शुक्रवार, 17 जून 2016

झालावाड माासिक कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर असनावर में 21 जून को



झालावाड माासिक कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर असनावर में 21 जून को
झालावाड 17 जून। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय झालावाड़ की ओर से मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 21 जून को राजकीय सीनियर सैकण्ड्री स्कूल असनावर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें युवाओं को निजी क्षै़त्र में रोजगार एवं रोजगार परक प्रशिक्षण के विशेष अवसर प्राप्त होंगे।

जिला रोजगार अधिकारी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि शिविर की सिक्युरिटी थीम आधारित इसमेलेमें युवाओं को पिकअप मेन, गार्ड और चौकीदार के रूप में रोजगार प्रदान करने के लिए जी 4 एस सिक्योर सोल्यूशन्स गुड़गॉंव, सहित राजस्थान की विभिन्न सिक्युरिटी सर्विसेज इकाईयां इसमें शामिल होंगी। राजस्थान टैक्सटाइल मिल्स, भवानीमण्डी, मंगलम सीमेन्ट लिमिटेड मोड़क एवं अन्य मिलों द्वारा कुशल एवं अकुशल श्रमिकों की भर्ती की जाएगी। फसर््ट एजूकेशन फाउण्डेशन, उदयपुर द्वारा होटल सर्विसेज के लिए चयन किया जाएगा। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा झालावाड़ एवं एस.बी.आई लाईफ इंश्योरेन्स कम्पनी शाखा झालावाड़ एवं अन्य बीमा कम्पनियां बीमा अभिकर्ताओं के लिए चयन करेंगे ।

इस शिविर में रोजगार हेतु कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण देने वाले विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान रोजगार प्रशिक्षण के लिए आशार्थियों का चयन करेंगे ।

उन्होंने बताया कि बेरोजगारी भत्ता ग्रेजुएट स्कीम के आवेदन पत्र रोजगार शिविर में भरने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। उद्योग विभाग द्वारा उद्यमिता विकास के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित अनेक स्व-रोजगार ऋण योजनाओं के आवेदन पत्र भरने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा । इस शिविर में राज्य की विभिन्न औद्योगिक ईकाईयां तकनीकी एंव गैरतकनीकी कर्मचारियों की मौके पर भर्ती करेंगी तथा इन्श्योरेंस कम्पनियां एंव बैंक आदि के प्रतिनिधि अभिकर्ताओं की भर्ती करेगें।

---00---

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के निःषुल्क कूपन वितरण शुरू
झालावाड 17 जून। आगामी 21 जून को झालावाड़ जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले योग समारोह के लिये निःशुल्क कूपन वितरण आरम्भ हो गया है।

समारोह के नोडल अधिकारी एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी महावीर कुमार जैन ने बताया कि जिला मुख्यालय पर योग दिवस समारोह श्रीमती विजयाराजे सिधिंया राजकीय खेल संकुल में प्रातः 6.30 से 8.00 बजे तक में आयोजित होगा। जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार योग प्रदर्शन में भाग लेनें वालों को निःशुल्क कूपन वितरण का काम शुक्रवार 17 जून से आरम्भ कर दिया गया है। ये कूपन मिनी सचिवालय स्थित जिला आयुर्वेद अधिकारी के कार्यालय कमरा नम्बर 421, मंगलपुरा के आयुर्वेद चिकित्सालय और नगर परिषद से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। निःशुल्क कूपन 21 जून योग दिवस के दिन खेल संकुल के स्वागत द्वार पर भी दिये जावेगें। योग दिवस की तैयारी में सुबह 6 बजे से 7 बजे तक राजकीय खेल संकुल में योग अभ्यास प्रारम्भ कर दिया है। जिले के योग समारोह में पुरूष व महिलाओं के बीच पार्टीशन कर अलग-अलग योग प्रदर्शन करने की व्यवस्था की गई है। जिले भर में योग दिवस की तैयारियां जोरों से की जा रही हैं। जिले के 252 ग्राम पंचायतों सभी उपखण्ड ब्लाक सहित जिला मुख्यालय के समारोह के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी देकर व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

योग प्रदर्शन में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने के लिए प्रेरित करने हेतु दिनांक 18 जून को सुबह 9.00 बजे स्काउट गाईड द्वारा गढ़ भवन स्थित कार्यालय से पूरे शहर में रैली निकाली जाएगी। रैली को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी हरी झण्डी दिखा कर रवाना करेगें।

---00---

आज यहां होगा राजस्व लोक अदालतों का आयोजन

झालावाड़ 17 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शनिवार 18 जून को झालावाड़ जिले में 4 ग्राम पंचायतों में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

उपखण्ड पिड़ावा में ढाबलाखींची, उपखण्ड भवानीमण्डी में पिपलिया तथा उपखण्ड असनावर में मण्डावर एवं गोरधनपुरा ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

---00---

गुरूवार को राजस्व लोक अदालत षिविरों में 995 प्रकरण निर्णित
झालावाड़ 17 जून। झालावाड़ जिले में न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत शिविरों में गुरूवार 16 जून को 995 प्रकरण निर्णित किये गये।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी कोर्ट अकलेरा में 267, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट खानपुर में 326, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट झालावाड़ में 120, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पचपहाड में 4, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पिड़ावा में 162 तथा उपखण्ड अधिकारी कोर्ट मनोहरथाना में 116 प्रकरण निर्णित किये गये। इनमें से 6 प्रकरण बिना राजीनामे के निर्णित किये गये।

---00---

सफलता की कहानी  झालावाड़ जिले में न्याय आपके द्वार अभियान को अभूतपूर्व सफलता
कई ग्राम पंचायतें हुई वाद मुक्त
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल पर पूरे राज्य में चलाये जा रहे न्याय आपके द्वार अभियान 2016 के तहत आयोजित राजस्व लोक अदालतों को झालावाड़ जिले में अभूतपूर्व सफलता मिल रही है तथा जिले की ग्राम पंचायतों को वाद मुक्त घोषित करने का कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले के भवानीमण्डी उपखण्ड में अब तक 10 ग्राम पंचायतें वाद मुक्त घोषित की जा चुकी हैं। इस उपखण्ड में गुराड़ियाकलां, पगारिया, बिस्तुनिया, सिंहपुर, करावन, मोगरा, आवर, नाहरघट्टा, भेसानी तथा आंकखेड़ी में सभी राजस्व प्रकरणों एवं मुकदमों का निस्तारण कर उन्हें वाद मुक्त घोषित किया गया है। इसी प्रकार पिड़ावा तहसील की ओसाव ग्राम पंचायत भी वाद मुक्त घोषित की गई है। उपखण्ड गंगधार में ग्राम पंचायत कीटिया, दुधालिया, हरनावदा, धातुरिया, पीपलियाखुर्द तथा जगदीशपुरा को वाद मुक्त घोषित किया गया है। उपखण्ड अकलेरा में ग्राम पंचायत गोपालपुरा, भालता, बोरखेड़ी गुजरान तथा देवरीचंचल को वाद मुक्त घोषित किया गया है। उपखण्ड झालावाड़ की ग्राम पंचायत आगरिया और गरवाड़ा को भी वाद मुक्त घोषित किया जा चुका है।

---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें