सोमवार, 30 जून 2014

बाड़मेर जिले में विवाहिता के साथ बलात्कार सहित यौन उत्पीड़न मामले दर्ज

बाड़मेर जिले में विवाहिता के साथ बलात्कार सहित यौन उत्पीड़न मामले दर्ज


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर के अलग अलग स्थानो पर एक विवाहिता के साथ बलात्कार सहित यौन उत्पीड़न की तीन घटनाए पुलिस थाना में दर्ज की गयी ,पुलिस विभाग के अनुसार प्रार्थीया निवासी लुखो का तला ने पुलिस थाना महिला में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम जसाराम पुत्र देवाराम जाट नि. लुखो का तला वगैरा 4 द्वारा मुस्तगीसा के साथ मारपीट कर स्त्री लज्जा भंग करना व सोने का तिमणिया ले जाना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह प्रार्थीया निवासी लुखो का तला ने पुलिस थाना महिला में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम डुंगराराम पुत्र गंगाराम जाट नि. लुखो का तला द्वारा मुस्तगीसा के साथ जबरदस्ती कर उसके साथ बलात्कार करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इधर प्रार्थीया निवासी लंगेरा ने पुलिस थाना महिला में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम बाबूसिंह पुत्र हिन्दुसिंह राजपुरोहित नि. लंगेरा वगैरा 2 द्वारा मुस्तगीसा के घर मे घुस कर मारपीट कर स्त्री लज्जा भंग करना व जेब से रूपये ले जाना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर सड़क हादसे में दो की मौत

बाड़मेर सड़क हादसे में दो की मौत

बाड़मेर जिले में दो अलग अलद सड़क हादसे में दो जनो की मौत हो गयी ,पुलिस सूत्रों के अनुसार खूमाराम पुत्र धीमाराम जाट नि. खडीयाली नाडी ने पुलिस थाना गुड़ामालानी में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम सफारी गाडी नम्बर पीबी08 बीएफ 4040 के चालक द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्त. के पुत्र घनष्याम को मोटरसाईकल पर जाते हुए को टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यू होना वगैरा पर मुलजिम वाहन चालक के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह लूम्भा राम पुत्र हरदानराम जाट नि. बामणोर ने पुलिस थाना धोरीमना में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम बस नम्बर आरजे 04 पीए 3422 के चालक द्वारा बस को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्त. के काकाई भाई रूपाराम को टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यू होना वगैरा पर मुलजिम बस चालक के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

2 लाख तक के निवेश पर टैक्स में मिलेगी दोगुनी छूट!



नई दिल्ली। घरेलू बचत को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्रालय वित्तीय इंस्ट्रूमेंट में 2 लाख रूपए तक के व्यक्तिगत निवेश पर टैक्स में छूट की सीमा को दोगुना करने पर विचार कर रहा है।
Finance ministry may double tax exemption limit under 80C to Rs 2 lakh
फिलहाल एक लाख रूपए तक के निवेशों और खर्चो की संयुक्त सीमा पर इनकम टैक्स की धारा 80 सी,80 सीसी,80 सीसीसी के तहत टैक्स में छूट मिलती है। एक समाचार पत्र ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि राजस्व विभाग लाभ की सीमा में बढ़ोतरी से राजकोष पर पड़ने वाले अतरिक्त भार का आंकलन कर रहा है।

छूट की सीमा में बढ़ोतरी की घोषणा आगामी आम बजट में हो सकती है। 2014-15 का आम बजट वित्त मंत्री अरूण जेटली 10 जुलाई को लोकसभा में पेश करेंगे। बैंकर्स और बीमाकर्ता घरेलू बचत को बढ़ावा देने के लिए सालाना एक लाख रूपए तक की छूट सीमा को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

2008 में बचत रेट जीडीपी का 30 फीसदी था जो साल 2012-13 में घटकर 30 फीसदी रह गई। सूत्रों के मुताबिक छूट की सीमा में बढ़ोतरी से उन वेतनभोगियों को राहत मिलेगी जो बढ़ती महंगाई के कारण परेशान हैं। डायरेक्ट टैक्स कोड ने भी सिफारिश की है कि निवेशों और खर्चो के लिए संयुक्त सीमा को सालाना 1.5 लाख किया जाना चाहिए।

-  

जिन्ना की बहन को मौत के 47 साल बाद भेजा बिल

कराची। पाकिस्तानी अधिकारियों ने देश के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना की बहन फातिमा जिन्ना की मौत के 47 साल के बाद उन्हें 2,63,774 रूपये का पानी का बिल भेजा है।water bill of Rs 2.5 lakh sent to fatima jinnah 47 years after her death
`द न्यूज` में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, कराची के जल एवं सीवरेज बोर्ड ने फातिमा जिन्ना के नाम पर बिल भेजा है और उन्हें नोटिस मिलने के 10 दिनों के भीतर रकम का भुगतान करने को कहा गया है।

ऎसा न करने पर पानी और सीवरेज का कनेक्शन काट दिए जाने की चेतावनी दी गई है।

नोटिस में कहा गया है कि भू-राजस्व अधिनियम के मुताबिक बिल न चुकाने पर उनकी संपत्ति को जब्त किया जा सकता है, नीलाम किया जा सकता है और जुर्माना लगाया जा सकता है।

इसके अलावा उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। नोटिस में कहा गया है कि बिल नहीं मिलने का बहाना नहीं माना जाएगा।

नोटिस पर उनका पता आरए 241 कैंट लिखा हुआ है, जो जिन्ना की संपत्ति रही है और इसका इस्तेमाल संग्रहालय के तौर पर किया जा रहा है। यहां पर पाकिस्तानी नेता और उनकी बहन का निजी सामान रखा हुआ है।

जिन्ना ने मार्च 1944 में 1.15 लाख रूपये में फ्लैग स्टाफ हाउस खरीदा था।

सितंबर 1948 में फातिमा उस घर में गईं और 1964 तक उस घर में रहीं। 1965 में चुनाव हारने के बाद उन्होंने वह घर छोड़ दिया। 1967 में उनका निधन हो गया।

कराची के कमिश्नर ने बताया कि उन्होंने कराची जल और सीवरेज बोर्ड के निदेशक को फातिमा जिन्ना के नाम पर भेजे गए नोटिस को वापस लेने का निर्देश दिया है। - 

पाकिस्तान में कहर बरपा रही हैं ये खूबसूरत मॉडल्स

10 most beautiful models of pakistan



आयशा उमर पाकिस्तान में युवा दिलों की धड़कन जैसी ही हैं। एक्टर व टॉप मॉडलों में इनकी गिनती होती है। फिलहाल आयशा पाक में छाई हुई हैं। -

10 most beautiful models of pakistan
02. सबा कमर एक्टर और मॉडल हैं, जिन्होंने फैशन की दुनिया में खूब नाम कमाया है। पाकिस्तान की टॉप मॉडलों में इनकी गिनती की जाती है। 
10 most beautiful models of pakistan
03. सारा लॉरेन की इस अदा का कोई जवाब नहीं। सारा लॉरेन की खूबसूरती के दीवाने सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि भारत में भी हैं। -
10 most beautiful models of pakistan
04. मेहविश हयात बिन तेर और आखिरी बारिश जैसे टीवी सीरियलों में भी धूम मचा चुकी हैं।10 most beautiful models of pakistan
05. मेहरीन राहील के जलवों के लिए पाकिस्तान का युवा वर्ग दीवाना है। मॉडलिंग की दुनिया में अपने झंडे बुलंद करने वाली मेहरीन बला सी खूबसूरत  हैं। 


10 most beautiful models of pakistan

06. महनूर बलोच पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा और मॉडल हैं, जिनकी खूबसूरती बेमिसाल है। वे अपनी जिंदगी में अब तक 50 वसंत देख चुकी हैं, इसके बावजूद उनके जलवे में कोई कमी नहीं आई है। - 

10 most beautiful models of pakistan
7.ईमान अली की खूबसूरती पर पाकिस्तान का युवा वर्ग मर मिटने को तैयार रहता है। वे पाकिस्तान और भारत के लगभग हर नामचीन फैशन डिजाइनरों के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं। - 

10 most beautiful models of pakistan


08. माहिरा खान ने एक्टिंग और मॉडलिंग में खूब नाम कमाया है।
10 most beautiful models of pakistan

09 सायरा यूसुफ पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा, मॉडल और वीजे हैं।
10 most beautiful models of pakistan
10. अयान अली सुंदरता में पूरब और पश्चिम का मिश्रण है और कम उम्र में ही लाखों लोगों का दिल जीता है। वे फैशन जगत की जानी मानी हस्ती हैं - 

सपा नेता ने पाकिस्तान समर्थित नारे लगाए, गिरफ्तार



लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता पर उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पाकिस्तान समर्थित और नरेंद्र मोदी विरोधी नारे लगाने पर मामला दर्ज किया गया है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि झिनझना कस्बा निवासी सपा नेता महमूद आलम को मेरठ-करनाल राजमार्ग पर राहगीरों से जबरन वसूली करते समय गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के वक्त वह नशे में थे।
SP leader arrested for raising pro-Pakistan slogans
उन्होंने पुलिस की कार्रवाई और अपनी गिरफ्तारी पर विरोध किया। जब छह पुलिसकर्मियों ने उन पर काबू पाया तो वह पाकिस्तान समर्थक और नरेंद्र मोदी विरोधी नारे लगाने लगे।

एक अधिकारी ने बताया, सपा नेता ने पूरा दम लगाकर "पाकिस्तान जिंदाबाद" और "नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद" के नारे लगाना शुरू कर दिया। पुलिस ने उन पर शांति भंग करने का मामला दर्ज किया है।

शीर्ष अधिकारियों ने घटना की जानकारी मिलने के बाद आलम के खिलाफ सख्त कदम उठाने और शुरूआती "चालान" के बाद देशद्रोह का मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। एसएचओ बी.पी. यादव एवं ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि अदालत में मामला कानून के अनुसार पेश किया जाए।

 

मिस्र ने बना ली एड्स की दवा!

काहिरा। मिस्र की सेना ने एड्स और हेपेटाइटिस-सी को जड़ से खत्म करने वाली दवा बनाने का दावा किया है। egypt military claims to invent medicine for aids
हालांकि सेना ने कहा है कि इसे सार्वजनिक करने से पहले उन्हें परीक्षण के लिए 6 महीने का वक्‍त चाहिए।

काहिरा में एक संवाददाता सम्मेलन में सेना के एक डॉक्टर ने कहा कि इन खतनरकार बीमारियों को खत्म करने के लिए जो तकनीक ईजाद की गई है, उसे सर्वाजनिक किए जाने से पहले थोड़ा और परीक्षण किए जाने की जरूरत है।

सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टरों ने इस तकनीक को लगभग करीब 80 हेपेटाइटिस-सी मरीजों पर आजमाया है।

दावे को नकार चुके हैं वैज्ञानिक
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्र के सेना के इस दावे को वैज्ञानिक खारिज कर चुके हैं। फरवरी में एक प्रेस कॉन्‍फे्रंस में सेना के इंजीनियरिंग एजेंसी के मुखिया ने कहा था कि मिलिट्री ने एक ऎसी `चौंकाने वाली जादुई खोज` की है।

इससे एड्स, हेपेटाइटिस और दूसरे वायरस जनित बीमारियों को बिना ब्‍लड सैंपल लिए टेस्‍ट किया जा सकेगा और इन बीमारियों से बचाने के लिए खून का शुद्धिकरण भी किया जा सकेगा।

वैज्ञानिकों ने इसे सत्य नहीं माना और कहा कि इस दावे की ठीक ढंग से पुष्टि नहीं हुई है।

10 फीसदी जनता हेपेटाइटिस-सी से ग्रसित
इस दावे के बाद मिस्र में चर्चाओं का दौर चल पड़ा क्योंकि यहां हेपेटाइटिस-सी एक बहुत बड़ा सिरदर्द बनकर उभरा है। कुछ अध्ययनों में दावा किया गया है कि 8 करोड़ 60 लाख की मिस्र की आबादी में करीब 10 प्रतिशत लोग इस बीमारी से प्रभावित हैं।

जनता पर महंगाई की मार, पेट्रोल 1.69 रूपए और डीजल 50 पैसा हुआ मंहगा -

petrol and diesel price gets hike


नई दिल्ली। रेल किराए बढ़ाने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। जहां पैट्रोल 1.69 रूपए तो वहीं डीजल 50 पैसा प्रति लिटर महंगा हो गया है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई दरें आज रात 12 बजे से लागू होंगी। -


 

झोंपडी में आग लगने से एक महिला और दो बच्चे जिंदा जले -

बीकानेर। बीकानेर जिले में पांचू थाना क्षेत्र में सोमवार को झोंपडी में आग लगने से एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई।two kids with mother died at hunt fire
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मंडेलिया गांव में रविवार रात को रतना (30) अपने दो बच्चों आरती (3) और राकेश (1) के साथ झोंपडी में सो रही थी। सुबह करीब पांच बजे अचानक शार्ट सर्किट से झोंपडी में आग लग गई।

इससे तीनों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब छह बजे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए।

पुलिस के अनुसार रतना का पति ओमप्रकाश हैदराबाद में नौकरी करता है और यहां रिश्तेदारी में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार को 11 बजे ही घर पहुंचा है।

रेप में नाकाम होने पर चीर डाला था वकील पल्लवी का गला -

मुंबई। मुंबई की एक अदालत ने वकील पल्लवी पुरकायस्थ की निर्मम हत्या के मामले में बिल्डिंग के चौकीदार को दोषी ठहराया है।security guard sajjad convicted in pallavi purkayastha
विशेष जज व्रुशाली जोशी ने आरोपी चौकीदार सज्जाद अहमद उर्फ सज्जाद पठान को हत्या का दोषी ठहराया। उस वक्त पल्लवी के पिता अतानु और मां सुमिता मौजूद थीं।

उन दोनों ने कहा कि वे बेटी के हत्यारे के लिए मौत की सजा से कुछ कम की उम्मीद नहीं करते हैं।

सज्जाद पर हत्या और एक महिला की अस्मिता पर हमला करने का अरोप था।

रेप में नाकाम होने पर चीर डाला था गला

यह वारदात 9 अगस्त 2012 की है। पल्लवी वडाला में किराए क े फ्लैट में सो रही थी।

कश्मीर के रहने वाले सज्जाद ने उसके फ्लैट की एक चाबी चुरा ली और रेप के मकसद से दबे पांव उसके कमरे में घुस गया।

पल्लवी गहरी नींद में सो रही थी, तभी सज्जाद उस पर झपट पड़ा। आंखें खुली तो पल्लवी के होश उड़ गए। उसने उससे बचने के लिए इधर-उधर भागी।

इस दौरान हवसी दरिंदे ने पल्लवी का गला धारदार चाकू से चीर डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सज्जाद को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले की सुनवाई मई 2013 में शुरू हुई।

वहीं पल्लवी के लिव इन पार्टनर अविक सेनगुप्ता का भी बाद में मस्तिष्क बीमारी के कारण मौत हो गई। -


 

उस्ताद अमजद अली खान का 6 करोड़ का सरोद गायब



लंदन। भारत के मशहूर सरोद वादक अमजद अली खान की सरोद विमान से गायब हो गई है। वह लंदन से ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट से दिल्ली आ रहे थे जब उनकी यह सरोद गायब हो गई।
Ustad Amjad Ali Khan`s sarod disappears from plane
अमजब ने बताया कि सरोद उनके लिए बेहद कीमती है। उसकी कीमत करीब छह करोड़ रूपए है। हालांकि, यह पता नहीं चल सका है कि विमान से सरोद गायब कब हुई। सरोद के गायब होने की बात अमजद को दिल्ली पहुंचने पर पता चली। वह इस सरोद का पिछले 45 सालो से इस्तेमाल कर रहे थे।

पदमा विभूषण से सम्मानिज अमजद अपनी पत्नी सुबहालक्ष्मी के साथ रविंद्रनाथ टैगोर के सम्मान में 21 जून को लंदन के डार्टिगटन कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। वह 28 जून को वापस देश लौट आए।

खान और उनकी पत्नी ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट संख्या बीए-143 से लंदन से दिल्ली आ रहे थे। उन्होंने बताया कि 28 जून को जब हम दिल्ली पहुंचे तो मुझे मेरा बेशकीमती सरोद नहीं मिला। हम हवाई अड्डे पर 4-5 इंतजार करते रहे, लेकिन काफी ढूंढने के बाद एयरलाइन कर्मचारियो को वह नहीं मिली। कर्मचारियों ने बताया की सरोद संभवत: दूसरी फ्लाइट से आ रहा होगा।

खान ने बताया कि सरोद को गायब हुए 48 घंटे हो चुके हैं और उसकी अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। इतनी बड़ी एयरलाइन कंपनी इतनी गैरजिम्मेदार कैसे हो सकती है।

जब एयरलाइन से संपर्क किया गया तो उनके प्रवक्ता ने बताया कि हीथरो हवाई अड्डे के टर्मिनल 5 के सामान विभाग में कोई दिक्कत आ रही थी। हम इसी पर लगे हुए हैं कि सभी यात्रियों के सामान को उनतक सही सलामत पहुंचा दिया जाए।

प्रवक्ता ने बताया कि यह प्रक्रिया तय से ज्यादा समय ले रही है। इसके लिए हम क्षमा चाहते हैं। खान ने बताया कि मैंने एयरलाइन कंपनी मे शिकायत दर्ज करवा दी है। हालांकि, मुझे कोई मुआवजा नहीं चाहिए।

अमजद ने कहा कि मैं चाहता हूं की एयरलाइन जल्द से जल्द मुझे मेरा सरोद ढूंढ के देदे क्योंकि वह बेशकीमती है और इसके लिए मुझे कोई मुआवजा नहीं चाहिए।

उन्होंने कहा, कलाकार होने के नाते में सरोद के जरिए लोगों से बातें करता हूं और यह पिछले 45 साल से मेरे साथ थी।

उन्होंने ट्वीट कर यह भी कहा कि इससे पहले, एयरलाइन ने 1997 में उनके सरोद को तोड़ दिया था और अब कंपनी ने उसे गुमा दिया है।

 

पचपदरा में रजिस्ट्रियों पर हटेगी रोक ,ऊंट घोषित होगा राजकीय पशु


कैबिनेट की बैठक आज ऊंट घोषित होगा राजकीय पशु

पचपदरा में रजिस्ट्रियों पर हटेगी रोक 


  जयपुर  ऊंटों के संरक्षण को लेकर राज्य सरकार ऊंट को राजकीय पशु घोषित करने जा रही है। इसके अलावा ऊंट की तस्करी और वध पर रोक लगाने के लिए सरकार सात साल तक की सजा का भी प्रावधान करने जा रही है। ऊंट के संरक्षण को लेकर बनाए प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में सोमवार सवेरे 11 बजे बीकानेर में रखी कैबिनेट की बैठक में मुहर लगेगी। अभी चिंकारा राजस्थान का राज्य पशु है।

पचपदरा और जसोल के उप पंजीयक कार्यालयों में गहलोत सरकार के समय रजिस्ट्रियों पर लगाई गई रोक को भी सरकार हटाने जा रही है। इसके अलावा लेबर एक्ट में संशोधन का एक प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखा जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक बीकानेर में होने वाली यह कैबिनेट की बैठक दो चरणों में होगी। पहले दौर की बैठक में बीकानेर संभाग में जन सुनवाई के दौरान सामने आई समस्याओं और उनके समाधान के बारे में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंत्रियों के साथ विचार- विमर्श करेगी। इसके बाद दूसरे चरण में विभिन्न प्रस्तावों के बारे में निर्णय लिए जाएंगे। कैबिनेट के बैठक में सीएजी के 2013 का प्रतिवेदन रखा जाएगा। इस प्रतिवेदन में 31 मार्च 2013 तक के प्रतिवेदन को रखा जाएगा। केबिनेट के समक्ष राजस्थान सिविल सेवा पेंशन नियम 1996 का संशोधन प्रस्ताव भी रखा जाएगा। जिसमें दो परिवारों में पेंशन के पात्र बच्चों के लिए नियमों में कुछ संशोधन किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रदेश में स्टेट हाइवे बनाने को लेकर राजस्थान सड़क विकास प्राधिकरण के गठन के बारे में भी प्रस्ताव रखा जा सकता है।

बीकानेर में देश की पहली जैतून रिफाइनरी तैयार

बीकानेर। प्रदेश में 14 जगहों पर जैतून के फार्म विकसित करने के बाद इसके फल से तेल निकालने की तैयारी भी सरकार ने कर ली है। countrys first jaitoon refinary in bikaner
बीकानेर के लूणकरनसर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में जैतून की रिफाइनरी बनकर तैयार हो गई है।

इस रिफाइनरी का संचालन राजस्थान ओलिव कल्टीवेशन लिमिटेड की ओर से किया जाएगा।

करीब सवा चार करोड़ की लागत से बनी इस जैतून रिफाइनरी का रविवार को प्रदेश के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने अवलोकन किया।

यहां जैतून फार्म मैनेजर सीताराम यादव ने कृ षि मंत्री को इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया। वर्मा ने बताया कि जैतून रिफाइनरी में एक बार में चार से पांच टन फल एक साथ डालकर चालीस मिनट की अवधि में तेल निकाला जा सकता है।

यहां कृषि मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि जैतून रिफाइनरी का उद्घाटन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से करवाया जाएगा। इसके लिए सितम्बर में कार्यक्रम रखा जाना प्रस्तावित है।

रेलवे भर्ती में घोटाले का भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार

नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दक्षिण पश्चिम रेलवे में लोको पायलट सहित विभिन्न पदों के लिए रविवार को बेंगलूरू में होने वाली परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र लीक करने के एक बडे मामले का भंडाफोड़ करते हुए रेलवे के मुख्य सतर्कता निरीक्षक एवं एक वकील सहित 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इस मामले में बेंगलूरू डिवीजन का मुख्य कार्मिक अधिकारी फरार है। cbi busted a bustling railway recruitment scam in bangalore, 14 arrests
एजेंसी को गिरफ्तार आरोपियों के ठिकानों पर मारे गए छापों में कुछ नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं। सीबीआई ने देर शाम जारी एक बयान में बताया गया कि आरोपियों को सोमवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

एजेंसी सूत्रों के अनुसार 29 जून को रेलवे भर्ती बोर्ड की सहायक लोको पायलट, टेलीकम्युनिकेशन्स ग्रेड3, तकनीशियन ग्रेड3 आदि पदों के लिए परीक्षा होनी थी।

इस संबंध में प्रश्नपत्र लीक होने की एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उनके ठिकानो पर छापे मारे गए जिनमें एक निश्चित मात्रा में नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं।

सीबीआई के अनुसार कुल पंद्रह लोगों के विरूद्ध प्रश्नपत्र लीक करने एवं उत्तरों की कुंजी तैयार करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 सहपठित धारा 120बी तथा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7, 8 एवं 13(2) सहपठित 13(12)(घ) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपियों में मंडल मुख्य कार्मिक अधिकारी, मुख्य सतर्कता अधिकारी, रेल अधिकारियों एवं परीक्षार्थियों के बीच दलाली करने वाला एक वकील, एक अन्य गैर सरकारी व्यक्ति तथा अन्य अज्ञात सरकारी एवं गैर सरकारी लोग शामिल हैं। - 

पाक से आई हेरोइन की खेप,जैसलमेर में ख्ौरू तस्कर के पास जानी थी खेप


पाक से आई हेरोइन की खेप,जैसलमेर जानी थी 
The consignment of heroin came from Pakistan

गंगानगर। पंजाब पुलिस ने जम्मू के रास्ते जैसलमेर भेजी जाने वाली 27 किलो हेरोइन बरामद कर अंतरराष्ट्रीय हेरोइन तस्करी गिरोह के पांच जनों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में इनसे पाकिस्तानी सिमकार्ड मोबाइल, एक चाइनिज पिस्टल तथा तीन लग्जरी गाडियां बरामद की हैं।

पंजाब पुलिस के दल तस्करी रैकेट की गहनता से छानबीन के लिए जैसलमेर, जम्मू तथा दिल्ली गए हैं। पंजाब के एडीजीपी कानून व्यवस्था दिवाकर गुप्ता ने बताया कि 27 जून को तरणतारण के कोट धर्मचंद निवासी अमनदीपसिंह से 11 किलो हेरोइन, पाकिस्तानी सिम कार्ड व ऑल्टो कार बरामद कर उसे गिरफ्तार किया।

पूछताछ में उसने बताया कि हेरोइन की खेप जम्मू के मुजफ्फराबाद क्षेत्र के जरिए सीमा पार से पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय तस्कर लाहोर निवासी कालू चेयरमैन तथा नासिर ने भिजवाई थी। उसकी निशानदेही पर 28 जून को अमृतसर के न्यू प्रताप मार्केट निवासी हरदीपसिंह, तरणतारण निवासी हीरासिंह, गुरविंद्रसिंह व बूटासिंह को गोविंदवाल साहिब के पास से गिरफ्तार किया। इनसे 16 किलो हेरोइन, डस्टर व बोलेरो जीप के अलावा 30 एमएम राउंड का एक चाइनिज पिस्टल भी बरामद हुआ।

हवाला का दलाल भी पकड़ा : गुप्ता ने बताया कि तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को हवाला से धन मिल रहा था। गिरफ्तार आरोपी अमृतसर निवासी प्रकाशसिंह भाटिया हवाला का दलाल है तथा इस गु्रप को वित्तिय सहायता उपलब्ध कराता था। मुख्य सरगना अमनदीपसिंह ने पूछताछ में बताया है कि प्रकाशसिंह के जरिए ही उनको पाकिस्तान से धन उपलब्ध होता था। अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट को पकड़ने पर पंजाब पुलिस के महानिदेशक ने छह पुलिसकर्मियों को तत्काल पदोन्नति दी है।

जैसलमेर में ख्ौरू तस्कर के पास जानी थी खेप
एडीजीपी ने बताया कि 27 किलो हेरोइन राजस्थान के जैसलमेर जिला निवासी अंतरराष्ट्रीय तस्कर ख्ौरू के पास जानी थी। वहां तक इसे पहुंचाने की जिम्मेदारी गिरफ्तार किए चार आरोपियों को दी गई थी। पंजाब पुलिस तस्कीर से जुड़े अन्य आरोपियों को पकड़ने तथा पूछताछ के लिए जैसलमेर, दिल्ली तथा जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आरोपी हरदीपसिंह पर पहले भी नारकोटिक्स के कई मामले दर्ज हैं। वह इस आरोप में जेल में बंद रह चुका है।

चांद दिखा, रहमतों का माहे रमजान आज से


चांद दिखा, रहमतों का माहे रमजान आज से

जैसलमेर रमजान का पाक महीना चांद दिखाई देने के साथ ही शुरू हो गया। जिले मे चांद दिखाई देने के साथ ही मोमिनोें मेें खुशी की लहर दौड़ गई। बरकतोें और रहमतोें का माहे रमजान सभी के लिए एक मौका है कि वे खुद के द्वारा जाने-अनजाने में किए गुनाहों के लिए तौबा करें। मोमिनों के लिए यह माफी का महीना होता है। यह साल के बारह महिनों में सबसे अधिक पाक तथा मुबारक होता है। माहे रमजान के दौरान जो अल्लाह की इबादत करता है उनके लिए नेकी का सबाब कई गुना अधिक बढ़ जाता है। माहे रमजान सिखाता है कि हमें किसी को सताना नहीं चाहिए। अल्लाह ने सभी के लिए रहम तथा मोहब्बत बख्शी है। फिर हम क्यों इसे नफरत में जाया करें, रमजान के दौरान जो सबसे खास ध्यान रखने वाली बात है, वह है सब्र। रमजान हमें खुद को काबू रखना सिखाता है। भूख और प्यास को काबू करना आसान है। लेकिन रमजान सिखाता है कि हम हाथ, कान, आंख तथा जुबान से कोई गुनाह करें। माहे रमजान के इबादत की सबसे बडी़ सीख है कि सभी इंसान नेक बंदे हैं।

चांद दीदार के लिए िदखा उत्साह 
हर मोमिन रमजान के आगाज के लिए चांद के इंतजार में दिखाई दिया। शाम ढलने के साथ ही लोग घरों से बाहर खुले स्थानों और छतों पर चढ़ कर चांद की सबसे पहले झलक देखने के लिए आसमान पर काफी देर तक नजरे जमाए बैठे रहे। चांद का दीदार होते ही अल्लाह का शुक्र अदा कर माहे रमजान का इस्तकबाल किया और एक दूसरे के गले लगकर माहे रमजान आगाज की बधाइयां दीं। 

नमाज की खास अहमियत 

माहे रमजान की नमाज की अपने आप में एक खास अहमियत है। माहे रमजान में किसी भी सूरत में नमाज का साथ छोड़ना चाहिए। रोजेदार को खजूर के साथ रोजा इफ्तार करना सबसे बेहतर रहता है। इफ्तारी के समय अकेले होकर समूह में इफ्तारी करना सबाब का होता है और इससे आपस में मोहब्बत का पैगाम जाता है। कुरआन शरीफ में अल्लाह ने फरमाया है कि हम तुम्हारा इम्तिहान लेंगे। अब जरूरत है तो सब्र को कायम रखने की। माहे रमजान इन हालातों में संयम रखने की सीख देता है। रमजान की इबादत सब्र के हौसलों को मजबूत बनाती है। माहे रमजान की इबादत करते हैं तो नेकी का जज्बा पैदा होता है। 

चांद दीदार के लिए िदखा उत्साह 
हर मोमिन रमजान के आगाज के लिए चांद के इंतजार में दिखाई दिया। शाम ढलने के साथ ही लोग घरों से बाहर खुले स्थानों और छतों पर चढ़ कर चांद की सबसे पहले झलक देखने के लिए आसमान पर काफी देर तक नजरे जमाए बैठे रहे। चांद का दीदार होते ही अल्लाह का शुक्र अदा कर माहे रमजान का इस्तकबाल किया और एक दूसरे के गले लगकर माहे रमजान आगाज की बधाइयां दीं। 

राेजे का समय 

सेहरी मंगलवार सुबह 4.20 बजे 
इफ्तार सोमवार शाम 7.47 बजे 

रविवार, 29 जून 2014

खुद की पत्नी को मां बनाने के लिए भतीजे से करवाया रेप -



हैदराबाद। आंध्रप्रदेश में स्थानीय कोर्ट ने खुद की ही पत्नी का भतीजे से रेप कराने के आरोप में एक युवक को 10 साल की सजा सुनाई है। पेंटन राजू नाम का यह युवक अपनी पत्नी का खुद के भतीजे से रेप करवाना चाहता था ताकि वह मां बन सके। भतीजे नवीन को भी कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने दोनों दोषियों पर एक-एक हजार का जुर्माना भी लगाया है।
Man Asks Nephew to Rape Wife to `Get Her Pregnant`
शिकायत के मुताबिक 12 जनवरी 2010 नवीन ने अपनी ही चाची से रेप किया और जबकि राजू ने नवीन की सहायता करते हुए अपनी पत्नी को पकड़ रखा था। पीडिता द्वारा शिकायत दर्ज करवाए जाने के बाद दोनों आरोपियों को नारायणगुड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला कि राजू और पीडिता की साल 2004 में शादी हुई थी और एक लड़की भी पैदा हुई थी। लेकिन बच्ची के जन्म के कुछ दिनों बाद ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पीडिता मां नहीं बन पाई। जिसके बाद राजू चाहता था कि उसकी पत्नी उसके भतीजे नवीन के साथ शारीरिक संबंध बनाए ताकि वह मां बन सके।-

108 एम्बुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल और आज से आमरण अनसन शुरू।

108 एम्बुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल और आज से आमरण अनसन शुरू।
बीकानेर। आपातकाल की स्तिथि में काम आने वाली 108 एम्बुलेंस की हड़ताल आज 7वें दिन भी जारी रही। सरकार के अड़ियल रवैये के चलते आज दिन तक किसी भी सरकारी कर्मचारी ने108 के कर्मचारियों से बात तक भी नही की है ।
मरीजो का बुरा हाल----हड़ताल के कारण आम आदमी को 108 की सुविधा का कोई लाभ नही मिल रहा हैं मजबूरन लोगो को आपातकाल की स्तिथि में महंगे दामो में प्राइवेट व्हीकल किराहे पर ले जाना पड़ रहा है । 7 दिन की हड़ताल के बाद आज बीकानेर में 108 कर्मचारी यूनियन ने आमरण अनसन पर बेठने का निर्णय लिया है। आज आमरण अनसन पर 22 लोग बेठे जिसमे हर जिले के स्टाफ ने भाग लिया।
हमारे बाड़मेर जिले से emt हेमराज आमरण अनसन पर बेठे। जब तक इनकी जायज मांगे पूरी नही होगी तब तक ये हड़ताल और आमरण अनसन जारी रहेगा।

हनुमान बेनीवाल का आरोप वैभव गहलोत के थे भंवरी से सम्बन्ध ?

हनुमान बेनीवाल का आरोप वैभव गहलोत के थे भंवरी से सम्बन्ध ?

बाड़मेर खींवसर विधायक हनुमान बाड़मेर यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत के भंवरी के साथ सम्बन्ध होने का सनसनीखेज दावा किया। बाड़मेर दौरे पर आये जाट नेता और खींवसर नागौर के निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा प्री पीएमटी घोटाला में चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ का पूरा हाथ हैं . उन्होंने कहा कि भंवरी मामले में महिपाल मदेरणा और दुसरे अन्य प्रकरण में जेल में बैठे बाबूलाल नागर को दस जनपथ के इशारे पर ही फंसाया गया और बाबूलाल नागर को फंसाने के लिए एक कांग्रेस नेता ने दस करोड़ रुपए का फाइंसेन्स किये गए . उन्होंने आरोप लगाया की कांग्रेस के बड़े नेता और प्रदेश प्रभारी रहे मुकुल वासनिक और अशोक गहलोत के पुत्र के भी भंवरी से संबंध थे साथ ही जोधपुर में उस वक्त आने वाले हर कलक्टर और दुसरे अधिकारी भंवरी के सम्पर्क में थे .

'मुसलमान को पूजती हैं उमा भारती, राम भक्त भी नहीं हैं'



हरिद्वार: साईं की पूजा पर मचा बवाल अब निजी हमले के साथ राजनीतिक रूप लेता जा रहा है. द्वारिका पीठ शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने जल संसाधन और गंगा अभियान से जुड़ी मंत्री उमा भारती पर बहुत ही तीखा और निजी हमला किया है.








हिंदुओं के सबसे बड़े धर्मगुरू शंकराचार्य ने कहा कि उमा भारती राम भक्त नहीं हैं और वह मुसलमानों की पूजा करती हैं.



उमा भारती के द्वारा साईं पूजा को सही बताने पर शंकराचार्य स्वरूपानंद ने कहा, "उमा भारती राम भक्त नहीं हैं. वह मुसलमान की पूजा करती हैं. साईं मुसलमान थे."



उमा का जवाब



शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के इस बयान पर उमा ने जवाब देने से मना कर दिया है, लेकिन इतना जरूर कहा कि आस्था पर सवाल नहीं उठाया जा सकता, और लोग मां बाप को भी भगवान मानते हैं.



उमा ने कहा, "भगवान में आस्था एक निजी विषय है. बच्चे अपने माता पिता को भी भगवान मानते हैं. ये उनकी आस्था है."



स्वरूपानंद के खिलाफ किसी निजी हमले से दूर रहते हुए उमा कहती हैं, "मैं स्वरूपानंद जी के खिलाफ कभी नहीं बोलती हूं और न ही बोलूंगी. स्वरूपानंद जी और बाक़ी सभी संतों का मेरे ऊपर आशिर्वाद है."



क्यों मचा बवाल?



आपको बता दें कि बीते दिनों शंकराचार्य स्वरूपानंद ने साईं पूजा को ग़लत ठहराया था, जिसके बाद बवाल मचा हुआ है.



उमा भारती को राम भक्त नहीं बताने से पहले ने स्वरुपानंद ने कहा था कि उमा भारती साईं की पूजा का सर्मथन कर दबाब की राजनीति कर रही हैं.



उन्होंने कहा था, "उमा मंत्री हैं, भगवान नहीं हैं और उन्हें जनता ने शासन करने के लिए चुना है और वो धार्मिक व्यवस्थाओं में दखल ना दें."



आपको बता दें कि इससे पहले, हरिद्वार में साईं पूजा का सर्मथन करते हुए उमा ने कहा था कि वो खुद साईं भक्त हैं और यदि उनके भक्त साईं को भगवान मानते हैं तो क्या ग़लत है?



शंकराचार्य ने उमा भारती की गुरू भक्ति को ही सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए कहा कि उमा ने जिस गुरू स्वामी विश्वेश तीर्थ से संन्यास की दीक्षा ली हैं वह साईं पूजा का विरोध कर रहे हैं.



शंकराचार्य के मुताबिक संनातन पंरपरा में सन्यासी गुरू भक्त होता है तो उमा कैसी सन्यासिनी है जो अपने गुरू के विरूद्ध जा रही हैं?

वृद्धा से एक दिन में दो बार बलात्कार

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले के भगवानगंज इलाके मे एक साठ वर्षीय वृद्धा के साथ छह दिन पहले एक दिन में दो बार दुष्कर्म हुआ। 60 year old woman raped by two man in ajmer
पीडिता ने बीती रात रामगंज थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शनिवार पीडिता का जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मेडिकल मुआयना कराया। पुलिस एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश है।

पीडिता ने दर्ज शिकायत में बताया कि उसका पति विकलांग है और बेटा मेहनत मजदूरी करता है। गत 23 जून की दोपहर वह क्षेत्र के मंदिर के चबूतरे पर बैठी थी। इस दौरान भगवानगंज क्षेत्र का ही रहने वाल कनक वहां आया।

कनक पीडिता को मजार के दर्शन कराने के बहाने जंगल में ले गया। वहां आरोपी ने पीडिता के साथ दुष्कर्म किया। घर लौटने के बाद लोकलाज के भय से पीडिता ने अपने परिजन आपबीती नहीं सुनाई। शाम को वह मंदिर गई। वहां पर उसे भगवानगंज का ही रहने वाल राकेश मिला।

राकेश ने कहा कि उसके घर पर मीट पका है। वह मीट खिलाने के बहाने से उसे घर ले गया। घर पर राकेश ने पीडिता के साथ बलात्कार किया।

देर रात परिजन को घटना की जानकारी दी। शुक्रवार को पीडिता ने रामगंज थाने पहुंच कर मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने कनक को गिरफ्तार कर लिया।

बालक भगवान के समान है, उससे श्रम करवाना पाप है


बालक भगवान के समान है, उससे श्रम करवाना पाप है

लेखक:- गिरिराज गज्ज (एडवोकेट)
आज कल समाज में छोटी-छोटी बात को लेकर पारिवारीक झगडे बढ़ रहे हैं, जिसका अनुसरण कर बालक भी उसमें लिप्त हो जाते है, बालकों में यह प्रकृति आजकल निरन्तर बढ़ रही है। प्रषासन को इस बारें में कुछ कठोर निर्णय लेने चाहिये, और बालकों को इस प्रवृति से दूर रखने के लिये, उनको विद्यालयों में अच्छे साहित्य, और महापुरूषों की जीवनी का पठन करवाना चाहियें, उसके साथ साथ समाज के मौजिज व्यक्यिों को इस प्रकार के बालकों को सीधे रास्ते पर लाने के लिये विचार करना चाहिये। उनके द्वारा किये जा रहे अपराधों पर अकंुष लगाने के लिए, उनके पीछे किन व्यक्तियों का हाथ है, उनको प्रषासन द्वारा उनके सहयोगी के रूप में मुल्जिम बनाना चाहिये, आज कल समाज में बालकों के माध्यम से अपराध करवाने का कार्य भी किया जा रहा है। छोटे-छोटे बालक चोरीयों में लिप्त होकर धीरे-धीरे आगे जाकर बडी चोरीयों को अंजाम देने से नही चूकते है। बालक जो चोरी करते है, उनके द्वारा की चोरी में कौन कौन लाभ ल रहा है, उस विषय पर अनुसंधान प्रषासन को करना चाहिये, और उनके सहयोगीयों को भी पाबन्द करना चाहिये।

जब बालक बाल्य अवस्था मंे ही चोरी, डकैती, लूट व मारपीट और उससे भी ज्यादा अपराध करने शुरू कर देते है तो समाज में उसका विपरीत प्रभाव ही पड़ता है, और वह बालक जो एक बार बाल अपराधी के रूप में अपनी मन की बातें अन्य बालकों को सुनाते है तो वह भी उसी पथ पर चलने का मन बना लेते है। इसलिये बाल अपराधी के रूप में बालकों को कुछ दिन सुधार गृह में रखकर उन्हें महापुरूषों की जीवनी का अध्ययन करवाना चाहियें, उसके साथ साथ उन्हें धार्मिक ग्रन्थों का अध्ययन भी करवाना चाहिये। बालको के परिवार जनो को भी इस विषय में गोष्ठी के माध्यम से जानकारी देनी चाहिए अगर कोई बालक इस प्रकार की बदमाषी करे तो उसको सह नही देकर तुरन्त उसे सुधारने का प्रयत्न किया जाना चाहिये। सरकार ने बालकों के उपर गलत प्रभाव नही पड़े उसके लिये किषोर न्याय बोर्ड का गठन किया गया है, जहाॅं पर बाल अपचारीयों के मुकदमों का निस्तारण किया जाता है लेकिन कुछ बालक इस प्रक्रिया का लाभ लेकर शातिर अपराधी बन जाते है, और जब इस प्रकार तुरन्त ही उनको प्रकरण से राहत मिल जाती है, तो वह समाज के अन्य बालकों को अपने वृतान्त सुनाकर अपनी ओर अग्रसर करते है। सरकार की मंषा तो यह होती है कि बालको पर गलत प्रभाव न पड़े लेकिन उसके विपरीत वह बालक बाहर जाकर अपने अन्य मित्रों को अपने वृतान्त सुनाकर अपने कार्य को सही बताते है। जबकि ऐसे बाल अपचारीयों को कम से कम दो तीन दिन सुधार गृह में भेजकर कुछ प्रयत्न किये जावे तो, हो सकता है कि कुछ बालक सुधर जाने और उसके कारण समाज की नींव इन बालको के अपराध की प्रवृति कम हो सकें। समाज में बालको में सुधार होने से आने वाली पीढी अच्छी ईमानदार और देष व समाज के प्रति अच्छी सोच रखने वाली हो सकती है।

बालको में बढती अपराध की प्रकृति समाज को पतन के गर्त में ले जाती है, और बालक धीरे-धीरे इस अपराध की दुनिया का हिस्सा बन जाते है। बालको के लिये बने कानून का लाभ बालको को मिलना चाहिये, लेकिन उनको इन कामों में सहयोग करने वाले बालिग व्यक्तियों के प्रति प्रषासन को अपनी सोच बदल कर, उन सभी विषयों पर उचित निर्णय उठाना होगा जिससे बालक निरन्तर इन अपराधो का हिस्सा नही बन सके। बालको को सुधारना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है, वह भगवान का रूप् होते है, वह मिट्टी के समान होते है, उनको जिस तरह पढेगे वो उस रूप् में बन जायेगे। अर्थात् उनको अच्छे संस्कार दिये जाने के लिये ही सुधार गृह बनाये जाते है, उनको उसमें रखकर संस्कारित किया जा सकता है।

इस बढती प्रवृति को रोकने के लिये समाज के सभी व्यक्तियों को अपनी अच्छी सोच रखकर अपने-अपने बालको को अच्छे संस्कार दिये जाने चाहिये जिससे समान का विकास हो सके।

बाड़मेर सिन्धासवां के राशन डीलर की बदमाशी के आगे प्रशासन लाचार ,ग्रामीण परेशान

बाड़मेर सिन्धासवां के राशन डीलर की बदमाशी के आगे प्रशासन लाचार ,ग्रामीण परेशान 
बाड़मेर राशन डीलर की बदमाशी से परेशान सिन्धासवां के नागिरिक ,तीन बार निलंबित हुआ डीलर फिर बहाल ,नकली नोट चलने के जुर्म में जेल जा चूका डीलर

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के गुड़ा मालानी क्षेत्र के सिधासवा हर्नियां के लोग राशन डीलर की दादागिरी से परेशान हैं ,जिला रषद अधिकारी से लेकर जिला कलेक्टर तक के दरवाजे न्याय की आस में खटखटाने के बावजूद राशन डीलर के खिलाफ कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गयी ,आदतन अपराधी किस्म के इस राशन डीलर को सत्ताधारी जान प्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त होने के कारन प्रशासनिक अमला कोई कार्यवाही नहीं कर रहा ,सिन्धासवां के ग्रामीणो का एक दल जिला कलेक्टर से मिलकर डीलर की मनमानी के बारे में विस्तृत जानकारी दी ,कलेक्टर ने आश्वासन भी दिया मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई ,ग्रामीणो ने बताया की सिन्धासवा स्थित राशन डीलर गंगाराम के पास लुम्भावास और जुडी के राशन धरियो को सामग्री देने का भी जिम्मा हैं। इस दुकान पर 786 उपभोक्ता पंजीबद्ध हे जिन्हे राशन सामग्री वितरित की जनि होती हैं ,मगर राशन डीलर की मनमानी और दादागिरी के चलते सामग्री से वंचित रखा जाता हैं ,ग्रामीणो द्वारा पूर्व में शिकायत करने पर डीलर दोषी पाया गया उसका लाइसेंस 2012 और 2013 में निलंबित किया गया मगर राजनितिक पहुँच के चलते फिर बहाल किया गया ,इस बार फिर इसे बहाल किया गया मगर इसके द्वारा ग्रामीणो को सामग्री का वितरण नहीं करने के कारन ग्रामीणो में रोष और आक्रोश हैं ,ग्रामीण इस दुकानदार को हटाने के लिए रसद अधिकारी , अधिकारी ,तहसीलदार ,और जिला कलेक्टर से गुहार कर चुके हैं मगर किसी भी स्तर पर ग्रामीणो की सुनवाई नहीं हो रही ,राशन डीलर अपराधी प्रवर्ति का हैं ,डीलर नकली नोट प्रकरण में जेल जा चुका हैं ,इसके बावजूद उसका लाइसेंस निलंबित नहीं किया गया।
ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया की यदि डीलर को तत्काल हटाया नहीं गया तो जान आंदोलन करेंगे ,धरना और प्रदर्शन किया जायेगा ,


--

बाड़मेर अंधेरगर्दी। ठेकेदार ने बस्ती को पानी से वंचित कर पाइप लाइन रिश्तेदार की ढाणी में बिछा दी


बाड़मेर अंधेरगर्दी। ठेकेदार ने बस्ती को पानी से वंचित कर पाइप लाइन रिश्तेदार की ढाणी में बिछा दी




ग्रामीणो की धमकी बात वसुंधरा राजे तक जायेगी


बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी की मुखिया वसुंधरा राजे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाख प्रयासों के बाद भी भाई भतीजावाद और राजनितिक द्वेष भावना बाड़मेर में काम नहीं हो रही। जिले के पाकिस्तान से सटे सरहदी गांव में चौंकाने वाला वाकया सामने आया। जहा ठेकेदार ने राजनितिक दबाव के चलते जिस बस्ती पेयजल पाइप लाइन योजना को स्वीकृत स्थान पर बिछाने की बजाय अपने रिश्तेदार के एक मात्र परिवार को लाभान्वित करने के लिए पाइप लाइन बिछा दी। ग्रामीण मामले मांग कर रहे हैं वाही दोषी ठेकेदार कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।


हुआ यूँ की गत वित्तीय वर्ष में शिव विधानसभा क्षेत्र के तत्कालीन विधायक और मंत्री अमिन खान की अनुसंशा पर बूठिया ग्राम पंचायत के पीरे का पर राजस्व गांव की हाजी कबूल की ढाणी को पेयजल पाइप लाइन योजना से जोड़ने की अनुसंशा पर जलदाय विभाग ने हाजी काबुल की ढाणी तक पाइप लाइन बिछाने के लिए निविदा आमंत्रित कर बाद में कार्यादेश जारी किया ,ठेकेदार अब तक ग्रामीणो को तकनिकी हवाला देते हुए गुमराह करता रहा की एक दो माह में काम शुरू हो जायेगा ,इस बार ग्रामीणो ने उच्च अधिकारियो से मिलकर समस्या बताई तो अधिकारी भौचंके रह गए की हाजी कबूल की ढाणी के लिए स्वीकृत योजना पूर्ण हो जिसका भुगतान भी उठ चुका हैं ,ग्रामीणो को जब बताया की योजना तो पूरी हो गयी ,ग्रामीणो ने इस सम्बन्ध ने अधिशाषी अभियंता शिव से मुलाकात की तो उन्होंने ग्रामीणो को टरका दिया ,बाद में साफ़ हुआ की राजनीती दबाव् बना कर ठेकेदार ने यह योजना अपने रिश्तेदार की ढाणी ले गया ,पाइप लाइन बिछा कर एम मात्र परिवार को फायदा पहुँचाया ,इस ढाणी में मात्र एक परिवार हे जबकि जिस ढाणी हाजी कबूल के लिए स्वीकृत की गयी थी वहा दो दर्जन से अधिक परिवार रहते हैं , पेयजल की किल्लत के बीच पाइप योजना में हुए घोटाले की जानकारी उच्च अधिकारियो तक ग्रामीणो द्वारा पहुँचाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की ,सत्ताशीन लोगो के दबाव और अधिकारियो की अंधेरगर्दी के कारन ग्रामीणो का पानी पीने का हक़ छें लिया गया ,ग्रामीण सोमवार से जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने धन पर बैठने की तयारी में जुटे हैं।




ग्रामीण सफी मोहम्मद ने बताया की राजनितिक कारणों के चलते गरीब जनता का अधिकार छीन कर अपने रिश्तेदार को फायदा पहुंचा के ठेकेदार ने न केवल राज्य सरकार की योजना को पलीता लगाया बल्कि भरस्टाचार कर पैसे भी , हमारा अधिकार छीनने वाले अधिकारी ,कर्मचारी और ठेकेदार के खिला ग्रामीण शीघ्र मोर्चा खोलेंगे ,बात मुख्यमंत्री तक जायेगी।

राजस्थान का गौरव है चित्तौड़गढ़ का दुर्ग



चित्तौड़गढ़ किला राजस्थान का सबसे बड़ा किला है। किला चित्तौड़गढ़ के शानदार इतिहास को बताता है। किला इस शहर का प्रमुख पर्यटन स्थल है। किला जमीन से लगभग 500 फुट ऊंचाई वाली एक पहाड़ी पर बना हुआ है। किले तक पहुंचने का रास्ता आसान नहीं है। इस किले में पहुंचने के लिए एक खड़े और घुमावदार मार्ग से होकर जाना होता है। इस किले में सात दरवाजे हैं जिनके नाम हिंदू देवताओं के नाम पर पड़े हैं। प्रथम प्रवेश द्वार पैदल पोल के नाम से जाना जाता है, जिसके बाद भैरव पोल, हनुमान पोल, गणेश पोल, जोली पोल, लक्ष्मण पोल और अंत में राम पोल है जो सन 1459 में बनवाया गया था। किले की पूर्वी दिशा में स्थित प्रवेश द्वार को सूरज पोल कहा जाता है। इस किले में कई सुंदर मंदिरों के साथ-साथ रानी पद्मिनी और महाराणा कुम्भ के शानदार महल हैं। किले में कई जल निकाय हैं जिन्हें वर्षा या प्राकृतिक जलग्रहों से पानी मिलता रहता है। दुर्ग अनेक दर्शनीय और ऐतिहासिक स्थानों से परिपूर्ण है।


इतिहास

चित्तौड़गढ़ किला राजपूत शौर्य के इतिहास में गौरवपूर्ण स्थान रखता है। यह किला 7वीं से 16वीं शताब्दी तक सत्ता का एक महत्वपूर्ण केंद्र हुआ करता था। लगभग 700 एकड़ के क्षेत्र में फैला यह किला 500 फुट ऊंची पहाड़ी पर खड़ा है। यह माना जाता है कि 7वीं शताब्दी में मोरी राजवंश के चित्रांगद मोरी द्वारा इसका निर्माण करवाया गया था।

आक्रमण

किले के लंबे इतिहास के दौरान इस पर तीन बार आक्रमण किए गए। पहला आक्रमण सन 1303 में अलाउद्दीन खलिजी द्वारा, दूसरा सन 1535 में गुजरात के बहादुरशाह द्वारा तथा तीसरा सन 1567-68 में मुगल बादशाह अकबर द्वारा किया गया था। इसकी प्रसिद्ध स्मारकीय विरासत की विशेषता इसके विशिष्ट मजबूत किले, प्रवेश द्वार, बुर्ज, महल, मंदिर, दुर्ग तथा जलाशय स्वयं बताते हैं जो राजपूत वास्तुकला के उत्कृष्ट नमूने हैं।

प्रवेश द्वार

इस किले के सात प्रवेश द्वार हैं। सूरज पोल, भैरव पोल, हनुमान पोल, गणेश पोल, जोली पोल, लक्ष्मण पोल और राम पोल।

कब जाएं

अक्टूबर से मार्च

मार्ग स्थिति

चित्तौड़गढ़ का किला चित्तौड़गढ़ बूंदी रोड से लगभग 4 से 5 किमी की दूरी पर स्थित है।

बोली जानी वाली भाषा

हिंदी, राजस्थानी, अंग्रेजी

कैसे पहुंचें

हवाई जहाज, रेल, बस आदि से पहुंचा जा सकता है।

क्या देखें

जैन कीर्तिस्तंभ, महावीरस्वामी का मंदिर, पद्मिनी का महल, कालिका माई का मंदिर

कहां ठहरे

यहां ठहरने के लिए कई होटल और धर्मशाला है।

क्या खाएं

दाल-बाटी, चूरमा आदि राजस्थानी भोजन।

बुद्घ के प्रवचन सुनने के बाद वेश्या ने किया ऐसा काम हैरान रह जाएंगे

महात्मा बुद्ध की एक आदत थी, वह प्रवचन देने के बाद अंत में तीन बार कहते अपना अपना काम करो। एक बार महात्मा बुद्ध के प्रिय शिष्य आनंद ने बुद्ध से यह प्रश्न किया कि प्रभु आप हमेशा प्रवचन के अंत एक ही बात तीन बार क्यों कहते हैं कि 'अपना अपना काम करो'। महत्मा बुद्ध ने कहा कि प्रवचन में हर दिन कुछ नए लोग होते हैं जिन्हें समझाने के लिए यह एेसा करना जरुरी है।buddha jyanti buddha katha
 शिष्य के चेहरे को देखकर बुद्ध को लगा कि शिष्य उनकी बातों से संतुष्ट नहीं हुआ। इसलिए बुद्ध ने आनंद से कहा कि आज के प्रवचन में एक चोर, एक साधु आैर एक वेश्या शामिल हुई थी। तुम जाकर सुबह उनसे मिल लो


एक बार की बात है महात्मा बुद्ध संध्या के समय प्रवचन दे रहे थे। एक वेश्या भी प्रवचन सुनने वालों के बीच में आकर बैठ गई। बुद्ध जानते थे कि सभा में एक वेश्या भी बैठी है। और वह इस ओर किसी प्रकार का ध्यान दिए बिना प्रवचन देते रहे।


बुद्ध ने जब अपनी बात कह ली और सभा समाप्त होने लगी तो बुद्ध ने तीन बार यह वचन दुहराया कि अपना अपना काम करो। सभा सामाप्त हुई सभी अपने अपने घर लौट गए। वेश्या ने बुद्ध के अंतिम वचन को गांठ बांधकर रख लिया और जाकर महफिल सजाने में जुट गई। वेश्या ने उस रात अति उत्तम नृत्य किया। राजे महाराजे ने खूब धन लुटाए। इसके बाद वेश्या ने तय किया कि वह फिर कभी नृत्य नहीं करेगी क्योंकि उसे एक रात में इतना धन प्राप्त हो गया था कि उसे फिर उसे नृत्य करने की जरुरत नहीं थी।

वेश्या ने बुद्ध के वचनों को सांसारिक रुप में लिया था लेकिन बुद्ध के कहने का तात्पर्य था। मानव जीवन मुक्ति प्राप्ति के लिए मिला है। अपना यह काम करो ईश्वर का ध्यान करते हुए उसमें लीन हो जाओ। बुद्ध के इस विचार को उस साधु ने समझा था जो बुद्ध की उसी सभा में बैठा बुद्ध के वचनों को सुन रहा था। बुद्ध ने कहा है मनुष्य को हमेशा अपना काम करते रहना चाहिए। अपना कर्तव्य पालन करने वाले का कभी अहित नहीं होता।

आखिर क्यों आते हैं हर साल रमजान, क्या है रोजे का मतलब?

इस्लाम धर्म में अच्छा इंसान बनने के लिए पहले मुसलमान बनना आवश्यक है और मुसलमान बनने के लिए बुनियादी पांच कर्तव्यों का अमल में लाना आवश्यक है। पहला ईमान, दूसरा नमाज़, तीसरा रोज़ा, चौथा हज और पांचवा ज़कात।meaning of roza ramzaan

इस्लाम के ये पांचों कर्तव्य इंसान से प्रेम, सहानुभूति, सहायता तथा हमदर्दी की प्रेरणा देते हैं। रोज़े को अरबी में सोम कहते हैं, जिसका मतलब है रुकना। रोज़ा यानी तमाम बुराइयों से परहेज़ करना। रोज़े में दिन भर भूखा व प्यासा ही रहा जाता है। इसी तरह यदि किसी जगह लोग किसी की बुराई कर रहे हैं तो रोज़ेदार के लिए ऐसे स्थान पर खड़ा होना मना है।

जब मुसलमान रोज़ा रखता है, उसके हृदय में भूखे व्यक्ति के लिए हमदर्दी पैदा होती है।रमज़ान में पुण्य के कामों का सबाव सत्तर गुना बढ़ा दिया जाता है। ज़कात इसी महीने में अदा की जाती है।

रोजा झूठ, हिंसा, बुराई, रिश्वत तथा अन्य तमाम गलत कामों से बचने की प्रेरणा देता है। इसका अभ्यास यानी� पूरे एक महीना कराया जाता है ताकि इंसान पूरे साल तमाम बुराइयों से बचे।

कुरआन में अल्लाह ने फरमाया कि रोज़ा तुम्हारे ऊपर इसलिए फर्ज़ किया है, ताकि तुम खुदा से डरने वाले बनो और खुदा से डरने का मतलब यह है कि इंसान अपने अंदर विनम्रता तथा कोमलता पैदा करे?

शनिवार, 28 जून 2014

बाड़मेर में चिंकारा का फिर शिकार

बाड़मेर। बाड़मेर में एक बार फिर से चिंकारा शिकार की घटना सामने आई है। chinkara huntin again in barmer
वन्य प्रेमियों और शिकारियों के बीच हुए संघर्ष में शिकारी मौके से भाग छूटे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिंकारा के शव का पोस्टमार्टम करवा शव दफना दिया है।

पुलिस के अनुसार गीड़ा थाना क्षेत्र के कानोड़ गांव में शनिवार तड़के सुबह शिकारियों ने एक गर्भवती मादा चिंकारा का शिकार किया।

गोली की आवाज सुनकर जाग होने से वन्यजीव प्रेमियों ने शिकारियों को भागते देखा। ग्रामीणों ने शिकारियों का पीछा किया लेकिन संघर्ष के दौरान शिकारी मौके से भाग छूटे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित वन्यजीव प्रेमियों को शांत करवाया।

पुलिस ने चिंकारा के शव का पोस्टमार्टम करवा दफना दिया। गौरतलब है कि पिछले वर्ष नौ चिंकारा का शिकार किया गया था।

शरद पवार के साथ नजर आए गौतम अडाणी



माउंट आबू। पूर्व केन्द्रीय मंत्री कृषि मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार शनिवार को माउण्ट आबू में प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अडाणी के साथ नजर आए। वह यहां पर गुप्त रूप से निजी यात्रा पर पहुंचे थे। पवार व अडाणी बंद गाडियों में यात्रीकर नाके से शहर में आए बिना ही बाईपास पिलग्रिम रोड होते हुए सीधे ही देलवाड़ा पहंुचे।
Sharad Pawar meets secretly with Gautam Adani in Mount Abu
दोनो ने देलवाड़ा जैन मंदिर का अवलोकन किया। मंदिर प्रबंधक अमृत मरडिया, दीपक भोजक आदि ने मंदिर के इतिहास की जानकारी दी। उन्होंने करीब आधा घंटा मंदिर कलाकृतियों को देखा। इस दौरान वे मीडियाकर्मियों से भी बचते रहे।

मीडिया से बात करना तो दूर दोनों फोटो खिंचवाने से भी मना करते रहे। पवार सीधे ही ओरिया गांव स्थित एक निजी भवन में ठहरने के लिए चले गए जहां दिन भर बंद कमरे में अडाणी के साथ गुफ्तगू करते रहे।

-  

मुख्यमंत्री राजे की अधिकारियों को कड़ी चेतावनी

चूरू। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को अधिकारियों कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। chief minister raje warn officers in sarkar aapke dwar program
राजे ने कहा कि अधिकारियों को आज का काम कल और कल का काम परसों की आदत छोड़नी होगी।

सीएम राजे ने सरदार शहर में जन सुनवाइ्र के दौरान अधिकारियों को ये चेतावनी दी। राजे ने कहा कि हम सबको मिलकर काम करने की सोच विकसित क रनी होगी।

ऎसा होने से ही हम राजस्थान के नव निर्माण का सपना साकार कर पाएंगे। राजे ने अधिकारियों से विकास कार्यो में गुणवत्ता रखने के निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यो में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी-कर्मचारी सबकी प्राथमिकता जनता के आंसू पोंछने की होनी चाहिए । राजे ने रतनगढ़ के सेठ सूरजमल जालान चिकित्सालय और पडिहारा हवाई पट्टी का भी निरीक्षण किया।

राजे ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर जनसुनवाई का पहला प्रयोग बताया है।

प्रेमी ने प्रेमिका को सूटकेस में ठूसा, घर पर लाकर पटका -

नई दिल्ली। एक युवक अपनी प्रेमिका को जबरदस्ती सूटकेस में बंदकर दिया और उसे अपने घर लाकर पटक दिया। chinese man kidnapped girlfriend in suitcase


अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कोई युवक अपनी प्रेमिका के साथ ऎसा बर्ताव क्यों करेगा?

हालांकि ऎसा करने पर पुलिस ने उस युवक को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। यह घटना चीन के लियोनिंग की है।

जब उस युवक से पूछताछ की गई तब उसने बताया कि उसकी प्रेमिका उससे रिश्ता तोड़ने की बात कर रही थी।

आरोपी युवक वांग ने बताया कि वह नहीं चाहता था कि उसका रिश्ता टूटे। तब उसने अपनी प्रेमिका के हाथ-पैर बांधे और उसे एक सूटकेट में बंद कर दिया। उसकी प्रेमिका नाम मू है। फिर वांग उस सूटकेस को जियांग शहर से अपने घर लाया। पुलिस ने उसे लियोनिंग शहर में गिरफ्तार किया।

ऎसे खुली आरोपी की पोल
दो लोगों को जब सूटकेस के अंदर से किसी के रोने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने पुलिस को फोन किया। सूचना पर पुलिस ने वांग को पकड़ा। यू ने बताया कि वह उससे खुश नहीं थी और प्रेम संबंध तोड़ना चाहती थी। लेकिन यह बात वांग को पसंद नहीं आई।

जैसलमेर पुलिस डायरी। । पुलिस विभाग की बड़ी कार्यवाही

जैसलमेर पुलिस डायरी। । पुलिस विभाग की बड़ी कार्यवाही 
तार चोरो के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी

केबल तार चोर गिरफतार


पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा पवन उर्जा केबल चोरों के विरूद्ध धड़पकड़ अभियान के तहत सदर थाना पुलिस को तीन तार चोरी के अभियुक्तों को गिरफतार करने मेें सफलता प्राप्त की।

ज्ञात रहे कि पैम्पसिंह सुरक्षा अधिकारी विण्ड वल्र्ड इण्डिया लि0 ने सरहद कीता मंे लगे पवन उर्जा संयंत्रों में केबल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिस पर दिलीप खदाव, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के निर्देशन में श्रवण कुमार सउनि के नेतृत्व में प्रहलादसिंह, कलदान, शोभसिंह, हजारसिंह जवानों की विषेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनंाक 28.06.2014 को कीता सरहद से मुल्जिमान प्रेमसिंह पुत्र चैथसिंह राजपूत, भाखरसिंह पुत्र चैथसिंह राजपूत, शम्भुसिंह पुत्र कंवराजसिंह निवासी कीता को दस्तयाब किया। आरोपियों को रिमाण्ड पर लिया जाकर पूछताछ व माल बरामदगी की जाएगी।




जिप्सम से भरा ट्रक चोरी करने वाला मुलजिम सलाखों के पिछे

पुलिस थाना लाठी द्वारा शुक्रवार को जिप्सम से भरा ट्रक चोरी करने वाले मुलजिम को गिरफतार कर सलाखों के पिछे भिजवाया गया।


ज्ञात रहे कि जोधपुर जिले के लूणी थानाधिकारी द्वारा फींच निवासी पप्पूराम पुत्र भूराराम विश्नोई ने रिपोर्ट पेश की कि वह जोधपुर की न्यू बालाजी ट्रोसपोर्ट के ट्रक का चालक है। गुरूवार की शाम करीब साढे पांच बजे मोहनगढ से जिप्सम भरकर खलासी श्रवण कुमार के साथ जोधपुर की तरफ जा रहा था। वह शाम करीब साढे सात बजे चांधन बस स्टेण्ड पर चाय पनी के लिए एक होटल में आ गया। चाय पीकर बाहर आए तो जिप्सम से भरा ट्रक गायब था। जो कोई चोर चुरा कर ले गया। जिस पर थाना में मुकदमा दर्ज जाॅच शुरू की गई । दौराने तलाशी शुक्रवार की सुबह ट्रक चांधन-लाठी मार्ग पर सड़क के किनारे पलटी खाया हुआ मिला। दौरान तफतीश ट्रक खींवसर निवासी कुंदनसिंह यहाॅ लेकर आया है तथा पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाशी जारी रखते हुए चांधन गाॅव के पास खींवसर जैसलमेर निवासी कंुदनंिसंह पुत्र हडवंतसिंह को ट्रक चुराकर ले जाने के आरोपर में गिरफतार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया। जहाॅ से मुलजिम को सलाखों के पिछे भेजा गया।



आॅपरेषन वेलकम टीम द्वारा मोटर साईकल पर पर्यटकों को पिछा करते 01 लपका गिरफतार
शहर जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के आदेषानुसार चलाये जा रहे ‘‘आॅपरेषन वेलकल‘‘ के तहत आज दिनंाक 28.06.2014 को अर्जूनसिंह सउनि मय आॅपरेषन वेलकम टीम द्वारा 01 लपको को सैलानियों को परेषान करते हुए गिरफतार किया गया।

ज्ञात रहे कि शहर जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये रहे अभियान के तहत लगातार कार्यवाही करते हुए आज दिनंाक 28.06.2014 को पठानखाॅ पुत्र मुबारखखाॅ निवासी फरेरी पुलिस थाना सम को रेवंतसिंह की ढाणी के पास पर्यटको की गाडी का पिछाकर परेशान करते हुए अर्जूनसिंह सउनि मय आॅपरेषन वेलकम टीम द्वारा पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया तथा पठानखाॅ द्वारा प्रयुक्त की गई मोटर साईकिल नम्बर आरजे 15 एसबी 9908 को पुलिस द्वारा जब्त की गई।




पुलिस लाईन में सम्पर्क सभा का आयोजन

नशा मुक्त पुलिस पर जोर

प्रतिदिन व्यायाम कर स्वस्थ रहने की बात कही


जैसलमेर शनिवार  को पुलिस लाईन जैसलमेर में पुलिस लाईन जैसलमेर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सम्पर्क सभा का आयोजन किया गया। सम्पर्क सभा अरूण मच्या अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, अशोक मीणा, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, जेठाराम निरीक्षक पुलिस, शहर कोतवाल, दिलीप खदाव, उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, जीवनाराम एलओ पुलिस लाईन, शिवलाल गर्ग, कार्यालय सहायक, पुरूषोतम पुरोहित प्रभारी सामान्य शाखा, चैनाराम चैधरी, प्रभारी बल शाखा, सवाईसिंह प्रभारी गोपनीय शाखा, भंवरसिंह, हवलदार मैजर पुलिस लाईन एवं पुलिस लाईन व मुख्यालय पर पदस्थापित पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

सम्पर्क सभा में पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी। जिसके निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इससे अलावा पुलिस लाईन परिसर में सफाई रखने संबंधी बात को कहा गया । सम्पर्क सभा में समस्त को नशा मुक्त पुलिस पर जो देते हुए कहाॅ गया कि कोई भी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी किसी प्रकार का कोई नशा ना करे तथा अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन व्यायाम करे। सम्पर्क सभा में समस्त कर्मचारियों को अनुशासन बनाये रखने हेतु समझाईश की गई क्यांे कि अनुशासन से ही पुलिस की छवि अच्छी बनती है।

 

बाड़मेर पुलिस डायरी। … आज के अपराध समाचार

बाड़मेर पुलिस डायरी। … आज के अपराध समाचार 

अवैध शराब बरामद
  चन्दनसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मुलजिम सबलसिंह पुत्र इन्द्रसिंह राजपुत निवासी आलपुरा के कब्जा से अवैध अंग्रेजी शराब के 19 पव्वे व 8 केन बीयर के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।



24 घण्टो में दर्ज अभियोग

1. प्रार्थीया नि. नोख ने पुलिस थाना महिला में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम मोमताराम पुत्र गोमाराम जाट नि. नोख वगैरा 2 द्वारा मुस्तगीसा के घर में रात्री में घुसकर मारपीट कर स्त्री लज्जा भंग कर झोपे मे बंधक बनाकर रखना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

2. प्रार्थी श्री मनोहरसिंह पुत्र उदयसिंह राजपुत नि. थल ने पुलिस थाना सिवाना में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम पप्पूसिंह पुत्र बलवन्तसिंह राजपुत नि. कुण्डल वगेरा 4 द्वारा मुस्त. की भतीजी को दहेज के लिए परेषान करना व दिनांक 22.06.14 को मारने हेतु जलान जिसपर उसकी मृत्यू होना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


3. प्रार्थी श्री चुतराराम पुत्र वीरमाराम मेगवाल नि. माण्डपुरा ने पुलिस थाना मण्डली में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम अदरीमखां पुत्र अलारखखां मुसलमान नि. माण्डपुरा वगेरा 4 द्वारा मुस्त. को जाति सूचक शब्दो से अपमानित कर पुत्र के साथ मारपीट करना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना मण्डली में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


4. प्रार्थी श्री बाबूराम पुत्र विरधाराम मेगवाल नि. बामणोर ने पुलिस थाना रागेष्वरी में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम गंगाराम पुत्र मालाराम जाट वगेरा 4 द्वारा बोलेरो गाड़ी को तेजगति से चलाकर टेम्पो के टक्कर मारकर क्षतीग्रस्त करना व मुस्त. को जाति सूचक शब्दो से अपमानित करना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना रागेष्वरी में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


5. प्रार्थी श्री आम्बाराम पुत्र सोनाराम मेगवाल नि. बायतू ने पुलिस थाना बायतू में मुकदमा दर्ज करवाया कि
\मुलजिम जीप नम्बर आरजे 04 टीए 0950 के चालक द्वारा गाड़ी को तेजगति से चलाकर भाई अणदाराम के टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यु होना व स्वंय के चोटे आना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायत में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


6. प्रार्थीया नि. खण्डप ने पुलिस थाना समदड़ी में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम खीमाराम पुत्र विजाराम मीणा नि. खण्डप द्वारा मुस्तगीसा के घर में घुसकर छेड़छाड़ कर लज्जा भंग करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


7. प्रार्थी श्री जितेन्द्र पुत्र केहनाराम प्रजापत नि. बालोतरा ने पुलिस थाना समदड़ी में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम मांगीलाल पुत्र वरदाजी प्रजापत नि. खेजड़ियाली वगैरा 8 द्वारा समाज की पंचायती बैठा कर जबरदस्ती दण्ड लेने की धमकी देना व गाली गलोच करना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर साध्वी श्री सोम्यगुणा श्री जी म.सा. का चातुर्मास प्रवेष 30 जून को


बाड़मेर साध्वी श्री सोम्यगुणा श्री जी म.सा. का चातुर्मास प्रवेष 30 जून को

बाड़मेर - राजस्थान की थार नगरी बाड़मेर की पावन धरा पर परम पूज्य सज्जनमणी,षासनप्रभाविका, गुरूवर्या श्री शषिप्रभा श्रीजी म.सा. की विदुषी सुषिष्या सरल स्वभावी साध्वी श्री सौम्यगुणा श्री जी म.सा. आदि ठाणा 4 का भव्य चातुर्मास का मंगल प्रवेष 30 जून 2014 सोमवार को प्रातः शुभ मुहूर्त में होगा।

खरतरगच्छ जैन श्री संघ के अध्यक्ष श्री मांगीलाल मालू एवं उपाध्यक्ष भूरचंद सखलेशा ने बताया कि साध्वीवर्या का भव्य स्वागत सामैया रेन बसेरा से शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ चातुर्मास स्थल आचार्य श्री जिनकांतिसागरसूरि आराधना भवन, हमीरपुरा पहुंचेगा। जहां पर साध्वीजी का मांगलिक प्रवचन एवं स्वागत समारोह का आयोजन होगा। पूज्या साध्वीवर्या के चातुर्मास प्रवेष की भव्य तैयारिया जोर-षोर शुरू कर दी गई है इस भव्य प्रवेष के पावन प्रसंग पर बाहर के कई गुरूभक्त पधारेंगें।

खरतरगच्छ जैन श्री संघ के महामंत्री नेमीचंद बोथरा ने बताया कि आज हमारे अनेक वर्षो की विनती के बाद सज्जनमणी परमपूज्य शषिप्रभाश्री जी म.सा सुषिष्या सौम्यगुणा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा-4 बाड़मेर की धर्मधरा पर ज्ञान सरित प्रवाहित करने के लिए पधार रहे है। सोने में सुहागा हमारे संघ के लाडली बेटी सीमा सुपुत्री श्री शंातिलाल छोजेड़ जो साध्वी श्रमणी प्रज्ञाश्री जी के रूप में प्रथम बार अपनी जन्मधरा पर पधार कर हम सभी को धन्य-धन्य कर रही है इस वजह से हमारे संघ का उत्साह सहस गुणित हो गया है। पूज्या साध्वीवर्या के बाड़मेर नगर में चातुर्मास के दौरान कई तपस्याएं, आराधनाएं, एवं जिनषासन की शौभा में अभिवृद्धि में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगें।

मे दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई। बरामदा शराब की अनुमानित किमत करीब 35 लाख रूपये आंकी गई। ज्ञात रहे पुलिस थाना पचपदरा द्वारा पिछले तीन दिनो मे दुसरी बार भारी मात्रा मे शराब से भरे ट्रक को बरामद करने मे महत्वपुर्ण सफलता अर्जित की गई।

बाड़मेरःदो दिन के भीतर पेयजल समस्या के निदान के दिए निर्देश मानवेन्द्रसिंह ने

बाड़मेरःदो दिन के भीतर पेयजल समस्या के निदान के दिए निर्देश मानवेन्द्रसिंह ने

बाड़मेरः-28 जून
शिव विधानसभा क्षैत्र से विधायक मानवेन्द्रसिंह ने जलदाय विभाग के उच्च अधिकारी केा पत्र लिखकर शिव विधानसभा क्षैत्र के पेयजल समस्या ग्रस्त क्षैत्रों मे दो दिन के भीतर पेयजल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए है। मानवेन्द्रसिंह ने लिखा है कि शिव क्षैत्र के रामसर गडरारोड़ गिराब एंव बन्धड़ा क्षैत्र के दर्जनों गावों मे पेयजल समस्या है। उक्त क्षैत्रों में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण वितरण व्यवस्था सुचारू नहीं हो रही है। उन्होने साफ लिखा कि अधिकारी खराब पड़े पेयजल स्रोेतों की समुचित देखरेख नहीं करते है। मोनेटरिंग के अभाव में क्षैत्र मे पेयजल की बड़ी किल्लत हो गई है। मानवेन्द्रसिंह ने लिखा है कि बंधड़ा क्षेत्र के 15दिनों से टयूबवेल खराब होने के कारण पेयजल आपूर्ति आसपास के गांवों में ठप पड़ी है। जिसकें कारण दो दर्जन से अधिक गांवो मे पेयजल से वंचित है।ऐसे में विभागीय अधिकारियो की जनता के प्रति जवाब देही के प्रति लापरवाही दर्शाती है।
उन्होने अधिकारियों को चेताया कि रामसर,गडरारोड़ एंव गिराब बन्धड़ा क्षैत्र में खराब पड़े टयूबवेल देा दिन के भीतर दुरूष्त कर जनता को राहत पहुचावे।साथ ही रामसर मुख्यालय पर प्रतिदिन 5 से 6 पेयजल टैकरों की व्यवस्था प्रतिदिन कर जनता को राहत पहुंचावें । मानवेन्द्र सिंह ने स्पष्ट लिखा कि शिव क्षै़त्र में पेयजल आपूर्ति योजनाओं के प्रति विभागीय अधिकारियो की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी । क्षैत्र मे पेयजल आपूर्ति संबंधित जनता की शिकायतो का तत्काल निस्तारण नहीं करने वाले अधिकारी परिणाम भुगतने को तैयार रहे इसमे किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं कि जावेगी । मानवेन्द्र सिंह ने लिखा है कि शिव विधानसभा क्षैत्र के समस्त गावों में नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति कि जावे कोई भी गांव पेयजल से वंचित नहीं रहें ।

पाकिस्तान में ऑनर किलिंग के नाम पर प्रेमी युगल का सरकलम किया -



सियालकोट। पाकिस्तान में सियालकोट के सतराह गांव में एक युवती के प्रेम विवाह किए जाने से गुस्साए उसके परिजनों ने झूठे सम्मान की खातिर कल प्रेमी जोड़े का सिर कलम कर दिया। सियालकोट के ही हसानाबाद में रहने वाले 27 वर्षीय युवक सज्जाद अहमद और सतराह निवासी मुआफिया ने गत 18 जून को प्रेम विवाह कर लिया था।
Honor Killing in Pakistan, Couple beheaded
प्रेमी युगल के इस कदम से गुस्साए मुआफिया के पिता एवं अन्य रिश्तेदार कल नवदंपति के घर पर पहंुचे और दोनों को जबरदस्ती बाहर निकालकर अपने वैन में बिठाया और गांव से बाहर स्थित एक मकान में ले गए और सरे आम वहां हथियारों से दोनों का सिर कलम करके मौके से फरार हो गए। डर के कारण वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति ने उन्हें रोकने का साहस नहीं किया। मृतक सज्जाद के घर वालों ने बताया कि कुछ महीने पहले वे एक दूसरे के संपर्क में आये थे और दोनों विवाह करना चाहते थे, लेकिन लडकी के घर वाले इसके खिलाफ थे।

लड़की के घरवालों की तरफ से पहले भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद सज्जाद के परिजनों के सुपुर्द कर दिया तथा उन्हें पुलिस की सुरक्षा भी मुहैया कराई है। पुलिस उपाधीक्षक जाहिद हुसैन ने बताया कि पुलिस ने दंडसंहिता की विभिन्न धाराओं और आतंकवाद निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

गर्लफ्रैंड को इंप्रेस करने के लिए कर डाला कमाल!

बीजिंग। सुना है कि ईश्क में लोग न जाने क्या क्या कर डालते हैं लेकिन इस शख्स ने तो कुछ ऎसा कर दिखाया जो शायद ही किसी ने कभी करने की सोची होगी। he did marvelous to impress his girlfriend
और तो और इसने पूरे सात साल तक अपने इस जुनून को दबाकर रखा और जब निकाला तो ऎसा कि सब देखते रह गए।

वांग नामक एक चीनी शख्स को अपनी गर्लफ्रैंड द्वारा खुद पर कसी गई फब्ती इतनी नागवार गुजरी कि उसने सात साल बाद उसको गलत साबित करने के लिए शुक्रवार 27 जून को चार आईमैक्स सिनेमाघरों के सभी टिकट खरीद डाले। आईमेक्स सिनेमाघरों में शुक्रवार को हॉलीवुड फिल्म "ट्रांसफॉर्मर" रिलीज हुई थी और वह उसका फर्स्ट डे फर्स्ट शो था।

इसके लिए इस शख्स ने 40 हजार डॉलर खर्च कर डाले। खास बात यह है कि यह रकम उसको मिलने वाली महीने की तनख्वाह का आधा थी।

सादना विबो नामक चीन की सोशल साइट पर इस शख्स ने यह राज उजागर किया कि सात साल पहले उसके पास फिल्म के दो टिकट खरीदने के लायक भी पैसे नहीं हुआ करते थे। उस समय वह दोनों कॉलेज के फोर्थ इयर में पढ़ा करते थे।

वांग की गर्लफ्रैंड ने उसकी इस हालत पर नाराज होकर उसे एक बार कह दिया कि उसकी हालत सुधरने वाली नहीं है और वह हमेशा ऎसा ही रहेगा।

शायद उसे मालूम नहीं था कि वांग ने उसके इस ताने को इतना गंभीरता से लिया रात-दिन काम करने लगा और अंतत: वह सात साल बाद एक अमीर आदमी बन गया।

साइना विबो पर अपनी गर्लफ्रैंड के लिए लिखे उसके इस खास मैसेज को 110000 बार रिपोस्ट किया गया। आपको यह भी बता दें कि पता चला है कि उसकी पोस्ट को पढ़कर व उसका अनोखा कारनामा जानकर उसकी गर्लफ्रैंड ने उससे फोन पर बातचीत की जिसके बाद दोनों में अब सुलह हो गई है।

दिन में तीन बार चमत्कार दिखाने वाला शिव मंदिर!

आपने शिवलिंग तो बहुत देखे होंगे लेकिन यह शिवलिंग देखकर एकबारगी तो आप भी चकरा जाएंगे।

राजस्थान में एक जिला ऎसा भी है जहां स्थित हजारों साल पुराने मंदिर का शिवलिंग अपना रंग बदलता है।

ऎसा अनोखा चमत्कार प्रतिदिन तीन बार होता है। सुबह में शिवलिंग का रंग लाल रहता है, दोपहर को केसरिया रंग का हो जाता है, और जैसे-जैसे शाम होती है शिवलिंग का रंग सांवला हो जाता है।

धौलपुर में स्थित यह विचित्र शिवलिंग
यह चमत्कारी शिवçलिंग राजस्थन के धौलपुर जिले में स्थित है। घौलपुर जिला राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित है। यह इलाका चम्बल के बीहड़ों के लिये प्रसिद्ध है। इन्ही दुर्गम बीहड़ो के अंदर स्थित है, भगवान अचलेश्वर महादेव का मन्दिर जहां होने वाले इस चमत्कार का रहस्य आज तक कोई नहीं जान पाया है।
you must not have seen such a magical shivling ever before


भगवान अचलेश्वर महादेव का यह मन्दिर हजारों साल पुराना है। चूंकि यह मंदिर बीहड़ों मे स्थित है और यहाँ तक पहुचने क रास्ता बहुत ही पथरीला और उबड-खाबड़ है इसलिए पहले यहाँ बहुत ही कम लोग पंहुचते थे परन्तु जैसे-जैसे भगवान के चमत्कार कि खबरे लोगो तक पहुँची यहाँ पर भक्तों कि भीड़ जुटने लगी।

गहराई का पता नहीं चल पाया
इस शिवलिंग कि एक और अनोखी बात यह है कि इस शिवलिंग के छोर का आज तक पता नहीं चला है। कहते है बहुत समय पहले भक्तों ने यह जानने के लिए कि यह शिवलिंग जमीं मे कितना गड़ा है, इसकि खुदाई करी, पर काफी गहराई तक खोदने के बाद भी उन्हे इसके छोर का पता नहीं चला। अंत में उन्होंने इसे भग्वान का चमत्कार मानते हुए खुदाई बन्द कर दी।

होती है मानोकामना पूर्ण
भक्तों का मानना है कि भगवान अचलेश्वर महादेव सभी कि मनोकामना पूरी करते है खास तौर पर यदि कुंवारे लड़के-लड़कियां यहा पर आकर अपनी शादी कि मुराद माँगते है तो वो अति-शीघ्र पूरी होती है।

अब यदि आपको कभी धौलपुर जाने का अवसार प्राप्त हो तो आप भगवान अचलेश्वर महादेव के दर्शनों का लाभ अवश्य उठाएं।
 

प्रेमी को पीट-पीट कर मार डाला

पटना। बिहार में राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में शुक्रवार रात प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक की पीट- पीट कर हत्या कर दी गई ।boy killed by girlfriend family


पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि दौलतपुर गांव निवासी 20 वर्षीय युवक राहुल कुमार का गांव के ही एक लड़की के साथ पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

शुक्रवार रात जब राहुल लड़की के घर के निकट गया तभी उसके परिजनों ने युवक को लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।

सूत्रों ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर संबंधित थाना में सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है । घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। - 


 

भाजपा के नए सांसदों को नरेंद्र मोदी के गुरु मन्त्र

भाजपा के नए सांसदों को नरेंद्र मोदी के गुरु मन्त्र 


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सूरजकुंड में भाजपा के 195 नए सांसदों को अपनी पाठशाला में सफल राजनीति और संसदीय परंपराओ को लेकर गुरूमंत्र दिए।vidya-balan-to-woo-fans-by-dressing-up-as-narendra-modi
पीएम मोदी का मुख्य फोकस संासदों को यह बताना था कि सरकार और जनता के बीच मुख्य कड़ी के तौर पर वे कैसे काम करेंगे।

उन्होंने भाजपा की ऎतिहासिक जीत को आगे भी बनाए रखने के लिए सांसदों को गुरूमंत्र दिए।

मोदी के गुरूमंत्र
1- मोदी ने कहा कि सरकार की स्वच्छ छवि बनाने के लिए सबसे पहले भ्रष्टाचार से मुक्त रहने की जरूरत है, इसलिए सभी भ्रष्टाचार से दूर रहें।

2- पीएम ने कहा कि जनता ने अगर इतना बड़ा विश्वास भाजपा में जताई है तो इसको बनाए रखने के लिए पार्टी सांसदों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को अहंकार से दूर रहना होगा।

3- उन्होंने कहा कि राजग सरकार जो भी विकास योजनाएं लागू करती है, अच्छे काम करती है उनको जनता तक पहुंचाना होगा। मोदी जानते हैं कि यूपीए सरकार जनता तक अपनी बात पहुंचाने में नाकाम रही और चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा, इसलिए वह ऎसी चूक नहीं होने देना चाहते हैं।

4- मोदी ने अपने सांसदों को मीडिया से ज्यादा अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से संवाद स्थापित करने को कहा। मतलब साफ है कि जनता की समस्याओे को सुनें और उनका निराकरण कराने में मदद करें। क्षेत्र का विकास करें।

5- प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर उनको अपने क्षेत्र की या कोई अन्य समस्या है तो वे सीधे उनसे मिलें।

6- उन्होंने खासतौर पर नए सांसदों को दो दिवसीय प्रशिक्षण के संबंध में कोई भी सूचना लीक न करने की हिदायत दी है।

7- उन्होंने कहा कि आप सभी भाई-भतीजावाद न करें और किसी के स्थानांतरण या पोस्टिंग को लेकर सिफारिश न करें।

8- मोदी ने नए सांसदों से कहा कि विपक्ष की नजर आप सब पर है। आप संसदीय मर्यादाओं का गंभीरता से पालन करें।

9- इसके बाद उन्होंने कहा कि आगे चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे देखते हुए लोकसभा चुनाव की सफलता को दोहराने की जरूरत है।

सांसदों को गुरूमंत्र देने के बाद मोदी ने कहा कि वह भी पहली बार सांसद बने हैं, इसका उनको भी खुशी है और उनको भी काफी कुछ सीखना है।