सोमवार, 30 जून 2014

सपा नेता ने पाकिस्तान समर्थित नारे लगाए, गिरफ्तार



लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता पर उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पाकिस्तान समर्थित और नरेंद्र मोदी विरोधी नारे लगाने पर मामला दर्ज किया गया है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि झिनझना कस्बा निवासी सपा नेता महमूद आलम को मेरठ-करनाल राजमार्ग पर राहगीरों से जबरन वसूली करते समय गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के वक्त वह नशे में थे।
SP leader arrested for raising pro-Pakistan slogans
उन्होंने पुलिस की कार्रवाई और अपनी गिरफ्तारी पर विरोध किया। जब छह पुलिसकर्मियों ने उन पर काबू पाया तो वह पाकिस्तान समर्थक और नरेंद्र मोदी विरोधी नारे लगाने लगे।

एक अधिकारी ने बताया, सपा नेता ने पूरा दम लगाकर "पाकिस्तान जिंदाबाद" और "नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद" के नारे लगाना शुरू कर दिया। पुलिस ने उन पर शांति भंग करने का मामला दर्ज किया है।

शीर्ष अधिकारियों ने घटना की जानकारी मिलने के बाद आलम के खिलाफ सख्त कदम उठाने और शुरूआती "चालान" के बाद देशद्रोह का मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। एसएचओ बी.पी. यादव एवं ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि अदालत में मामला कानून के अनुसार पेश किया जाए।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें