शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2016

झालावाड आपदा राहत कोष से 1 लाख 68 हजार रुपये की राषि स्वीकृत

झालावाड आपदा राहत कोष से 1 लाख 68 हजार रुपये की राषि स्वीकृत 


झालावाड 7 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा अलग-अलग आदेश जारी कर गैर दुधारू व दुधारू पशुओं की प्राकृतिक आपदा से मृत्यु हो जाने पर उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी की अनुशंसा पर अशोक कुमार पुत्र लालचन्द मेघवाल निवासी नलखाड़ी तहसील पचपहाड़ के एक गैर दुधारू बड़े पशु (1 भैंस) तथा एक दुधारू बड़े पशु (भैंस) की प्राकृतिक आपदा से मृत्यु हो जाने पर आपदा राहत कोष से 55 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी गई है।
इसी प्रकार मोहनलाल पुत्र कन्हैयालाल तेली निवासी निवासी नलखेड़ी तहसील पचपहाड़ के एक गैर दुधारू बडे़ पशु (भैंस) तथा एक छोटे पशु (एक बछड़े) की मृत्यु हो जाने पर 33 हजार एवं धन्नालाल पुत्र अमरा मेघवाल निवासी गागलियाखेड़ी तहसील पचपहाड़ के गैर दुधारू बडे पशु (1 गाय) तथा एक दुधारू बडे़ पशु (गाय) की मृत्यु हो जाने पर आपदा राहत कोष से 55 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी गई है।
उपखण्ड अधिकारी पिड़ावा की अनुशंसा पर बालाराम पुत्र धन्नालाल गुर्जर निवासी गेलाना तहसील पिड़ावा के एक गैर दुधारू बडे़ पशु (भैंस) की मृत्यु हो जाने पर आपदा राहत कोष से 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी गई है।
---00---
मैकेनिक इलैक्ट्रोनिक्स की 2 यूनिटों में 9 अक्टूबर से प्रवेष प्रारंभ
झालावाड 7 अक्टूबर। निदेशक प्राविधिक शिक्षा निदेशालय राज. जोधपुर के आदेशों की अनुपालना में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झालावाड़ में इस सत्र से प्रारम्भ होने वाले नये व्यवसाय मैकेनिक इलैक्ट्रोनिक्स की 2 यूनिटों में 9 अक्टूबर को विवरणिका के नियमानुसार आई.टी.आई भवन झालावाड़ में प्रातः 10 बजे से प्रवेश दिये जावेंगे। यह जानकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झालावाड के प्राचार्य ने दी।
---00---
कृषि उपज मण्डी समिति के चुनाव हेतु लॉटरी निकाली
झालावाड 7 अक्टूबर। जिले में कृषि उपज मण्डी समितियों के कृषक निर्वाचन क्षेत्रों के आगामी चुनाव हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पदों का शुक्रवार को कृषि उपज मण्डी समितियों के प्राधिकृत अधिकारी (निर्वाचन) एवं उपखण्ड अधिकारियों द्वारा लॉटरी निकालकर आरक्षण किया गया।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि लॉटरी द्वारा कृषि उपज मण्डी समिति चौमहला के लिये निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 को अनुसूचित जाति, 7 अनुसूचित जनजाति महिला, 4 अन्य पिछड़ा वर्ग, 2, 3, 8 सामान्य वर्ग महिला एवं 1 व 6 को अनारक्षित निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया गया हैं। इसी प्रकार कृषि उपज मण्डी समिति भवानीमण्डी के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3 को अनुसूचित जाति, 4 अनुसूचित जनजाति, 7 (महिला) अन्य पिछड़ा वर्ग, 1, 2, 8 सामान्य वर्ग (महिला), 5 व 6 को अनारक्षित निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया गया है तथा कृषि उपज मण्डी समिति ‘‘बी‘‘ श्रेणी अकेलरा के लिये निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4 को अनुसूचित जाति, वार्ड 1 अनुसूचित जनजाति, 3 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, 5 व 6 सामान्य महिला एवं वार्ड संख्या 2 को सामान्य वर्ग में घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति खानपुर के लिये निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 को अनुसूचित जनजाति महिला, 2 व 5 सामान्य महिला, 3 अन्य पिछड़ा वर्ग, 4 अनुसूचित जाति, वार्ड संख्या 6 को सामान्य अनारक्षित घोषित किया गया है।
---00---


समाज कल्याण सप्ताह का समापन समारोह पूर्वक सम्पन्न
झालावाड़ 7 अक्टूबर। समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित समाज कल्याण सप्ताह का समापन समारोह सांई मानसिक एवं विंमदित आवासीय विघालय झालावाड़ में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता सांई मानसिक एवं विमंदित आवासीय विद्यालय झालावाड की सचिव सुश्री प्रतिमा सिंह चौहान ने की। मुख्य अतिथि समाज कल्याण विभाग के परिवीक्षा अधिकारी अ.सलीम, बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती सीमा रहमान, कृष्ण मोहन देवड़ा, जयन्त मेहता, श्री हेमन्त शर्मा, संजय शर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर परिवीक्षा अधिकारी अब्दुल सलीम ने समापन समारोह में रविन्द्र टैगोर स्कूल भवानीमण्डी एवं सरस्वती विद्या मंदिर झालरापाटन एवं डॉ. राधाकृष्ण विघालय, नोबल पब्लिक स्कूल भिलवाड़ा, सांई मानसिक एवं विमंदित आवासीय विद्यालय झालावाड, ने सराहनीय कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि प्रतिमा चौहान, हेमन्त शर्मा, संजय शर्मा, कृष्ण मोहन देवड़ा को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण मोहन देवड़ा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें