सोमवार, 31 अक्टूबर 2016

खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो, नवजात के साथ पीहर जा रही महिला सहित 5 की मौत

खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो, नवजात के साथ पीहर जा रही महिला सहित 5 की मौत

खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो, नवजात के साथ पीहर जा रही महिला सहित 5 की मौत
टोंक।टोंक में नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित हुई बोलेरो एक खड़े ट्रक में जा घुसी जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं, एक नवजात व ड्राइवर है। हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो आगे से पूरी पिचक गई। जानिए कैसे हुआ हादसा .....




- टोंक की रहने वाली सोना (25) पत्नी खुशीराम जाट ने धनतेरस पर टोंक के सरकारी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था।

- मेंदवास थाना के संडीला गांव की रहने वाली सोना डिलीवरी के बाद बोलेरो से अपने पीहर आकोड़िया गांव जा रही थी।

- बोलेरो में सोना की मां गडूली (50) पत्नी बद्रीलाल जाट निवासी आकोड़िया व सोना की बुआ दाखिया की पूर्व सरपंच रामप्यारी (43) पत्नी हरहर जाट भी सवार थीं।

- बोलेरो टोंक-देवली एनएच-12 से गुजर रही थी।

- रास्ते में देवड़ा वास मोड़ पर अचानक ड्राइवर का बोलेरो से नियंत्रण हट गया।

- इससे बोलेरो वहां खड़े एक ट्रक से टकरा गई।

- टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो आगे से पिचक गई।

- हादसा होते ही वहां से गुजर रहे लोग मदद को आ गए और बोलेरो में फंसे लोगों को गाड़ी से निकाला।

- लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचित किया।

- कुछ ही देर में पुलिस व एंबुलेंस भी आ गए।

- उन्हें टोंक के सआदत अस्पताल ले जाया गया।




सोना, मां व बुआ ने तोड़ा दम

- हादसे में सोना, उसकी मां गूडली व बुआ रामप्यारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

- वहीं नवजात बच्ची, व ड्राइवर पंकज चौधरी को अस्पताल ले जाया गया।

- सआदत अस्पताल लाए जाने पर डाक्टरों ने ड्राइवर व बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

ये पहुंचे अस्पताल

हादसे का पता चलते ही विधायक अजीत मेहता, भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राम विलास चौधरी अस्पताल पहुंच गए।

पोकरण(जैसलमेर) - पटाखे से मौत - 1 भाई की मौत, 1 भाई गंभीर घायल

पोकरण(जैसलमेर) - पटाखे से मौत 
- 1 भाई की मौत, 1 भाई गंभीर घायल 
- दिपावली बनी काला दिन 
- टिप्पन में फोड़ रहे थे पटाखा 

]दीपावली के पर्व पर टेकरा गांव के पास स्थित भाखरराम मेघवाल की ढाणी में उसके 2 पुत्र पटाखे छोडकर दीपावली की खुशियां मना रहे थे कि वहीं दोनो दोनो भाईयों ने मिलकर  एक स्टील का टिप्पन में बडा फटाका रखकर उसको चिनगारी दे दी जिससे धमाके के साथ ही स्टील का बर्तन फट गया व उसके टुकडे टुकडे हो गये । पटाखे के पास बैठे दोनो भाईयो के शरीर में स्टील के बर्तनो के टुकडे घुस गये जिससे एक भाई 15 वर्षीय महेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दुसरा भाई 12 वर्षीय जितेन्द्र  गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल प्रभाव से पोकरण के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सको द्वारा उसका उपचार जारी किया गया वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया ।

पाकिस्तान के स्कूल में दो आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

पाकिस्तान के स्कूल में दो आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग


पाकिस्तान के एक स्कूल में हथियारों से लैस दो आतंकियों ने घुसने की कोशिश की और नाकाम होने पर अंधाधुंध फायरिंग की। उन्होंने स्कूल को गार्ड को घायल कर घुसने का प्रयास किया था। हालांकि इस खबर के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और वे दोनों आतंकी भागने में सफल रहे।


पाकिस्तान के स्कूल में दो आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

पाकिस्तान ट्रिब्यून के अनुसार, पंजाब प्रांत के बहावलनगर के हारूनाबाद इलाके में स्थित एक निजी स्कूल में दो हथियारबंद आतंकी घुसने की कोशिश कर रहे थे। तभी वहां मौजूद गार्डों ने उन्हें रोका। जवाब में आतंकियों ने उन पर भी फायरिंग की और उन्हें घायल कर दिया। इसके बावजूद जब वे स्कूल में नहीं घुस पाये तो उन्होंने वहीं से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। इससे पहले कि वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देते, सुरक्षा बल सभी बच्चों को स्कूल से सुरक्षित निकालने में कामयाब हो गए। इस बीच मौका पाकर वे दोनों आतंकी भी फरार हो गए।




इसी साल रावलपिंडी में बच्चियों के स्कूल पर भी आतंकियों ने हमला किया था। जबकि पिछले हफ्ते ही क्वेटा स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर भी आतंकियों ने हमला बोलकर 61 सुरक्षा बलों को मार दिया था। इस हमले में 165 अन्य लोग भी घायल हो गए थे।

10 घंटे में 10 किमी भी नहीं भाग पाए 'गद्दार', यूं कर दिया गया 'नापाक' बदन छलनी

10 घंटे में 10 किमी भी नहीं भाग पाए 'गद्दार', यूं कर दिया गया 'नापाक' बदन छलनी
10 घंटे में 10 किमी भी नहीं भाग पाए 'गद्दार', यूं कर दिया गया 'नापाक' बदन छलनी

भोपाल। केंद्रीय जेल से फरार हुए प्रतिबंधित संगठन स्टुडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के आठों आतंकवादियों को पुलिस मार गिराया है। विशेष आॅपरेशन के तहत राजधानी के पास स्थित खेजड़ी देव गांव (अचारपुरा इलाका) की मडीखेड़ा पहाड़ी पर पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। (यहां क्लिक कर पढ़ें एनकाउंटर की पूरी कहानी)।

चादर की रस्सी बनाकर फांदी थी जेल की दीवार

रात 2 बजे के बाद जेल के बी ब्लॉक में बंद सिमी आतंकवादियों ने ओढऩे वाली चादरों और कथित तौर पर कुछ औजारों की मदद से जेल की सुरक्षा में सेंध लगाई थी। अनुमान था कि शहर के बाहरी इलाके में स्थित जेल से बाहर निकलने के बाद आरोपी आतंकवादी बैरसिया बायपास की ओर से भागे थे। आतंकवादी पिछले 10 घंटों में 10 किमी भी नहीं भाग पाए थे। पुलिस ने बैरसिया क्षेत्र स्थित अचारपुरा गांव के पास ही सभी को घेर लिया था।

आतंकवादियों के पास थे हथियार: आईजी

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आतंकवादियों का भागना जांच का विषय। इस पर भोपाल आईजी योगेश चौधरी ने कहा कि आतंकवादियों के पास हथियार थे। पहले उन्होंने ही पुलिस पर फायर किया था जवाबी फायरिंग में आतंकवादी मारे गए।

पुलिस पर आतंकवादियों ने बरसाए थे पत्थर

-पुलिस को सुबह भोपाल के बाहरी क्षेत्र अचारपुरा गांव के पास कुछ लोगों के होने की सूचना मिली थी।

-सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और पहाडी पर आतंकवादियों को घेर लिया गया।

-आतंकवादियों ने पुलिस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए थे।

-जवाब में पुलिस ने भी ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिसमें आठों आतंकवादी ढेर हो गए।

-मुठभेड स्थल को चारों तरफ से पुलिस ने घेर लिया है और आसपास के इलाकों की सघन तलाशी ली जा रही है।

-आशंका है कि जेल से भागने के बाद आतंकवादियों को सिमी से जुडे बाहरी लोगों ने मदद की होगी और उनके पास हथियार भी हो सकते हैं।

खंडवा के रहने वाले थे पांच आतंकवादी

-पुलिस सूत्रों ने बताया कि अकील, जाकिर, मेहबूब, अमजद और मोहम्मद सादिक सिमी की गतिविधियों का केंद्र रहे खंडवा जिले के निवासी हैं।

-ये सभी खंडवा जेल से 30 सितंबर 2013 को फरार हुए थे, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था।

-इनके साथ ही मूल रूप से मुंबई निवासी डॉ अबू फैजल भी उस समय खंडवा जेल से फरार हुआ था।

-ये सभी 6 आतंकवादी 21 अगस्त 2013 से खंडवा जिला जेल में बंद थे।




सभी पर दर्ज था देशद्रोह का आरोप

-ये सभी विचाराधीन कैदी थे, जिन पर खंडवा में आतंकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) जवान और दो नागरिकों की दिनदहाड़े हत्या, रतलाम जिले में भी एटीएस जवान की हत्या, देशद्रोह, बैंक डकैती, लूट जैसे संगीन अपराधों के गंभीर आरोप हैं।

-इन सभी पर खंडवा सहित प्रदेश की विभिन्न अदालतों में गंभीर मामले विचाराधीन हैं।

-सूत्रों के मुताबिक खंडवा जिला जेल में सिमी और इंडियन मुजाहिदीन के 9 सदस्य बंदी थे।

-इनमें से 6 फ़रार हो गए थे, जिन्हें बाद में पकड़ लिया गया था।

-अन्य प्रकरणों में गिरफ्तार तीन बंदियों को सेंट्रल जेल इंदौर और भोपाल में स्थानांतरित किया गया है।

-सिमी का अकील खिलजी (42वर्ष), अब्दुल रकीब (27वर्ष) तथा अब्दुल्ला उर्फ अल्ताफ (19वर्ष) शामिल है।

-सभी पर धार्मिक उन्माद भड़काने, राष्ट्रद्रोह, विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज हैं।

दिग्विजय ने दिया था बयान

-मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, 'जिस प्रकार सिमी के लोग जेल तोड़ के भाग रहे हैं, यह जांच का विषय है कि इसमें मिलीभगत तो नहीं हैं। आरएसएस और कट्टरपंथी विचारधारा के लोग मिलकर दंगे कराते हैं।'

-प्रथम दृष्टया जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर, जेलर विवेक परस्ते और आलोक वाजपेयी के अलावा मुख्य प्रहरी आनंदीलाल को भी निलंबित कर दिया था।

रविवार, 30 अक्टूबर 2016

#INDvPAK: दिवाली पर हॉकी इंडिया ने दिया गिफ्ट, पाक को 3-2 से रौंदा

#INDvPAK: दिवाली पर हॉकी इंडिया ने दिया गिफ्ट, पाक को 3-2 से रौंदा


भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के खिताब के लिए दिवाली के दिन अपने चिर प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा विजेता पाकिस्तान को 3-2 से हराया। भारत के लिए पहला गोल रुपिंदर पाल सिंह ने पहले क्वार्टर में किया। उनके बाद रमनदीप सिंह ने दूसरा गोल भारत के लिए किया।




पहले हॉफ में आक्रामक खेल दिखाने वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर दिया। पाक की ओर से मुहम्मद अलीम बिलाल ने कोई गलती नहीं की और पाक की ओर से पहला गोल दागा। इसके बाद अली शान ने पाक के लिए दूसरा गोल दागा। चौथे क्वार्टर में तनावपूर्ण क्षणों में नितिन थिमैया ने भारत के लिए तीसरा गोल दागा।


#INDvPAK: दिवाली पर हॉकी इंडिया ने दिया गिफ्ट, पाक को 3-2 से रौंदा

भारत ने अपने स्टार गोलकीपर और कप्तान पी.आर.श्रीजेश की बदौलत शनिवार को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास पर एक नजर डालें, तो भारतीय टीम ने 2011 में पाकिस्तान को पेनाल्टी शूटआउट में मात देकर खिताबी जीत हासिल की थी। हालांकि, पाकिस्तान की टीम इस खिताब को दो बार अपने नाम कर चुकी है।




कतर की राजधानी दोहा में 2012 में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने अपना बदला पूरा करते हुए भारत को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी और 2013 में मेजबान देश जापान को हराकर दूसरी बार खिताब जीता था।भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के चौथे संस्करण में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को ही 3-2 से मात दी है।




भारत इस टूर्नामेंट में अपना एक भी मुकाबला नहीं हारा है। पहले मुकाबले में जापान को 10-2 की करारी शिकस्त देकर भारत ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के चौथे संस्करण का विजयी आगाज किया था, वहीं दूसरे मैच में उसने दक्षिण कोरिया को 1-1 से बराबरी पर रोका था। भारतीय टीम ने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को हराने के बाद चीन के खिलाफ चौथे मैच में 9-0 से जीत हासिल की थी। सेमीफाइनल में उसने दक्षिण कोरिया को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। पाकिस्तान की टीम को इस टूर्नामेंट में दो बार हार का सामना करना पड़ा है, वहीं उसने बाकी तीन मुकाबलों में जीत हासिल की।

18 साल से जंजीरों में कैद था ये ‘मजनू’, आखिरकार हुआ रिहा

18 साल से जंजीरों में कैद था ये ‘मजनू’, आखिरकार हुआ रिहा

मजनू
जहां एक तरफ पति-पत्नी के झगड़े आए दिन अखबारों की सुर्खियों में छाए रहते हैं, वहीं एक शख्स ऐसा भी है जो अपनी पत्नी के प्यार में मजनू बन गया। वाकई ऐसा शख्स किसी देवता से कम नहीं हो सकता, लेकिन इस देवता समान शख्स को अपनी पत्नी से प्यार की जो सनसनीखेज़ सज़ा भुगतनी पड़ी उसकी बानगी सुनकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे।

दरअसल ये मामला राजस्थान के जालौर जिले में रानीवाडा के गांव सेवाडा का है। जहां पिछले 18 साल से बेड़ियों से बंधे मलसिंह को आखिर मुक्ति मिल गई। इसकी जिंदगी में भगवान बनकर आए एक अधिकारी के प्रयासों से 18 साल से चार फीट के दायरे में अपनी जिंदगी जी रहे मलसिंह को आखिरकार आजादी मिल ही है। आजादी लोहे की मोटी-मोटी बेड़ियों से, आजादी कहीं आने-जाने की।

आज से करीब 18 साल पहले मलसिंह एक पुत्र और पत्नी के साथ हंसी खुशी जीवन बिता रहा था, तभी एक दिन उसकी पत्नी की मौत हो गई, पत्नी की मौत का इस व्यक्ति को ऐसा सदमा लगा कि वो अपनी सुध बुध खो बैठा और धीरे-धीरे मानसिक रोगी बन गया। घर की माली हालात के चलते इलाज नहीं होने से यह पूरी तक से मानसिक रोगी हो गया। मानसिक बीमारी से पीड़ित किसी को नुकसान नही पंहुचा दे इस डर से परिजनों ने उसे एक सूनसान मकान में 18 वर्ष पहले जंजीर से बांध दिया था, जिससे उसकी महज चार फीट के दायरे में जिंदगी सिमट कर रह गई।

वहीं खाना-पीना, वहीं शौच..सबकुछ बस चार फिट के दायरे तक सिमटकर रह गया था। ऐसा लग लगा मानों वहीं चार फिट का दायका मलसिंह की जिंदगी हो। परिवार के लोग मलसिंह को यहीं आ कर खाना-पानी दिया करते थे, लेकिन न कोई उससे मिलता था और न बात करता था। ज़रा सोजिए क्या गुजरी होगी उस इंसान पर जिसे पत्नी की मौत ने पहले ही इतना तोड़ दिया और ऊपर से परिवार के लोगों के सितम ने उसे जानवर से बदतर दुनिया में ढकेल दिया।


गांव में पिछले माह रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह राठौड़ ने गांव में समस्याओं को लेकर ग्रामीणों की बैठक ली तो मलसिंह का मामला सामने आया। राठौड़ ने मौके पर जाकर मलसिंह का हाल देखा तो उनसे रहा नहीं गया। राठौड़ ने निशक्तजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित से सम्पर्क कर पूरा मामला बताया। पुरोहित ने पूरी सहायता का वादा किया।

OROP: पहली किश्त में 5,500 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया- मोदी

OROP: पहली किश्त में 5,500 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया- मोदी
OROP: पहली किश्त में 5,500 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया- मोदी

किनौर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि एक रैंक एक पेंशन की पहली किश्त के लिए करीब 5,500 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने पूर्व सैन्यकर्मियों से किये गये उस वादे को पूरा कर दिया है जो पिछले 40 बरसों से लटका पड़ा था.

मोदी ने सेना और आईटीबीपी के कर्मियों के साथ दीवाली मनायी तथा देश की रक्षा एवं हिफाजत करने के लिए सुरक्षा बल कर्मियों की सराहना की.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘हमारे साहसी आईटीबीपी अधिकारियों एवं सेना के जवानों के साथ सुमदो, किन्नौर जिला, हिमाचल प्रदेश में समय बिताया. जय जवान, जय हिंद.’’

बरेली में पटाखे की दुकानों में लगी आग : 2 की मौत, 6 झुलसे

बरेली में पटाखे की दुकानों में लगी आग : 2 की मौत, 6 झुलसे


बरेली में पटाखे की दुकानों में लगी आग : 2 की मौत, 6 झुलसे
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दीवली के मद्देनजर सजी पटाखों की 4 दूकानों में आग लगने से 2 लोगों की झुलसकर मौत हो गयी तथा 6 अन्य घायल हो गये.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरदासपुर बाजार में मिठाई की दुकान में गैस सिलिंडर फटने से भड़की आग पड़ोस में पटाखे की एक दूकान तक पहुंच गयी और देखते ही देखते उसने पड़ोस की तीन और दुकानों को भी चपेट में ले लिया. आग लगते ही स्थिति भयावह हो गयी.

उन्होंने बताया कि हादसे में गम्भीर रूप से झुलसे एक दुकान मालिक शकील और गप्पू नामक युवक की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गयी.

हादसे में झुलसकर गम्भीर रूप से घायल 6 लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया और कहा कि कस्बे के अन्दर बाजार में पटाखों की दूकानें लगाई गयीं जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ.

मन की बात: पीएम मोदी ने इस दीवाली को जवानों के नाम समर्पित किया


मन की बात: पीएम मोदी ने इस दीवाली को जवानों के नाम समर्पित किया
 मन की बात: पीएम मोदी ने इस दीवाली को जवानों के नाम समर्पित किया
         
मन की बात: पीएम मोदी ने इस दीवाली को जवानों के नाम समर्पित किया
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ में देश के जवानों के पराक्रम की सराहना की और उन्हें संदेश भेजने के लिए देशवासियों का शुक्रिया अदा किया. मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा, “पिछले कुछ महीनों से हमारे जवान अपने जीवन का बलिदान कर रहे हैं. हमें यह दिवाली उनके नाम से मनाना चाहिए.”

मोदी ने अमर प्रेम व देश पर मर मिटने के लिए भारतीय जवानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह दिवाली उन्हें समर्पित करें. उन्होंने कहा, “देश के प्रत्येक नागरिक को हमारे जवानों पर गर्व है.”

उन्होंने कहा, “विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने हमारे जवानों को प्रेम व उत्साह के संदेश भेजे, ठीक उसी तरह जैसे अपनी सलामती के लिए वे दीए जलाते हैं.”

मोदी ने यह भी कहा कि संदेश 2 सोल्जर्स हैशटैग को सभी लोगों द्वारा इस्तेमाल किया गया और देशवासियों की तरफ से जवानों के लिए शुभकामनाओं व प्रेम की बाढ़ सी आ गई.

उन्होंने कहा, “मैं राष्ट्र के नागरिकों को हमारी सुरक्षा करने वाले सुरक्षाबलों व जवानों के समर्थन व अथाह प्रेम के लिए शुक्रिया अदा करता हूं.”

सशस्त्र बलों के कार्यो को नमन करते हुए मोदी ने कहा, “सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल), असम राइफल्स, आईटीबीपी (इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस), नौसेना, वायुसेना और हमारे जवान ड्यूटी पर तैनात हैं और हमारी सुरक्षा कर रहे हैं. और इसी वजह से हम दिवाली मना पा रहे हैं.”

मोदी ने यह भी कहा कि त्योहार पर जब हम अपने जवानों को याद करते हैं, तो हम एक संदेश देते हैं कि हम उनके साथ हैं. जवानों को देश भर से 10 लाख से अधिक संदेश भेजे गए हैं.

मोदी ने कहा, “दिवाली का त्योहार साफ-सफाई से जुड़ा हुआ है. हर कोई इसमें अपने घर की सफाई करता है. ” मन की बात में प्रधानमंत्री ने कहा कि दिवाली अंधकार से प्रकाश की ओर रुख करने का संदेश देती है.

इस मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा, “भारत एक ऐसा देश है, जहां 365 दिन त्योहार मनाए जाते हैं. “ 

केरल में 6 महीने में बलात्कार के 910 मामले आए सामने

केरल में 6 महीने में बलात्कार के 910 मामले आए सामने


तिरूवनंपुरम: केरल में कड़े कानूनों एवं जागरूकता अभियानों के बावजूद इस साल पिछले 6 महीने में बलात्कार के 910 मामले सामने आए हैं जो राज्य में महिलाओं के विरूद्ध बढ़ते अत्याचार का संकेत है.

केरल में 6 महीने में बलात्कार के 910 मामले आए सामने


राज्य पुलिस के अपराध आंकड़ों के अनुसार जुलाई तक राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध के कुल 7909 मामले सामने आए. उनमें बलात्कार के 910 मामलों के अलावा छेड़खानी के 2332 मामले और बाकी महिलाओं के विरूद्ध अपराध के अन्य मामले थे.




पिछले साल बलात्कार के 1263 मामले सामने आए थे.




इन आंकड़ों पर चिंता प्रकट करते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के सी रोसाककुट्टी ने कहा कि जागरूकता सेमिनार और कक्षाएं महिलाओं के विरूद्ध बढ़ते अत्याचार से निबटने के लिए काफी नहीं हैं. त्वरित अदालतों एवं सुनवाइयों की कमी बलात्कार के मामलों से निबटने के मार्ग में बड़ी चुनौतियां हैं.

पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश में जवानों के साथ मनाई दीवाली

 
पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश में जवानों के साथ मनाई दीवाली
 32
         
पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश में जवानों के साथ मनाई दीवाली
नई दिल्ली: दीवाली मनाने के मामले में बाकी सभी प्रधानमंत्रियों से अलग परंपरा की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के सुमडो में पहुंचकर ITBP, सेना और डोगरा स्काउट के साथ दिवाली मनाई. पीएम करीब एक घंटे तक जवानों के साथ रहे.

प्रधानमंत्री बनने के बाद लगातार तीसरी दीवाली सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ मनाने के लिए प्रधानमंत्री आज सुबह साढ़े सात बजे दिल्ली से रवाना हुए. साढे आठ बजे के करीब वो चंडीगढ पहुंचे. वहां से भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर के जरिये हिमाचल प्रदेश के किन्नौर पहुंचे. किन्नौर में उनका हेलिकॉप्टर सोमडु के पास उतरा, जहां से वो सुमडो के लिए रवाना हुए, जहां पर आईटीबीपी का कैंप था. रास्स्ते में चांगो गांव आया, जहां वो अपना काफिला रोककर गाड़ी से उतर पड़े और गांव वालों से मिले. इस दौरान पीएम मोदी ने गांव के सभी लोगों से मुलाकात की, जिसमें युवा, महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल थे. गांव वालों के अनुरोध पर उन्होंने हिमाचली टोपी भी पहनी और साथ में फोटो भी खिचाये.



चांगो में करीब पंद्रह मिनट तक रुकने के बाद पीएम सुमडो के लिए रवाना हुए. साढे दस बजे के करीब वो सुमडो पहुंच गये, जहां आईटीबीपी का कैंप था. यही पर वो आईटीबीपी के साथ सेना के जवानों से मिले. करीब दो घंटे तक वो यहां रुके और इस दौरान न सिर्फ जवानों को उन्होंने मिठाई खिलाई, बल्कि खुद उनके हाथ से मिठाई भी खाई. सुमडो से प्रधानमंत्री साढे बारह बजे के करीब रवाना हुए. खास बात ये है कि जब देश के लोग रेडियो और टेलीविजन पर पीएम मोदी के मन की बात सुन रहे थे, उस वक्त मोदी खुद सुरक्षा बलों के बहादुर जवानों के बीच मौजूद थे.




ये पहली बार नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीवाली के मौके पर जवानों के साथ सरहद पर जा रहे हैं. मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी पिछली दो दीवाली सेना के जवानों के साथ सरहद पर मना चुके हैं.प्रधानमंत्री ने पिछले साल दिवाली अमृतसर के खालसा स्थित डोगराई वॉर मेमोरियल में मनायी थी.. जबकि 2014 की दीवाली सियाचिन में सैनिकों के साथ मनायी थी.

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक (BNT) पाठकों को दीपावली की शुभकामनाएं

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक (BNT) पाठकों को दीपावली की शुभकामनाएं


"शुभ दीपावली "
दीपावली के दीप जले 
  या हो
 नववर्ष की शुप्रभात
 हम जुड़े रहे एक दूसरे से
 शुभकामनाओ 
के साथ 
बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक (BNT) के सभी पाठको, व सभी के परिवार जनों को बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक (BNT) की पूरी टीम तरफ से खुशियों व प्रकाश के पावन-पर्व दिपावली की हार्दिक शुभकामनाए , दिपावली का ये पावन पर्व आपके जीवन में नई उमंगें, खुशिया लेकर आये तथा देश में अमन व शान्ति बनी रहे, इन्ही शुभकामनाओं के साथ सभी को एक बार पुनः दिपावली की हार्दिक शुभकामनाए। 

शुभेछु :- बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक की पूरी टीम 

diwali plain background के लिए चित्र परिणाम

BF की डिमांड पूरी नहीं कर सकी गर्लफ्रेंड, फेसबुक लव का ऐसे हुआ अंत

BF की डिमांड पूरी नहीं कर सकी गर्लफ्रेंड, फेसबुक लव का ऐसे हुआ अंत

सोशल मीडिया एक ऐसी आधुनिक तकनीक है जिसके जरिए हम दूर बैठे किसी व्यक्ति को अपना दोस्त बना सकते हैं और आसानी से अपने मन की बात कह सकते हैं, लेकिन कई बार सोशल मीडिया पर दोस्ती करना मंहगा भी पड़ जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ ग्वालियर की लड़की के साथ, जिसने फेसबुक प्रोफाइल से प्रभावित होकर लड़के से दोस्ती तो कर ली अब इंसाफ के लिए भटक रही है।




लड़के ने भेजी लड़की को फ्रेंड रिक्वेस्ट

जानकारी के अनुसार 17 साल की एक लड़की को कुछ महीने पहले करन नाम के लड़के ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। लड़के ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर खुद को मल्टीनेशनल कंपनी में ऑफिसर बताया था। इस बात से लड़की ने प्रभावित होकर उसकी दोस्ती स्वीकार कर ली। दोनों के बीच में बातचीत हुई और बात प्यार तक बढ़ गई। एक दिन करन ने लड़की को अपने घर पर बुलाया, जहां वह अकेला था। इसके बाद करन ने लड़की को बहला-फुसलाकर संबंध कायम किए। इतना ही नहीं धोखे से उसकी अश्लील फोटो भी खींच लिए। करन ने इन तस्वीरों के बल पर लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।




लड़की को की बदनाम करने की धमकी

लड़की के मना करने पर वह उसे धमकी देने लग पड़ा कि वह इन तस्वीरों को फेसबुक पर अपलोड कर देगा। जब लड़की ने करन पर शादी के लिए दबाव डाला तो उसने बदनाम करने की धमकी दी और कहा कि वह उसकी पोर्न क्लिप बनाकर अपलोड कर देगा। जब बात हद से बढ़ गई तो लड़की ने अपने परिवार वालों को इस सारे मामले के बारे में बताया। परिजनों ने तुरंत इस घटना की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने लड़के की फेसबुक खंगाली तो उसकी फ्रेंड लिस्ट में ज्यादातर टीनेजर लड़कियां ही मिलीं। पीड़ित लड़की के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर रेप सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जांच में यह बात भी सामने आई है कि करन कोई मल्टीनेशनल कंपनी में ऑफिसर नहीं था बल्कि वह एक बेरोजगार था, जो लड़कियों को जाल में फंसाकर सिर्फ मजे लूटता था।

बॉयफ्रेंड के प्यार का सच जानने के लिए रचा एेसा खेल, भुगतना पड़ा ये अंजाम!

बॉयफ्रेंड के प्यार का सच जानने के लिए रचा एेसा खेल, भुगतना पड़ा ये अंजाम!


प्यार का रिश्ता विश्वास पर टिका हाेता है, अगर इस रिश्ते में विश्वास नहीं ताे अाप खुद काे और अपने पार्टनर काे धाेखा दे रहे हैं। अाजकल बहुत से लड़के या लड़किया अपने प्यार पर शक करने लगते हैं और सच जानने के लिए गलत कदम उठा बैठते है। अब जिनका शक सही साबित हाे जाता है, वह ताे ठीक है, लेकिन जाे गलत सबित हाेती है, उन्हें कई बार इसका खमियाजा भी भुगतना पड़ता है।




बॉयफ्रेंड का लॉयल्टी टेस्ट

एेसा ही कुछ इस लड़की के साथ भी हुअा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, इस लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के लॉयल्टी टेस्ट कराने का फैसला किया और अपने बॉयफ्रेंड के पास एक पोर्न स्टार को भेज दिया। पोर्न स्टार बीच सड़क लड़की के बॉयफ्रेंड को बार-बार अप्रोच करने की कोशिश करती है लेकिन बॉयफ्रेंड उसे मना कर देता है और वहां से चला जाता है। बॉयफ्रेंड की लॉयल्टी देखकर महिला बहुत खुश होती है।




सच जान बॉयफ्रेंड ने छाेड़ा

वह लड़के को कॉल करके इस पूरे लॉयल्टी टेस्ट के बारे में बताती है। लेकिन शायद लड़की को यह अंदाजा नहीं था कि एेसा करके वह अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार लेगी। इसके बाद लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को उस पर शक करने के लिए छोड़ (Dump) देता है अब महिला के पास अपने किए पर पछताने के अलावा काेई चारा नहीं है।

बेटे ने बाप, पड़ोसी ने महिला को पीटा

बेटे ने बाप, पड़ोसी ने महिला को पीटा
बेटे ने बाप, पड़ोसी ने महिला को पीटा

नादौन: थाना क्षेत्र नादौन के तहत गौना ने एक आप्रवासी ने अपने बाप की पिटाई कर दी। पिटाई के कारण बाप को शारीरिक चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार गौना में एक आप्रवासी ने शराब के नशे में धुत्त होकर अपने बाप को बुरी तरह से पीट डाला। शोर-शराबे की आवाजें सुनकर स्थानीय लोगों ने बेटे के चंगुल से बाप को छुड़ाया तथा पुलिस को मामले की सूचना दी। थाना प्रभारी नादौन सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने पिटाई में घायल बाप का मैडीकल करवाकर बेटे के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।



दूसरे मामले में रोहाल में जमीनी विवाद के चलते महिला से मारपीट करने का मामला नादौन थाने में दर्ज हुआ है। पीड़ित महिला चंचला देवी ने बताया कि उसके पड़ोसी प्रवीण कुमार ने जमीनी विवाद के चलते उससे मारपीट की है। वहीं प्रवीण कुमार ने भी मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

भारत-पाक सीमा से BSF ने पकड़ी 40 करोड़ की हैरोइन

भारत-पाक सीमा से BSF ने पकड़ी 40 करोड़ की हैरोइन


फिरोजपुर(कुमार): भारत-पाक सीमा पर बी.एस.एफ. की 137 बटालियन ने 8 किलो हैरोइन पकड़ी जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 करोड़ रुपए है। डी.आई.जी. आर.एस. कटारिया सीनियर पब्लिक रिलेशन अफसर बी.एस.एफ. पंजाब फ्रंटियर ने बताया कि दोना तेलू मल्ल पोस्ट एरिया में बी.एस.एफ. के जवानों ने गत मध्य रात्रि करीब 2 बजे पाकिस्तान की ओर से संदिग्ध गतिविधियां देखीं।


भारत-पाक सीमा से BSF ने पकड़ी 40 करोड़ की हैरोइन

ड्यूटी पर तैनात जवानों ने पाक की ओर से सामान फैंक रहे तस्करों को ललकारा और जब वे नहीं हटे तो जवानों ने गोली चलाई, तब पाक तस्कर वापस भाग गए। उन्होंने बताया कि प्रात: सर्च आप्रेशन करने पर वहां सरकंडे के नीचे से 8 किलो हैरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि 2 पैकेट एक-एक किलो वजन के हैं, जबकि 131 पैकेट 50-50 ग्राम के हैं।

दीपावली :- लक्ष्मी पूजन का ये है शुभ मुहूर्त

दीपावली  :- लक्ष्मी पूजन का ये है शुभ मुहूर्त
आज दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है। आज के दिन चित्रा, स्वाती नक्षत्र के साथ प्रीति योग भी बन रहा है। प्रदोष काल, स्थिर लग्न तथा कुंभ का स्थिर नवांश होने से लक्ष्मी पूजन का सर्वश्रेष्ठ समय शाम 6.50 से 7.05 बजे तक रहेगा। इस दिन चित्रा, स्वाति नक्षत्र के साथ प्रीतियोग रहेगा। सूर्य, चंद्रमा और बुध का तुला राशि में त्रिकोण होने से लक्ष्मीयोग निर्मित होगा, जो सुख, समृद्धि प्रदान करेगा। पूजा के मुहूर्त निम्न प्रकार रहेंगेः

lakshmi ganesh puja


ये हैं पूजा के शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार चौघडि़या मुहूर्त में शुभ, अमृत व चर-सायं 5.42 बजे से रात्रि 10.34 बजे तक तथा लाभ का चौघडि़या मध्यरात्रि बाद 1.48 बजे से 3.25 बजे तक है। शुभ का चौघडि़या अंतरात 5.02 से प्रात: 6.40 बजे तक रहेगा। वृष लग्न में सायं 6.37 बजे से 8.34 बजे तक एवं सिंह लग्न मध्यरात्रि बाद 1.11 बजे से 3.27 बजे तक लक्ष्मी पूजन किया सकता है।




पूजन के लिए चार विशेष वृषभ, वृश्चिक, कुंभ और सिंह लग्न मुहूर्त होते हैं। इसमें सबसे ज्यादा पूजन वृषभ (स्थिर लग्न) में होते हैं, लेकिन सिंह लग्न में दीपावली का पूजन ज्यादा श्रेष्ठ माना जाता है।



लक्ष्मी पूजन लग्न अनुसार
वृश्चिक लग्न - प्रात: 7.47 बजे से 9.57 तक

कुंभ लग्न - दोपहर: 1.52 बजे से 3.22 तक

वृषभ लग्न - शाम: 6.32 बजे से 8.22 तक

सिंह लग्न - अर्द्ध रात्रि: 01.02 बजे से 3.12तक



चौघड़िया मुहूर्त
चर का चौघड़िया - सुबह 7.30 बजे से 9 बजे तक चर का

लाभ का चौघड़िया - सुबह 9 बजे से 10.30 तक लाभ का

अमृत का चौघड़िया - दोपहर 10.30 बजे से 12 बजे तक- अमृत का

शुभ का चौघड़िया - शाम 6 बजे से 7.30 बजे तक

शुभ का चौघड़िया - 7.30 बजे से 9 बजे तक

अमृत का चौघड़िया - 9 बजे से 10.30 तक-चर का



ऐसे सजाएं पूजा की थाली
शास्त्रानुसार लक्ष्मी पूजन में तीन थालियां सजानी चाहिए। पहली थाली में 11 दीपक समान दूरी पर रख कर सजाएं। दूसरी थाली में पूजन सामग्री इस क्रम से सजाएं- सबसे पहले धानी (खील), बताशे, मिठाई, वस्त्र, आभूषण, चंदन का लेप, सिंदूर कुमकुम, सुपारी और थाली के बीच में पान रखें। तीसरी थाली में इस क्रम में सामग्री सजाएं- सबसे पहले फूल, दूर्वा, चावल, लौंग, इलाइची, केसर-कपूर, सुगंधित पदार्थ, धूप, अगरबत्ती, एक दीपक। इस तरह थाली सजा कर लक्ष्मी पूजन करें।

दीपावली :- बदलाव का असर ,वक्त के बदल रही है परंपराएं

दीपावली :- बदलाव का असर ,वक्त के बदल रही है परंपराएं


                                                         

बदलाव के लिए चित्र परिणामदीपावली पर्व को मनाने में दिखावा बढ़ गया है। अब औपचारिकता हावी हा़े गई है। वक्त के साथ बदलाव आना शुरू हो गया ,अब पहले की तरह दीपावली नहीं मनाई जाती। वैज्ञानिक अविष्कार और पाश्चात्यता के असर के कारण हमारे त्योहारों को मनाने के तरीकों में भी बदलाव नजर आने लगा है। नई पीढ़ी में युग और समय के साथ बदलाव आना स्वाभाविक है। पर हमें हमारे जीवन में शामिल पर्वों की परम्परा के पीछे छुपे मर्म और संस्कारों को बदलाव से बचाना चाहिए। दीपावली के मौके पर पहले एक दूसरे के घर जाकर बधाइयां दी जाती थी पर अब एेसा नहीं अब तो हर कोई मैसेज में बंध गया है। परम्परा में बदलाव लाना संस्कृति के लिए सही नहीं है। बदलाव की बयार का असर आम जन में नजर आने लगा है। हमने त्यौहारों को आधुनिक रंग में रंगकर उसे नया रूप दे दिया है जिससे हमारी संस्कृति पर खतरा मंडराने लगा है। हमें त्यौहारों को उनके मूल भावों के साथ ही मनाना चाहिए। समय के साथ बदलाव जरूरी है पर हम ये ध्यान रखे कि हमारी परंपराएं जो हमें सकारात्मक जीवन जीने का संदेश देती है उन्हें भूलना नहीं चाहिए।

शनिवार, 29 अक्टूबर 2016

अजमेर, शहर के लोगों को घर के पास मिलेगी चिकित्सा सुविधा -प्रो. देवनानी 29 लाख की लागत से बनेगी रामनगर डिस्पेंसरी



अजमेर, शहर के लोगों को घर के पास मिलेगी चिकित्सा सुविधा -प्रो. देवनानी

29 लाख की लागत से बनेगी रामनगर डिस्पेंसरी


पंचशील में 5 करोड़ की लागत से तैयार होगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ज.ला.ने. अस्पताल में बढ़ेगी स्वास्थ्य सुविधाएं

अजमेर, 29 अक्टूबर। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि स्मार्ट सिटी अजमेर शीघ्र ही चिकित्सा के क्षेत्रा में भी नये आयाम स्थापित करेगा। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में आमजन को उनके घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार करोड़ों रूपये खर्च कर रही है। आगामी एक साल में शहर की बड़ी आबादी घर के आसपास ही चिकित्सा सुविधाओं में कवर होगी । जवाहर लाल नेहरू अस्पताल को भी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के रूप में विकसित करने के लिए राज्य व केन्द्र स्तर पर करीब 194 करोड़ का बजट पास कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हंै।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज रामनगर, बी.के. कौल नगर एवं आसपास क्षेत्रा के लोगों को दीपावली का तोहफा देते हुए 29 लाख रूपये की लागत से बनने वाली रामनगर डिस्पेंसरी का शिलान्यास किया । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर को चिकित्सा सुविधा की दृष्टि से स्मार्ट बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रही है। पिछले तीन सालों के बजट में अजमेर के लिए करीब 184 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के रूप में विकसित करने के लिए 194 करोड़ रूपये के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हंै।

उन्होंने कहा कि आगामी एक साल में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के ज्यादातर नागरिक घर के आसपास ही चिकित्सा सुविधा में कवर होंगे। राज्य सरकार ने पंचशील में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने के लिए 5 करोड़ रूपये की स्वीकृति जारी की है। इसके तहत कार्य शीघ्र शुरू हो जाएंगे । इसी तरह कोटड़ा में 75 लाख रूपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकर तैयार है। यहां नागरिकों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो रही है । इसी तरह वैशाली नगर में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 40 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में हमने विशेष प्रयास करके गेल से 2 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी है। इस राशि से अस्पताल में मरीजों एवं उनके परिजन के लिए सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की सोच है कि राजस्थान स्वस्थ बने। इसी सोच के साथ चिकित्सा विभाग ने कई अभिनव पहल की हैं। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एक ऐतिहासिक योजना है। अब गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपनी बीमारी का महंगा इलाज करा सकता है। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में एमआरआई सुविधा भी शुरू कर दी गई है। इस सुविधा के तहत बीपीएल, स्टेट बीपीएल, वरिष्ठ नागरिक, गंभीर रूप से घायल नागरिक, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी, विधवा, स्वतंत्राता सेनानी एवं दिव्यांग सहित कई अन्य वर्ग के लोग निशुल्क एमआरआई करवा सकेंगे।

इस अवसर पर महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव, पार्षद श्री ज्ञान सारस्वत, श्री जयकिशन पारवानी, श्री राजकुमार ललवानी, श्री राजू ढाबा, श्री दीपक शर्मा, श्री रमेश सोनी, श्री धनराज गौतम आदि उपस्थित थे।




आदर्श बना वार्ड पांच, प्रत्येक दस घर पर एक डस्टबीन

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी एवं महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने किया शुभारम्भ, वार्ड में बनेगी नई सड़क

अजमेर, 29 अक्टूबर। स्मार्ट सिटी अजमेर में वार्ड संख्या पांच ने स्वच्छता की दृष्टि से नई मिसाल कायम की है। वार्ड में प्रत्येक दस घरों पर एक डस्टबीन रखा गया है। वार्ड के लोगों ने कचरा सड़क पर फैंकने के बजाए निर्धारित डस्टबीन में डालने का संकल्प लिया है। वार्ड के लोगों को शीघ्र ही नई सड़क भी मिल जाएगी।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी एवं महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने आज वार्ड संख्या पांच में इस अभिनव पहल का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सड़क निर्माण कार्य का भी शुभारम्भ किया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि स्मार्ट सिटी अजमेर की नई पहचान बनने जा रही है। ऐसे में इस वार्ड ने सफाई का जो संदेश दिया है उसे पूरे शहर में लागू किया जाना चाहिए। प्रत्येक वार्ड इसी तरह स्वच्छ एवं सुन्दर बनें तो आगामी कुछ सालों में हम महानगरों की तर्ज पर विकास की ओर बढ़ जाएंगे।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने कहा कि अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए करीब 2 हजार करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे । इस राशि से शहर के विकास, सौन्दर्यकरण एवं पर्यटन को नये पंख लगेंगे। अजमेर शहर के सभी नागरिक केन्द्र व राज्य सरकार की इस योजना में कन्धे से कन्धा मिलाकर सहयोग करें।

महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि वार्ड पांच में जिस तरह सफाई में पहल की है। वह अनुकरणीय है। यहां हर दस घर पर एक डस्टबीन रखा गया है। नागरिक निर्धारित स्थान पर कचरा फैंके तो नगर निगम को भी सहूलियत रहेगी। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद श्री कुन्दन वैष्णव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।

बाड़मेर हमें स्वच्छता को खाने और पानी से ज्यादा प्राथमिकता देनी चाहिये।उज्जवल








बाड़मेर हमें स्वच्छता को खाने और पानी से ज्यादा प्राथमिकता देनी चाहिये।उज्जवल



बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा नगर परिषद बाड़मेर के तत्वाधान में धारा संसथान ,महिला मण्डल आगोर बाड़मेर ,किरण सेवा संसथान ,कृष्णा संसथान और इंदिरा नगर मोहल्ला विकास समिति के सहयोग से विशेष स्वच्छता अभियान के तहत इंदिरा नगर में जागरूकता शिविर का आयोजन पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल ,अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच ,समाज सेवी धन सिंह मौसेरी ,आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई और पार्षद अमर सिंह भाटी के आतिथ्य में आयोजित किया गया ,समारोह में लोक कलाकार जमाल खान एन्ड पार्टी ने स्वच्छता गीतों की शानदार प्रस्तुतियां देकर संबक दिल जीत लिया , कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश उज्जवल ने कहा की स्वच्छता हर एक की पहली और प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिये। सभी को ये समझना चाहिये कि खाने और पानी की तरह ही स्वच्छता भी बेहद आवश्यक है। बल्कि, हमें स्वच्छता को खाने और पानी से ज्यादा प्राथमिकता देनी चाहिये। हम केवल तभी स्वस्थ रह सकते है जब हम सब कुछ बहुत सफाई और स्वास्थ्यकर तरीके से लें। बचपन सभी के जीवन का सबसे अच्छा समय होता है जिसके दौरान स्वच्छता की आदत में कुशल हो सकते है जैसे चलना, बोलना, दौड़ना, पढ़ना, खाना आदि अभिभावक के नियमित निगरानी और सतर्कता के साये में हो।





उन्होंने कहा की स्वच्छता एक ऐसा कार्य नहीं है जो पैसा कमाने के लिये किया जाए बल्कि, ये एक अच्छी आदत है जिसे हमें अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन के लिये अपनाना चाहिये। स्वच्छता सबसे पुण्य का कार्य है जिसे जीवन का स्तर बढ़ाने के लिये एक बङी जिम्मेदारी के रुप में हर एक को अनुकरण करना चाहिये। हमें अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता, पालतु जानवरों की स्वच्छता, पर्यावरण की स्वच्छता, अपने आस-पास की स्वच्छता, और कार्यस्थल की स्वच्छता आदि करनी चाहिये। हमें पेड़ों को नहीं काटना चाहिये और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिये पेड़ लगाना चाहिये।


येसुरेश कुमार दाधीच ने कहा की स्वच्छता हमें मानसिक, शारीरिक, समाजिक और बौद्धिक रुप से स्वस्थ रखता है। सभी के साथ मिलकर लिया गया कदम एक बड़े कदम के रुप में परिवर्तित हो सकता है। जब एक छोटा बच्चा सफलतापूर्वक चलना, बोलना, दौड़ना सीख सकता है, और यदि अभिभावक के द्वारा इसको बढ़ावा दिया जाए तो वो बहुत आसानी से स्वच्छता की आदत को बचपन से ग्रहण कर सकता है। तर्जनी के द्वारा माता-पिता अपने बच्चे को चलना सीखाते है क्योंकि ये पूरे जीवन को जीने के लिये बहुत जरुरी है। उन्हें जरुर समझना चाहिये कि स्वच्छता एक स्वस्थ जीवन और लंबी आयु के लिये भी बहुत जरुरी होता है इसलिये उन्हे अपने बच्चों में साफ-सफाई की आदत को डालना चाहिये। अपने बच्चों में स्वच्छता को लाना एक बड़ा कदम होगा। अत: अब पूर्ण स्वच्छता हमसे बहुत दूर नहीं है। ये केवल एक पीड़ी से 4 से 5 साल दूर है क्योंकि आधुनिक काल में हमारे छोटे से बच्चे बहुत समझदार है सभी चीजों को समझने के लिये।


आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने कहा की अपने भविष्य को चमकदार और स्वस्थ बनाने के लिये हमें हमेशा खुद का और अपने आसपास के पर्यावरण का ख्याल रखना चाहिये। हमे साबुन से नहाना, नाखुनों को काटना, साफ और इस्त्री किये हुए कपड़े आदि कार्य रोज करना चाहिये। घर को कैसे स्वच्छ और शुद्ध बनाए ये हमें अपने माता-पिता से सीखना चाहिये। हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ रखना चाहिये ताकि किसी प्रकार की बीमारी न फैले। कुछ खाने से पहले और खाने के बाद साबुन से हाथ धोना चाहिये। हमें पूरे दिन साफ और शुद्ध पानी पीना चाहिये, हमें बाहर के खाने से बचना चाहिये साथ ही ज्यादा मसालेदार और तैयार पेय पदार्थों से परहेज करना चाहिये।


समाज सेवी धन सिंह मौसेरी ने कहा की हमारे स्वस्थ जीवन शैली और जीवन के स्तर को बनाए रखने के लिये स्वच्छता बहुत जरुरी है। ये व्यक्ति को प्रसिद्ध बनाने में अहम रोल निभाती है। पूरे भारत में आमजन के बीच स्वच्छता को प्रचारित व प्रसारित करने के लिये भारत की सरकार द्वारा कई सारे कार्यक्रम और सामाजिक कानून बनाए गये और लागू किये गये है। हमें बचपन से स्वच्छता की आदत को अपनाना चाहिये और पूरे जीवन भर उनका पालन करना चाहिये। एक व्यक्ति अच्छी आदत के साथ अपने बुरे विचारों और इच्छाओं को खत्म कर सकता है।






कार्यक्रम संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की घर या अपने आसपास में संक्रमण फैलने से बचाने और गंदगी के पूर्ण निपटान के लिये हमें ध्यान रखना चाहिये कि गंदगी को केवल कूड़ेदान में ही डाले। साफ-सफाई केवल एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि ये घर, समाज, समुदाय, और देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है। हमें इसके महत्व और फायदो को समझना चाहिये। हमें भारत को स्वच्छ रखने की कसम खानी चाहिये कि न तो हम खुद से गंदगी करेंगे और किसी को करने देंगे।कार्यक्रम को महेश पनपालिया ,आदिल खान ,दलपत सिंह राठौड़ ,रमेश सिंह इंदा ,स्वरुप सिंह भाटी ,मैदान सिंह सिसोदिया ,ने भी संबोधित किया ,कार्यक्रम में पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई ,इस अवसर परछगन सिंह चौहान , पुखराज गौड़ ,रावत सिंह सांखला ,जेठानंद खत्री ,जय श्री खत्री ,डॉ हितेश चौधरी ,जय परमार ,किशनदान ,सवाई सिंह जैसिंधर ,बाबु सिंह सांखला ,थानाराम चौधरी ,ओमनाथ ,रुगराज गौड़ ,सेवानंद खत्री ,जेठूदान चरण सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे ,

पाकिस्तान में मंदिर से लेकर सड़कों तक ऐसे मनाई जाती है दिवाली

पाकिस्तान में मंदिर से लेकर सड़कों तक ऐसे मनाई जाती है दिवालीPHOTOS: पाकिस्तान में मंदिर से लेकर सड़कों तक ऐसे मनाई जाती है दिवाली
.इस समय भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है। पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमाओं पर जमकर गोलीबारी की जा रही है, जिसका भारतीय जवान भी दोगुनी ताकत से जवाब दे रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो दिनों में पाकिस्तान के 15 रेंजर मारे गए हैं। वहीं, भारत का एक सैनिक शहीद हुआ है। पाकिस्तान के सिंध में बाजार सजे हुए हैं...

हालांकि, इसके बावजूद भी दोनों मुल्कों में दिवाली की तैयारियां जोरों पर हैं। पाकिस्तान के एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, पाकिस्तान के हिंदू बहुल्य इलाके सिंध में बाजार सजे हुए हैं। पीएमएल-एन के हिंदू सांसद डॉ. रमेश कुमार वांकवान ने बताया कि हमेशा की तरह इस बार भी यहां दिवाली का जश्न दिखाई दे रहा है।

वांकवानी और पाकिस्तान में रह रहे हिन्दू कम्युनिटी के लोगों ने इस मौके पर दोनों देशों के बीच दोस्ताना रिश्ते की ख्वाहिश जाहिर की है। वांकवान आगे कहते हैं कि दीपावली का पर्व हमेशा सभी के खुशी का संदेश लेकर आता है। हमेशा विश्वास है कि जल्द ही दोनों देशों के बीच का तनाव खत्म हो जाएगा

यूरोप के इन बंजारों का है भारत से कनेक्शन, आज जी रहे ऐसी LIFE

यूरोप के इन बंजारों का है भारत से कनेक्शन, आज जी रहे ऐसी LIFE

यूरोप के इन बंजारों का है भारत से कनेक्शन, आज जी रहे ऐसी LIFE
यूरोप में एक ऐसी कम्युनिटी भी रह रही है जिसका कनेक्शन भारत से है। ये यहां का सबसे बड़ा माइनॉरिटी ग्रुप है और इन्हें रोमा समुदाय के नाम से जाना जाता है। इस ग्रुप के करीब एक करोड़ लोग यूरोप में रह रहे हैं। घुमक्कड़ होने की वजह से इन्हें जिप्सी भी कहा जाता है। ये पूरे यूरोप में फैले हैं और इतने दिनों बाद आज भी अपमान और भेदभाव के शिकार हो रहे हैं। इसे देखते हुए हाल ही में आयरलैंड के इक्वालिटी मिनिस्टर ने कहा कि वो चाहते हैं कि रोमा समुदाय के लोगों खुद को आयरिश सोसायटी का हिस्सा समझें। 1500 साल भारत से गए थे ईरान...

कौन हैं रोमा समुदाय के लोग?

रोमा समुदाय के लोग मूल रूप से भारत के हैं। इनके रीति-रिवाज, रहन-सहन और बोली-भाषा के देखते हुए इतिहासकारों का यही मानना रहा है कि उनके पूर्वज डेढ़ हजार साल पहले भारत के उन हिस्सों से चले थे, जिन्हें आज राजस्थान, सिंध और पंजाब के नाम से जाना जाता है। ये 15वीं सदी तक पूरे यूरोप में फैल गए।

रिसर्च में भारतीय होने की पुष्टि

- 'करंट बायोलॉजी' नाम की मैगजीन में छपी एक रिसर्च में भी ये कंफर्म किया गया है कि रोमा समुदाय का नाता भारत से है।

- ये भारत के उत्तर और उत्तर पश्चिम इलाके से संबंध रखते थे।

- ये 1500 साल पहले ईरान पहुंचे थे, फिर 15वीं सदी में ईरान के रास्ते यूरोप पहुंचे।

- 900 साल पहले यानी 11वीं-12वीं सदी में वे ग्रीस, रोमानिया, बुल्गारियास, यूगोस्लाविया के रास्ते यूरोप में फैलने लगे थे।

- अनुमान के मुताबिक, यूरोप में इनकी संख्या करीब 1 करोड़ से ज्यादा है।

- हालांकि, पूरे यूरोप में फैले होने की वजह से इनका डाटा कलेक्शन आसान नहीं है।

यूरोप के किन हिस्सों में रह रहे रोमा?

- ये सेंट्रल और ईस्टर्न यूरोप के स्वीडन, स्पेन, ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, तुर्की, फ्रांस, ग्रीस, बुल्गारिया, यूगोस्लाविया, मैसेडोनिया, स्लोवाकिया, रोमानिया, सर्बिया और हंगरी में रहते हैं।

नहीं मिला बराबरी का दर्जा

- इतने साल से यूरोप में बसे होने के बाद भी इन्हें बराबरी का दर्जा नहीं मिला और ये भेदभाव का शिकार हो रहे हैं।

- इन्हें यहां पर भीख मांगने वाले और चोर का दर्जा दे दिया गया है।

- इनके साथ अछूतों का बर्ताव होता है। न इन्हें रहने के लिए घर मिलता है और न ही नौकरी।

- अपमान से परेशान होकर यूरोप के पूर्वी देशों के हजारों रोमा पश्चिमी यूरोप के जर्मनी, फ्रांस, नीदरलैंड और बेल्जियम जैसे देशों में शरण मांगने लगे थे।

अलग-अलग मजहब से जुड़े

- रोमा समुदाय के लोग मूल रूप से हिंदू धर्म को मानने वाले थे।

- भारत से ईरान के रास्ते यूरोप माइग्रेट होने के बाद इन्होंने अलग धर्म अपना लिए।

- रोमा समुदाय के कुछ लोग ईसाई और कुछ मुस्लिम धर्म का पालन कर रहे हैं।

- इनकी संस्कृति भी अलग-अलग मजहबों से प्रभावित है।

चाइल्ड मैरिज

रोमा समुदाय में चाइल्ड मैरिज बहुत सामान्य बात है। इस समुदाय की पांच साल की लड़की शादी का मामला सबसे ज्यादा मशहूर हुआ था। इस लड़की की शादी 11 साल के लड़के से कर दी गई थी।

नाजी दौर में झेला जुल्म

- रोमा समुदाय के लोगों ने यूरोप में अपने सेटलमेंट के दौरान बहुत जुल्म झेला है।

- नाजी दौर में भी नस्लीय तौर पर कम दर्जे का आंका जाता था और जबरन लेबर कैंप में धकेल दिया गया।

- इतिहासकारों के मुताबिक, इस दौरा करीब 220,000 से 500,000 रोमा लोगों ने नाजियों की प्रताड़ना के चलते जान गंवाई।

- हालांकि, इनकी मौत के आंकड़े कंफर्म नहीं हैं।

कैसिनो सर्विस के लिए गोवा से आईं लड़कियां, लगने वाली थी करोड़ों की बाजी

कैसिनो सर्विस के लिए गोवा से आईं लड़कियां, लगने वाली थी करोड़ों की बाजी
कैसिनो सर्विस के लिए गोवा से आईं लड़कियां, लगने वाली थी करोड़ों की बाजी

नई दिल्ली.दिवाली से पहले पुलिस ने हाईप्रोफाइल कैसिनो पर छापा मारकर 8 लोगों को अरेस्ट किया। इनमें 4 लड़कियां भी शामिल हैं। कस्टमर्स को लग्जरी सर्विस देने के लिए गोवा से लड़कियों को दिल्ली लाया गया था। यहां लाखों रुपए के टोकन और विदेशी शराब की बोतलें जब्त की गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, जिस फॉर्म हाउस में गैरकानूनी तरीके से कैसिनो चल रहा था, उसका मालिक एक पूर्व विधायक है। धनतेरस पर लगनी थी बाजियां...

- एडिशनल डीसीपी साउथ नुपूर प्रसाद ने बताया, ''नॉर्थ इंडिया में धनतेरस और दिपावली पर सट्टा खेलने का ट्रेंड है। इसीलिए कैसिनो की तैयारियां की गई थीं।''

- ''वसंतकुंज के कैसिनो में धनतेरस पर बड़ी बाजियां लगनी थीं। छापेमारी के दौरान 3 टेबल और 3000 टोकन बरामद किए गए। एक टोकन की कीमत 5000 रुपए तक है।''

- बता दें कि गोवा, सिक्किम और दमन को छोड़कर पूरे भारत में कैसिनो गैरकानूनी है।

फॉर्म हाउस में लड़कियां और शराब

- पुलिस के मुताबिक, ''कैसिनो मालिक गुलशन ने ढाई लाख रुपए महीने किराए पर फॉर्म हाउस लिया और कैसिनो को लग्जरी बनाया था।''

- ''प्लेयर्स को फैसिलिटी देने और गेम खिलाने के लिए गोवा के एक कैसिनों से 4 नेपाली लड़कियों को लाया गया था।''

- ''इस कैसिनो में ज्यादातर गुरूग्राम के बिजनेसमैन आते थे। विदेशी शराब की 85 बोतल अवैध रूप से लाई गई थीं।''

बीच सड़क लड़की के कपड़े फाड़कर चेहरे पर मारे ब्लेड, फिर दी ये धमकी

बीच सड़क लड़की के कपड़े फाड़कर चेहरे पर मारे ब्लेड, फिर दी ये धमकी

बीच सड़क लड़की के कपड़े फाड़कर चेहरे पर मारे ब्लेड, फिर दी ये धमकी
भोपाल. राजधानी में शाम को सब्जी लेकर लौट रही 19 साल की लड़की के गाल पर एक लड़के ने ब्लेड मार दी। लड़के ने धमकी दी कि अभी तो ब्लेड मारा है, यदि बात नहीं मानी तो चेहरे को तेजाब से जला दूंगा। क्या थी इस वहशत की वजह...




-बरखेड़ी में गुरुवार शाम सब्जी लेकर घर लौट रही 19 साल की पीड़िता रेशमा (परिवर्तित नाम) के साथ मोहल्ले में रहने वाले नाबालिग ने छेड़छाड़ की।

-भरे बाजार उसका हाथ पकड़ लिया। रेशमा ने विरोध किया तो उसके कपड़े फाड़ने लगा।

-इस पर रेशमा ने उसे चांटा मार दिया। उस समय तो वह चला गया लेकिन कुछ देर बाद रेशमा के गाल पर ब्लेड मार दी।

चेहरे पर 10 टांके आए

-रेशमा की बहन ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया।

-धमकी कि पुलिस में शिकायत की तो चेहरे पर तेजाब फेंक दूंगा।

-रेशमा और उसकी बहन मदद के लिए चिल्लाती रही। लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी। बाद में वह थाने पहुंची।

-उसे काटजू अस्पताल ले जाया गया। उसके चेहरे पर 10 टांके आए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

टीआई बोले, आरोपी के पुराने मामलों की जांच हो रही

-जहांगीराबाद टीआई पीएस ठाकुर ने बताया कि आरोपी के पुराने मामलों की जांच भी की जा रही है।

-वारदात के वक्त उसके साथ और कौन था। इसकी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाभी देरी से गेट खोलती तो गाली देता था देवर, पति के सामने उठाया ये कदम

भाभी देरी से गेट खोलती तो गाली देता था देवर, पति के सामने उठाया ये कदम

भाभी देरी से गेट खोलती तो गाली देता था देवर, पति के सामने उठाया ये कदम
लुधियाना। पंजाब की रहने वाली रितू ने ससुराल वालों की गालियों से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। रितू द्वारा घर का दरवाजा देरी से खोलने पर सास और देवर उसके साथ गालीगलोज और मारपीट किया करते थे। जिससे तंग आकर उसने फिनायल पी लिया। इस कारण हॉस्पिटल लेकर जाते समय उसकी मौत हो गई। छह साल पहले हुई थी शादी...

- मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।

- मरने वाली की पहचान रितू उर्फ बबीता (22) के रूप में हुई है।

- पुलिस ने उसके पति गौरव कुमार के बयान पर रितू के ससुर कुंदन लाल और देवर कमल कुमार पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

- एसएचओ मोहम्मद जमील ने बताया कि रितू की छह साल पहले गौरव से शादी हुई थी।

- उनके दो बेटे अजय (5) और ग्यारह महीने का बेटा राघव है।

- गौरव एससीडी कॉलेज के पास एक गारमेंट शॉप पर नौकरी करता है। रितू के ससुराल वाले दूसरे घर में रहते हैं।

- आरोपी ससुराल वाले अकसर उनके घर पर आते जाते थे। गौरव सुबह काम पर चला जाता था।

- इस कारण रीतू घर पर अकेली होती थी। इसी वजह से वह घर का मेन गेट अंदर से बंद रखती थी।

- जब ससुराल वाले आते तो ऊपर के पोर्शन पर रहने के कारण रितू को गेट खोलते समय देरी जाती थी।

- इस वजह से दोनों आरोपी उसे गालियां देते और मारपीट करते रहते थे।

रितू को पसंद नहीं करते थे ससुराल वाले

- गौरव ने बताया कि उसके पिता कुंदन लाल, भाई कमल और मां रितू को पसंद नहीं करते थे।

- इस कारण छोटी-छोटी बात पर अकसर उसके साथ मारपीट करते रहते थे।

- शुक्रवार की सुबह गौरव ने बच्चों की दवा लेने के कारण काम पर लेट जाना था।

- सुबह सवा कुंदन लाल, कमल और उसकी मां उनके घर आ गए। उन्होंने गेट खटखटाया।

- गौरव ने ऊपर से देखा कि उसके माता-पिता आए हैं और वह नीचे गेट खोलने चला गया।

- थोड़ी देर होने के कारण गेट खोलते ही उन्होंने गौरव को गालियां देनी शुरू कर दीं।

दोनों को मार देने की धमकियां भी दीं

- आरोपियों ने गौरव और रितू को अश्लील शब्द बोले, जिस कारण उनमें काफी झगड़ा हुआ।

- आरोपियों ने दोनों को मार देने की भी धमकियां दीं। इसी बात से परेशान होकर रितू ने फिनायल की बोतल उठाई और कमरे में जाकर पी ली।

- गौरव जब कमरे में गया तो रितू के मुंह से झाग निकलती देख उसे तुरंत अस्पताल ले गया।

- वहां पहुंचने पर उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन सभी आरोपी घर को ताले लगाकर फरार हो चुके हैं।

गुड़गांव मेट्रो स्टेशन पर लड़के ने महिला पर चाकू से 8 वार किए, मौत- आरोपी अरेस्ट

गुड़गांव मेट्रो स्टेशन पर लड़के ने महिला पर चाकू से 8 वार किए, मौत- आरोपी अरेस्ट
गुड़गांव मेट्रो स्टेशन पर लड़के ने महिला पर चाकू से 8 वार किए, मौत- आरोपी अरेस्ट

गुड़गांव.यहां के एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर सोमवार को एक लड़के ने महिला की चाकू माकर हत्या कर दी। आरोपी ने महिला पर 8 वार किए। घटना के बाद आरोपी भागा नहीं। लोगों ने उसकी काफी पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की उम्र 28 जबकि महिला की उम्र 34 साल बताई गई है। महिला दिल्ली के ही एक पार्लर में काम करती थी।अफेयर से जुड़ा है मामला...

- पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब 9 बजे शिलांग की रहने वाली 34 वर्षीय पिंकी दिल्ली जाने के लिए एमजी रोड मेट्रो स्टेशन जा रही थी।

- तभी गुड़गांव के राजीव नगर निवासी ऑटो ड्राइवर जितेंद्र(28) उसका पीछा करते हुए मेट्रो स्टेशन में पहुंच गया।

- इस दौरान उनसे मेट्रो स्टेशन में महिला का रास्ता रोक लिया और फिर दोनों के बीच बहस भी हुई। इसके बाद उस पर चाकू से कई वार किए।

- पिंकी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

- मेट्रो थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेंद्र ने ने बताया कि हमलावर जितेंद्र यूपी के प्रतापगढ़ का रहने वाला है।

- उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि कुछ समय पहले ही दोनों के बीच जान पहचान हुई थी।

- महिला की कुछ साल पहले शादी हुई थी लेकिन उसने अपने पति को छोड़ दिया था और किसी दूसरे के साथ रहती थी।

आरोपी का भी चल रहा इलाज

- आरोपी जितेंद्र को आसपास के लोगों ने जमकर पीटा। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

- जितेंद्र को पुलिस ने हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

दोस्त के घर में मिली महिला की लाश, मर्डर-सुसाइड में उलझी मौत की गुत्थी

दोस्त के घर में मिली महिला की लाश, मर्डर-सुसाइड में उलझी मौत की गुत्थी
दोस्त के घर में मिली महिला की लाश, मर्डर-सुसाइड में उलझी मौत की गुत्थी

सोनीपत।यहां एक बिल्डर्स कंपनी के फ्लैट में अपने दोस्त से मिलने आई एक महिला की संदिग्ध हालात में गोली चलने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला के माथे पर गोली लगी है। पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे मे लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फ्लैट के अंदर से ही प्रीति का शव बरामद किया गया। पुलिस ने महिला के शव के पास लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद किया है। जानें कैसे हुई मौत और क्या है पूरा मामला...

- बताया जा रहा है कि महिला के हाथ से गलती से गोली चलने से उसकी मौत हुई है।

- फरीदाबाद की प्रीति (30) बुधवार को अपने साथी रवि से मिलने के आई थी।

- प्रीति व रवि रात को रवि के फ्लैट में रुक गए। वीरवार को प्रीति का शव बरामद किया गया। उसके माथे पर गोली लगी थी।

- रवि ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संदीप ने फैमिली वालो को मामले की जानकारी दी।

- दोपहर बाद प्रीति के परिवार वाले मौके पर पहुंचे। प्रीति ग्वालियर में शादीशुदा है और लंबे समय से अपने मायके में ही रह रही थी।

फ्लैट में मिला शव

जांच अधिकारी देवेंद्र का कहना है कि महिला का शव फ्लैट में मिला है। उसके पास ही रवि नाम के युवक का लाइसेंसी रिवॉल्वर मिला है। पुलिस का कहना है मामला पेचिदा होने की वजह से शुरूआती जांच में पता नहीं चल पाया है कि ये आत्महत्या है या मर्डर फिलहाल मामले की मामले की जांच जारी है।

बीकानेर नए सिक्के, पुराने की शक्ल में बिक रहे दोगुने दाम



बीकानेर नए सिक्के, पुराने की शक्ल में बिक रहे दोगुने दाम
नए सिक्के, पुराने की शक्ल में बिक रहे दोगुने दाम

लक्ष्मी पूजन के लिए अगर आप चांदी का सिक्का खरीदने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए कारगर साबित हो सकती है। असल में बाजार में इन दिनों नकली चांदी के नाम पर असली चांदी कूटने का कारोबार जोरों पर चल रहा है।


मजे की बात यह कि इन सिक्कों को दोगुने दाम पर बेचा जा रहा है। सिक्कों का वजन भी अलग-अलग होता है, ताकि ग्राहक आसानी से इसकी खरीद कर सकें।

मान्यता के हिसाब से दीपावली त्योहार पर चांदी के सिक्कों की पूजा की जाती है, एेसे में तथाकथित चांदी के इन कारोबारियों के चंगुल में ग्राहक आसानी से फंस भी जाते हैं।

बाजार में इन दिनों चांदी के दो किस्म के सिक्कों की बिक्री ज्यादा हो रही है। पहली किस्म में वे सिक्के होते हैंं, जिन पर लक्ष्मी की प्रतिमा अंकित होती है। इन सिक्कों का वजन पांच ग्राम से ग्राहक की सुविधा अनुसार होती है।






वहीं दूसरी ओर वे सिक्के होते हैं, जिन पर तत्कालीन राजा-महाराजाओं के चित्र अंकित होते हैंं। इन सिक्कों को आम भाषा में स्टेट टाइम या एंटीक सिक्के भी कहा जाता है।


एेसे होता है मिलावट का खेल

सामान्य रूप से बिकने वाले चांदी के सिक्कों में आधी चांदी और आधे अन्य धातु की मिलावट कर इन्हें बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं इन सिक्कों पर सौ फीसदी असली होने की मुहर तक लगी होती है।

चांदी के कारोबारियों की मानें तो इस प्रकार के सिक्कों को पहचान पाना भी काफी मुश्किल होता है। हालांकि कैमिकल से इनके असली-नकली होने की पहचान आसानी से की जा सकती है।


इसी प्रकार स्टेट टाइम के सिक्कों को पुराने की शक्ल देकर इन्हें दोगुने दाम में बेचा जा रहा है। ईदगाहबारी स्थित स्वर्ण कारोबारी श्रीनारायण सोनी ने बताया कि चांदी के नए सिक्कों को ढाल कर
उन्हें कैमिकल से पुराने की शक्ल दी जाती है, दिखने में ये सौ साल से पुराने प्रतीत होते हैं, लेकिन हकीकत में ये पुराने नहीं, बल्कि नए होते हैं। श्रीनारायण के अनुसार पुराने सिक्कों का वजन करीब 11 ग्राम का होता है।

नई चांदी के हिसाब से इनकी कीमत करीब पांच सौ रुपए होती है, लेकिन लोग पुराने की आड़ में इनकी मनमाफिक कीमत वसूल करते हैं। इनके असली-नकली होने की पहचान भी कैमिकल से की जा सकती है।


इन पर कैमिकल की पॉलिस करने पर ये बिल्कुल अपने असली रूप में आ जाते हैं। जबकि वास्तविक रूप से पुराने सिक्कों पर कैमिकल डालने से भी उनका नया रूप नहीं निखर पाता। इसी प्रकार मिलावटी सिक्कों पर कैमिकल डालने से ये काले हो जाते हैं।

सावधानी से करें खरीददारी

पुराने सिक्कों की आड़ में लोग नए सिक्कों को बेच रहे हैं। इतना ही नहीं इनमें सौ फीसदी चांदी भी नहीं होती, तथाकथित व्यापारी इनमें अन्य धातु की मिलावट कर खरीददारों को चूना लगा रहे हैं।

कई खरीददारों को तो बाद में पता चलता है कि वे वर्षों से जिस चांदी के सिक्कों की पूजा कर रहे थे, वे नकली है।

सतीश सैनी, दुकानदार।

अजमेर।एसपी के इस ऑर्डर ने मचाई खलबली, पूरे अजमेर में पसरा सन्नाटा



अजमेर।एसपी के इस ऑर्डर ने मचाई खलबली, पूरे अजमेर में पसरा सन्नाटा
एसपी के इस ऑर्डर ने मचाई खलबली, पूरे अजमेर में पसरा सन्नाटा

पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन ने शुक्रवार को धनतेरस पर जिले के 22 थानाधिकारियों को बदल दिया। धनतेरस पर अचानक आई सूची से कइयों की मन की मुराद पूरी हुई तो कुछ की जमीन हिल कई। सूची का जिले में लम्बे समय से इंतजार था।

एसपी ब्लग्गन ने शुक्रवार शाम हुए तबादलों में निरीक्षक हरिपाल सिंह को अलवर गेट, अजयकांत रतूड़ी को रामगंज, दिनेश जीवनानी को गंज थाना, करणसिंह को सिविल लाइंस, लक्ष्मणराम चौधरी को केकड़ी, दूलीचंद को पुष्कर, नन्दराम भादू को नसीराबाद सिटी, अनूपसिंह को किशनगढ़, जोगेन्द्र सिंह को मदनगंज, हरिराम कुमावत को अपराध सहायक, सुरेश डाबरिया आरआई पुलिस लाइन, पुरखाराम को पुलिस परामर्श केन्द्र, मांगूसिंह को एसआईएस अनुभाग व अशोक चौधरी को यातायात निरीक्षक अजमेर शहर लगाया है।

जबिक उप निरीक्षकों में अरविन्दसिंह चारण को श्रीनगर, सुगनसिंह को सावर, चन्द्रप्रकाश यादव को जवाजा, कंवरपालसिंह ब्यावर सदर, विष्णुदत्त शर्मा को कोतवाली, सूर्यभान सिंह यातायात अजमेर, धर्मपाल सिंह को ब्यावर सदर और हरिश चौधरी को एसआईएस अनुसंभाग में लगाया है।

बाड़मेर.मिलावट के संदेह में पांच क्विंटल मावा पकड़ा



बाड़मेर.मिलावट के संदेह में पांच क्विंटल मावा पकड़ा


जिले में मिलावटी खाद्य सामग्री को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को चिकित्सा, रसद व पुलिस की सयुक्त कार्रवाई में सांचौर से जैसलमेर जा रहे वाहन से मिलावट के संदेह में करीब पांच किलो मावा पकड़ा गया।

ग्रामीण थानाधिकारी धन्नापुरी गोस्वामी ने बताया की थाने के सामने पुलिस की नियमित नाकाबंदी के दौरान शुक्रवार सुबह आठ बजे बाड़मेर से जैसलमेर की तरफ जा रही कार को शक होने पर रुकवा कर तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान कार में 15-15 किलोग्राम के 31 टिन व चार-चार किलो बर्फी मावे के 12 पैकेट मिले। वाहन चालक नरेद्रसिंह पुत्र मदनसिंह राजपुरोहित निवासी शेरगढ़ ने बताया कि मावा सांचौर के पास डेडवा गांव में तैयार कर जैसलमेर जिले में बेचने के लिए ले जाया जा रहा है।

मावे के दो नमूने लिए

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनिलकुमार सिंह बिष्ट व जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा ने मावे की प्रारम्भिक जांच के बाद संदेह के आधार पर दो नमूने लिए। नमूनों को प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन अधिकारी कंवराराम चौधरी, स्वास्थ्य निरीक्षक देवीलाल भी उपस्थित रहे।

बाड़मेर, विशेष स्वच्छ नगर अभियान स्वच्छता अभियान का असर महिलाओं पर ज्यादाः जाटोल



बाड़मेर, विशेष स्वच्छ नगर अभियान

स्वच्छता अभियान का असर महिलाओं पर ज्यादाः जाटोल


बाड़मेर, 28 अक्टूबर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दो वर्ष पूर्व प्रारंभ किए गए भारत स्वच्छ अभियान के बाद आम जन मंे सामुदायिक स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई है। खासकर महिलाएं स्वच्छता के प्रति जागरूक हुई है। यह बात पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी छगनलाल जाटोल ने गु्रप फोर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा नगर परिषद के तत्वावधान मंे धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, कृष्णा संस्था, किरण सेवा संस्था तथा पुराना जटिया मौहल्ला विकास समिति के सहयोग से विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत पुराना जटिया वास मंे महेश पब्लिक स्कूल के समीप आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कही।

इस दौरान जाटोल ने कहा कि इंसान को अपनी सोच सकारात्मक रखकर राष्ट्रीय कार्यक्रमांे मंे अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। हमंे अपने मौहल्ले की सफाई स्वयं करने की आदत डालनी चाहिए। सभी ऐसा सोच कर कर्म करना आरंभ कर दे तो स्वच्छता अभियान सफल होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक चंदनसिंह भाटी ने कहा कि नगर परिषद द्वारा शहरी क्षेत्रांे मंे कचरा पाइंट बढाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्हांेने कहा कि घर-घर कचरा संग्रहण के लिए टैक्सी की व्यवस्था की जा रही है। इससे महिलाआंे को पूरा सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर महेश पनपालिया ने कहा कि शौच जाने के बाद अक्सर ग्रामीण क्षेत्रांे मंे लोग अपने हाथ एवं लोटा रेत से साफ करते है जो गलत है। रेत मंे वे बैक्टिरियां होते है जो बीमारियांे को बढावा देते है। उन्हांेने कहा कि ऐसा नहीं करें। साबून से हाथ धोना सही है। उन्होंने कहा कि घरांे मंे महिलाएं छोटी-छोटी बातांे को ध्यान रखकर स्वच्छता मंे अपना योगदान दे सकती है। इस दौरान रमेशसिंह इंदा ने कहा कि स्वच्छता अभियान के प्रति बाड़मेर शहर मंे जोरदार उत्साह देखा जा रहा है। जगह-जगह महिलाएं काफी तादाद मंे आगे आ रही है। उन्हांेने कहा कि घर का कचरा सड़क या नाली मंे फैंकने से महिलाएं परहेज करें। इस अवसर आदिल खान ने कहा कि पिछले एक माह मंे शहर मंे स्वच्छता के प्रति जागरूकता का अभियान सफलतापूर्वक गु्रप द्वारा संचालित की जा रही है। लोग इसे सकारात्मक ले रहे है। श्रमदान के लिए वार्डवासी आगे आ रहे है जो एक सकारात्मक सोच का आगाज है। समारोह को राजाराम, महेन्द्रसिंह तेजमालता, आसाराम, जमाल खान, सुरेश जाटव ने भी संबोधित किया। इस दौरान बड़ी तादाद मंे उपस्थित महिलाआंे को रमेशसिंह इंदा ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन चंदनसिंह भाटी ने किया। लोक कलाकार जमाल खान एंड पार्टी ने स्वच्छता गीत प्रस्तुत कर आमजन को प्रभावित किया।

बाड़मेर समेत सीमावर्ती जिलों के सरहदी क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र विकसित किए जाएंगे



बाड़मेर सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र विकसित होंगे

बाड़मेर समेत सीमावर्ती जिलों के सरहदी क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र विकसित किए जाएंगे


बाड़मेर, 28 अक्टूबर। प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान के तहत् क्रियान्वित भू्रण जांच प्रतिषेध अधिनियम (पीसीपीएनडी) 1994 की कार्यवाही को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। इसके लिए सीमावर्ती जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र विकसित किए जाएंगे। इन क्षेत्रों की आशा-सहयोनियों, सक्रिय जनसेवकों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को भू्रण लिंग जांच के घृणित कार्य में लिप्त दलालों एवं भू्रण लिंग जांच कराने के प्रयासशील लोगों की सूचना के लिए मुखबिर बनाया जाएगा। समुचित प्राधिकारी अधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने बताया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना में टोल फ्री नम्बर 104 एवं 108 पर प्राप्त विभिन्न मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर 15 डिकॉय ऑपरेशन कर भू्रण लिंग जांच को अंजाम देने वालों दलालों एवं चिकित्सकों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जालौर, सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, प्रतापगढ़, बाड़मेर एवं पाली जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र विकसित किए जाएंगे। साथ ही पड़ौसी राज्यों में भू्रण लिंग जांच में लिप्त संदिग्धों पर निगरानी रखी जाएगी। जैन ने विशेषकर गांवों में मुखबिर नेटवर्क तैयार करने, युवाओं-कर्मचारियों को मुखबिरी के लिए प्रोत्साहित करने, बेटियों के प्रति अनुकूल वातावरण विकसित करने एवं गांव से बाहर इलाज के नाम पर जाने वाली प्रत्येक गर्भवती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी स्थानीय स्तर पर एकत्र करने इत्यादि की आवश्यकता जताई। उन्होंने बताया कि विशेषकर पड़ौसी राज्यों प्रसूताओं को उपचार के लिए लेकर जाने वाले निजी टैक्सी एवं एम्बूलेंस चालकों की इन गतिविधियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए है।

शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016

कबड्डी प्लेयर से गैंगरेप, दूसरे कमरे में चीखें सुनती रही महिला कांग्रेस जिला सेक्रेटरी

कबड्डी प्लेयर से गैंगरेप, दूसरे कमरे में चीखें सुनती रही महिला कांग्रेस जिला सेक्रेटरी

कबड्डी प्लेयर से गैंगरेप, दूसरे कमरे में चीखें सुनती रही महिला कांग्रेस जिला सेक्रेटरी
खन्ना.पंजाब में महिला कांग्रेस जिला सेक्रेटरी के घर पर पूर्व सरपंच समेत दो लोगों ने एक कबड्डी खिलाड़ी से गैंगरेप किया। जब दोनों आरोपी लड़की से रेप कर रहे थे तो बगल के कमरे में महिला कांग्रेस की जिला सेक्रेटरी शहनाज भी मौजूद थी। लड़की की चीख सुनने के बावजूद वह उसकी मदद के लिए नहीं आई। दोनों आरोपी रिमांड पर हैं और शहनाज को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।12th में पढ़ती है पीड़िता...

- विक्टिम की शिकायत के बाद पुलिस ने पटियाला के मालोवाल के पूर्व सरपंच निर्मल सिंह और भादसों के अवतार सिंह के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया।

- घटना बुधवार की है। गुरुवार को शहनाज समेत तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां शहनाज को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया और बाकी दोनों को रिमांड पर दे दिया गया।

- पीड़िता के मुताबिक, वह बटाला की है और चंडीगढ़ के एक स्कूल में 12th में पढ़ती है। वह कबड्डी की खिलाड़ी भी है।

डेढ़ साल पहले हुई थी अवतार से मुलाकात

- डेढ़ साल पहले पीड़िता की मुलाकात अवतार से हुई थी। बुधवार को अवतार ने उसे फाेन कर घरवालों से मिलाने के बहाने खन्ना बुलाया।

- उसने शहनाज को अपनी बहन बताया और उसके घर ले गया। वहां पहले से निर्मल सिंह मौजूद था।

- इसके बाद अवतार ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर अवतार ने पिस्टल निकाली अौर दोनों ने डरा-धमका उससे रेप किया।

दो महीने पहले कांग्रेस में आई थी शहनाज

- शहनाज बेगम पर रेप मामले में एफआईआर होने के बाद कांग्रेस की काफी किरकिरी हुई है। महिला कांग्रेस की जिला प्रधान निशा शर्मा ने कहा कि शहनाज के खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी।

- निशा के मुताबिक, "वह दो महीने पहले ही कांग्रेस में शामिल हुई थी, इसलिए उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। लेकिन इस घटना के बाद पार्टी की छवि खराब हुई है।"

प्रेमिका के बुलाने पर मिलने पहुंचा लड़का, लड़की के दूसरे प्रेमी ने किया ये हाल

प्रेमिका के बुलाने पर मिलने पहुंचा लड़का, लड़की के दूसरे प्रेमी ने किया ये हाल

प्रेमिका के बुलाने पर मिलने पहुंचा लड़का, लड़की के दूसरे प्रेमी ने किया ये हाल
बिलासपुर(छत्तीसगढ़).शुक्रवार को लापता एक्स स्टूडेंट लीडर की लाश अर्द्धनग्न हालत में झाड़ियों में मिली थी। जांच के बाद पता चला है कि इस वारदात में उसकी प्रेमिका के साथ दो लोग और शामिल थे। इसका मास्टरमाइंड लड़की का दूसरा प्रेमी ही था। हत्या के दिन लड़की ने ही प्रेमी को फोन कर अपने घर मिलने बुलाया था। पुलिस के मुताबिक लव ट्राएंगल में इस मर्डर को अंजाम दिया गया। सालों से चल रहा था दो लोगों से अफेयर...

- सोमवार को एसपी सदानंद कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एक्स स्टूडेंट यूनियन प्रेसिडेंट और एबीवीपी लीडर विनय ठाकुर(22) बुधवार की रात से लापता था।

- फैमिली ने उसकी तलाश के बाद दूसरे दिन थाने में उसके लापता होने की सूचना दी। 21 अक्टूबर की दोपहर ग्राम अनिरूद्धपुर के पास झाड़ियों के बीच विनय की अर्धनग्न लाश मिली थी।

- विनय की लाश उसकी प्रेमिका अनिरूद्धपुर की सरवरी बानो के ही घर से कुछ दूरी पर पहाड़ी झाड़ियों के बीच पाई गई थी ।

- लाश औंधे मुंह पड़ी थी और गले में गमछा बंधा हुआ था। साथ ही आरोपियों ने उसके प्राइवेट पार्ट को भी बुरी तरह जख्मी किया था। जिससे पुलिस इसे लव अफेयर के एंगल से देख रही थी।

चार साल से दोनों से चल रहा था अफेयर

- पुलिस ने बताया कि विनय का सरवरी बानो से पिछले चार साल से अफेयर था।

- इस दौरान गांव के ही जय सिंह से भी उसका अफेयर चल रहा था। जय सिंह को जब इस बात का पता चला कि सरवरी का अफेयर विनय से भी चल रहा है तो वह उसे मारने की प्लानिंग करने लगा था।

- सरवरी के बुलाने पर विनय उससे मिलने पहुंचा था। जहां लड़की के दूसरे प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

- सरवरी बानो से जय सिंह ने साजिश के बारे में शाम करीब 4 बजे बातचीत की।

- इसके बाद जय के दोस्त जाकिर के मोबाइल से सरवरी ने विनय को रात 8.30 पर मिलने अपने घर बुलाया।

- विनय अपने दोस्तों दिनेश जितेन्द्र राम और दिनेश प्रजापति के साथ मिलने गया। दोनों दोस्त विनय को सरवरी के घर के पास छोड़कर वापस घर लौट आए।

- विनय सरवरी के घर गया और वहीं छुप कर बैठ गया। यह सब जय सिंह दूर से देख रहा था। उसे पकड़ने के लिए वह दौड़ा।

- विनय भागते वक्त जयसिंह के दोस्त देवनारायण के घर के पास गिर पड़ा। देवनारायण बाहर टार्च लेकर निकला तो वहां जय और विनय को देखा।

12 साल के भाई को 11 साल की बहन से हुआ प्यार, सगाई से मचा हंगामा

12 साल के भाई को 11 साल की बहन से हुआ प्यार, सगाई से मचा हंगामा

12 साल के भाई को 11 साल की बहन से हुआ प्यार, सगाई से मचा हंगामा
काहिरा.मिस्र में बच्चों की सगाई का मामला सामने आया है। काहिरा में 12 साल के उमर की सगाई उसकी 11 साल की चचेरी बहन घारम से कर दी गई, क्योंकि वो एक दूसरे से प्यार करते थे। मिस्र में 18 साल से पहले शादी कानून के खिलाफ है। ऐसे में बच्चों की इस सगाई को लेकर एक्टिविस्ट में खासी नाराजगी है। वहीं, लड़के के पेरेंट्स इसे सही ठहरा रहे हैं। लोकल मीडिया में आई फोटोज ने मचाया हंगामा...

- काहिरा के रहने वाले नासिर ने बड़े बेटे की शादी के दौरान ही उमर की शादी का एलान किया और सगाई करा दी।

- नासिर के मुताबिक, दोनों बच्चों में एक दूसरे से प्यार करते थे और सगाई करना चाहते थे।

- लोकल मीडिया पर बच्चों की सगाई की फोटो आने के बाद से लोगों में इसे लेकर जबरदस्त नाराजगी है।

- सोशल एक्टिविस्ट्स इसे गैरकानूनी बता रहे हैं और मामले की जांच की डिमांड कर रहे हैं।

- महिलाओं के लिए बने सेंटर फॉर लीगल एड एंड काउंसिलिंग की चीफ ने घटना की रिपोर्ट की दर्ज की है।

- उन्होंने अटॉर्नी जनरल से घटना की जांच के लिए शिकायत की है और पेरेंट्स को अपराध के जिम्मेदार बताने को कहा है।

लड़के के पिता ने दी सफाई

- उमर के पिता नासिर सगाई की रस्म को जायज बताने पर अड़े हैं। उनका कहना है कि कुछ भी गलत नहीं हुआ।

- उन्होंने मिस्र के अल वतन अखबार से कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। ये सिर्फ सगाई थी, शादी नहीं।

- उनके मुताबिक, शादी के लिए कानूनी तौर पर सही उम्र होने के बाद ही इन दोनों की शादी कराई जाएगी।

दोस्तों संग प्रेमिका से किया रेप, गुनाह छिपाने हत्या कर पेड़ पर लटकाई लाश

दोस्तों संग प्रेमिका से किया रेप, गुनाह छिपाने हत्या कर पेड़ पर लटकाई लाश

दोस्तों संग प्रेमिका से किया रेप, गुनाह छिपाने हत्या कर पेड़ पर लटकाई लाश
बिलासपुर(छत्तीसगढ़). प्रेमिका ने शादी करने के लिए दबाव डाला तो प्रेमी ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। आरोपी ने पहले लड़की को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। उसने पहले न केवल प्रेमिका के साथ रेप किया बल्कि, दो दोस्तों ने भी उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। जब लड़की ने इस बारे में पुलिस में रिपोर्ट करने की बात कही तो तीनों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पूरी प्लानिंग के साथ की गई हत्या...

- बैकुण्ठपुर में स्थित झुमका बांध के पास 17 अक्टूबर को एक पेड़ में एक 20 साल की लड़की की लाश फांसी पर झूलती मिली थी।

- देखने में मामला सुसाइड का लग रहा था, लेकिन जब पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाया तो प्लांड तरीके से मर्डर का शक हुआ।

- मामले की जांच करने पुलिस टीम ने लड़की की फैमिली और संदेहियों से पूछताछ शुरू की।

- जिसमें लड़की के घर आने-जाने वाले सोनू से उसके प्रेम संबंधों के बारे में पता चला और यह बात भी सामने आई कि घटना वाले दिन से सोनू फरार है।

- उसके दो दोस्तों, 19 साल के रविशंकर सिंह और एक नाबालिग का नाम भी मामले में सामने आने पर हत्या के संबंध में पुलिस ने उनसे पूछताछ की। जिसमें मामले का खुलासा हुअा।

पूरी प्लानिंग के साथ की गई हत्या

- आरोपियों के मुताबिक सोनू ने रविशंकर को बताया था कि बबली उर्फ सुनीता उसपर शादी करने का दबाव बना रही है, लेकिन वह शादी नहीं करना चाहता।

- साथ ही सोनू ने कहा कि वह सुनीता को अपने रास्ते से हटाना चाहता है। तब तीनों ने मिलकर एक प्लान बनाया।

दोस्तों ने पकड़े पैर, प्रेमी ने दबाया गला

- प्लान के मुताबिक 16 अक्टूबर की शाम सोनू अपनी प्रेमिका सुनीता को लेकर आया और चारों झुमका बांध गए।

- वहां सोनू ने उसके साथ दोनों युवकों के सामने रेप किया। इसके बाद दोनों दोस्तों को भी रेप करने के लिए कहा।

- दाेनों लड़कों के रेप करने पर लड़की ने इसकी शिकायत पुलिस में करने की बात कही तो नाबालिग लड़के और रविशंकर ने उसके दोनों पैर पकड़े और सोनू ने गला दबाकर हत्या कर दी।

- जब लड़की की मौत हो गई, तब तीनों ने मिलकर उसे उसी के दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर पेड़ पर लटका दिया।

पति ने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को पीटा, खेत में इस तरह बंधी मिली

पति ने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को पीटा, खेत में इस तरह बंधी मिली
पति ने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को पीटा, खेत में इस तरह बंधी मिली

तरनतारन।पंजाब में पति की ओर से दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को बंदी बनाकर बेइज्जत करने पीटने का मामला सामने आया है। यह घटना 24 अक्टूबर की है। पीड़ित महिला का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन जो बयान उनके द्वारा दिए गए हैं उसके अाधार पर कार्रवाई नहीं हुई है। तेजाब डालने की कोशिश की गई...

- पुलिस ने मौके से उसके पति और कुछ लोगों को हिरासत में लिया था लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। जबकि पुलिस आरोपियों को फरार बता रही है।

- गौरतलब है कि थाना सदर पुलिस ने 25 अक्टूबर 2016 को महिला के पति सहित सात लोगों के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया था।

- महिला अनुसार उसे कथित तौर पर जान से मारने और उस पर तेजाब डालने की कोशिश की गई थी। जिसकी धाराओं को पुलिस ने पर्चे में शामिल नहीं किया।

- पीड़िता हरविंदर कौर निवासी तरनतारन ने बताया कि उसकी शादी 14 साल पहले अंग्रेज सिंह निवासी डियाल राजपूतां के साथ हुई थी।

- शादी के बाद उसके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हुई। इसके बाद पति अंग्रेज सिंह के साथ झगड़ा रहने लगा। मामला अदालत तक पहुंच गया।

- जिसके बाद अदालत ने उसके पति को खर्चा भरने के निर्देश दे रखे हैं, लेकिन पति अंग्रेज सिंह उसे खर्चा नहीं दे रहा था, जो जमा होकर डेढ़ लाख रुपए की राशि बन गई।

- उक्त खर्चे को देने के लिए पीड़िता ने कई बार अपने पति से गुहार लगाई थी।

- पति की ओर से अंगूठा दिखाने के बाद गत दिनों उनका तकरार भी हुआ और मामला थाने तक भी पहुंच गया।

- पुलिस की ओर से दोनों पार्टियों में रजामंदी करवाने की कोशिश की लेकिन रजामंदी नहीं हो पाई।

खेतों में रस्सियों से बांध कर पत्नी को बंदी बनाया

- इसी बात से खफा अंग्रेज सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे गांव के खेतों में रस्सियों से बांध कर उसे बंदी बना लिया।

- इसके बाद उसके साथ आरोपियों ने अश्लील हरकतें करते हुए उसे जलील किया और उसके साथ मारपीट भी की।

- इतना नहीं आरोपियों ने उस पर तेजाब डालने के साथ उसकी बाजू की नस काट कर हत्या करने की कोशिश भी की।

- घटना की सूचना उसके परिवार को मिलने के बाद वह पुलिस लेकर मौके पर पहुंचे।

- जहां पुलिस ने आरोपियों से उसे मुक्त करवाया और पुलिस ने मौके पर उसके पति के साथ साथ कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया था।

- पीड़ित महिला व उसके परिजनों ने पुलिस पर धक्केशाही करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास मौके का वीडियो व फोटो है।

- जिसमें पीड़ित को किस तरह से बांधा गया है। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने भी कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

- पीड़िता ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज नहीं किया गया।

- जो बयान उसने पुलिस को दिए हैं उसके अाधार पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है।

मां-बाप की मौत के बाद अनमैरिड भाई बना गार्जियन, रखने लगा पत्नी-सा रिश्ता

मां-बाप की मौत के बाद अनमैरिड भाई बना गार्जियन, रखने लगा पत्नी-सा रिश्ता

मां-बाप की मौत के बाद अनमैरिड भाई बना गार्जियन, रखने लगा पत्नी-सा रिश्ता
भोपाल/हरदा।मध्य प्रदेश के हरदा जिले में भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित कर देने वाला शर्मनाक मामला सामने आया है। मां-बाप की मौत के बाद छोटी बहन का गार्जियन बना अनमैरिड बड़ा भाई उसके संग 'पत्नी-सा' बर्ताव करने लगा। हालांकि, उसकी एक अन्य छोटी बहन ने मामला उजागर कर दिया। बुधवार को पीड़िता के संग हॉस्पिटल में भी बुरा बर्ताव हुआ। उसे मेडिकल कराने 3 घंटे इंतजार कराया गया।यूं सामने आया मामला...

लंबे समय से कर रहा था सेक्स, पिटाई भी करता था...

17 वर्षीय पीड़िता और उसकी तीन अन्य छोटी बहनें सौतेले भाई जितेंद्र (35) के साथ रह रही थीं। उनकी दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। पीड़िता के माता-पिता के साथ ही उसकी सौतेली मां की भी मौत हो चुकी है। लिहाजा आरोपी गार्जियन के रूप में अपनी छोटी बहनों की परवरिश करने लगा।

पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी की मैरिज नहीं हो रही थी, इसलिए वह कुंठित हो गया था। वह लंबे समय से पीड़िता से पत्नी की तरह ट्रीट कर रहा था। उसके साथ न केवल दुष्कर्म करता, बल्कि मना करने पर पीटता भी था। मंगलवार को जब पीड़िता की छोटी बहन ने जितेंद्र और उसे आपत्तिजनक हालत में देखा, तब हंगामा हुआ। छोटी बहन के सपोर्ट के बाद पीड़िता सौतेले भाई के खिलाफ आगे आई और पुलिस में मामला दर्ज कराया। सिराली थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि आरोपी जितेंद्र घर से भाग निकला है, उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जाता है कि एक बार पीड़िता घर से भाग चुकी है, लेकिन वह दोबारा भाई के पास क्यों लौटी, इसकी पड़ताल भी की जा रही है।

हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए MLA की डॉक्टर बेटी ने कराया इंतजार

पीड़िता के साथ बुधवार को जिला अस्पताल में अच्छा बर्ताव नहीं किया गया। लेडी डॉक्टर ने नियमों का पाठ पढ़ाते हुए उसे तीन घंटे मेडिकल के लिए इंतजार कराया। बात जब CMHO तक पहुंची, तब मेडिकल हुआ। दरअसल, बुधवार दोपहर 12 बजे पीड़िता का मेडिकल कराने जिला अस्पताल लाया गया था। ड्यूटी पर मौजूद डॉ. नलिनी दोगने ने दूसरे थाना क्षेत्र का मामला बताकर मेडिकल जांच करने से इनकार कर दिया। डॉ. नलिनी दोगने हरदा MLA डॉ. आरके दोगने की बेटी हैं। लिहाजा कोई भी उनसे कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। हालांकि, जब ASI उमेश रघुवंशी CMHO से अनुमति पत्र लेकर आए, तब पीड़िता का मेडिकल हुआ। इस जद्दोजहद में करीब तीन घंटे लग गए।