बाड़मेर जिले में विवाहिता के साथ बलात्कार सहित यौन उत्पीड़न मामले दर्ज
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर के अलग अलग स्थानो पर एक विवाहिता के साथ बलात्कार सहित यौन उत्पीड़न की तीन घटनाए पुलिस थाना में दर्ज की गयी ,पुलिस विभाग के अनुसार प्रार्थीया निवासी लुखो का तला ने पुलिस थाना महिला में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम जसाराम पुत्र देवाराम जाट नि. लुखो का तला वगैरा 4 द्वारा मुस्तगीसा के साथ मारपीट कर स्त्री लज्जा भंग करना व सोने का तिमणिया ले जाना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह प्रार्थीया निवासी लुखो का तला ने पुलिस थाना महिला में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम डुंगराराम पुत्र गंगाराम जाट नि. लुखो का तला द्वारा मुस्तगीसा के साथ जबरदस्ती कर उसके साथ बलात्कार करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इधर प्रार्थीया निवासी लंगेरा ने पुलिस थाना महिला में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम बाबूसिंह पुत्र हिन्दुसिंह राजपुरोहित नि. लंगेरा वगैरा 2 द्वारा मुस्तगीसा के घर मे घुस कर मारपीट कर स्त्री लज्जा भंग करना व जेब से रूपये ले जाना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर के अलग अलग स्थानो पर एक विवाहिता के साथ बलात्कार सहित यौन उत्पीड़न की तीन घटनाए पुलिस थाना में दर्ज की गयी ,पुलिस विभाग के अनुसार प्रार्थीया निवासी लुखो का तला ने पुलिस थाना महिला में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम जसाराम पुत्र देवाराम जाट नि. लुखो का तला वगैरा 4 द्वारा मुस्तगीसा के साथ मारपीट कर स्त्री लज्जा भंग करना व सोने का तिमणिया ले जाना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह प्रार्थीया निवासी लुखो का तला ने पुलिस थाना महिला में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम डुंगराराम पुत्र गंगाराम जाट नि. लुखो का तला द्वारा मुस्तगीसा के साथ जबरदस्ती कर उसके साथ बलात्कार करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इधर प्रार्थीया निवासी लंगेरा ने पुलिस थाना महिला में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम बाबूसिंह पुत्र हिन्दुसिंह राजपुरोहित नि. लंगेरा वगैरा 2 द्वारा मुस्तगीसा के घर मे घुस कर मारपीट कर स्त्री लज्जा भंग करना व जेब से रूपये ले जाना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।