शनिवार, 28 जून 2014

मुख्यमंत्री राजे की अधिकारियों को कड़ी चेतावनी

चूरू। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को अधिकारियों कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। chief minister raje warn officers in sarkar aapke dwar program
राजे ने कहा कि अधिकारियों को आज का काम कल और कल का काम परसों की आदत छोड़नी होगी।

सीएम राजे ने सरदार शहर में जन सुनवाइ्र के दौरान अधिकारियों को ये चेतावनी दी। राजे ने कहा कि हम सबको मिलकर काम करने की सोच विकसित क रनी होगी।

ऎसा होने से ही हम राजस्थान के नव निर्माण का सपना साकार कर पाएंगे। राजे ने अधिकारियों से विकास कार्यो में गुणवत्ता रखने के निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यो में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी-कर्मचारी सबकी प्राथमिकता जनता के आंसू पोंछने की होनी चाहिए । राजे ने रतनगढ़ के सेठ सूरजमल जालान चिकित्सालय और पडिहारा हवाई पट्टी का भी निरीक्षण किया।

राजे ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर जनसुनवाई का पहला प्रयोग बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें