शनिवार, 28 जून 2014

बाड़मेर साध्वी श्री सोम्यगुणा श्री जी म.सा. का चातुर्मास प्रवेष 30 जून को


बाड़मेर साध्वी श्री सोम्यगुणा श्री जी म.सा. का चातुर्मास प्रवेष 30 जून को

बाड़मेर - राजस्थान की थार नगरी बाड़मेर की पावन धरा पर परम पूज्य सज्जनमणी,षासनप्रभाविका, गुरूवर्या श्री शषिप्रभा श्रीजी म.सा. की विदुषी सुषिष्या सरल स्वभावी साध्वी श्री सौम्यगुणा श्री जी म.सा. आदि ठाणा 4 का भव्य चातुर्मास का मंगल प्रवेष 30 जून 2014 सोमवार को प्रातः शुभ मुहूर्त में होगा।

खरतरगच्छ जैन श्री संघ के अध्यक्ष श्री मांगीलाल मालू एवं उपाध्यक्ष भूरचंद सखलेशा ने बताया कि साध्वीवर्या का भव्य स्वागत सामैया रेन बसेरा से शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ चातुर्मास स्थल आचार्य श्री जिनकांतिसागरसूरि आराधना भवन, हमीरपुरा पहुंचेगा। जहां पर साध्वीजी का मांगलिक प्रवचन एवं स्वागत समारोह का आयोजन होगा। पूज्या साध्वीवर्या के चातुर्मास प्रवेष की भव्य तैयारिया जोर-षोर शुरू कर दी गई है इस भव्य प्रवेष के पावन प्रसंग पर बाहर के कई गुरूभक्त पधारेंगें।

खरतरगच्छ जैन श्री संघ के महामंत्री नेमीचंद बोथरा ने बताया कि आज हमारे अनेक वर्षो की विनती के बाद सज्जनमणी परमपूज्य शषिप्रभाश्री जी म.सा सुषिष्या सौम्यगुणा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा-4 बाड़मेर की धर्मधरा पर ज्ञान सरित प्रवाहित करने के लिए पधार रहे है। सोने में सुहागा हमारे संघ के लाडली बेटी सीमा सुपुत्री श्री शंातिलाल छोजेड़ जो साध्वी श्रमणी प्रज्ञाश्री जी के रूप में प्रथम बार अपनी जन्मधरा पर पधार कर हम सभी को धन्य-धन्य कर रही है इस वजह से हमारे संघ का उत्साह सहस गुणित हो गया है। पूज्या साध्वीवर्या के बाड़मेर नगर में चातुर्मास के दौरान कई तपस्याएं, आराधनाएं, एवं जिनषासन की शौभा में अभिवृद्धि में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगें।

मे दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई। बरामदा शराब की अनुमानित किमत करीब 35 लाख रूपये आंकी गई। ज्ञात रहे पुलिस थाना पचपदरा द्वारा पिछले तीन दिनो मे दुसरी बार भारी मात्रा मे शराब से भरे ट्रक को बरामद करने मे महत्वपुर्ण सफलता अर्जित की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें