झालावाड जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सर्तकता समिति की बैठक 8 सितम्बर को
झालावाड 6 सितम्बर। जिला स्तरीय जनसुनवाई 8 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जायेगी।
जन अभाव अभियोग निराकरण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि प्रातः 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई आयोजित होगी तथा दोपहर 3 से 4 बजे तक जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा एवं निस्तारण जिला कलक्टर द्वारा वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से किया जाएगा। जिला मुख्यालय के समस्त अधिकारी अटल सेवा केन्द्र मिनी सचिवालय में उपस्थित रहेंगे तथा अन्य उपखण्ड स्तरीय अधिकारी अपने पंचायत स्तर पर स्थित अटल सेवा केन्द्र में उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात् अटल सेवा केन्द्र में ही सायं 4 बजे जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक भी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जायेगी।
---00---
बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 7 सितम्बर को
झालावाड 6 सितम्बर। बीस सूत्रीय कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 7 सितम्बर को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। मुख्य आयोजना अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी ने बताया कि बैठक में माह अगस्त 2016 तक हुई प्रगति की समीक्षा की जायेगी।
---00---
चन्द्रभागा मेले से संबंधित बैठक 9 सितम्बर को
झालावाड 6 सितम्बर। चन्द्रभागा मेले में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में 9 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में बैठक मिनी सचिवालय सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी पर्यटक स्वागत केन्द्र के सहायक निदेशक ने दी।
---00---
चयनित उचित मूल्य दुकानदार 15 दिवस में करायें प्रतिभूति राषि जमा
झालावाड 6 सितम्बर। जिले में 22 रिक्त एवं 35 नवसृजित कुल 57 दुकानों के आवेदकों के साक्षात्कार की प्रक्रिया के पश्चात् उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति की अनुशंसा एवं जिला कलक्टर द्वारा अनुमोदन के पश्चात चयनित आवेदक आदेश की तिथि से 15 दिवस के अन्दर जिला रसद कार्यालय में उपस्थित होकर निर्धारित प्रतिभूति की राशि जमा कराएं ताकि निर्धारित समयावधि में आगामी कार्यवाही की जा सके।
जिला रसद अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने बताया कि चयनित आवेदकों में सोनू कुमार सोनी ग्रा.पं. खानपुर, रामकिशन मीणा ग्रा.पं. जरगा, रीना नागर ग्रा.पं. लीमी, हिन्दु सिंह हाड़ा ग्रा.पं. कलमण्डीकला, गोरधनलाल पाटीदार ग्रा.पं. थोबड़ियाखुर्द, सुरेश कुमार लोधा ग्रा.पं. पाटलिया कुल्मी, मनीष कुमार श्रंगी ग्रा.पं. रेपला, सरदार बाई ग्रा.पं. सलावद, सरदार सिंह पंवार ग्रा.पं. नानौर, दिनेश नागर वार्ड नं. 16 झालावाड़, फिरदोस (मुस्कान स्वयं सहायता समूह) वार्ड नं. 6 झालावाड़, घनश्याम लववंशी ग्रा.पं. शोरती, श्याम सिंह चन्द्रावत ग्रा.पं. हेमड़ा, सेमला ग्राम सेवा सहकारी समिति ग्रा.पं. सेमला, कृपाल सिंह ग्रा.पं. खोखरिया खुर्द, श्याम सिंह ग्रा.पं. कुण्डीखेड़ा, मानसिंह ग्रा.पं. नाहरघट्टा, सुरेश कुमार व्यास ग्रा.पं. गुराड़िया जोगा, रामेश्वर प्रसाद लववंशी ग्रा.पं. नयापुरा, राजकिरण ग्रा.पं. मण्डावर, सुरेश चन्द भील ग्रा.पं. गोरधनपुरा, शैतान सिंह ग्रा.पं. धतुरिया, विक्रम सिंह ग्रा.पं. बर्डिया बीरजी, विनोद सिंह ग्रा.पं. कीटिया, राघवेन्द्र सिंह झाला ग्रा.पं. कुण्डला, भरत कुमार शर्मा ग्रा.पं. रोझाना-।।, गोविन्द सिंह ग्रा.पं. डोबड़ा, विक्रम बागरी ग्रा.पं. डग, अमरदीप ग्रा.पं. डग 18-23, दशरथ सिंह ग्रा.पं. चाड़ा ।।, गोपाल सिंह ग्रा.पं. तलावली-।, यशवन्त सिंह ग्रा.पं. तलावली-।, पप्पू सिंह ग्रा.पं. तलावली-।। शामिल हैं।
---00---
षिक्षक दिवस पर नेत्र जाँच षिविर का हुआ आयोजन
झालावाड 6 सितम्बर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वृन्दावन में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ पंचायत समिति झालरापाटन की प्रधान श्रीमती भारती नागर ने किया। सलोतिया सरपंच श्रीमती मंजु भील द्वारा दंत एवं मुख जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 150 बच्वों के नेत्रों की निःशुल्क जाँच की गई।
इस अवसर पर शिविर में उपस्थित जिला परिषद सदस्य इन्द्रजीत सिंह झाला ने बच्चों के लिये बैठने हेतु फर्नीचर उपलब्ध कराने की घोषणा की। शिक्षक दिवस पर विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ अध्यापक के रूप में श्रीमती नीता पाटीदार को प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया तथा शाला संस्था प्रधान योगिता मिश्रा ने सभी भामाशाहों एवं अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नीलकमल ऑप्टीकल, मंगलपुरा झालावाड़ ने नेत्र शिविर एवं डॉ. राशिद खान ने दंत एवं मुख जाँच एवं परामर्श की सेवायें प्रदान की।
---00---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें