुआ गड़ीसर ,सैलानियों ने जमकर लुत्फ़ उठाया

दीपमाला की रौशनी से गुलज़ार हुआ गड़ीसर ,सैलानियों ने जमकर लुत्फ़ उठाया 

दीपमाला सतत चेतन रही पर्यटक लुत्फ उठाते रहे












जैसलमेर  सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर  के तत्वाधान में दीपावली पर्व पूर्व धनतेरस की रात्रि को गड़ीसर तालाब पर इकतीस सौ दीपो से दीपमाला सजाई।।देशी विदेशी सैलानोयो ने भी जमके दीप जलाए।।इकतीस सौ दीपो से सजे गड़ीसर के घाट,बंगली और मुख्य द्वार टीलों प्रोल बस देखते बनते थे।झील में जगमग तैरते दीपक अनायास सैलानियों का ध्यान आकर्षित कर  रहे थे ।सैलानी दीपमाला देखकर प्रसनचित  नजर आ रहे थे वही जमकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का आनंद ले रहे थर।।जेसलमेर गड़ीसर पर पहली बार भव्य ऐतिहासिक  दीपमाला का आयोजन पधारो म्हारे जैसाण और स्वच्छ जैसाण थीम पर किया गया।।दीपों से सजा गड़ीसर और घाट रोशनी से नहा उठे थे।।बिजली बंद कर देने के बाद गड़ीसर का दृश्य किसी जन्नत से कम न था ।इस दृश्य के साक्षी बने जिला कलेक्टर नमित मेहता ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ,जैसलमेर के युवराज चैतन्यराज सिंह ,आयुक्त बृजेश राय ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,जैसलमेर प्रधान अमरदीन फ़क़ीर ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,महिला विंग संयोजिका श्रीमती प्रेमलता चौहान और हज़ारो की संख्या में दीपोत्सव देखने  देशी विदेशी सैलानी ,जिला कलेक्टर ,युवराज सहित अतिथियों ने तालाब पर दीपदान किया ,


पश्चिम बंगाल से आये अभिनव चटर्जी और उनकी जोड़ायत ने कहा कि ऐसे खूबसूरत दृश्य पहले फिल्मों में देखे आज वास्तविक दृश्य देख आनंद आ गया।कनाडा की हेनरी ओलिय ने कहा कि जैसलमेर को पर्यटन और स्वच्छता जागरूकता के लिए  इतनी खूबसूरत दीपमाला आयोजित की गई।।मैं  यह दृश्य अपने साथ याद के रूप में ले जा रही हूं। दीपमाला सतत जलती रही पर्यटक लुत्फ उठाते रहे।।

जिला कलेक्टर नामित मेहता  ने कहा की दीपमाला का दृश्य देख अचम्भित हूँ,ऐसे जागरूकता के प्रयास जैसलमेर के पर्यटन विकास में सहायक होंगे,गड़ीसर तालाब का ऐसा मनभावन खूबसूरत दृश्य पहली  बार देखा , इस दीपमाला की रौशनी से गड़ीसर की खूबसूरती में चार चाँद लग गए,जैसलमेर राजघराने के युवराज चैतन्यराज सिंह ने  ने कहा कि पर्यटन और स्वच्छता जागरूकता जागरूकता के लिए दीपमाला का आयोजन अदभुत और सराहनीय प्रयास है।।आज गड़ीसर खिल उठा।।उन्होंने कहा की आज उपस्थित लोगो के माध्यम से जन जन तक यह सन्देश जायेगा ,युवराज चैतन्यराज सिंह  ने जैसलमेरवासियों से अपील की हे की जैसलमेर के पर्यटन विकास के लिए किये जा रहे हर प्रयास में योगदान दे ,कार्यक्रम में पूर्व सभापति अशोक तंवर ने कहा की जैसलमेर के गड़ीसर पर पहली बार दीपमाला का आयोजन हुआ ,इसके माध्यम से लोगो को स्वच्छता और पर्यटन  के लिए प्रेरित किया जाना सराहनीय प्रयास हैं,ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने कहा की सामाजिक सरोकार से जुड़े ग्रुप फॉर पीपल  जागरूकता के और बेहतर प्रयास करेगा ताकि हमारा जैसलमेर विश्व विख्यात हो और इसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ख्याति और बढ़े प्रयास जारी रहेंगे  हो,ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ने दीपमाला में सहयोग करने के लिए सैलानियों का आभार व्यक्त किया,

आकर्षण  का केंद्र रही रंगोली और गाँधी जी का चश्मा 

दीपमाला में स्थानीय बालिकाओं पारुल भाटी,दक्षिता चौहान ,विशाखा ,नीतिश्ठा ,हिमशिखा ,रश्मि  ,ने पर्यटन और स्वच्छ जैसाण का सन्देश देती खूबसूरत रंगोली और स्वच्छता का सन्देश देता दीपों से सज्जा गाँधी जी  का चश्मा आकर्षण का केंद्र रहा ,दीपों से सजी रंगोलियों के साथ जमकर सैलानियों ने सेल्फियां ली, 

इनका रहा सहयोग 

दीपमाला के संयोजन में जिला  प्रशासन ,नगर परिषद ,जिला परिषद ,सेफ ड्राइव सेव लाइफ हजूरी समाज युवा ग्रुप ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,,राजेन्द्र सिंह चौहान,मांगीलाल सोलंकी, देवेंद्र सिंह परिहार ,नवीन भाटिया ,श्रीमती प्रेमलता चौहान सनोफर अली ,सुनीता धतरवाल ,उम्मेद आचार्य ,महेंद्र कुमार भाटी ,रामेश्वर गौड़ ,राहुल सिंह ,गणपत सिंह सोलंकी ,सेफ ड्राइव सेव लाइफ हज़ूरी युवा संगठन के सेकड़ो कार्यकर्ता ,शरद भाटिया ,ऋषि तेजवानी ,पार्षद पर्वत सिंह भाटी दलवीर सिंह भाटी, गडरा रोड विकास अधिकारी गणपत सुथार ,जीतेन्द्र खत्री ,योगेश गज्जा ,अभिमन्यु सिंह तंवर,पुष्पक शर्मा ,अविनाश बिस्सा ,प्रदीप सिंह भाटी ,प्रदीप गौड़ ,श्यामलाल,प्रेम सिंह चौहान ,आनंद सिंह भाटी ,अमित व्यास ,पवन स्वामी ,सौरभ भाटी राम सिंह ,रवि सिंह ,अनिल ,विजय सिंह ,दिलीप सिंह भाटी ,प्रेम सिंह ,हाकम सिंह ,सहित सेकड़ो देशी विदेशी पर्यटक साक्षी बने।।

रविवार, 6 अक्टूबर 2019

*जैसलमेर उल्लेखनीय योगदान के लिए बुजुर्गों का सम्मान सोमवार को करेगा ग्रुप फ़ॉर पीपल*

*जैसलमेर  उल्लेखनीय योगदान के लिए बुजुर्गों का सम्मान सोमवार को  करेगा ग्रुप फ़ॉर पीपल*

*जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर जिले में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विभिन समाजों के बुजुर्गों का सम्मान सोमवार को प्रातः ग्यारह बजे जेसलमेर पंचायत समिति परिसर में  भव्य समारोह में  किया जाएगा।।

ये वरिष्ठ होंगे सम्मानित

गरीब नाथ जी स्वामी,,ब्राह्मण समाज से कालूराम जी व्यास पटवारी,दीनदयाल जी ओझा,सौभद्र देवी गज्जा,नन्द किशोर जी शर्मा,हज़ूरी समाज,देवी सिंह जी चौहान,भगवन सिंह जी भाटी,मांगीलाल जी राठोड,मुस्लिम समाज से गाज़ी फ़क़ीर,हाजी मिरण खान कंधारी,मोहम्मद इस्माइल छीपा, अब्दुल खान पागीदरजी समाज से बाबूलाल जी नथमल जी गोयल,फूसाराम जी माणकमल जी दैया,हरिजन समाज से श्रीमती मंगली देवी,मांगणियार समाज से  बरना निजरे खां,भील समाज से मेवाराम जी भील,जैन समाज से सुमेरमल जैन,सोनी समाज,रघुनाथ जी सोनी,दलपत जी  सोनी,भाटिया समाज से श्याम सुंदर भाटिया,भंवर लाल जी भाटिया,मेघवाल समाज से कालूराम जी,नखतुराम जी,खत्री समाज से लक्ष्मण दास जी,गोयल समाज,परमानंद गोयल,सैन समाज,अमानाराम जी,तुलछाराम जी,दीनदयाल जसोड़,सिंधी समाज,चंदुमल जी जसरानी,माली समाज से केसराराम जी माली

ग्रुप फ़ॉर पीपल अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया कि ग्रुप द्वारा विभिन समाजों के उन बुजुर्ग पुरुष महिलाओ को सम्मानित करेगा जिन्होंने विभिन क्षेत्रो में अपना अहम योगदान दिया है। इसके लिए आयु सीमा अस्सी साल से ऊपर रखी गई है। उन्होंने बताया कि ग्रुप द्वारा विभिन समाजों से ऐसे बुजुर्गों की जानकारी मांगी है। ग्रुप द्वारा वरिष्ठ सदस्यो की एक कमिटी गठित की गई है जो ऐसे बुजुर्गों की जानकारी हासिल करेग।उन्होंने बताया कि कर्र्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्प संख्यक मामलात केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद,जिला कलेक्टर नमित मेहता ,पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग , जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,  प्रधान अमरदीन फकीर,पूर्व सभापति अशोक तंवर के आतिथ्य में आयोजित होगा।।चयन कमिटी सदस्य आसाराम सिंधी,भँवर सिंह साधना,मांगीलाल सोलंकी,गिरिराज गज्जा,राजेन्द्र सिंह चौहान,श्रीमती प्रेम लता चौहान,सुभान खान चनिया,देवेंद्र परिहार,नवीन भाटिया,जितेंद्र खत्री,ने नामो को अंतिम रूप दिया।

शनिवार, 5 अक्टूबर 2019

जैसलमेर उल्लेखनीय योगदान के लिए सर्व समाज के बुजुर्गों का सम्मान सोमवार को करेगा ग्रुप फ़ॉर पीपल*

जैसलमेर उल्लेखनीय योगदान के लिए सर्व समाज के बुजुर्गों का सम्मान सोमवार को  करेगा ग्रुप फ़ॉर पीपल*
old age के लिए इमेज परिणाम
*जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर जिले में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सर्व समाज  के बुजुर्गों का सम्मान सोमवार को प्रातः ग्यारह बजे जेसलमेर पंचायत समिति परिसर में  भव्य समारोह में  किया जाएगा।।

ग्रुप फ़ॉर पीपल अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया कि ग्रुप द्वारा विभिन समाजों के उन बुजुर्ग पुरुष महिलाओ को सम्मानित करेगा जिन्होंने विभिन क्षेत्रो में अपना अहम योगदान दिया है। इसके लिए आयु सीमा अस्सी साल से ऊपर रखी गई है। उन्होंने बताया कि ग्रुप द्वारा विभिन समाजों से ऐसे बुजुर्गों की जानकारी मांगी है। ग्रुप द्वारा वरिष्ठ सदस्यो की एक कमिटी गठित की गई है जो ऐसे बुजुर्गों की जानकारी हासिल करेग।उन्होंने बताया कि कर्र्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्प संख्यक मामलात केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा,प्रधान अमरदीन फकीर,पूर्व सभापति अशोक तंवर के आतिथ्य में आयोजित होगा।।चयन कमिटी सदस्य आसाराम सिंधी,भँवर सिंह साधना,मांगीलाल सोलंकी,गिरिराज गज्जा,राजेन्द्र सिंह चौहान,श्रीमती प्रेम लता चौहान,सुभान खान चनिया,देवेंद्र परिहार,ऋषि तेजवानी ,नवीन भाटिया,जितेंद्र खत्री,ने नामो को अंतिम रूप दिया।

गुरुवार, 26 सितंबर 2019

जैसलमेर उल्लेखनीय योगदान के लिए बुजुर्गों का सम्मान करेगा ग्रुप फ़ॉर पीपल

जैसलमेर उल्लेखनीय योगदान के लिए बुजुर्गों का सम्मान करेगा ग्रुप फ़ॉर पीपल



जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर जिले में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विभिन समाजों के बुजुर्गों का सम्मान भव्य समारोह में किया जाएगा।ग्रुप फ़ॉर पीपल अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया कि ग्रुप द्वारा विभिन समाजों के उन बुजुर्ग पुरुष महिलाओ को सम्मानित करेगा जिन्होंने विभिन क्षेत्रो में अपना अहम योगदान दिया है। इसके लिए आयु सीमा अस्सी साल से ऊपर रखी गई है। उन्होंने बताया कि ग्रुप द्वारा विभिन समाजों से ऐसे बुजुर्गों की जानकारी मांगी है। ग्रुप द्वारा वरिष्ठ सदस्यो की एक कमिटी गठित की गई है जो ऐसे बुजुर्गों की जानकारी हासिल करेगी।उन्होंने बताया कि कमिटी में आसाराम सिंधी,भँवर सिंह साधना,मांगीलाल सोलंकी,गिरिराज गज्जा,श्रीमती प्रेम लता चौहान,सुभान खान चनिया,देवेंद्र परिहार,नवीन भाटिया,जितेंद्र खत्री,को शामिल किया है।उन्होंने बताया कि कोई भी ऐसे बुजुर्गों का आवेदन ग्रुप सदस्यो को दे सकता है।

शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

जैसलमेर सात पेरामिलिट्रि फोर्स के 500 जवानो की साईकिल रैली को दिल्ली के लिए रवाना किया

जैसलमेर सात पेरामिलिट्रि फोर्स के 500 जवानो की साईकिल रैली को दिल्ली के लिए रवाना किया 














जैसलमेर महात्मा गाँधी की 150 वीं  वर्ष जयन्ती के उपलक्ष मेंं पोरबंदर गुजरात से प्रारम्भ हुई शस्त्र पुलिस बल साईकिल यात्रा 2 अक्टूबर को राजघाट दिल्ली पहुँचेगी । आज जैसलमेर के पूनम स्टेडियम से आगे के सफर के लिए फ्लेग ऑफ हुआ। ग्रुप फ़ॉर पीपल और जैसलमेर  साइकलिंग क्लब ने रैली सदस्यो का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया। जिला कलेक्टर नमित मेहता , सीमा सुरक्षा बल के अद्धिकारियो ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल प्रधान, अमरदिन फकीर पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद भार्गव कांग्रेश महासचिव मेघराज परिहार ,भाजपा महिला नेता किरण भाटी ने झण्डी दिखाकर ऐतिहासिक साईकिल यात्रा को रवाना किया ।

नीम के पौधे लगा जवानो ने पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश दिया 


पूनम स्टेडियम खेल परिसर में ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा साइकिल रैली के जवानो  के साथ नीम के पौधे रोपित किये,जवानो ने उत्साह के साथ पौधे रोपित कर देश के नाम पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश दिया , तत्पश्चात जिला कलेक्टर नमित मेहता ,सुरक्षा बल के अद्धिकारि 56 वीं बटालियन के समदेस्टा  हरेन्द्र सिँह टोलिया, उप उपसमदेष्टा 56 वाहिनी आर वी कीरोल , सुरेन्द्र कुमार 161 वाहिनी के उपसमदेष्टा, राजवीर शेखावत उप उपसमदेष्टा साईकिल यात्रा समन्वयक, अनिल कुमार  उप उपसमदेष्टा, जितेन्द्र कुमार सोनी उपसमदेष्टा रहें उपस्थित ।,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,प्रधान अमरदीन फकीर,पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी द्वारा ग्रुप के साथ नीम के पौधे रोपित किये।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,मांगीलाल सोलंकी,राजेन्द्र सिंह चौहान,नत्थू सिंह चौहान,जितेंद्र खत्री,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,मान सिंह देवड़ा,गणपत सिंह सोलंकी ,श्रीमती किरण भाटी,महावीर सिंह चौहान,जितेंद्र सिंह भाटी,देवी सिंह चौहान,प्रेम सिंह,श्याम सिंह,नवीन वाधवानी,तरुण वाधवानी,महेंद कुमार भाटी,सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे।।।

जैसलमेर सांस्कृतिक संध्या का लुफ्त उठाया जवानो ने 

सात पेरामिलिट्रि फोर्स के 500 जवानो की पोरबंदर से राजघाट तक की साईकिल यात्रा फिलहाल जैसलमेर तक पहुँची जिसे आज आगे के सफर के लिये फ्लेग ऑफ भी कर दिया लेकिन कल रात्रि विश्राम 56 वीं बटालियन मेंं रखा गया था जहाँ सांस्कृतिक संध्या ने शमा बाँध दिया । महात्मा गाँधी के जीवन चरित्र , देश भक्ति एवं भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की कड़ियों ने बीएसएफ परिसर मेंं मौजूद अधिकारियों , जवानों एवं साईकलिस्टो को मन्त्रमुग्ध कर दिया । महात्मा गाँधी की 150 वीं जयन्ती वर्ष के उपलक्ष मेंं आयोजित हो रही इस शस्त्र पुलिस बल साईकिल यात्रा मेंं शामिल सात पेरामिलिट्रि फोर्स के 500 जवानों ने सांस्कृतिक संध्या का भरपूर लुत्फ उठाया तथा रात्रिभोज का आनन्द लिया ।
 इस अवसर पर 56 वीं बटालियन के समदेस्टा  हरेन्द्र सिँह टोलिया, उप उपसमदेष्टा 56 वाहिनी आर वी कीरोल , सुरेन्द्र कुमार 161 वाहिनी के उपसमदेष्टा, राजवीर शेखावत उप उपसमदेष्टा साईकिल यात्रा समन्वयक, अनिल कुमार  उप उपसमदेष्टा, जितेन्द्र कुमार सोनी उपसमदेष्टा रहें उपस्थित ।