हनुमान बेनीवाल का आरोप वैभव गहलोत के थे भंवरी से सम्बन्ध ?
बाड़मेर खींवसर विधायक हनुमान बाड़मेर यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत के भंवरी के साथ सम्बन्ध होने का सनसनीखेज दावा किया। बाड़मेर दौरे पर आये जाट नेता और खींवसर नागौर के निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा प्री पीएमटी घोटाला में चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ का पूरा हाथ हैं . उन्होंने कहा कि भंवरी मामले में महिपाल मदेरणा और दुसरे अन्य प्रकरण में जेल में बैठे बाबूलाल नागर को दस जनपथ के इशारे पर ही फंसाया गया और बाबूलाल नागर को फंसाने के लिए एक कांग्रेस नेता ने दस करोड़ रुपए का फाइंसेन्स किये गए . उन्होंने आरोप लगाया की कांग्रेस के बड़े नेता और प्रदेश प्रभारी रहे मुकुल वासनिक और अशोक गहलोत के पुत्र के भी भंवरी से संबंध थे साथ ही जोधपुर में उस वक्त आने वाले हर कलक्टर और दुसरे अधिकारी भंवरी के सम्पर्क में थे .
बाड़मेर खींवसर विधायक हनुमान बाड़मेर यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत के भंवरी के साथ सम्बन्ध होने का सनसनीखेज दावा किया। बाड़मेर दौरे पर आये जाट नेता और खींवसर नागौर के निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा प्री पीएमटी घोटाला में चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ का पूरा हाथ हैं . उन्होंने कहा कि भंवरी मामले में महिपाल मदेरणा और दुसरे अन्य प्रकरण में जेल में बैठे बाबूलाल नागर को दस जनपथ के इशारे पर ही फंसाया गया और बाबूलाल नागर को फंसाने के लिए एक कांग्रेस नेता ने दस करोड़ रुपए का फाइंसेन्स किये गए . उन्होंने आरोप लगाया की कांग्रेस के बड़े नेता और प्रदेश प्रभारी रहे मुकुल वासनिक और अशोक गहलोत के पुत्र के भी भंवरी से संबंध थे साथ ही जोधपुर में उस वक्त आने वाले हर कलक्टर और दुसरे अधिकारी भंवरी के सम्पर्क में थे .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें