माउंट आबू। पूर्व केन्द्रीय मंत्री कृषि मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार शनिवार को माउण्ट आबू में प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अडाणी के साथ नजर आए। वह यहां पर गुप्त रूप से निजी यात्रा पर पहुंचे थे। पवार व अडाणी बंद गाडियों में यात्रीकर नाके से शहर में आए बिना ही बाईपास पिलग्रिम रोड होते हुए सीधे ही देलवाड़ा पहंुचे।
दोनो ने देलवाड़ा जैन मंदिर का अवलोकन किया। मंदिर प्रबंधक अमृत मरडिया, दीपक भोजक आदि ने मंदिर के इतिहास की जानकारी दी। उन्होंने करीब आधा घंटा मंदिर कलाकृतियों को देखा। इस दौरान वे मीडियाकर्मियों से भी बचते रहे।
मीडिया से बात करना तो दूर दोनों फोटो खिंचवाने से भी मना करते रहे। पवार सीधे ही ओरिया गांव स्थित एक निजी भवन में ठहरने के लिए चले गए जहां दिन भर बंद कमरे में अडाणी के साथ गुफ्तगू करते रहे।
-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें