बुधवार, 15 जून 2016

झालावाड पगारिया में ग्रामीण उत्सव आरंभ जनसुनवाई कार्यक्रम में सुनी आमजन की समस्याएं



झालावाड पगारिया में ग्रामीण उत्सव आरंभ

जनसुनवाई कार्यक्रम में सुनी आमजन की समस्याएं

झालावाड 15 जून। भवानीमण्डी पंचायत समिति के ग्राम पगारिया में आज ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के तहत खानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री नरेन्द्र नागर ने विकास प्रदर्शनी का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, डग विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों, योजनाओं, निर्माण परियोजनाओं तथा मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा की गई बजट घोषणाओं की प्रगति की जानकारी प्रदर्शित की गई तथा प्रचार साहित्य का वितरण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न ऐजेन्सियों के क्रियाकलापों, उद्योग, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, रोजगार, श्रम, शिक्षा इत्यादि विभागों द्वारा आमजन को विभागीय योजनाओं की जानकारी लाभान्वित किया गया।

ग्राम पंचायत पगारिया में आज ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में विद्युत, सिंचाई, सार्वजनिक निर्माण, आरएसआरडीसी, पेंशन, कृषि, राजस्व, अतिक्रमण आदि से संबंधित समस्याएं प्राप्त हुई। इन समस्याओं के समाधान हेतु मौके पर ही जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

जनसुनवाई में जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा उठाने का आव्हान किया।

जनसुनवाई में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए डग विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुधंरा राजे ने गांव के गरीब लोगों की तकलीफ दूर इसके लिये अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है। इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि नरेगा में 90 दिन काम करने वाले श्रमिक अपना श्रमिक कार्ड बनवायें क्योंकि यह कार्ड बीपीएल कार्ड से भी कई ज्यादा फायदेमंद है। इसके कई फायदें हैं। उन्होंने आमजन से भामाशाह कार्ड, आधार नामांकन इत्यादि सुविधाओं से जुडने का आव्हान किया।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि नरेगा योजना में ज्यादा से ज्यादा काम करें और 90 दिन पूरे होते ही अपना श्रमिक पंजीयन करवाकर श्रम कार्ड बनवायें तथा श्रम विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ उठाऐं। उन्होंने कहा कि नरेगा में अपना खेत अपना काम योजना के तहत समस्त अनुसूचित जाति, जनजाति, बीपीएल, विधवा महिला, इन्दिरा आवास लाभार्थी, विकलांग कृषक एवं लघु सीमान्त कृषक भी अपने खेत पर 3.5 लाख रुपये तक के काम करवा सकते है।

श्रम विभाग की योजनाओं में 3.57 लाख के स्वीकृति पत्र वितरित

श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों (हिताधिकारियों) के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में 3.57 लाख के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। श्रम कल्याण अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान सामान्य मृत्यु पर सहायता के तहत 1 आवेदक को 75 हजार तथा पुत्र-पुत्रियों को छात्रवृत्ति योजना में 32 पात्र आवेदकों को 2.82 लाख रुपये के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।

इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, खानपुर विधायक नरेन्द्र नागर, पूर्व जिला प्रमुख मानसिंह चौहान, भवानीमण्डी पंचायत समिति प्रधान रमेशचन्द्र मेघवाल, उपखण्ड अधिकारी कमल ंिसंह यादव, विकास अधिकारी सुरेश बागोरिया, पूर्व सरंपच विमल जैन अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।

पगारिया में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज

भवानीमण्डी पंचायत समिति के ग्राम पगारिया में आज हर्षोल्लास से ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के तहत खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर ने राजमाता विजया राजे सिंधिया ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेन्ट का विधिवत टॉस करके शुभारंभ किया तथा टूर्नामेन्ट में भाग लेने वाली टीमों के सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, डग विधायक रामचन्द्र सुनारीवाल सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

---00---

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस तैयारियों की समीक्षा बैठक आज
झालावाड़ 15 जून। जिला आयुर्वेद अधिकारी महावीर जैन ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2016 की तैयारी की समीक्षा बैठक 16 जून को दोपहर 12.30 बजे समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, आयुर्वेद ब्लाक अधिकारी, स्वयं सेवी संस्थाओं की जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के कलेक्टेªट सभागार में आयोजित होगी। इसके पश्चात अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से संबंधित प्रेस कॉन्फ्रेन्स दोपहर 2.00 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय कलेक्टेªट सभागार में रखी गई है इसमें सभी प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मिडिया के पत्रकार आमन्त्रित है।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी में जिला मुख्यालय पर श्रीमती विजयाराजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल में योग अम्यास सुबह 6. 30 बजे से 7.30 तक शुरू होगा योग प्रशिक्षक सत्यप्रकाश शर्मा द्वारा योग अभ्यास कराया जावेगा। जिसमें सभी आमजन आमन्त्रित है जिले के सभी उपखण्ड, ब्लाक पंचायत मुख्यालयों पर लगाये गये शारीरिक शिक्षक एंव स्वंयसेवी संस्थाओं, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी, आमजन को योग अभ्यास करायेगें।

---00---




आज यहां होगा राजस्व लोक अदालतों का आयोजन
झालावाड़ 15 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत गुरूवार 16 जून को झालावाड़ जिले में 6 ग्राम पंचायतों में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

उपखण्ड झालावाड़ में नानोर, उपखण्ड पिड़ावा में ओसाव, उपखण्ड खानपुर में पिपलाज, उपखण्ड भवानीमण्डी में सरोद, उपखण्ड अकलेरा में सरड़ा तथा बोरखेड़ी लोढ़ान ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

---00---

मंगलवार को राजस्व लोक अदालत षिविरों में 1153 प्रकरण निर्णित
झालावाड़ 15 जून। झालावाड़ जिले में न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत शिविरों में मंगलवार 14 जून को 1153 प्रकरण निर्णित किये गये।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी कोर्ट अकलेरा में 246, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट खानपुर में 351, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट झालावाड़ में 122, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पचपहाड में 49, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट मनोहरथाना में 161 तथा उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पिड़ावा में 224 प्रकरण निर्णित किये गये। इनमें से 11 प्रकरण बिना राजीनामे के निर्णित किये गये।

---00---

16 जून से 31 अगस्त तक मत्स्याखेट पर प्रतिबंध रहेगा
झालावाड़ 15 जून। मत्स्य विकास अधिकारी ने बताया कि राज्य में स्वच्छ जलाशयों की मछलियों के विक्रय या वस्तु विनिमय के लिये प्रस्थापना करना या उसे अभिदर्शित करने पर राज्य सरकार द्वारा 16 जून से 31 अगस्त 2016 तक प्रतिबंध रहेगा तथा राजस्थान मत्स्य अधिनियम 1953 व नियम 1958 संशोधित नियम 1981 के अनुसार सम्पूर्ण राज्य में आज से 31 अगस्त तक निषेध ऋतु रहेगी। जिसमें मत्स्याखेट पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।

---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें