बाड़मेरःदो दिन के भीतर पेयजल समस्या के निदान के दिए निर्देश मानवेन्द्रसिंह ने
शिव विधानसभा क्षैत्र से विधायक मानवेन्द्रसिंह ने जलदाय विभाग के उच्च अधिकारी केा पत्र लिखकर शिव विधानसभा क्षैत्र के पेयजल समस्या ग्रस्त क्षैत्रों मे दो दिन के भीतर पेयजल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए है। मानवेन्द्रसिंह ने लिखा है कि शिव क्षैत्र के रामसर गडरारोड़ गिराब एंव बन्धड़ा क्षैत्र के दर्जनों गावों मे पेयजल समस्या है। उक्त क्षैत्रों में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण वितरण व्यवस्था सुचारू नहीं हो रही है। उन्होने साफ लिखा कि अधिकारी खराब पड़े पेयजल स्रोेतों की समुचित देखरेख नहीं करते है। मोनेटरिंग के अभाव में क्षैत्र मे पेयजल की बड़ी किल्लत हो गई है। मानवेन्द्रसिंह ने लिखा है कि बंधड़ा क्षेत्र के 15दिनों से टयूबवेल खराब होने के कारण पेयजल आपूर्ति आसपास के गांवों में ठप पड़ी है। जिसकें कारण दो दर्जन से अधिक गांवो मे पेयजल से वंचित है।ऐसे में विभागीय अधिकारियो की जनता के प्रति जवाब देही के प्रति लापरवाही दर्शाती है।
उन्होने अधिकारियों को चेताया कि रामसर,गडरारोड़ एंव गिराब बन्धड़ा क्षैत्र में खराब पड़े टयूबवेल देा दिन के भीतर दुरूष्त कर जनता को राहत पहुचावे।साथ ही रामसर मुख्यालय पर प्रतिदिन 5 से 6 पेयजल टैकरों की व्यवस्था प्रतिदिन कर जनता को राहत पहुंचावें । मानवेन्द्र सिंह ने स्पष्ट लिखा कि शिव क्षै़त्र में पेयजल आपूर्ति योजनाओं के प्रति विभागीय अधिकारियो की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी । क्षैत्र मे पेयजल आपूर्ति संबंधित जनता की शिकायतो का तत्काल निस्तारण नहीं करने वाले अधिकारी परिणाम भुगतने को तैयार रहे इसमे किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं कि जावेगी । मानवेन्द्र सिंह ने लिखा है कि शिव विधानसभा क्षैत्र के समस्त गावों में नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति कि जावे कोई भी गांव पेयजल से वंचित नहीं रहें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें