शुक्रवार, 5 अगस्त 2016

झालावाड उप निदेशक जनसम्पर्क डॉ. गुप्ता की सेवानिवृति पर भावभीनी विदाई



झालावाड उप निदेशक जनसम्पर्क डॉ. गुप्ता की सेवानिवृति पर भावभीनी विदाई

कोटा सूचना केन्द्र के सहायक निदेषक गुर्जर को मिला अति. चार्ज

झालावाड 5 अगस्त। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. मोहनलाल गुप्ता की सेवानिवृति पर शुक्रवार को जनसम्पर्क कार्यालय में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यवाहक सहायक निदेशक हरिओम गुर्जर, जनसम्पर्क कार्यालय के लिपिक ग्रेड प्रथम अनिल त्रिवेदी, विवेक शर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा, रघुवीर शर्मा एवं जिले के मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

डॉ. गुप्ता ने राजस्थान जनसम्पर्क सेवा में 23 वर्ष की लम्बी सेवा के बाद शुक्रवार को स्वैच्छिक सेवा निवृति ली। वे राजस्थान ग्रामीण बैक गंगानगर जिले में प्रबन्धक के पद पर रहे उसके बाद आकाशवाणी में प्रसारण अधिशाषी के रूप में अपनी सेवाएं दी। उन्होंने राजस्थान जनसम्पर्क सेवा में आने के बाद सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी जालौर, नागौर, जोधपुर डिस्कॉम, बाडमेर एवं जोधपुर अपनी सेवाएं दी। उन्होंने सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय जयपुर, सूचना केन्द्र नईदिल्ली, मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री निवास पर भी विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी कार्य शैली से सबको प्रभावित किया। वे सितम्बर 2015 से झालावाड जिले में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में उपनिदेशक के पद पर रहे। डॉ. गुप्ता द्वारा अब तक 80 से अधिक पुस्तकों का लेखन कार्य किया जा चुका है। उनके द्वारा ई-पुस्तक लेखन का कार्य भी अनवरत रूप से जारी है।

विदाई समारोह में डॉ गुप्ता ने अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि राजकीय सेवा में उन्हें हर जगह मान सम्मान मिला है। मीडिया एवं जनसम्पर्ककर्मी एक सिक्के के दो पहलु है, वे हमेशा लेखन विधा के माध्यम से सभी लोगों से जुडे रहेंगें। उन्होंने झालावाड में सेवाओं के दौरान मिले सहयोग के लिए जनसम्पर्क कार्यालय के स्टाफ व मीडियाकर्मियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश सक्सेना एवं घनश्याम आचार्य ने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. गुप्ता द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन तरूण शर्मा ने किया। इस अवसर पर जनसम्पर्क कार्यालय एवं जिले के मीडियाकर्मियों द्वारा उनके पिताजी श्री गिरिराज प्रसाद गुप्ता एवं उनका साफा बंधवाकर शॉल व श्रीफल भेंट भावभीनी विदाई दी गई।

----00----







15 अगस्त से राज्य बीमा एवं प्रा0 नि0 के ऋण आहरण एवं समस्त दावों का भुगतान ऑनलाईन होगा

झालावाड़ 5 अगस्त। 15 अगस्त से राज्य बीमा एवं प्रा0 नि0 के ऋण आहरण एवं समस्त दावों का भुगतान ऑनलाईन होगा। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा राजस्थान सरकार की वित्तीय वर्ष 2016-17 की बजट घोषणा के क्रम में राज्य बीमा एवं प्रा0 नि0 विभाग 15 अगस्त से विभाग की प्रमुख गतिविधियों यथा राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि के ऋण, आहरण एवं समस्त दावों को ऑनलाईन करने जा रहा है।

राज्य बीमा एवं प्रा0 नि0 विभाग के सहायक निदेशक दिनेश चन्द शर्मा ने बताया कि सभी राज्य कर्मचारी अपने आवेदन पत्र ैप्च्थ् च्वतजंस पर ऑनलाईन प्रस्तुत करेंगे। आहरण वितरण अधिकारी आवेदनों का कार्यालय अभिलेख से सत्यापन कर आवेदन की हार्डकापी मय वांछित दस्तावेजों के साथ प्राप्त कर आवेदन इस विभाग के संबंधित जिला कार्यालय को ऑनलाईन अग्रेषित करते हुए आवेदन की हार्ड प्रति पूर्व की भांति जिला कार्यालय को प्रेषित करेंगे। आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी प्राप्ति उपरान्त संबंधित जिला कार्यालय द्वारा ऑनलाईन आवेदन के आधार पर नियमानुसार स्वीकृत कर स्वीकृती एवं भुगतान अधिकार पत्र जारी कर आहरण वितरण अधिकारी को पै मैनेजर पर उपलब्ध करवायेंगे। स्वीकृती आदेश पर रेफरेंस नम्बर के आधार पर संबंधित आहरण वितरण अधिकारी पै मैनेजर पर बिल को कोषाधिकारी को अग्रेषित करेंगे। कोषालय से पारण उपरान्त भुगतान राशि सीधे ही कार्मिक के रजिस्टर्ड बैंक खाते में अंतरित हो जायेगी।

कार्मिको द्वारा ूूूण्ेपचण्तिंरंेजींदण्हवअण्पद पर एक्सेस हेतु कार्मिक की एम्पलॉई आईडी यूजर आईडी एवं जन्म दिनांक ठलकमंिनसज पासवर्ड के रूप में उपयोग में ली जायेगी। कार्मिक अपनी सुविधानुसार पासवर्ड परिवर्तन कर सकता है। एप्लीकेशन के ऑनलाईन सबमिशन, अप्रूवल, रिजेक्शन एवं भुगतान की सूचना कार्मिको के रजिस्टर्ड मोबाईल पर एस.एम.एस. द्वारा उपलब्ध करवाई जायेगी। ऑनलाईन सबमिट करने में आने वाली समस्याओ के समाधान हेतु राज्य बीमा एवं प्रा0 नि0 विभाग मुख्यालय जयपुर में स्थापित टोल फ्री हैल्पलाईन नम्बर 18001806268, हैल्पडेस्क ीमसचकमेाण्ेपच/ितंरंेजींदण्हवअण्पद एवं संबंधित जिला कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें