बाड़मेर सड़क हादसे में दो की मौत
बाड़मेर जिले में दो अलग अलद सड़क हादसे में दो जनो की मौत हो गयी ,पुलिस सूत्रों के अनुसार खूमाराम पुत्र धीमाराम जाट नि. खडीयाली नाडी ने पुलिस थाना गुड़ामालानी में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम सफारी गाडी नम्बर पीबी08 बीएफ 4040 के चालक द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्त. के पुत्र घनष्याम को मोटरसाईकल पर जाते हुए को टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यू होना वगैरा पर मुलजिम वाहन चालक के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह लूम्भा राम पुत्र हरदानराम जाट नि. बामणोर ने पुलिस थाना धोरीमना में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम बस नम्बर आरजे 04 पीए 3422 के चालक द्वारा बस को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्त. के काकाई भाई रूपाराम को टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यू होना वगैरा पर मुलजिम बस चालक के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर जिले में दो अलग अलद सड़क हादसे में दो जनो की मौत हो गयी ,पुलिस सूत्रों के अनुसार खूमाराम पुत्र धीमाराम जाट नि. खडीयाली नाडी ने पुलिस थाना गुड़ामालानी में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम सफारी गाडी नम्बर पीबी08 बीएफ 4040 के चालक द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्त. के पुत्र घनष्याम को मोटरसाईकल पर जाते हुए को टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यू होना वगैरा पर मुलजिम वाहन चालक के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह लूम्भा राम पुत्र हरदानराम जाट नि. बामणोर ने पुलिस थाना धोरीमना में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम बस नम्बर आरजे 04 पीए 3422 के चालक द्वारा बस को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्त. के काकाई भाई रूपाराम को टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यू होना वगैरा पर मुलजिम बस चालक के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें