झालावाड भवानीमण्डी पंचायत समिति में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में 22.35 लाख घनमीटर जल संरक्षण क्षमता अर्जित
पत्रकार दल ने किया आज भवानीमण्डी खण्ड का दौरा
झालावाड 8 जुलाई। भवानीमण्डी पंचायत समिति में वर्ष 2016-17 में करवाये गये मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में 22 लाख 35 हजार 322 घनमीटर वर्षा जल संरक्षण की क्षमता अर्जित की गई है।
उपखण्ड अधिकारी कमलसिंह यादव ने आज पंचायत समिति के दौरे पर आये जिला स्तरीय प्रेस एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया प्रतिनिधियों के दल का स्वागत करते हुए उन्हें यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनवरी 2016 से जून 2016 के बीच पंचायत समिति में जन सहयोग से यह अभियान चलाया जिसके उत्साहवर्द्धक परिणाम रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग द्वारा पंचायत समिति में 1 एनीकट बनवाया गया जिसमें एक बार में 80 हजार घन मीटर वर्षा जल भरा जा सकता है। इसमें वर्ष भर में 1 लाख 60 हजार घन मीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा। साथ ही विभाग द्वारा 3 माइनर इरीगेशन टैंक एवं माइक्रो स्टोरेज टैंक बनवाये गये जिनमें एक बार में 6 लाख 55 हजार 711 घन मीटर वर्षा जल भरा जा सकता है। इन टैंकों से वर्ष में 13 लाख 11 हजार 422 घन मीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा।
महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत पंचायत समिति क्षेत्र में 11 तलाई निर्माण करवाये गये है जिनमें एक बार में 1 लाख 77 हजार घन मीटर वर्षा जल भरा जा सकता है। इन तलाईयों में वर्ष भर में 3 लाख 54 हजार घन मीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा। महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत पंचायत समिति क्षेत्र में 2 एनिकट का निर्माण भी करवाया गया जिनमें एक बार में 42 हजार घन मीटर वर्षा जल भरा जा सकता है। इनमें वर्ष में 84 हजार घन मीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग द्वारा फील्ड बंडिंग के 28 कार्य करवाये गये जिनकी कुल भराव क्षमता 22 हजार 700 घन मीटर है। इन संरचनाओं के माध्यम से वर्ष में 68 हजार 100 घनमीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा। विभाग द्वारा 21 एमपीटी बनवाये गये जिनमें 10500 घनमीटर वर्षा जल आयेगा तथा वर्ष में 31,500 घनमीटर वर्षा जल संरक्षित होगा। विभाग द्वारा 6 हजार 977 स्टैगर्ड ट्रैंचेज का निर्माण करवाया गया जिनमें 31 हजार 400 घन मीटर वर्षा जल आयेगा तथा वर्ष में 1 लाख 25 हजार 600 घनमीटर वर्षा जल संरक्षित होगा। 14 हजार डीप सीसीटी बनाये गये जिनकी भराव क्षमता 14 हजार घन मीटर है तथा वर्ष भर में 56 हजार घनमीटर वर्षा जल संरक्षित हो सकेगा।
उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि वन विभाग द्वारा भवानीमण्डी पंचायत समिति क्षेत्र में 15 एमपीटी बनाये गये जिनमें 4 हजार 50 घनमीटर पानी आ सकता है। इनके द्वारा वर्ष भर में 24 हजार 300 घन मीटर जल संरक्षित किया जायेगा। वन विभाग द्वारा 28 हजार स्टैगर्ड ट्रैंचेज बनवाई गईं जिनकी भराव 12 हजार 600 घन मीटर है। इनके द्वारा वर्ष में 50 हजार 400 घन मीटर जल संरक्षित किया जा सकेगा।
अभियान के दौरान कृषि विभाग द्वारा 5 फार्म पोण्ड बनवाये गये जिनकी भराव क्षमता 6 हजार घन मीटर है। इनके माध्यम से वर्ष भर में 12000 घनमीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा। इस प्रकार सभी विभागों द्वारा बनवाई गई जल संरचनाओं की कुल भराव क्षमता 10 लाख 55 हजार 961 घनमीटर है तथा इनके माध्यम से वर्ष भर में 22 लाख 35 हजार 322 घनमीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा।
उपखण्ड में ग्राम पंचायत सरोद, भैसानी, मिश्रोली एवं नाहरघट्टा में जल ग्रहण एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा कुल 79, मनरेगा द्वारा 13, कृषि विभाग द्वारा 76, जल संसाधन विभाग द्वारा 4, वन विभाग द्वारा 17, उद्यानिकी द्वारा 21 तथा पशुपालन विभाग द्वारा 4 कुल 214 विभिन्न प्रकार के 1894081 लाख रू0 के कार्य करवाये गये।
उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि यह एक बड़ी उपलब्धि है जो जन सहयोग के माध्यम से की गई है। इस कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती गई है तथा प्रत्येक कार्य पर सूचना पट्ट लगाकर उस कार्य की जानकारी दी गई है।
अच्छा अनुभव रहा एमजेएसए साइट्स का दौरा
ज्ञातव्य है कि मीडिया दल ने आज भवानीमण्डी पंचायत समिति के सरोद, रनायरा आदि विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत करवाये गये कार्यों का अवलोकन किया। मीडिया प्रतिनिधियों के दल ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यों के दौरे को एक अच्छा अनुभव बताया तथा सरकार की पारदर्शी कार्यप्रणाली की प्रशंसा की।
आरटीएम द्वारा निर्मित एनीकट रहा मुख्य आकर्षण
आज हुए पत्रकार दल के दौरे में रनायरा में राजस्थान टैक्सटाइल मिल द्वारा 46 लाख रूपये की लागत से बनाये गये एनीकट का भी दौरा किया। यह एनीकट पत्रकार दल के लिये आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहा। पत्रकार दल ने इस एनीकट पर लगभग आधा घण्टा व्यतीत किया। इस एनीकट में लगभग डेढ़ किलोमीटर की लम्बाई में वर्षा का जल संग्रहीत होगा।
पत्रकार दल ने फोर वाटर वाटर कंसेप्ट के कार्य भी देखे
उपखण्ड अधिकारी द्वारा बताया कि ग्राम पंचायत सरोद में फोर वाटर कंसेप्ट के अंतर्गत कराये गये गये कार्यो का माह मई, जून में 21 जिलो के जिला कलक्टरो तथा जल संसाधन विभाग के अभियन्ताओं द्वारा अवलोकन किया गया था जिसकी चर्चा पूरे राजस्थान में हुई थी। विभिन्न जिलों से आये कलक्टरों ने इस प्रकार के जल संरक्षण के कार्यो को अपने जिलो में भी नवाचार के रूप में अपनाने की इच्छा जाहिर की।
जनप्रतिनिधियों एवं उपखण्ड अधिकारी ने किया पत्रकारों को स्वागत
पत्रकार दल के भवानीमण्डी पहुंचने पर उपखण्ड अधिकारी श्री कमलसिंह यादव, पंचायत समिति भवानीमण्डी के प्रधान श्री रमेशचन्द मेघवाल, चेयरमेन नगरपालिका श्रीमती पिंकी गुर्जर तथा पूर्व चेयरमेेन श्री रामलाल गुर्जर ने पत्रकारों का स्वागत किया।
ये रहे पत्रकार दौरे में साथ
आज के पत्रकार दल के दौरे में झालावाड़ तथा भवानीमण्डी के पत्रकार सम्मिलित हुए। इस दौरे में श्री सुरेश बागोरिया विकास अधिकारी भवानीमण्डी, श्री बृजपालसिंह, सहायक अभियंता जलग्रहण विकास विभाग, श्री शशी चतुर्वेदी संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता एवं वन विभाग के कर्मचारी भी साथ रहे।
--00--
पंचायत समिति भवानीमण्डी में चरण पादुका कार्यक्रम आयोजित
झालावाड़ 8 जुलाई। पंचायत समिति भवानीमण्डी के सराद गांव में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आज जिला स्तरीय मीडिया दल द्वारा चरण पादुका कार्यक्रम आयोजित किया गया। मीडिया दल ने 50 निर्धन विद्यार्थियों को जूते पहनाये।
ज्ञातव्य है कि रेजीडेण्ट्स एसोसियेशन ऑफ नॉर्थ अमरीका के मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा जिला प्रशासन झालावाड़ को निर्धन विद्यार्थियों के लिये 500 जोड़ी जूते उपलब्ध कराये गये हैं जिन्हें सभी आठों पंचायत समितियों के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले निर्धन बच्चों को चरण पादुका कार्यक्रम के तहत वितरित किया जा रहा है। संस्था प्रधान ने चरण पादुका जैसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील कार्यक्रम के लिये जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी श्री कमलसिंह यादव, विकास अधिकार श्री सुरेश बागोरिया, पंचायत समिति भवानीमण्डी के प्रधान श्री रमेशचन्द मेघवाल, चेयरमेन नगरपालिका भवानीमण्डी श्रीमति पिंकी गुर्जर तथा पूर्व चेयरमेेन श्री रामलाल गुर्जर भी उपस्थित थे।
--00--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें