गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019

झालावाड राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलाई एकता की शपथ रन फोर यूनिटी का भी हुआ आयोजन

झालावाड राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलाई एकता की शपथ रन फोर यूनिटी का भी हुआ आयोजन


झालावाड 31 अक्टूबर। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती, 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन गुरूवार को प्रातः राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यू ब्लॉक से मिनी सचिवालय तक किया गया। रन फॉर यूनिटी को नगर परिषद् उप सभापति मोहम्मद शफीक खान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रन फोर यूनिटी में उपखण्ड अधिकारी मनीषा तिवारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी रंगलाल मीणा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक हरिशंकर शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश चौधरी, सीओ स्काउट रामकृष्ण शर्मा, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना, जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा, अलीम बेग सहित अधिकारी, कर्मचारी, स्काउट्स, गाइड्स, पुलिस एवं पीटीएस के जवानों एवं खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इसके पश्चात् मिनी सचिवालय परिसर में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग द्वारा सचिवालय स्थित समस्त कार्यालयों के कार्मिकों को तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा पुलिस के जवानों एवं कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त समस्त उपखण्ड, तहसील, पंचायत समिति, जिला स्तरीय कार्यालयों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी सभी कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
---00---
3 नवम्बर का मतदाता सत्यापन कार्यक्रम स्थगित
झालावाड़ 31 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि 3 नवम्बर, 2019 (रविवार) को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विशेष अभियान के तहत आयोजित होने वाले मतदाता सत्यापन कार्यक्रम को निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार स्थगित कर दिया गया है।
---00---
डिस्ट्रिक्ट कन्वर्जन्स प्लानिंग कमेटी की त्रैमासिक बैठक 4 नवम्बर को
झालावाड़ 31 अक्टूबर। राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत डिस्ट्रिक्ट कन्वर्जन्स प्लानिंग कमेटी की त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में 4 नवम्बर, 2019 को सायं 4 बजे मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक मनीषा तिवारी ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें