शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2016

झालावाड सर्तकता समिति की बैठक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई 13 अक्टूबर को

झालावाड सर्तकता समिति की बैठक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई 13 अक्टूबर को
 


झालावाड 7 अक्टूबर। जिला स्तरीय जनसुनवाई 13 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जायेगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने बताया कि प्रातः 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई आयोजित होगी तथा दोपहर 3 से 4 बजे तक जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा एवं निस्तारण जिला कलक्टर द्वारा वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से किया जाएगा। जिला मुख्यालय के समस्त अधिकारी अटल सेवा केन्द्र मिनी सचिवालय में उपस्थित रहेंगे तथा अन्य उपखण्ड स्तरीय अधिकारी अपने पंचायत स्तर पर स्थित अटल सेवा केन्द्र में उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात् अटल सेवा केन्द्र में ही सायं 4 बजे जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक भी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जायेगी।
---00---
कृषि उपज मण्डी समिति के चुनाव हेतु लाटरी निकाली
झालावाड 7 अक्टूबर। कृषि उपज मण्डी समिति ‘‘ब’’ श्रेणी झालरापाटन के कृषक निर्वाचन क्षेत्रों के आगामी चुनाव हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के आरक्षण हेतु शुक्रवार को लाटरी निकाली गई।
प्राधिकृत अधिकारी (निर्वाचन) कृषि उपज मण्डी समिति झालरापाटन एवं उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा ने बताया कि लाटरी द्वारा वार्ड संख्या 1 के लिये गागरोन, सलोतिया, दुर्गपुरा, कलमण्डी कलां, कोलाना, मण्डावर, गोरधनपुरा, समराई, खानपुरिया, नगरपरिषद क्षेत्र झालावाड़ में महिला सामान्य, वार्ड नं. 2 के लिये गिरधरपुरा, बोरदा, झूमकी, डोण्डा, पिपलोद, तीतरवांसा, रूण्डलाव, कनवाड़ा, सालरिया, नगर पालिका क्षेत्र झालरापाटन में सामान्य, वार्ड नं. 3 के लिये गोविन्दपुरा, रूपारेल, रीछवा, नसीराबाद, बड़बड़, सलावद, देवनगर, किशनपुरा, झिझनियां में अनुसूचित जाति, वार्ड नं. 4 के लिये पनवासा, अकतासां, जूनाखेड़ा, असनावर, खेड़ला, लावासल, टांडी सोहनपुरा, बड़ोदिया, डूंगरगांव में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड नं. 5 के लिये रिझोन, पाटलिया कुल्मी, देवरी, रटलाई, झिकड़िया, गुराड़खेड़ा, खेरिया, गरवाड़ा, करलगांव में अनुसूचित जनजाति एवं वार्ड नं. 6 के लिये बकानी, रेपला, थोबड़ियाखुर्द, कुशलपुरा, आगरिया, मोडी, बरखेड़ा कलां, नानौर, बड़ाय में महिला सामान्य वर्ग को आरक्षित किया गया है।
---00---
कठपुतली के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश
झालावाड़ 7 अक्टूबर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वृन्दावन में गुरूवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कठपुतली प्रदर्शन के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देकर गांव को स्वच्छ साफ-सुथरा बनाने एवं शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया गया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती योगिता मिश्रा ने बताया कि सुनील तिवारी की अध्यक्षता में स्वच्छता मिशन के तहत प्रबोध कठपुतली म्यूजिक सेन्टर बकानी के भवानी शंकर शर्मा द्वारा कठपुतली प्रदर्शन कर बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने, साफ-सफाई रखने, निर्धारित स्थान पर ही कचरा डालने, घर-घर में शौचालय बनाने एवं शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। खुले में शौच से फैलने वाली बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर अध्यापिका श्रीमती रीना तिवारी, किरण त्रिवेदी, तबस्सुम आरा, दीपिका सोनी एवं अध्यापक रामकरण मेहरा इत्यादि उपस्थित थे।
------
चन्द्रभागा पशुमेला समिति की बैठक 10 अक्टूबर को
झालावाड़ 7 अक्टूबर। राज्य स्तरीय श्री चन्द्रभागा पशुमेला झालरापाटन के आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं हेतु जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय के मीटिंग हॉल में मेला समिति की बैठक आयोजित की जायेगी।
---00---
आपदा से बचाव का प्रशिक्षण 10 अक्टूबर को
झालावाड़ 7 अक्टूबर। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के अनुसार 6वीं वाहिनी एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) गांधीनगर गुजरात के जन जागरण अभियान फेमिलीराईजेशन कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर 10 अक्टूबर को जिला पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस लाईन एवं कमाण्डेंट होम गार्ड झालावाड़ के कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जायेगा तथा 13 अक्टूबर को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक में स्काउट व एनएनसीसी के दल को प्रशिक्षित किया जायेगा। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने दी।
---00---
गौषालाओं का होगा निरीक्षण
झालावाड़ 7 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने एक आदेश जारी कर अनुदानित एवं गैर अनुदानित अथवा ट्रस्ट के माध्यम से संचालित गौशालाओं में व्याप्त स्थितियों का मूल्यांकन एवं पर्यवेक्षण कार्यक्रम के तहत 13 से 20 अक्टूबर की अवधि में उपखण्ड वाईज गठित दल के द्वारा गहन निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान गौशालाओं की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी।
---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें