झालावाड जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक सम्पन्न
झालावाड 24 अगस्त। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक बुधवार को मिनी सचिवालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने लम्बित मामलों में संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेंटर झालावाड़ के लिए डम्पिंग यार्ड हेतु भूमि आरक्षित किये जाने, औद्योगिक क्षेत्र भवानीमण्डी के डम्पिंग यार्ड के लिए भूमि चिन्हीकरण, औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेंटर झालावाड़ में पानी सप्लाई की समस्या, औद्योगिक क्षेत्र मामा भान्जा फेज प्रथम एवं द्वितीय में सड़क आदि बनाये जाने, मामा भान्जा औद्योगिक क्षेत्र के प्रथम व द्वितीय फेज में मिनी सचिवालय व अदालत के गंदे पानी की समस्या का समाधान करने, औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेंटर में हाईमास्ट लाईट लगवाने, स्ट्रीट लाईटों को ठीक कराने इत्यादि बिन्दूओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जीएम डीआईसी बी. एल. मीणा, वन मण्डल अधिकारी सी.आर. मीणा, सीनीयर आर एम रीको एस.के. गर्ग, केएसएसएसआईए के सचिव विशाल मित्तल, कोटा स्टोन ऐसोसिएशन के ब्रजेेन्द्र सिंह, सीजीआईए झालरापाटन के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित थे।
---00---
राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह तथा बालगृह व आश्रय गृह, संकल्प सेवा समिति का किया निरीक्षण
झालावाड 24 अगस्त। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जारी (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवायें और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवा में) योजना 2015 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिले में गठित सम्प्रेषण एवं किशोर गृह समिति के अध्यक्ष श्री हनुमान सहाय जाट, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झालावाड़ तथा श्री विवेक सक्सेना सदस्य अधिवक्ता के द्वारा जिले में संचालित राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह, आई.टी.आई रोड़ झालावाड़ एवं बालगृह व आश्रय गृह, संकल्प सेवा समिति झिरनिया, कोटा रोड़ झालावाड़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में साफ सफाई की व्यवस्था, भोजन आहार की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, बालगृह का पंजीयन, बालगृह का वातावरण, किशोरों को रखने की व्यवस्था व बालकों के हितों की रक्षा आदि को देखा गया तथा निरीक्षण रिपोर्ट अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) को भेजी गयी।
---00---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें