झालावाड नोहरथाना में भामाशाह समस्या शिविर 5 व 6 अगस्त को
झालावाड 5 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार पंचायत समिति मनोहरथाना में 5 व 6 अगस्त को दो दिवसीय भामाशाह समस्या शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारम्भ आज शुक्रवार को किया गया।
विकास अधिकारी मनोहरथाना ने बताया कि शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशनकार्ड, सम्बन्धित समस्या ओं, भामाशाह सीडिंग, भामाशाह कार्ड वितरण, भामाशाह व आधार कार्ड में त्रुटि सुधार, पेंशन वितरण, पोस मशीन व माइक्रो एटीएम का प्रदर्शन, भामाशाह योजना के पम्पलेट वितरण, भामाशाह स्वास्थ्य योजना व भामाशाह प्लेटफार्म से दी जा रही सुविधाओं की आमजन को जानकारी दी गई। सभी प्रकार की योजना के अन्तर्गत लगभग 800 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
शिविर में विधायक श्री कंवरलाल मीणा, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल जाट, उपखण्ड अधिकारी, मंडल अध्यक्ष, गोविन्द काबरा, ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें